सफेद बालों के लिए कौन सा तेल लगाएं? - saphed baalon ke lie kaun sa tel lagaen?

Show

नारियल में मौजूद विटामिन ई कोलेजन को बढ़ाता है और बालों की रंगत में सुधार जाता है. आप नारियल तेल में कुछ चीजें मिलाकर बालों को काला और घना बना सकते हैं.

सफेद बालों के लिए कौन सा तेल लगाएं? - saphed baalon ke lie kaun sa tel lagaen?

बालों को काला बनाने के लिए नारियल तेल के ये नुस्खे करें ट्राई

Image Credit source: File Photo

दादी नानी के जमाने से बाल हो या त्वचा इनकी देखभाल के लिए कोकोनट ऑयल यानी नारियल के तेल का इस्तेमाल किया जा रहा है. नारियल के तेल में ऐसे कई गुण होते हैं, जो स्किन और हेयर को हेल्दी रखने में कारगर होते हैं. बालों का समय से पहले सफेद या ग्रे होना आजकल एक कॉमन प्रॉब्लम है. इसके कारण बिगड़ा हुआ लाइफस्टाइल, देखरेख में कमी, स्ट्रेस हो सकते हैं, लेकिन छोटी उम्र में सफेद बाल पूरी पर्सनालिटी को बिगाड़ सकते हैं. वैसे आप नारियल के तेल से जुड़े नुस्खे अपनाकर इन्हें पहले की तरह काला बना सकते हैं.

एक्सपर्ट्स के मतुाबिक नारियल में मौजूद विटामिन ई कोलेजन को बढ़ाता है और बालों की रंगत में सुधार जाता है. आप नारियल तेल में कुछ चीजें मिलाकर बालों को काला और घना बना सकते हैं.

नारियल में काला तिल

स्कैल्प में इंफेक्शन या इसमें सूजन होने पर बालों के सफेद होने का खतरा बढ़ जाता है. आप कोकोनट ऑयल में काला तिल मिलाकर लगाने इस समस्या को दूर कर सकते हैं. दरअसल, काला तिल और इस ऑयल के एंटीऑक्सीडेंट्स बालों की रंगत में सुधार लाने का काम करते हैं. रात में नारियल के तेल में काले तिलों को भिगोकर रख दें और सुबह इसे गुनगुना करके स्कैल्प और बालों लगाएं. इसके बाद बालों को शैंपू कर लें.

नारियल तेल और करी पत्ता

करी पत्ता में मौजूद एंटी ऑक्सीडेंट्स बालों को काला बनाने के अलावा इनकी रंगत में भी सुधार ला सकते हैं. नारियल तेल के साथ इसका इस्तेमाल करना काफी आसान है. थोड़ा सा नारियल तेल लें और इसमें करी पत्ता डालकर थोड़ा सा गर्म करें. ऑयल को छान लें और गुनगुना होने पर इसकी बालों पर मसाज करें. कुछ दिनों में आप फर्क देख पाएंगे.

नारियल तेल में मेथी दाना

आयुर्वेद में मेथी दाना को स्किन, हेल्थ और हेयर के लिए बेहद गुणकारी माना गया है. मेथी दाना में पोटेशियम और निकोटिनिक एसिड होता है, तो बालों में पोषण के लेवल को ठीक करता है और इन्हें समय से पहले सफेद होने से बचाता है. नारियल तेल को गर्म करें और इसमें रात भर भिगोए हुए मेथी दाना का पेस्ट बनाकर उसे भून लें. इस नुस्खे को बालों में ट्राई करने से ब्लड सर्कुलेशन सुधरेगा और बाल नेचुरली काले होने लगेंगे.

जब बालों की बात होती है तो काले घने और लंबे बाल ही हर किसी का सपना होते हैं जो किसी भी व्यक्ति या महिला की खूबसूरती में चार चाँद लगा देते हैं लेकिन उन्हीं बालों में अगर एक भी सफ़ेद बाल नज़र आ जाये तो मानो चाँद में ग्रहण लग जाता है। 

बालों के सफ़ेद होने का दर्द वास्तविक होता है। लेकिन आजकल ग्लोबल वार्मिंग, खाने में मिलावट, हेयर कलर का उपयोग आदि अनेक कारणों से कम उम्र में बालों के सफ़ेद होने की समस्या तेज़ी से बढ़ रही है। लेकिन इसका मतलब यह बिलकुल भी नहीं है कि आप फैशन करना बंद कर दें। बाजार में उपलब्ध शैम्पू, हेयर कलर, तेल आदि बालों से जुड़े सभी सामान में रसायनों के कारण बाल झड़ने और सफ़ेद होने की समस्या गंभीर हो गयी है। 

(और पढ़ें - सफेद बालों का इलाज)

आइये इस लेख के माध्यम से जानते हैं सफ़ेद बालों को काला करने के लिए घर में हेयर आयल तैयार करने के नुस्खे।

बढ़ते प्रदूषण और स्‍ट्रेस से हमारे बालों का बुरा हाल जो जाता है। बाल न सिर्फ झड़ने लगते हैं बल्‍कि समय से पहले सफेद भी हो जाते हैं। बालों की सही देखभाल के साथ अगर आप उन्‍हें काला बनाना चाहती हैं तो सरसों के तेल से मसाज करना शुरू कर दें। यही नहीं सरसों के तेल में अगर मेहंदी डाल कर लगाया जाए तो बालों न सिर्फ मजबूत बनेंगे बल्‍कि वह जड़ से काले भी हो जाएंगे। यहां जानें बालों के लिये यह तेल किस तरह से बनाया और लगाया जा सकता है।

​1. बालों के लिये सरसों के तेल के फायदे

सफेद बालों के लिए कौन सा तेल लगाएं? - saphed baalon ke lie kaun sa tel lagaen?

