खेत का क्षेत्रफल निकालने का सूत्र क्या है? - khet ka kshetraphal nikaalane ka sootr kya hai?

Contents

  • 1 जमीन नापने का तरीका एवं फार्मूला क्या है? 
    • 1.1 जमीन की लम्बाई माप के लिए मात्रक
    • 1.2 जमीन की क्षेत्रफल मापने के लिए मात्रक
    • 1.3 एकड़ और हेक्टेयर में कितने वर्ग गज, वर्ग फीट एवं हेक्टेयर होते हैं
    • 1.4 जमीन नापने का सूत्र एवं जमीन नापने का तरीका
    • 1.5 जमीन नापने के गणितीय सूत्र

जमीन नापने का कोई विशेष सूत्र एवं फार्मूला नहीं है। जमीन की अपने मात्रक है अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग तरीके से जमीन के मात्रक है। जैसे जमीन को बिस्सा, बीघा, हेक्टेयर, इंच, फुट, गज आदि नामों से जाना जाता है। हमेशा यह प्रश्न पूछा जाता है कि आप की जमीन कितनी है। और हम जवाब देते हैं हमारी जमीन कितने बीघा है। या हमारी जमीन कितने हेक्टेयर है। अगर जमीन कम है तो हम गज मे माप बताते हैं। किस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की जमीन नापने का सूत्र या फार्मूला एवं मात्रक क्या होता है? इसी का उपयोग करके राजस्व विभाग के लेखपाल राजस्व निरीक्षक या पटवारी जमीन की नाप करते हैं।

हमारे भारत में अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग तरीके से जमीन की माप को नापा जाता है। जैसे उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड में कहीं जगह नाली के रूप में जमीन की माप होती है। साथ ही जमीन को मुट्ठी से भी नापा जाता है। एक बीघा में चार नाली होती है।

खेत का क्षेत्रफल निकालने का सूत्र क्या है? - khet ka kshetraphal nikaalane ka sootr kya hai?

खेत या प्लॉट एवं अपनी जमीन नापने के लिए जो मात्रक हमें दिए गए हैं- हेक्टेयर, एकड़, बीघा एवं  बिस्सा मुख्य उपयोग में लाए जाते हैं। प्रत्येक जमीन के मालिक के मन में यह प्रश्न हमेशा रहता है, कि उसकी जमीन की नाप कितनी है। जमीन की नाप के लिए हमें उसकी लंबाई एवं चौड़ाई नापनी होगी। इस आर्टिकल में हम आपको समझाएंगे कि एक एकड़ में कितने बीघा जमीन होती है, और एक बीघा में कितनेेेे बिस्वा जमीन होती है, और विश्वव में कितने गज जमीन होती है?

जमीन नापने का तरीका एवं फार्मूला क्या है? 

किसी भी जमीन प्लॉट या खेत की लंबाई है या चौड़ाई के द्वारा हम उसका क्षेत्रफल निकाल सकते हैं। अलग-अलग राज्यों में जमीन को नापने के लिए अलग-अलग पैमाने या मात्रक है। जैसे उत्तराखंड में एक मुट्ठी नाली एवं बीघा जमीन के मात्रक हैं। लेकिन जो जमीन नापने के लिए अत्यधिक मात्रक उपयोग में लाए जाते हैं। वह है गज विश्वा और बीघा। नीचे हम आपको मात्रकों के हिसाब से एक चार्ट बनाकर दे रहे हैं। जिन्हें जमीन का लंबाई एवं क्षेत्रफल नाप में उपयोग किया जाता है।

जमीन की लम्बाई माप के लिए मात्रक

1 गज = 1 यार्ड
  = 0.91 मीटर
  = 36 इंच
1 हाथ = 0.5 (आधा) गज
  = 18 इंच
  = 1.5 फीट
1 गट्ठा = 5.5 हाथ
  = 2.75 गज
  = 99 इंच
1 जरीब = 55 गज

