प्रधानमंत्री के पास कैसे शिकायत करें? - pradhaanamantree ke paas kaise shikaayat karen?

अगर आप प्रधानमंत्री कार्यालय में कोई शिकायत दर्ज करवाना चाहते हैं तो आप पीएफ ऑफिस के ऑनलाइन पोर्टल के जरिए ऐसा कर सकते हैं.

प्रधानमंत्री के पास कैसे शिकायत करें? - pradhaanamantree ke paas kaise shikaayat karen?

आप घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से अपनी शिकायत प्रधानमंत्री कार्यालय तक पहुंचा सकते हैं.

कई बार लोग कुछ सरकारी विभागों के काम की वजह से परेशान रहते हैं. उनकी शिकायत होती है कि सरकारी विभाग में उनकी सुनवाई नहीं हो रही है. ऐसे लोग कई उच्च अधिकारियों या सरकार शिकायत पोर्टल पर शिकायत भी करते हैं, लेकिन वो उनकी कार्रवाई से संतुष्ट नहीं होते हैं. इस स्थिति में कई लोगों की इच्छा होती है कि वो अपनी शिकायत को प्रधानमंत्री कार्यालय तक पहुंचाए ताकि उनकी शिकायत पक कार्रवाई हो सके.

अगर आपके साथ भी ऐसी दिक्कत है या फिर आप किसी और कारणवश भी प्रधानमंत्री कार्यालय में अपनी शिकायत दर्ज करवाना चाहते हैं तो आप करवा सकते हैं. आप घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से अपनी शिकायत प्रधानमंत्री कार्यालय तक पहुंचा सकते हैं. ऐसे में जानते हैं कि आप किस तरह अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं और उस शिकायत पर पीएफ ऑफिस की ओर से किस तरह कार्रवाई की जाती है.

पीएम ऑफिस में किस तरह कर सकते हैं शिकायत?

आप प्रधान मंत्री कार्यालय की वेबसाइट https://www.pmindia.gov.in/hi पर जाएं. इसके बाद प्रधानमंत्री के साथ बातचीत करें (ड्रॉप डाउन मेन्यू से)->प्रधानमंत्री को लिखें पर क्लिक करें. आप ‘प्रधानमंत्री को लिखें’ का उपयोग करते हुए माननीय प्रधान मंत्री/ प्रधानमंत्री कार्यालय को कोई भी शिकायत भेजी जा सकती है. यह लिंक प्रधान मंत्री कार्यालय की वेबसाइट www.pmindia.gov.in/hi के होम पेज पर भी उपलब्ध है.

इसके बाद आपके सामने CPGRAMS पेज खुल जाएगा, जहां शिकायत दर्ज कराई जाती है और शिकायत दर्ज कराने के बाद, एक रजिस्ट्रेशन नंबर आ जाता है. नागरिकों के पास शिकायत से संबंधित संगत दस्तावेजों को अपलोड करने का विकल्प भी होता है. इसमें आप अपनी मांगी गई जानकारी भरें, जिसमें आपकी निजी जानकारी से लेकर आपकी शिकायत की जानकारी शामिल होती है.

लिखकर भी भेज सकते हैं शिकायत?

आप अपनी शिकायत माननीय प्रधानमंत्री/ प्रधानमंत्री कार्यालय को डाक के जरिए भी भेज सकते हैं. इसके लिए एड्रेस है- प्रधान मंत्री कार्यालय, साउथ ब्लॉक, नई दिल्ली, पिन – 110011. इसके अलावा फैक्स के जरिए शिकायत भेजने के लिए FAX No. 011-23016857 पर भेज दें.

कैसे होती है कार्रवाई?

दरअसल, प्रधान मंत्री कार्यालय को भारी संख्या में शिकायतें मिलती हैं, जो विभिन्न मंत्रालयों/विभागों या राज्य/संघ शासित सरकारों के विषय क्षेत्र से संबंधित होती हैं. प्रधान मंत्री कार्यालय के जनता प्रकोष्ठ में पत्रों पर कार्रवाई करने के संबंध में एक समर्पित टीम होती है, जिसके द्वारा शिकायतों पर काम किया जाता है. इसके साथ ही इसके बाद, लोक शिकायत निपटान एवं मॉनिटरिंग प्रणाली (CPGRAMS) के माध्यम से शिकायत कर्ता को जवाब भी दिया जाता है.

