महिला क्रिकेट का मैच कब है? - mahila kriket ka maich kab hai?

सिलहट: बांग्लादेश में महिला एशिया कप (Women Asia Cup) खेला जा रहा है। इसके 13वें मैच में भारत की भिड़ंत पाकिस्तान से होगी। भारतीय टीम ने अभी तक 3 मैच खेले हैं और तीनों में टीम को जीत मिली है। वहीं पाकिस्तान को तीन मैच में दो जीत और एक हार मिली। उसे थाइलैंड के खिलाफ अप्रत्याशित हार झेलनी पड़ी थी। भारत पॉइंट्स टेबल में पहले और पाकिस्तान दूसरे नंबर पर है। टूर्नामेंट में कुल 7 टीमें हिस्सा ले रही हैं।

महिला एशिया कप में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला कब खेला जाएगा?
महिला एशिया कप में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला शुक्रवार (7 अक्टूबर) को खेला जाएगा।

भारत और पाकिस्तान की महिला टीम का एशिया कप मुकाबला कहां खेला जाएगा?
भारत और पाकिस्तान की महिला टीम का एशिया कप मुकाबला सिलहट के सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

महिला एशिया कप में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला कब शुरू होगा?
महिला एशिया कप में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला भारतीय समय अनुसार दोपहर 1 बजे शुरू होगा।

महिला एशिया कप में भारत और पाकिस्तान का लाइव टेलीकास्ट कहां देखें?
महिला एशिया कप में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं।

भारत और पाकिस्तान महिला टीम के मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
भारत और पाकिस्तान महिला टीम के मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी हॉटस्टार ऐप पर देख सकते हैं।

भारतीय महिला टीम (India Women Playing 11 vs Pakistan): शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, एस मेघना, ऋचा घोष (w), जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (c), दयालन हेमलता, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, स्नेह राणा, रेणुका सिंह, किरण नवगीरे, राधा यादव, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़।

पाकिस्तानी महिला टीम (Pakistan Women Playing 11 vs India): मुनीबा अली (w), सिदरा अमीन, बिस्माह मारूफ (c), निदा डार, आयशा नसीम, आलिया रियाज, ओमैमा सोहेल, कायनात इम्तियाज, डायना बेग, तुबा हसन, नशरा संधू, सिदरा नवाज, ऐमन अनवर, सादिया इकबाल, सदफ शमास।

महिला क्रिकेट का मैच कब है? - mahila kriket ka maich kab hai?
Ind vs Pak Women Asia Cup: दिल थाम लीजिए, भारत और पाकिस्तान टकराएंगे आज, हरमन सेना का गजब है रिकॉर्ड
महिला क्रिकेट का मैच कब है? - mahila kriket ka maich kab hai?
Womens Asia Cup T20: सिर्फ 9 ओवर में जीता पाकिस्तान, मैच में दिखी गजब की बॉलिंग, खतरनाक बैटिंग
महिला क्रिकेट का मैच कब है? - mahila kriket ka maich kab hai?
Women Asia Cup 2022: पाकिस्तान की गजब बेइज्जती, सांस रोक देने वाले मैच में थाइलैंड ने 4 विकेट से हराया, क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार

2022 आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप महिला क्रिकेट विश्व कप का बारहवां संस्करण हैं और मार्च और अप्रैल 2022 के बीच न्यूजीलैंड में आयोजित किया जा रहा है।[1][2] यह मूल रूप से 6 फरवरी से 7 मार्च 2021 के लिए निर्धारित किया गया था, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण एक वर्ष के लिए स्थगित कर दिया गया था।[3][4] 15 दिसंबर 2020 को, आईसीसी ने पुष्टि की कि टूर्नामेंट 4 मार्च से 3 अप्रैल 2022 तक होगा।[5]

न्यूजीलैंड को मेजबानी के किये स्वचालित रूप से चुना गया था। मूल रूप से, यह घोषणा की गई थी कि तीन और टीमें, 2017-20 आईसीसी महिला चैम्पियनशिप से क्वालीफाई करेंगी, लेकिन 2018 में इसे चार टीमों और मेजबान टीम में बदल दिया गया।[6][7] दस टीमों के क्वालीफायर की शीर्ष तीन टीमें महिला विश्व कप के इस संस्करण में भी खेलेंगी।[8] हालांकि, 12 मई 2020 को, आईसीसी ने पुष्टि की कि कोविड-19 महामारी के कारण क्वालीफायर टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया था।[9] अगस्त 2020 में, आईसीसी ने पुष्टि की कि क्वालीफायर टूर्नामेंट 2021 में होगा।[10]

11 मार्च 2020 को, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने 2021 महिला विश्व कप के लिए स्थानों की घोषणा की। हैगली ओवल ने फाइनल की मेजबानी प्राप्त की। लीग चरण और सेमीफाइनल के लिए उपयोग किए जाने वाले पांच अन्य स्थान हैं: ईडन पार्क, सेडॉन पार्क, बे ओवल, यूनिवर्सिटी ओवल और बेसिन रिजर्व स्टेडियम हैं।[16]

