व्यायाम करने के बाद क्या करना चाहिए - vyaayaam karane ke baad kya karana chaahie

एक्सरसाइज करना हेल्दी लाइफस्टाइल का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। एक्सरसाइज केवल वजन कम करने या फैट कम करने के लिए नहीं हैं। इससे शरीर के सभी हिस्सों में ब्लड फ्लो बेहतर रहता है, ऑक्सीजन का प्रवाह सही रहता है, स्किन ग्लोइंग रहती हैं और डाइजेशन भी दुरुस्त रहता है। इसलिए हर किसी को नियमित रूप से एक्सरसाइज करनी चाहिए। इसके लिए आपको अधिक समय की जरूरत भी नहीं है। अगर आप केवल फिट रहने के लिए एक्सरसाइज करना चाहती हैं तो 30-45 मिनट का वर्कआउट आपके लिए काफी हैं। 

अगर आप नियमित रूप से एक्सरसाइज करती हैं या अभी जिम जॉइन करने वाली हैं तो आपको अपनी डाइट पर ध्यान देने की जरूरत है क्योंकि फिटनेस लक्ष्य कोई भी हो, बिना सही और हेल्दी डाइट के एक्सरसाइज करने से आपको कोई फायदा नहीं होगा। खासतौर पर, वर्कआउट से पहले और बाद में आप क्या खा रही हैं, उसका असर आपके वर्कआउट करने की क्षमता, वर्कआउट के दौरान एनर्जी और वर्कआउट के रिजल्ट्स पर पड़ता है। 

8 आसान तरीके जो स्टेमिना बढ़ाने में करेंगे मदद

हम आपको बता रहे हैं कि आपको वर्कआउट से पहले और वर्कआउट करने के बाद क्या खाना चाहिए ताकि एक्सरसाइज करते वक्त आप थकान होने से बचें, हाइड्रेटेड रहें और वो वर्कआउट रिजल्ट्स पा सकें जो आप चाहती हैं। आइए जानते हैं-

वर्कआउट से पहले और बाद की डाइट

1. वर्कआउट से पहले क्या खाएं

A. कार्ब्स

B. प्रोटीन

C. हाइड्रेशन

2. वर्कआउट के बाद क्या खाएं

A. जितना जल्दी हो सके खाएं

B. कार्ब्स, प्रोटीन और फैट्स 

C. पानी भी पिएं 

वर्कआउट से पहले क्या खाएं

वर्कआउट से पहले सही मात्रा में भोजन ना करने से आपको थकान, चक्कर आना, आलस आना, सिर घूमना और थकावट जैसी समस्याएं हो सकती हैं और अगर ऐसा कुछ नहीं भी होता है तो खाली पेट वर्कआउट करने या गलत फूड खाकर वर्कआउट करने से आपकी परफॉर्मेंस पर असर होगा और सही परिणाम नहीं मिलेंगे। इसलिए जरूरी है कि आप सही फूड, सही मात्रा में, सही समय पर खाएं। 

बॉलीवुड एक्ट्रेस और उनके जिम आउटफिट देते हैं हमें फिट्सपिरेशन

A. कार्ब्स

व्यायाम करने के बाद क्या करना चाहिए - vyaayaam karane ke baad kya karana chaahie

वर्कआउट करने के लिए एनर्जी सबसे जरूरी है और उसके लिए जरूरी हैं कार्ब्स(1)। जब आप कार्ब्स खाती हैं तो डाइजेशन सिस्टम इन्हें ग्लूकोज़ के रूप में तोड़ लेता है। यह ग्लूकोज़ मसल्स में प्रवेश करके एनर्जी का काम करता हैं और आप अपनी पूरी क्षमता के साथ वर्कआउट(2) कर पाती हैं। वर्कआउट करने से 2-3 घंटे पहले कार्ब्स खाना सही है, क्योंकि कार्ब्स को डाइजेस्ट होने में समय लगता है। आप ब्राउन राइस, फल, ग्रीक योगर्ट और टोस्ट खा सकती हैं। 

B. प्रोटीन

व्यायाम करने के बाद क्या करना चाहिए - vyaayaam karane ke baad kya karana chaahie

10 हेल्थ बेनिफिट, जो हर रोज थोड़ी देर टहलने से मिल सकते हैं

वेट लिफ्टिंग और स्ट्रेंथ ट्रेनिंग जैसी एक्सरसाइज करने मसल्स फाइबर्स टूट सकते हैं जिन्हें रिपेयर करने के लिए प्रोटीन की जरूरत होती है। रिसर्च(3) बताती हैं कि वर्कआउट से पहले प्रोटीन लेना मसल्स बिल्ड करने, मसल्स ग्रोथ और मसल्स स्ट्रेंथ(4) बढ़ाने में मदद करता है। आप एक्सरसाइज करने से 1-2 घंटे पहले अच्छी तरह उबले हुए अंडे, कॉटेज चीज़, फलियां, दाल या ग्रीक योगर्ट खा सकती हैं। 

C. हाइड्रेशन

बॉडी और एक्टिविटी लेवल के अनुसार, हर किसी के लिए हाइड्रेशन लिमिट अलग-अलग हो सकती है लेकिन यह जरूरी है कि वर्कआउट से पहले और वर्कआउट करते वक्त आपकी बॉडी हाइड्रेटेड हो नहीं तो आपको कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। वैसे तो आपको दिनभर हाइड्रेटेड रहना चाहिए, लेकिन वर्कआउट करने से 2 घंटे पहले 2-3 गिलास पानी और वर्कआउट करने से 20 मिनट पहले 1 गिलास पानी जरूर पिएं।