ये भी पढ़ें- कोरोना काल में कबाड़ बेचकर ही रेलवे ने कर ली 4575 करोड़ रुपये की कमाई, RTI से हुआ खुलासा

PM se online shikayat kaise kare | Pradhan Mantri Ko Online Shikayat Kaise Kare | Modi शिकायत नंबर | प्रधानमंत्री से शिकायत कैसे करे | How To Do Online Complaint To Prime minister Of India

प्रधानमंत्री से शिकायत कैसे करे – दोस्तों कभी आपने सोचा है की आप प्रधानमंत्री से सीधे शिकायत कर सकते है | प्रधानमंत्री से शिकायत करने के लिए आपको दिल्ली जाने की जरूरत नहीं है | आप अपने मोबाइल फोन से प्रधानमंत्री को ऑनलाइन शिकायत कर सकते है | दोस्तों इस आर्टिकल में हम जानेगे की आप किस प्रकार से प्रधानमंत्री से शिकायत कर सकते है और शिकायत के क्या कारन हो सकते है तो आप यह जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े |

PM se online shikayat kaise kare

दोस्तों आपको जानकर खुसी होगी की आप प्रधानमंत्री से सीधे अपने फोन से ऑनलाइन शिकायत कर सकते है | यदि को पुलिस आपको सता रहि है या फिर किसी भी प्रकार का कोई घोटाला हो रहा हो ,किसी भी प्रकार का आपको कोई शुझाव प्रधानमंत्री को देना हो या फिर किसी भी सरकारी डिपार्टमेंट ने आपको सता रखा है तो आप प्रधानमंत्री को देश के किसी भी कोने से ऑनलाइन शिकायत कर सकते है |अगर आप प्रधानमंत्री से शिकायत करते है तो इसका मतलब यह नहीं है की आपको दिल्ली जाना पड़ेगा अब आप अपने फोन से देश के किसी भी कोने से प्रधानमंत्री को शिकायत कर सकते है या फिर कोई सन्देश दे सकते है |

  • प्रधानमंत्री आवास ऋण योजना
  • प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना न्यू लिस्ट

Highlights

इस आर्टिकल का टॉपिक प्रधानमंत्री को ऑनलाइन शिकायत कैसे करे
ऑफिसियल वेबसाइट https://www.pmindia.gov.in/en/

प्रधानमंत्री को ऑनलाइन शिकायत कैसे करे ?

तो आइये जानते है दोस्तों की आप किस प्रकार से ऑनलाइन शिकायत कर सकते है |शिकायत करने के लिए आपक निचे दिए गए स्टेप फोल्लो करे :-

  • सबसे पहले आपको pmindia.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा | इस लिंक पर क्लिक करने पर आप इस वेबसाइट पर आ जाते है |

प्रधानमंत्री के पास कैसे शिकायत करें? - pradhaanamantree ke paas kaise shikaayat karen?

  • क्लिक करने पर आपके सामने pm इंडिया की ऑफिसियल वेबसाइट आ जाती है | दोस्तों आपको वेबसाइट के कोने में Language का आप्शन दिखाई देगा आप यहाँ से अपनी भासा का चयन कर सकते है |
  • मन की हमने यहाँ पर हिंदी भासा का चयन किया है और अब आपको इसी के हिसाब से आगे जानकारी मिलेगी |
  • हिंदी भासा का चयन करके पर पूरी वेबसाइट हिंदी में हो जाती है |वेबसाइट में निचे स्क्रोल करने पर आपको दो आप्शन दिखाई देंगे जिनमे एक है अपने विचार ,सुझाव ,राय यहाँ साझा करे और दूसरा आप्शन है प्रधानमंत्री को लिखे का आप्शन है |

प्रधानमंत्री के पास कैसे शिकायत करें? - pradhaanamantree ke paas kaise shikaayat karen?