जमीन की क्षेत्रफल मापने के लिए मात्रक

1 उनवांसी = 0.8361 वर्ग मीटर
  = 24.5025 वर्ग इंच
  = 0.17015625 वर्ग फुट
1 कचवांसी = 20 उनवांसी
1 बिसवांसी = 1 वर्ग गट्ठा
  = 7.5625 वर्ग गज
  = 9801 वर्ग इंच
1 बिस्सा = 20 बिसवांसी
  = 20 वर्ग गट्ठा
1 कच्चा बीघा = 6 2/3 Bissa (6 2/3 बिस्‍से)
  = 1008 वर्ग गज + 3 वर्ग फुट
  = 843 वर्ग मीटर
1 पक्का बीघा = 1 वर्ग जरीब
  = 3 कच्चा बीघा
  = 20 बिस्से
  = 3025 वर्ग गज
  = 2529 वर्ग मीटर
  = 27225 वर्ग फ़ीट

एकड़ और हेक्टेयर में कितने वर्ग गज, वर्ग फीट एवं हेक्टेयर होते हैं

1 एकड़ = 4840 वर्ग गज
  = 4046.8 वर्ग मीटर
  = 43560 वर्ग फ़ीट
  = 0.4047 हैक्‍टेयर
1 हैक्‍टेयर = 2.4711 एकड़
  = 10000 वर्ग मीटर

जमीन नापने का सूत्र एवं जमीन नापने का तरीका

  • जमीन नापने के लिए सबसे पहले जमीन की भुजाओं का नाप लेना होता है। हम किसी रफ कागज में एक मैं बना कर भी भुजाओं की लंबाई एवं चौड़ाई लिख सकते हैं। अगर जमीन में तीन भुजाएं या उससे अधिक कितनी भी भुजाएं हैं सभी का नाम हमें लेना होगा। और जमीन की प्रत्येक भुजा को नाप के उसका एक मानचित्र कागज में बनाना होगा।
  • कागज में नक्शा बनाने के बाद हमें देखना हुआ कि जमीन चतुर्भुज त्रिभुज गोलाई यह बहुत सारी भुजाओं के आकार की है। इन सभी भुजाओं को ध्यान में रखकर हमें भूमि का क्षेत्रफल निकालना होगा।
  • जब हम जमीन का नक्शा ठीक से बना लेंगे तो उसका क्षेत्रफल हम आसानी से ज्ञात कर सकते हैं। उसके लिए सामान्य गणित के सूत्र का उपयोग किया जाता है। जैसे अगर जमीन चतुर्भुज है तो उसकी चारों भुजाओं की लंबाई एवं चौड़ाई नाप ली जाएगी। लंबाई एवं चौड़ाई का औसत निकाल कर उसको आपस में गुणा करके चतुर्भुज भूमि का क्षेत्रफल निकल जाएगा। नीचे हम आपको जमीन के कुछ सूत्र बता रहे हैं। जिनकी सहायता से आप अपनी जमीन की नाप ज्ञात कर सकते हैं।

