सबसे ज्यादा कौन सी औरत दूध देती है? - sabase jyaada kaun see aurat doodh detee hai?

तो वहीं दूसरे मामलों में कुछ महिलाएं ऐसी भी होती हैं जो ज़रूरत से ज़्यादा दूध देती हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहे हैं, जो ज़रूरत से काफी ज़्यादा दूध देती हैं। महिला का नाम ताबिथा फ्रॉस्ट है, ये अमेरिका के कैलिफॉर्निया की रहने वाली हैं। ताबिथा के मामले में दूध की अधिकता उनके लिए बड़ी समस्या बन गया था। ताबिथा के तीन बच्चे हैं, आपको जानकर हैरानी होगी कि अपने बच्चों को पर्याप्त दूध पिलाने के बाद भी ताबिथा करीब 470 लीटर ब्रेस्ट मिल्क दान कर चुकी हैं। एक हिंदी वेबसाइट के मुताबिक ताबिथा रोज़ाना करीब तीन लीटर से भी ज्यादा दूध दे रही थीं, जिसके बाद उन्होंने अपने दूध का सही इस्तेमाल करने के लिए दान करना शुरू कर दिया।

ताबिथा के सीने से असाधारण मात्रा में निकलने वाले दूध पर डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें हाइपरलैक्टेशन सिंड्रोम है, जिसकी वजह से उनके सीने में साधारण महिलाओं से तीन गुणा ज़्यादा दूध बन रहा है। डॉक्टरों ने बताया कि यह एक दुर्लभ बीमारी है, जो काफी कम महिलाओं में देखने को मिलता है। डॉक्टरों ने बताया कि महिलाओं में प्रोलैक्टीन हार्मोन होता है। ताबिथा के मामले में प्रोलैक्टीन हार्मोन का लेवल काफी बढ़ा हुआ है। कई मामलों में प्रोलैक्टीन हार्मोन की अधिकता की वजह ब्रेन ट्यूमर भी हो सकता है।

स्टोरी हाइलाइट्स

  • सुल्तान के बाद नरेश बैनीवाल का नाम रोशन कर रही रेशमा भैंस
  • 33.800 kg दूध के साथ रेशमा ने बनाया नेशनल रिकॉर्ड

हरियाणा में कैथल के बूढ़ा खेड़ा गांव को सुल्तान बुल ने पूरे भारत में प्रसिद्ध कर दिया था. अब सुल्तान तो नहीं रहा लेकिन उसके मालिक को अब एक नई पहचान उनकी ही भैंस रेशमा ने दिलवाई है. दरअसल, मुर्राह नस्ल की रेशमा भैंस ने 33.8 लीटर दूध देकर एक नेशनल रिकॉर्ड बनाया है. वह अब पूरे भारत में सबसे ज्यादा दूध देने वाली भैंस बन गई है. रेशमा ने पहली बार जब बच्चे को जन्म दिया तो 19-20 लीटर दूध दिया था. दूसरी बार उसने 30 लीटर दूध दिया. जब तीसरी बार रेशमा मां बनी तो 33.8 लीटर दूध के साथ एक नया कीर्तिमान स्थापित किया.

भारत में सबसे ज्यादा दूध देने वाली भैंस रेशमा

कई डॉक्टरों की टीम ने रेशमा का 7 बार दूध निकालकर देखा जिसके बाद वह भारत में सबसे ज्यादा दूध देने वाली भैंस बन गई. नेशनल डेरी डेवलपमेंट बोर्ड (NDDB) की तरफ से कल ही 33.8 लीटर रिकॉर्ड के सर्टिफिकेट साथ रेशमा को उन्नत किस्म की पहले नम्बर की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया है. रेशमा की दूध की फैट की गुणवत्ता 10 में से 9.31 है.

सबसे ज्यादा कौन सी औरत दूध देती है? - sabase jyaada kaun see aurat doodh detee hai?

रेशमा भैंस को मिल चुके हैं कई ईनाम.