  • अगर दोस्तों आप प्रधानमंत्री को कोई शिकायत करना चाहते है तो आपको प्रधानमंत्री को लिखे के आप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • क्लिक करने पर आपके सामने न्यू पेज ओपन हो जाता है |इस पेज पर आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जाता है |
प्रधानमंत्री के पास कैसे शिकायत करें? - pradhaanamantree ke paas kaise shikaayat karen?
  • इस फॉर्म में आपको जानकारी भरनी है ,क्या जानकारी भरनी है आप इस फॉर्म में देख सकते है या

फिर निचे देख सकते है :-

  • आपको अपना नाम डालना है
  • शिकायतकर्त्ता की श्रेणी / Complainant Category
  • राष्ट्र / Country
  • पता/ Address
  • पिनकोड / Pincode
  • राज्य/ State
  • जनपद/ District
  • फोन नं / Phone No.
  • मोबाइल नं / Mobile No
  • ईमेल आई डी / Email Id
  • फिर निचे आपको श्रेणी (Category) का आप्शन दिखाई देगा,आप किस प्रकार की शिकायत करना चाहते है ,आप लोक शिकायत करना चाहते है ,सुझाव /प्रतिक्रिया देना चाहते है ,वित्तीय धोखाधडी/घोटाले के बारे में जानकारी देना चाहते है ,अभिवादन सुभकामनाये देना चाहते है ,प्रधानमंत्री के साथ नियाजित भेंट या फिर सन्देश अनुरोध करना चाहते है |

Online Shikayat

  • इसके बाद आपको निचे के शिकायत बॉक्स धिखई देगा आपको इसम अपनी शिकायत दर्ज करनी है |इस बॉक्स के उपर कुछ वार्निंग दी गयी है जिसके अनुसार आप इसमें Special characters like ( ^ [ ^ { } ` ~ | ^ & # ! \ [ \ ] < > ] $ ) का प्रयोग नहीं कर सकते है |
  • जो भी आप अपनी शिकायत दर्ज कर रहे है उसके वर्ड की लिमिट 4000 है यानि की आप इससे अधिक सब्दो को नहीं लिख सकते है |
  • अगर आपने पहले से कही से शिकायत लिख रखी है और आपका उसका pdf फोर्मेंट है तो वो भी आप यहाँ पर अपलोड कर सकते है |उसके बाद आपको केप्चा कोड डालने है |
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको Submit बटन पर क्लिक करना है |अगर दोस्तों आपका फॉर्म सही तरीके से सबमिट हो जाता है तो आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर दे दिया जाता है |
  • इन रजिस्ट्रेशन नंबर को आप को अपने पास सुरक्षित रख लेना है |
  • अन्त्योदय अन्न योजना
  • प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना

प्रधानमंत्री शिकायत का स्टेटस कैसे चेक करे ?

  • दोस्तों अगर आपने प्रधानमंत्री से शिकायत की है और आप अब अपने शिकायत का स्टेटस देखना चाहते है तो आपको इसके लिए सबसे पहले आपको प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर आना होगा |इस लिंक पर क्लिक करने पर आप इस वेबसाइट पर आ जाते है |

प्रधानमंत्री के पास कैसे शिकायत करें? - pradhaanamantree ke paas kaise shikaayat karen?

  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको टॉप में View Status का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद आप अगले पर पर आ जाते है इस पर पर आपको एक फॉर्म दिखाई देगा |

प्रधानमंत्री के पास कैसे शिकायत करें? - pradhaanamantree ke paas kaise shikaayat karen?

  • इस फॉर्म में आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन नंबर डालने है उसके बाद आपको ईमेल आईडी या फिर मोबाइल नंबर डालने है उसके बाद आपको केप्चा कोड डालने है और फॉर्म को Submit करना है |
  • सबमिट करते ही आपकी सारी डिटेल्स आ जाती है और इस प्रकार से आप अपने शिकायत का स्टेटस देख सकते है |अगर आप चाहो तो यहाँ से अपनी शिकायत का स्टेटस डाउनलोड या फिर प्रिंट निकाल सकते है |
  • दोस्तों जब भी आप शिकायत करते है तो इसका मतलब यह नहीं है की अपने जो शिकायत की है उसका उपाय आपको तुरंत मिल जायेगा ,इसमें अधिकतम 3 महीने तक का समय लग सकता है |