सेमीफाइनल और फाइनल सहित कुल 31 मैच खेले जाएंगे, जिसमें सभी मैचों का सीधा प्रसारण होगा। उद्घाटन मैच ईडन पार्क, ऑकलैंड में खेला जाएगा। दो सेमीफाइनल सीडन पार्क, हैमिल्टन और बे ओवल, तोरंगा में खेले जाएंगे, जिसमें फाइनल मैच हैगली ओवल, क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा।[17]

भारतीय भारतीय महिला क्रिकेट मैच कब है ? ये सवाल पहले कोई नहीं पूछता था पर अब ये सवाल हर कोई पूछने लगा है क्योंकि भारतीय महिला क्रिकेट अब बहुत तेजी से बदल रहा है। भारतीय महिला क्रिकेट की टीम अब उस स्तर की बन गयी है जहाँ लोग उनको स्टेडियम में खेलते हुए देखने के साथ ही सोशल मीडिया और क्रिकेट की साइट्स पर भी फॉलो करने लग गए है।

पिछले कुछ समय से हालांकि किसी भी महिला क्रिकेट के इतने ज्यादा मैच नहीं हुए पर फिर भी मार्च 2023 में होने वाला वर्ल्ड कप और उसके बाद महिला क्रिकेट के मैचों के बारे में बातें होने लग गयी हैं।

आज कल आप या आपके दोस्त एक दूसरे से इस तरह के सवाल पूछने लग गए है कि महिला क्रिकेट मैच कब है ??

आज भारतीय महिला क्रिकेट का मैच है क्या ??

भारतीय महिला क्रिकेट में आज किसका मैच है ??

भारतीय महिला क्रिकेट के टी-20 वर्ल्ड कप 2023 में पहला मैच किसके साथ है ???

भारतीय महिला क्रिकेट के टी-20 वर्ल्ड कप 2023 में कितने मैच होंगे या पहला मैच किसके साथ होगा ??

महिला क्रिकेट का टी-20 वर्ल्ड कप 2023 कब से शुरू होने वाला है ??

भारतीय महिला क्रिकेट टीम में इस वर्ल्ड कप में कौन कौन सी खिलाडी चुनी गयी है इस तरह के सारे सवालो के जवाब के लिए आप यहाँ आये हो है ना ??

आखिर अगला भारतीय महिला क्रिकेट मैच कब है ?? इन सब सवालो का जवाब हम आपको देंगे ।

साल 2023 के महिला क्रिकेट के महिला टी-20 विश्वकप 2023 के मैचों की सारी जानकारी आपको यही मिल जाएगी।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम है तैयार – महिला टी-20 विश्व कप 2023 के लिए

Table Of Contents

  1. भारतीय महिला क्रिकेट टीम का अगला मैच कब और किसके साथ है ?
  2. वर्ल्ड कप 2023 में महिला क्रिकेट मैच कब है – विश्वकप 2023 में भारतीय महिला क्रिकेट के मैच सचेडूले
  3. महिला T-20 विश्वकप 2023 में 15 सदस्यी भारतीय महिला क्रिकेट टीम
  4. भारतीय महिला क्रिकेट मैच कब है – 2023 वर्ल्ड कप में पहला मैच किसके साथ है ??
    • कौन कौनसी महिला टीम खेलगी महिला टी-२० विश्व कप 2023 में ??
  5. क्या आज भारतीय महिला क्रिकेट का मैच है ??

भारतीय महिला क्रिकेट टीम का अगला मैच कब और किसके साथ है ?

भारतीय महिला क्रिकेट का अगला मैच अब सीधे 2023 में वर्ल्ड कप से पहले सीधे तीन देशों की सीरीज में है। भारत की महिला क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका में साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के साथ ट्राई सीरीज खेलने के लिए तैयार है। इस ट्राई सीरीज में भारतीय टीम अपनी टी-२० वर्ल्ड कप की तयारी को पुख्ता करेगी।

भारत , वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका ट्राई सीरीज का सचेडूले

DateTeam19 जनवरी 2023साउथ अफ्रीका महिला टीम vs भारतीय महिला टीम21 जनवरी 2023साउथ अफ्रीका महिला टीम vs वेस्ट इंडीज महिला टीम23 जनवरी 2023भारतीय महिला टीम vs वेस्ट इंडीज महिला टीम25 जनवरी 2023साउथ अफ्रीका महिला टीम vs वेस्ट इंडीज महिला टीम28 जनवरी 2023साउथ अफ्रीका महिला टीम vs भारतीय महिला टीम30 जनवरी 2023भारतीय महिला टीम vs वेस्ट इंडीज महिला टीम2 फ़रवरी 2023फाइनल

वर्ल्ड कप 2023 में महिला क्रिकेट मैच कब है – विश्वकप 2023 में भारतीय महिला क्रिकेट के मैच सचेडूले