दो लोगों को मिलकर निकालना पड़ता है दूध
रेशमा के दूध को निकालने के लिए दो लोगों को मशक्कत करनी पड़ती है. क्योंकि इतना दूध निकालना एक के बस की बात नहीं. रेशमा में डेरी फार्मिंग एसोसिएशन की तरफ से लगाये गए पशु मेले में भी 31.213 लीटर दूध के साथ प्रथम पुरस्कार जीता है. इसके अलावा ओर कई इनाम भी रेशमा ने जीते हैं.

सबसे ज्यादा कौन सी औरत दूध देती है? - sabase jyaada kaun see aurat doodh detee hai?

33.8 लीटर दूध देकर देश की नंबर-1 भैंस बनी रेशमा.

क्या कहते हैं रेशमा भैंस के मालिक?
मालिक नरेश व राजेश का कहना है कि सुल्तान ने हमें वो नाम दिया जिसकी वजह से देश-प्रदेश में हमें हर कोई जानता है. उसकी कमी तो हमेशा रहेगी लेकिन अब हम कोई और बुल तैयार करेंगे. पशुओं में नाम बहुत कमाया, लेकिन सुल्तान जैसा कोई नहीं. अब मुर्राह नस्ल की रेशमा भैंस भी काफी दूध देकर नाम कमा रही है. इसने सबसे ज्यादा दूध देकर रिकॉर्ड बनाया है.

लाखों में बिकता था सीमन
बता दें, सुल्तान के सीमन से लाखों की कमाई होती थी. सुल्तान सालभर में 30 हजार सीमेन की डोज देता था, जो लाखों रुपये में बिकती थी. सुल्तान वर्ष 2013 में हुई राष्ट्रीय पशु सौंदर्य प्रतियोगिता में झज्जर, करनाल और हिसार में राष्ट्रीय विजेता भी रह चुका था. राजस्थान के पुष्कर मेले में एक पशु प्रेमी ने सुल्तान की कीमत 21 करोड़ रुपए लगाई थी, लेकिन नरेश ने कहा था कि सुल्तान उसके बेटे जैसा है और बेटों की कोई कीमत नहीं हुआ करती. सुल्तान की पिछले साल सितंबर में मौत हो गई थी.

(इनपुट: विरेंद्र पुरी)

ये भी पढ़ें:

  • कोटा में रंजिश के चलते बीजेपी कार्यकर्ता को लोहे की पाइप से पीटा, मौत
  • बेटे की हत्या का बदला, आरोपी के हाथ-पैर काटकर मार डाला

अक्सर महिलाओं की ये शिकायत होती है कि उनके बच्चे उनका दूध नहीं पीते हैं। इस महिला को भी कुछ ऐसी ही शिकायत थी।

महिला के मुताबिक कई बार कोशिशों के बाद भी जब उसका बच्चा दूध नहीं पीता था तो वो बड़ी परेशान हो जाती थी।

ऐसे में उसे लगा कि दूध को यूं ही बर्बाद होने देने के बजाय उसका ठीक इस्तेमाल किया जाए। तभी उसको लगा कि क्यों ने इससे साबुन बनाया जाए?

महिलाएं बेच रही हैं अपना दूध, बढ़ा विवाद

30 मार्च 2017

सबसे ज्यादा कौन सी औरत दूध देती है? - sabase jyaada kaun see aurat doodh detee hai?

इमेज स्रोत, AFP/GETTY IMAGES

कंबोडिया की कई माताएं अपना दूध अमरीकी महिलाओं के लिए बेच रही हैं. इसे लेकर काफ़ी विवाद हुआ और बाद में प्रतिबंध लगा दिया गया. इसे लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं कि क्या इन महिलाओं का शोषण हुआ या फिर ऐसा करना उनके हक़ में था.

आख़िर कंबोडिया में हुआ क्या?

पिछले दो सालों से दर्जनों महिलाएं अपने स्तन का बचा दूध अंब्रोसिया लैब नाम की कंपनी से बेच रही थीं. कंपनी दूध का प्रोसेसिंग कर अमरीका में बेचती थी. अमरीका में वे महिलाएं इस दूध को ख़रीदती थीं जो अपने बच्चों के लिए दूध उत्पन्न करने में सक्षम नहीं थीं.