ऑइल मसाज को बालों के लिए अच्छा माना जाता है। और अगर यह सरसों का तेल हो तो फिर कहने ही क्या। हफ्ते में दो दिन भी अगर सरसों के तेल से बालों की अच्छी तरह से मसाज कर ली तो काफी है।

​2. सरसों के तेल में हिना मिला कर लगाने के फायदे

सफेद बालों के लिए कौन सा तेल लगाएं? - saphed baalon ke lie kaun sa tel lagaen?

आयुर्वेद के अनुसार, सरसों के तेल का इस्तेमाल गंजापन दूर करने के लिए भी किया जाता है। सरसों के तेल में हिना यानि मेहंदी की पत्तियों को पकाकर उसका मिश्रण लगाने से भी बालों को मजबूती मिलती है।

​3. कैसे बनाएं बालों को काला करने वाला तेल

सफेद बालों के लिए कौन सा तेल लगाएं? - saphed baalon ke lie kaun sa tel lagaen?

सामग्री-

  • 1 कप सरसों का तेल
  • 3 टेबल स्‍पून हिना पावडर या पत्‍ती

​4. तेल बनाने की विधि-

सफेद बालों के लिए कौन सा तेल लगाएं? - saphed baalon ke lie kaun sa tel lagaen?

  1. गैस पर एक लोहे की कढ़ाई चढ़ाएं और उसमें सरसों का तेल डालें।
  2. तेल को गरम करें। गैस की आंच को धीमी कर दें और फिर उसमें हिना पावडर डालें।
  3. तेल में उबाल आने तक उसे पकाएं और लगातार चलाती रहें।
  4. जब तेल पूरी तरह से काला हो जाए और मेहंदी उसमें घुल जाए तब गैस बंद कर दें।
  5. तेल वाली कढ़ाई को 1 घंटे के लिये ढंक कर रख दें। फिर जब तेल ठंडा हो जाए तब उसे छान कर एक शीशी में भर लें।
  6. आपका सरसों का तेल तैयार है।

​5. कितनी बार लगाएं यह तेल

सफेद बालों के लिए कौन सा तेल लगाएं? - saphed baalon ke lie kaun sa tel lagaen?

यह तेल पूरे एक महीने तक के लिये प्रयोग किया जा सकता है। इस तेल को हफ्ते में कम से कम 2-3 बार यूज करना है। जो लोग रोज तेल लगाते हैं वह भी इसे लगा सकते हैं।

​6. किस तरह लगाना है तेल

सफेद बालों के लिए कौन सा तेल लगाएं? - saphed baalon ke lie kaun sa tel lagaen?

सरसों और हिना के इस तेल को अपने बालों की जड़ों में लगाएं। तेल लगाते वक्‍त अपने बालों को छोटे छोटे हिस्‍सों में बांट लें और फिर रूई की मदद से तेल को झड़ में लगाएं। फिर सिर की मसाज करें।

7. कितने समय तक लगाए रखें ये तेल

सफेद बालों के लिए कौन सा तेल लगाएं? - saphed baalon ke lie kaun sa tel lagaen?

इस तेल को ओवरनाइट यानि रातभर के लिये लगाना है। उसके बाद सुबह अपने बालों को शैंपू से धो लें। एक महीने के बाद आप खुद बालों में फर्क देखेंगे कि आपके सफेद बाल काले होने शुरू हो चुके होंगे।

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

कौन सा तेल लगाने से बाल सफेद नहीं होते?

सरसों का तेल (Mustard Oil) बालों की सभी समस्याओं के लिए सरसों के तेल को रामबाण उपाय माना जाता है। सफेद बालों से छुटकारा दिलाने में भी सरसों का तेल बहुत लाभकारी है। नारियल तेल की तरह आप सरसों के तेल में भी मेहंदी की पत्तियां गर्म करके या आंवला / नींबू मिलाकर बालों में लगा सकते हैं।

सफेद बालों के लिए कौन सा तेल अच्छा रहता है?

नारियल का तेल और नींबू का रस इससे समय से पहले बालों के सफेद होने की दिक्कत भी नहीं होती है. इस मिश्रण को आप हफ्ते में 2 बार इस्तेमाल कर सकते हैं. मिश्रण बनाने के लिए लगभग 4 चम्मच नारियल के तेल को 4 चम्मच ही नींबू के रस के साथ मिलाएं. इसके बाद जड़ों से लेकर बालों के सिरे तक इस मिश्रण को लगाएं.

नाभि में कौन सा तेल लगाने से बाल काले होते हैं?

आप अपनी नाभि में सरसों के तेल की कुछ बूंदे डाल सकते हैं. आमतौर पर सरसों का तेल कुकिंग के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन आपको बता दें कि यदि आप नाभि में सरसों के तेल की कुछ बूंदे डालते हैं तो ऐसा करने से न केवल बालों को काला बनाया जा सकता है बल्कि घना भी बनाया जा सकता है.

सरसों के तेल से बाल काले होते हैं क्या?

Mustard Oil For Black Hair: बालों के लिए सरसों का तेल किसी जादू से कम नहीं है. सरसों का तेल बालों को काला और घना बनाने में मदद करता है.