PM se online shikayat kaise kare अन्य तरीके

प्रधानमंत्री से शिकायत करने के अन्य तरीके भी है |आप शिकायत करने के लिए पीएमओ में सीधे शिकायत दर्ज करवा सकते है |निचे आपको कुछ एड्रेस दिए जा रहे है जिन्हें आप देख सकते है :-

प्राइम मिनिस्टर ऑफिस एड्रेस [पीएमओ]    
साउथ ब्लॉक,रायसीना हिल,नई दिल्ली-110011

नरेंद्र मोदी का ईमेल एड्रेस   

दिल्ली में रेजिडेंट एड्रेस
7,रेस कोर्स रोड नई दिल्ली

प्राइम मिनिस्टर कंप्लेंट सेल ईमेल एड्रेस

नरेंद्र मोदी का ट्विटर अकाउंट
twitter.com/narendramodi

नरेंद्र मोदी का फेसबुक अकाउंट     
facebook.com/narendramodi.official

नरेंद्र मोदी का यूट्यूब चेनल  
youtube.com/user/narendramodi

नरेंद्र मोदी का गूगल प्लस अकांउट  
plus.google.com/narendramodi

पीएमओ का फेसबुक अकाउंट
facebook.com/PMOIndia

पीएमओ का यूट्यूब अकाउंट 
youtube.com/user/PMOfficeIndia

पीएमओ का ट्विटर अकाउंट 
twitter.com/PMOIndia

प्रधानमंत्री हेल्पलाइन नंबर

Helpline Number : 011-23386447

Conclusion :-

इस आर्टिकल में हमारे द्वारा “प्रधानमंत्री को ऑनलाइन शिकायत कैसे करें 2022 ” के बारे में हिंदी भाषा में बताया गया है | यदि आपको जानकारी पसंद आई है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और यदि आपका इस आर्टिकल में दी गयी जानकारी से सम्बंधित प्रश्न हो तो आप कमेन्ट बॉक्स में पूछ सकते हैं | इसके अलावा आप ऑफिसियल वेबसाइट के हेल्पलाइन नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं |

प्रधानमंत्री को ऑनलाइन शिकायत कैसे की जाती है?

याचिकाकर्ता अपनी उस शिकायत की स्थिति https://pgportal.gov.in/Status/Index पर अपने शिकायत पत्र पर अंकित पंजीकरण संख्या दर्ज कर जान सकते हैं। 3. प्रधानमंत्री को भेजे गए पत्रों के विषय में सुविधा नंबर 011-23386447 डॉयल कर नागरिक टेलीफोन के माध्यम से भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

मैं पीएमओ कार्यालय में शिकायत कैसे करूं?

पीएमओ शिकायत पोर्टल का नागरिक इंटरफेस एक नए यूआरएल पर चला गया है। इसका उपयोग करने के लिए, कृपया पीएम इंडिया की वेबसाइट (https://pmindia.gov.in) पर जाएं और 'प्रधान मंत्री के साथ बातचीत करें' मेनू के तहत 'प्रधान मंत्री को लिखें' विकल्प पर क्लिक करें।

नरेंद्र मोदी भारत के कौन से नंबर के प्रधानमंत्री हैं?

नरेन्द्र दामोदरदास मोदी (17 सितम्बर 1950) एगो भारतीय राजनीतिज्ञ आ भारत के 14वाँ आ वर्तमान परधानमंत्री बाड़ें। मोदी 26 मई 2014 के प्रधानमंत्री पद के शपथ लिहलें। भारत के अबतक भइल प्रधानमंत्री लोग में मोदी आजाद भारत में जनमल पहिला प्रधानमंत्री बाड़ें।

प्रधानमंत्री सचिवालय क्या है?

सरकारी कार्य विभाजन नियमावली, 1961 के अंतर्गत प्रधानमंत्री कार्यालय को भारत सरकार के विभाग का दर्जा प्राप्त है । इसके अधीन कोई संबद्ध अथवा अधीनस्थ कार्यालय नहीं है । प्रधानमंत्री कार्यालय वर्ष 1947 में गवर्नर जनरल (कार्मिक) के सचिव की जगह अस्तित्व में आया । जून, 1977 तक इस कार्यालय को प्रधानमंत्री सचिवालय कहा जाता था ।