5 आपको अपने मित्र के कौन से गुण अच्छे लगते हैं? - 5 aapako apane mitr ke kaun se gun achchhe lagate hain?

शास्त्रों में सच्चे मित्र और शत्रु को लेकर कई बातें बताई गई हैं, जिन्हें समझ कर कोई भी अपने मित्र और शत्रु को पहचान सकता है।

5 आपको अपने मित्र के कौन से गुण अच्छे लगते हैं? - 5 aapako apane mitr ke kaun se gun achchhe lagate hain?

Ujjain, First Published Feb 3, 2021, 11:35 AM IST

उज्जैन. शास्त्रों के अनुसार, जिस मनुष्य में ये 6 गुण होते हैं, वह एक सच्चा मित्र होता है और भूलकर भी उसका साथ नहीं छोड़ना चाहिए। जानिए सच्चे मित्र के 6 गुणों के बारे में…

1. आपकी गलतियों को बताएं

कई लोग ऐसे होते हैं जो आपके प्रिय बने रहने के लिए आपको अपनी गलतियां नहीं बताते, चाहे उसकी वजह से भविष्य में आपका नुकसान ही क्यों न हो जाएं। ऐसे में आपकी गलतियां बताने वाला दोस्त ही आपका सच्चा हितैषी होता है।

2. दूसरों के सामने आपके अवगुण न दिखाएं

सच्चे मित्र की निशानी होती है कि वे आपके अवगुण कभी दूसरों के सामने व्यक्त नहीं करता। अकेले में वह आपकी सभी कमियां और अवगुण बताकर उन्हें सुधारने की सलाह तो देगा, लेकिन दूसरों के सामने आपको नीचा कभी नहीं दिखाएंगा।

3. सभी के सामने आपके गुणों की तारीफ़ करें

सच्चा मित्र वही होता है, जो आपके गुणों की तारीफ़ करने में पीछे नहीं रहे। आज-कल के दौर में हर कोई दूसरों को नीचा दूसरों को नीचे दिखाने में लगा रहता है, ऐसे में दूसरों के सामने आपके गुणों की तारीफ़ करने वाला ही सच्चा मित्र होता है।

4. मुश्किल समय में धन देकर करें मदद

कभी-कभी जीवन में ऐसा समय आ जाता है, जब भावनात्मक सहायता के साथ धन की भी जरुरत होती हैं। ऐसे में कोई भी मदद के लिए आगे नहीं आता। जो मित्र मुश्किल समय में आपको धन देकर आपकी मदद करें, वो ही सच्चा मित्र है।

5. अच्छे कामों के लिए आपको प्रेरित करें

जो लोग अच्छे कर्म करने के लिए आपको प्रेरित करते हैं, वे ही सच्चे मित्र होते हैं। कई लोग हमारा ध्यान बुरे कामो की ओर आकर्षित करके समय और भविष्य दोनों खराब करते हैं, ऐसा मित्र कभी सच्चा मित्र नहीं होता।

6. बुरे समय में आपका साथ न छोड़ें

किसी भी मनुष्य को ऐसे व्यक्ति की मित्रता पर कभी संदेह नहीं करना चाहिए जो आपके बुरे समय में आपका साथ कभी नहीं छोड़े। अच्छे समय में तो हर कोई उसकी ख़ुशी मनाने आ जाता है, लेकिन बुरे समय में साथ न छोड़ने वाला मित्र ही सच्चा होता है।

हिंदू धर्म ग्रंथों की इन शिक्षाओं के बारे में भी पढ़ें

शिवपुराण: जब घर आए कोई मेहमान तो उसे भोजन करवाते समय इन 4 बातों का ध्यान रखें

भगवान शिव के नटराज स्वरूप सहित ये 4 देव प्रतिमाएं घर में नहीं रखना चाहिए, जानिए क्यों?

ये 5 आदतें बन सकती हैं हमारे दुर्भाग्य का कारण, आज ही छोड़ दें इन्हें

इन 5 कामों से हमेशा नुकसान ही होता है, इसलिए इन्हें भूलकर भी न करें

इन 3 स्थिति में मनुष्य को धैर्य से काम लेना चाहिए, नहीं तो नुकसान उठाना पड़ सकता है

धर्म ही नहीं विज्ञान भी कहता है दिन में सोने से होते है कई नुकसान

परंपरा: भोजन बनाते और करते समय सभी को ध्यान रखनी चाहिए ये 10 बातें

तीर्थ स्थल पर किया गया पाप कभी नष्ट नहीं होता, जानिए तीर्थ यात्रा से जुड़ी 5 बातें

जो व्यक्ति इन 5 में से कोई 1 भी काम करता है उसे अपमान का सामना करना पड़ता है

परंपरा: जब कोई व्यक्ति हमारे पैर छुए तब हमें क्या करना चाहिए?

शास्त्रों से जानिए मृत्यु से पहले के 8 लक्षण, क्या होता है मौत से पहले?

यमराज ने नचिकेता को बताए थे जन्म और मृत्यु से जुड़े कई रहस्य, जानिए कैसा है आत्मा का स्वरू

Last Updated Feb 3, 2021, 11:35 AM IST

अपने मित्र के कौन से गुण अच्छे लगते हैं?

शास्त्रों से: जिस व्यक्ति में होते हैं ये 6 गुण, वही होता है आपका....
आपकी गलतियों को बताएं ... .
दूसरों के सामने आपके अवगुण न दिखाएं ... .
सभी के सामने आपके गुणों की तारीफ़ करें ... .
मुश्किल समय में धन देकर करें मदद ... .
अच्छे कामों के लिए आपको प्रेरित करें ... .
बुरे समय में आपका साथ न छोड़ें.

अच्छे दोस्त कैसे होते हैं?

एक अच्छा दोस्त हमेशा आपको सही रास्ता दिखाता है. आपको गलत संगत से बचाता है, यही सच्चे दोस्त की पहचान है. एक अच्छा दोस्त निस्वार्थ भाव से अपने दोस्त की मदद करने के लिए हर वक्त खड़ा रहता है. अगर आपका दोस्त अपना फायदा या नुकसान देखे बिना आपकी हर संभव मदद करने के लिए तैयार है तो मान लीजिए वह आपका सबसे अच्छा दोस्त है.

सच्चे मित्र की क्या विशेषता है?

सच्चे मित्र की यह विशेषता होती है कि जो सच्चा मित्र होता है, वह हर विकट परिस्थिति में अपने मित्र की सहायता करता है। एक सच्चा मित्र अपने मित्र को गलती करने से और बुराई के मार्ग पर चलने से बचाता है। यदि एक मित्र इसी गलत प्रवृत्ति में पड़ गया है, तो उसका सच्चा मित्र उसे गलत कार्य करने से रोकेगा।

मनुष्य का सच्चा मित्र कौन होता है?

विचार करें तो मनुष्य का सच्चा मित्र धर्म ही है। मनुष्य के पंचभौतिक शरीर छोड़ने पर उसका धन भूमि में या तिजोरी में पड़ा रह जाता है। भवन खड़ा रह जाता है व पशु बंधे रह जाते हैं। प्यारी स्त्री शोक विह्वल भवन के दरवाजे तक साथ देती है।