वर्कआउट के बाद क्या खाएं

एनर्जी बढ़ाने के लिए और परफॉर्मेंस बेहतर करने के लिए वर्कआउट से पहले सही डाइट लेना जितना जरूरी है, वर्कआउट के दौरान की गई मेहनत रंग लाए, इसके लिए वर्कआउट के बाद भी सही फूड्स का सेवन अहम है। एक्सरसाइज करने के बाद कैलोरी लॉस और मसल्स रिकवरी के लिए सही डाइट लेना महत्वपूर्ण है। आइए जानते हैं आपको क्या खाना चाहिए।

A. जितना जल्दी हो सके खाएं

व्यायाम करने के बाद क्या करना चाहिए - vyaayaam karane ke baad kya karana chaahie

वर्कआउट के दौरान शरीर लगभग पूरी एनर्जी का इस्तेमाल कर लेता है। इसलिए फिर से फ्यूल करने के लिए जितना जल्दी हो सके, वर्कआउट के बाद कुछ खा लें। अगर आप पूरी तरह भोजन नहीं कर पा रही हैं तो वर्कआउट के 15 मिनट बाद स्नैक्स खाएं और 1 घंटे बाद भोजन करें।

B. कार्ब्स, प्रोटीन और फैट्स

वर्कआट के बाद कार्ब्स और प्रोटीन रिफ्यूल करना जरूरी है लेकिन इस बार आपको प्रोटीन पहले खाना है। जैसा कि पहले बताया गया है कि एक्सरसाइज से मसल्स फाइबर्स टूटने लगते हैं इसलिए कोशिश करें कि आप वर्कआउट के तुरंत बाद ही प्रोटीन शेक, अंडे या प्रोटीन बार खाएं। मसल्स टिशू बनाने के लिए प्रोटीन बिल्डिंग ब्लॉक्स का काम करता है। 

वर्कआउट के बाद 30 मिनट के अंदर कार्ब्स(5) खाएं जो आपको कैलोरी रिकवरी में मदद करेंगे और एनर्जी बढ़ाएंगे। साथ ही वर्कआउट के बाद डाइट में फैट्स लेना नुकसादायक नहीं होता। रिसर्च(6) बताती हैं कि अगर आप वर्कआउट के बाद फुल फैट मिल्क पीते हैं तो यह स्किम मिल्क के मुकाबले मसल्स ग्रोथ में ज्यादा मदद करता है।  

C. हाइड्रेटेड रहें

व्यायाम करने के बाद क्या करना चाहिए - vyaayaam karane ke baad kya karana chaahie

6 सेलेब दीवाज़ जो होनी चाहिए आपकी फिट्सपिरेशन

एक्सरसाइज करते वक्त आप पसीना बहाती है जो आपको डिहाइड्रेट कर देता है। इसलिए वर्कआउट के बाद भी हाइड्रेटेड रहना जरूरी है। हाइड्रेटेड रहने के लिए वर्कआउट करते वक्त भी पानी पीती रहें, साथ ही वर्कआउट के बाद भी पानी या अन्य फ्लूइड्स का सेवन करें।

हम आशा करते हैं कि आपको यह लेख पसंद आया होगा। अगर आप किसी भी विषय पर हमसे कुछ पूछना चाहती हैं तो आप हमें अपना सवाल कमेंट बॉक्स में लिख सकती हैं।

Read iDiva for the latest in Bollywood, fashion looks, beauty and lifestyle news.

एक्सरसाइज के तुरंत बाद क्या करना चाहिए?

वर्कआट के बाद कार्ब्स और प्रोटीन रिफ्यूल करना जरूरी है लेकिन इस बार आपको प्रोटीन पहले खाना है। जैसा कि पहले बताया गया है कि एक्सरसाइज से मसल्स फाइबर्स टूटने लगते हैं इसलिए कोशिश करें कि आप वर्कआउट के तुरंत बाद ही प्रोटीन शेक, अंडे या प्रोटीन बार खाएं। मसल्स टिशू बनाने के लिए प्रोटीन बिल्डिंग ब्लॉक्स का काम करता है।

व्यायाम करने के कितनी देर बाद नहाना चाहिए?

जब भी आप व्यायाम करते हैं तो आपका शरीर गर्म हो जाता है और तुरंत बाद नहाने से तापमान में एकाएक परिवर्तन से शरीर को कई तरह के नुकसान पहुंचते हैं। व्यायाम करने के बाद कम से कम एक घंटा तक ना नहाये औऱ उसके बाद ही नहाना चाहिए

व्यायाम के बाद मुझे क्या पीना चाहिए?

एक्सरसाइज के आधे घंटे बाद जूस या नारियल पानी पी सकते हैं। इसके आधा घंटा बाद ही कुछ खाएं। व्यायाम के तुरंत बाद कुछ खाने से पेट में गैस और एसीडिटी की समस्या हो सकती है।

वर्कआउट के पहले और बाद में क्या खाएं?

Pre workout meal: एक्सरसाइज के समय एनर्जी और स्टेमिना की जरूरत होती है. ... .
प्री-वर्कआउट फूड में हमेशा कार्ब्स और प्रोटीन का सही बैलेंस शामिल होना चाहिए, जिससे आपके शरीर में एनर्जी आती है और थकान भी कम होती है. ... .
केला (Banana).
ड्राई फ्रूट्स (Dried Fruits).
फल और ग्रीक योगर्ट (Fruits And Greek Yogurt).