1 फरवरी को कौन दिवस मनाया जाता है? - 1 pharavaree ko kaun divas manaaya jaata hai?

(A) विश्व रेडियो दिवस
(B) तटरक्षक दिवस
(C) अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस
(D) विश्व कैंसर दिवस

Explanation : 1 फरवरी को तटरक्षक दिवस मनाया जाता है। यह दिवस उन वीर जवानों के प्रति समर्पित होता है जो अपनी जान की परवाह किए बिना अपना जीवन देश सेवा में लगा देते हैं। “वयम् रक्षाम:” (हम रक्षा करते हैं) इनका मूल उद्देश्य है। भारतीय तटरक्षक (INDIAN COAST GUARD) का गठन समुद्र की सुरक्षा करने के उद्देश्य से एक स्वतंत्र सशस्त्र बल के रूप में संसद द्वारा तटरक्षक अधिनियम, 1978 के अंतर्गत किया गया। 1 फ़रवरी 1977 को गठित अंतरिम तटरक्षक प्रकोष्ठ में, ले. कमांडर दत्त, कमोडोर सारथी वाइस एडमिरल वी. ए. कॉमथ, कमांडर भनोट, श्री वरदान, श्री संधू, श्री जैन, श्री पिल्लै, श्री मल्होत्रा, श्री शास्त्री आदि शामिल थे। 18 अगस्त 1978 को संसद में अधिनियम पारित होने के द्वारा तटरक्षक सेवा के निर्माण का रूप ले सकी तथा वह 19 अगस्त 1978 को लागू हुआ। भारतीय तटरक्षक की कमान महानिदेशक वाइस एडमिरल के हाथ में होती है। भारतीय नौसेना के तहत काम करने वाले भारतीय तटरक्षक बल को गैर सैन्य समुद्री सेवाएं प्रदान करने के लिए बनाया गया। भारत में समुद्र के रास्ते तस्करी रोकने से संबंधित, भारतीय सीमा शुल्क विभाग को गश्त में मदद और तस्करी के प्रयास को रोकने में सहायता मुहैया कराना है। यह बल पांच क्षेत्रों में तैनात है। प्रत्येक क्षेत्र का नेतृत्व ‘इंस्पेक्टर जनरल’ रैंक के अधिकारी करते हैं।....अगला सवाल पढ़े

Tags : राष्ट्रीय दिवस

Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams

Answers by users

Latest Questions

1 फरवरी को कौन सा दिवस मनाया जाता है?

1 फरवरी को भारतीय तटरक्षक बल अपना स्थापना दिवस मनाता है। भारतीय तटरक्षक बल ने भारत के समुद्री क्षेत्रों के भीतर भारतीय तटों की सुरक्षा और नियमों को लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। हर साल 2 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विश्व आर्द्रभूमि दिवस मनाया जाता है।

2 फरवरी को कौन सा डे है?

2 फरवरी दिन :– इस दिन पर हर साल विश्व आद्र भूमि दिवस मनाया जाता है ताकि प्रत्येक देश के नागरिको को आद्र्भूमि की महत्वपूर्ण भूमिका से अवगत कार्य जा सके और वैश्विक जागरूकता को बढ़ावा मिले।

3 फरवरी को क्या मनाया जाता है?

फरवरी ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार वर्ष का ३४वॉ दिन है। वर्ष में अभी और ३३१ दिन बाकी है (लीप वर्ष में ३३२)। इस दिन जापान में सेत्सुबुन मनाया जाता है जिसका अर्थ है ऋतु विभाजक दिवस। इसको वसंत और शीत ऋतु के बीच के दिन के रूप में हर साल मनाया जाता है।

13 फरवरी को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

हर साल 13 फरवरी को दुनियाभर में विश्व रेडियो दिवस मनाया जाता है। इस दिन हर साल यूनेस्को विश्व के सभी ब्राॅकास्टर्स, संगठनों और समुदायों के साथ मिलकर कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करता है। संचार के माध्यम के तौर पर रेडियो की भूमिका पर चर्चा होती है और लोगों को इस बाबत जागरूक किया जाता है।