यह कठिन समय नहीं यह बताने के लिए कविता में कौन कौन से तर्क प्रस्तुत किए हैं स्पष्ट कीजिये? - yah kathin samay nahin yah bataane ke lie kavita mein kaun kaun se tark prastut kie hain spasht keejiye?

यह बताने के लिए कवि ने निम्नलिखित तर्क दिए हैं-

(i) अभी भी चिड़िया की चोंच में तिनका दबा है।

(ii) एक हाथ झड़ती हुई पत्ती को थामने के लिए बैठा है।

(iii) अभी भी एक रेलगाड़ी गंतव्य तक जाती है।

(iv) कथा का अखिरी हिस्सा बूढ़ी नानी सुना रही है जिसमें अभी भी एक बस अंतरिक्ष के पार की दुनिया से बचे हुए लोगों की खबर लाएगी।

(v) अभी भी कोई किसी को कहता है कि जल्दी आ जाओ, सूरज डूबने का समय हो चला है।

यह कठिन समय नहीं है बताने के लिए कविता में कौन कौन से तर्क प्रस्तुत किए गए है?

'यह कठिन समय नहीं है?” बताने के लिए कविता में कवियत्री ने अनेक तर्क दिए हैं प्रत्येक तर्क तथ्य पूर्ण है। कवित्री कहती है कि अभी भी चिड़िया की चोंच में तिनका दबा हुआ है; उसे अभी सहारा प्राप्त है। पेड़ से झड़ने वाली पत्तियों को थामने के लिए किसी व्यक्ति विशेष का हाथ आगे आने को तैयार है।

यह सबसे कठिन समय नहीं कविता हमारे लिए क्या संदेश देती है?

'यह सबसे कठिन समय नहीं' कविता हमें जीवन में आगे बढ़ने का संदेश देती है। कवयित्री जया जादवानी का मानना है कि हमें अपना लक्ष्य साधना चाहिए व आगे बढ़ना चाहिए। समय तो सदा अच्छा ही होता है। आगे बढ़ने के लिए विशेष समय का इंतजार करना सही नहीं

यह सबसे कठिन समय नहीं शब्दों से क्या तात्पर्य है?

'नहीं', यह सबसे कठिन समय नहीं'-शब्दों से क्या तात्पर्य हैं? किसी भी काम को अभी किया जा सकता है। यह समय कठिन नहीं, अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने हेतु संकोच नहीं करना चाहिए। कठिन समय में बढ़ने से ही सफलता मिलती है।

यह कठिन समय नहीं है यह बात समझाने के लिए कवि ने कौन कौन से उदाहरण दिए हैं?

कविता में कई बार 'अभी भी' का प्रयोग करके बातें रखी गई हैं, अभी भी का प्रयोग करते हुए तीन वाक्य बनाइए और देखिए उनमें लगातार, निरंतर, बिना रुके चलनेवाले किसी कार्य का भाव निकल रहा है या नहीं? अभी भी तुम परिश्रम कर सकते हो। अभी भी तुम मंजिल पा सकते हो। अभी भी तुम विजयी हो सकते हो।