प्रत्यक्ष करवाई दिवस क्यों मनाया जाता है? - pratyaksh karavaee divas kyon manaaya jaata hai?

Q. "प्रत्यक्ष कार्यवाही दिवस" 16 अगस्त, 1946 को किसके द्वारा मनाया गया?
Answer: [A] मुस्लिम लीग
Notes: मुस्लिम लीग ने 16 अगस्त, 1946 को "प्रत्यक्ष कार्यवाही दिवस" के रूप में मनाया। इसका उद्देश्य हिन्दू-मुस्लिम दंगे उत्पन्न करके यह सिद्ध करना था कि हिन्दू और मुस्लिम समुदाय एक साथ नहीं रह सकते।

<<

 3

>>

प्रत्यक्ष कार्यवाही दिवस क्यों मनाया गया?

भारत की स्वतंत्रता के पूर्व मुस्लिम लीग द्वारा 'सीधी कार्यवाही' की घोषणा से १६ अगस्त सन् १९४६ को कोलकाता में भीषण दंगे शुरु हो गये। इसे कलकत्ता दंगा या कलकत्ता का भीषण हत्याकांड (Great Calcutta Killing) कहते हैं। 'सीधी कार्रवाई' मुस्लिम लीग द्वारा पाकिस्तान की माँग को तत्काल स्वीकार करने के लिए चलाया गया अभियान था।

प्रत्यक्ष कार्यवाही दिवस क्या है था?

16 अगस्त 1946 को मो° जिन्ना द्वारा मुस्लिमों को सीधी कारवाई करने का निर्देश दिया गया, जिसमे सिर्फ बंगाल में मुस्लिमों ने 20000 हिंदुओं को मार डाला था। सड़को पर बिखरी हुई हिंदुओं की लाशों को गिद्ध नोचते थे। इतिहास में ये दिन "प्रत्यक्ष कार्यवाही" दिवस के रूप में दर्ज है।

प्रत्यक्ष कार्यवाही दिवस का वध क्यों किया?

धारा 302, 304 भाग- II और धारा 53 [ सपठित भारतीय साक्ष्य अधिनियम, 1872 की धारा 3 ] हत्या या हत्या की कोटि में न आने वाला मानव वध पारिस्थितिक साक्ष्य अभियुक्त द्वारा मृतक पर अभिकथित रूप से चाकू से हमला किया जाना प्रकोपन का अभिवाक् अपराध करने के आशय तैयारी या पूर्वचिन्तन का अभाव अपीलार्थी ने आवेश की तीव्रता में मृतक को ...

कार्यवाही दिवस का आहार क्यों किया गया?

जिसके अनुसार तेजाब पीड़िता को 3.00 लाख रु0 की राशि का मुआवज़ा दिया जाता है।