जमीन नापने के गणितीय सूत्र

  1. त्रिभुज जमीन का क्षेत्रफल ज्ञात करने का सूत्र- सामान्य त्रिभुज के लिए त्रिभुज की एक भुजा को आधार एवं बराबर ऊंचाई वाली भुजाओं को समान मानकर फार्मूला  क्षेत्रफल= 1/2 ×आधार ×ऊंचाई का उपयोग होगा।
  2. चतुर्भुज जमीन का क्षेत्रफल ज्ञात करना – अगर जमीन का मानचित्र का नक्शा चतुर्भुज के आकार का आ रहा है। जो फार्मूला उपयोग होगा वह है, चतुर्भुज का क्षेत्रफल= भुजा×भुजा
  3. आयताकार जमीन का क्षेत्रफल ज्ञात करना- आयताकार जमीन का क्षेत्रफल नापने का फार्मूला है। आयताकार का क्षेत्रफल= लंबाई×चौड़ाई
  4. समलंब चतुर्भुज का क्षेत्रफल ज्ञात करना- इसके लिए पहले जमीन को चारों तरफ से नापना होगा। सारी भुजएं नापने के बाद ही हम जमीन का क्षेत्रफल निकाल सकते हैं। इसके लिए जो फार्मूला लगेगा- क्षेत्रफल = [(आधार + आधार 2) x ऊंचाई]/2
  5. कोई भी जमीन इस प्रकार की है कि उस जमीन की बहुत सारी भुजाएं हैं। और भुजाओं की लंबाई एक समान नहीं है। तो हमें जमीन को कई हिस्सों में बांटना होगा। जैसे जहां पर चतुर्भुज बन सकता है, वहां पर चतुर्भुज। और जहां पर त्रिभुज का आकार बन सकता है, वहां त्रिभुज अगर भूमि गोलाकार है तो उसे उसी हिसाब से नापा जाएगा। कहने का तात्पर्य है की जमीन के अंतर्गत जितने भी चतुर्भुज त्रिभुज आते हैं जमीन को अलग-अलग टुकड़ों में नापा जाएगा। और ऊपर दिए गए सभी जमीन नापने के फॉर्म ले और सूत्रों का उपयोग कर जमीन का क्षेत्रफल निकाला जाएगा। फिर जितने भी टुकडे जमीन के हैं चतुर्भुज त्रिभुज या गोलाकार सभी के क्षेत्रफल को जोड़कर हम जमीन का क्षेत्रफल निकाल सकते हैं।
  6. जमीन की नाप लेने के बाद उसका क्षेत्रफल जब निकल जाए। तो हम उसे जिस भी मात्रक में हमें चाहिए जैसे  बीघा, एकड़, हेक्टेयर, बिस्सा, वर्ग फुट , वर्ग मीटर जिस रूप में हमें चाहिए उस में कन्वर्ट कर सकते हैं।

जमीन नापना कुछ चीजों को ध्यान में रखकर बहुत ही आसान है। कई बार हम लोगों को जाना होता है कि हमारी जमीन कितनी है। कहीं जमीन कम तो नहीं है। तो जमीन नापने की या जमीन का क्षेत्रफल निकालने के लिए हम सूत्र या फार्मूला का उपयोग कर सकते हैं। कई बार कोई व्यक्ति सी नए प्लॉट को खरीदता है। तो खरीदने से पहले जमीन की नाप एवं क्षेत्रफल अच्छे से चेक कर ले। की जमीन जितनी बताई जा रही है। उतना क्षेत्रफल जमीन का है या नहीं है यह बात जानना बहुत आवश्यक है। plot या जमीन नापना के लिए जो भी फार्मूला और सूत्र की आवश्यकता होती है। वह हमने ऊपर आर्टिकल में बताए हैं।

हमने ऊपर आर्टिकल में आपको जमीन नापने का सूत्र एवं जमीन नापने का तरीका एवं फार्मूला क्या है इसके बारे में पूरी जानकारी दी है। फिर भी आपके मन में किसी प्रकार का कोई प्रश्न है तो आप हमें Comment के माध्यम से पूछ सकते हैं। हमें आपकी मदद करने में अति हर्ष होगा। आपको हमारा आर्टिकल कैसा लगा। कमेंट के माध्यम से यह भी बताने की कृपा करें। हमारी वेबसाइट https://www.bhulekhbhunakshamap.com/ मैं आपको भूलेख भू नक्शा एवं जमीन की संबंधित सारी जानकारी मिल जाएगी। आपको जमीन संबंधित किसी भी प्रकार की कोई जानकारी चाहिए। आपको हमने जमीन की सभी प्रकार की जानकारी देने की कोशिश की है। उम्मीद है कि हमारी वेबसाइट आपकी हेल्प करेगी।

Tags related to this article

क्षेत्रफल कैसे मापा जाता है?

जमीन की लम्बाई नापने के लिए गज, हाथ, गट्ठा एवं जरीब का उपयोग करते है। इसी तरह क्षेत्रफल मापने के लिए उनवांसी, कचवांसी, बिसवांसी, बिस्सा एवं बीघा का उपयोग करते है। इसके साथ ही एकड़ और हेक्टेयर से भी जमीन को नापा जाता है

त्रिभुज का क्षेत्रफल कैसे ज्ञात किया जाता है?

त्रिभुज के क्षेत्रफल का सूत्र (Area of Triangle Formula) त्रिभुज के क्षेत्रफल के लिए साधारण फार्मूला 1/2 x आधार x लंबवत दिया गया है।