मंगलवार को कंबोडिया ने ब्रेस्ट मिल्क के निर्यात पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया. इसके साथ ही इस व्यापार पर विराम लग गया है.

इमेज स्रोत, AFP/GETTY IMAGES

इमेज कैप्शन,

कंबोडिया में अंब्रोसिया की वह दुकान

यह साफ़ नहीं है कि इस पर अभी क्यों कार्रवाई की गई. हालांकि हाल ही में अन्य कई विवादित गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया गया है. इसमें मानव अंगों की तस्करी और किराए की कोख भी शामिल है.

इससे पहले स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा था कि मानव अंगों के उत्पादों के व्यापार की जांच की जा रही है. कई देश दूध का बैंक चलाते हैं. इन बैंकों में महिलाएं स्वेच्छा से ज़रूरतमंद बच्चों के लिए दूध दान करती हैं.

ब्रेस्ट मिल्क वेबसाइट के ज़रिए और निजी नेटवर्क से भी ब्रेस्ट मिल्क ख़रीदा जा सकता है. कई देशों में पाबंदी के बावजूद यह इंडस्ट्री खूब फल-फूल रही है.

यह मामला विवादित क्यों हुआ?

चिल्ड्रेन्स चैरिटी यूनिसेफ का कहना है कि यह एक तरह का शोषण है. यूनिसेफ का कहना है कि ग़रीब महिलाएं फ़ायदे के लिए ऐसा कर रही हैं.

यूनिसेफ ने कहा कि ब्रेस्ट मिल्क का व्यापारीकरण नहीं किया जाना चाहिए. अंब्रोसिया की एक दुकान कंबोडिया की राजधानी के पास है. यह इलाक़ा काफ़ी ग़रीब है. यहीं पर यह दुकान महिलाओं से संपर्क साधता था.

इमेज स्रोत, AFP/GETTY IMAGES

इमेज कैप्शन,

कंबोडिया में अंब्रोसिया की वह दुकान

ख़बरों के मुताबिक़ अंब्रोसिया 28 एमएल दूध के लिए 0.50 डॉलर भुगतान करती है. हालांकि अमरीका में यह दूध आठ गुना ज़्यादा कीमत पर बेचा जाता है.

आलोचकों का कहना है कि इस चलन से उन माताओं को प्रोत्साहन मिल रहा था जो अपने बच्चे होने के बावजूद दूध बेच रही थीं.

मेडिकल एन्थ्रोपॉलोजिस्ट अंचली पाल्मकिस्ट का कहना है, ''महिलाओं को औंस के रूप में भुगतान किया जाता है, ऐसे में महिलाओं पर दबाव रहता है कि वे दूध उत्पन्न करें. जब आप प्राइस टैग दिखाते हैं तो लोगों को लुभा रहे होते हैं.'' उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में महिलाओं को ठीक से सूचित भी नहीं किया जाता है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

सबसे ज्यादा दूध देने वाली औरत कौन सी है?

'सरस्वती' ने 32.66 लीटर दूध देकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, पाकिस्तान को पछाड़ा

भेड़ कितना दूध देती है कि नहीं?

मांस के लिए पाली जाने वाली एक औसत भेड़ प्रति वर्ष 200 पाउंड (90 किग्रा) दूध का उत्पादन कर सकती है, जबकि कुछ चुनिंदा दूध देने वाली नस्लें प्रति वर्ष 600-800 पाउंड (272 – 362 किग्रा) तक उत्पादन कर सकती हैं।

भारत में सबसे ज्यादा दूध देने वाली गाय कौन सी है?

गिर गाय को भारत की सबसे दुधारू गाय के नाम से भी जाना जाता है। गाय की ये नस्ल दिनभर में 50-80 लीटर और सालभर में 2400 से 2600 लीटर दूध का उत्पादन करती है। लाल रंग की बड़े थन वाली गिर गाय के कान लटकदार और लंबे होते हैं।

मां बनने पर स्त्री के शरीर में प्रतिदिन कितने दूध का निर्माण होता है?

दिनभर में गर्भवती महिलाएं डेढ़ गिलास दूध पी सकती हैं। गर्भावस्‍था के दौरान कभी भी दूध का सेवन किया जा सकता है।