DateMatch – India vsTypeGround/VenueTime12 Feb 2023 , SundayPakistan WomenICC Women’s -2023World Cup Warm up Matches 2022Cape town, South Africa6:30 PM, Indian Time
15 Feb 2023, WednesdayWest Indies WomenICC Women’s T-20 World Cup 2023 MatchCape town, South Africa6:30 PM, Indian Time18 Feb 2023, SaturdayEngland WomenICC Women’s T-20 World Cup 2023 MatchSt. George’s Park, Port Elizabeth6:30 PM, Indian Time20 Feb 2023, MondayIreland WomenICC Women’s T-20 World Cup 2023 MatchSt. George’s Park, Port Elizabeth6:30 PM, Indian Time

महिला T-20 विश्वकप 2023 में 15 सदस्यी भारतीय महिला क्रिकेट टीम

  • हरमनप्रीत कौर ((कप्तान ))
  • स्मृति मंधना ((उपकप्तान )
  • शैफाली वर्मा
  • यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर )
  • दीप्ति शर्मा
  • ऋचा घोष (विकेट कीपर )
  • स्नेह राणा
  • राधा यादव
  • पूजा वस्त्रकार
  • मेघना सिंह
  • रेणुका सिंह ठाकुर
  • तानिया (विकेट कीपर)
  • राजेश्वरी गायकवाड़
  • पूनम राउत।

विश्वकप 2023 के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम में कप्तान सबसे अनुभवी खिलाडी हरमनप्रीत कौर को और उप कप्तान स्मृति मंधाना बनाया गया है। इस टीम में अनुभवी खिलाडी हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना के अलावा युवा खिलाडियों का अच्छा मिश्रण है।

भारतीय महिला क्रिकेट मैच कब है – 2023 वर्ल्ड कप में पहला मैच किसके साथ है ??

तो ऊपर दी गयी टेबल में आप आराम से देखकर पता चल गया होगा कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम का वर्ल्ड कप 2023 में पहला मैच अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के साथ 12 फरवरी 2023 को होगा।

मोबाइल में अलार्म सेट कर लो दोस्तों , क्यों कि पुरुष टीम हो या चाहे महिला क्रिकेट टीम हो भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच के जैसा रोमांच कही नहीं मिलता।

ऊपर दी गयी टेबल से भारत के टी-20 वर्ल्ड कप के बाकि मैचों के बारे में आपको पता लग ही चूका है।

कौन कौनसी महिला टीम खेलगी महिला टी-२० विश्व कप 2023 में ??

  • भारतीय महिला क्रिकेट टीम
  • ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम
  • पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम
  • इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम
  • न्यूज़ीलैण्ड महिला क्रिकेट टीम
  • साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम
  • बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम
  • श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम
  • वेस्ट इंडीज महिला क्रिकेट टीम
  • आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम

क्या आज भारतीय महिला क्रिकेट का मैच है ??

साल 2022 के अंतिम महीनो नवंबर और दिसंबर में कोई मैच नहीं है। अब भारतीय महिला क्रिकेट टीम का अगला मैच सीधे टी-20 मैचों की साउथ अफ्रीका , वेस्टइंडीज और भारत की ट्राई सीरीज में 19 जनवरी 2023 को होगा।

इसके बाद भारतीय टीम सीधे विश्वकप 2023 में पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के साथ महामुकाबला खेलेगी।

उम्मीद करते है आपके सवाल महिला क्रिकेट मैच कब है , टी-20 विश्व कप 2023 में भारत के मैच कब कब और किन टीम के साथ है जैसे सवालो के जवाब आपको जरूर मिल गए होंगे। अधिक जानकारी के लिए महिला क्रिकेट टीम के बारे में भी जाने।

इंडिया का अगला मैच कब है 2022 Asia Cup?

भारत वुमेंस एशिया कप 2022 में अपने अभियान का आगाज 1 अक्टूबर को श्रीलंका के खिलाफ पहला मैच खेलकर करेगी। टीम इंडिया का महामुकाबला 7 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ है। लीग स्टेज में भारत 6 मैच खेलेगी।

महिला t20 क्रिकेट कब है?

फाइनल 26 फरवरी, 2023 को खेला जाएगा। वहीं, फाइनल में किसी तरह की खलल होने पर 27 फरवरी को रिजर्व डे के तौर पर रखा गया है। पांच बार की चैंपियन (2010, 2012, 2014, 2018, 2020) और डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को न्यूजीलैंड और मेजबान दक्षिण अफ्रीका के साथ ग्रुप-1 में रखा गया है।

टीम इंडिया के 11 खिलाड़ी कौन कौन से हैं?

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव.

महिला क्रिकेट मैच कौन से चैनल पर आएगा?

मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर होगा. लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी+हॉटस्टार चैनल पर देखी जा सकती है. कैसा है एशिया कप का फॉर्मेट?