क्या इंस्टाग्राम बंद कर दिया गया है? - kya instaagraam band kar diya gaya hai?

Instagram, Facebook के बाद सबसे ज्यादा यूज किए जाने वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, Instagram पर आपको काफी यूनिक फीचर्स मिलते हैं लेकिन कई बार आपको किसी भी कारण से इंस्टाग्राम अकाउंट कुछ समय के लिए बंद करना पड़ जाता है अब इसका कारण कुछ भी हो सकता है। इस ब्लॉग पोस्ट मे आप यही जानोगे की अपना Instagram Account Deactivate या Disable कैसे करे।

क्या इंस्टाग्राम बंद कर दिया गया है? - kya instaagraam band kar diya gaya hai?

Instagram Account Deactivate करने के बाद वह पूरी तरह से ऑफलाइन हो जाता है। ऑफलाइन होने से मतलब है आपके इंस्टाग्राम अकाउंट का डाटा Instagram के सर्वर पर पूरी तरह से छिप जाता है, इसके बाद यदि कोई यूजर आपका अकाउंट सर्च करता है तो उसे वह नहीं मिलता।

इंस्टाग्राम को 2010 में Kevin Systrom और Mike Krieger द्वारा बनाया गया था, बाद में फेसबुक ने इसे खरीद लिया। आप यहा क्लिक करके जान सकते है की Instagram Account हमेशा के लिए Delete कैसे करे।

Instagram Account Deactivate करने का मतलब क्या है?

जब आप Instagram Account को Deactivate करते हैं तो आपकी प्रोफाइल, फोटोस, कमैंट्स और लाइक हाइड हो जाते हैं जिसके चलते उन्हें कोई भी व्यक्ति देख नहीं पाता। हमेशा याद रखें जब आप अकाउंट को Deactivate करते हैं तो आप उसे वापस उसी पोजीशन में Active करके यूज़ में ले सकते हैं आपका सारा डाटा सेफ रहेगा।

Note – आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को मोबाइल ऐप के माध्यम से Deactivate या Disable नहीं कर सकते, इसके लिए आपको अपने Instagram Account को किसी ब्राउजर मे Instagram की वेबसाईट पर लॉगिन करना पड़ता है।

पेज का इंडेक्स

  • Instagram ID Deactivate कैसे करे
  • Instagram Account Re-enable कैसे करे
  • Instagram Account को Delete और Disable करने मे क्या अंतर है?
  • निष्कर्ष

  1. किसी ब्राउज़र मे अपनी Instagram ID को लॉगिन करे।
  2. फूटर मे प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करे।
  3. अब Edit Profile पर क्लिक करे।
  4. थोड़ा स्क्रॉल करे और Temporarily Disable My Account पर क्लिक करे।
  5. Disable करने का कारण और Password डालकर Temporarily Disable Account पर क्लिक करे।

स्टेप 1 – अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को डिसैबल या Deactivate करने के लिए आपको किसी ब्राउजर मे लॉगिन करना है, आप Instagram mobile ऐप मे अकाउंट डिसैबल नहीं कर सकते। Login करने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक करे या फिर आप Google पर Instagram Login सर्च करके वहा तक पहुंचे।

क्या इंस्टाग्राम बंद कर दिया गया है? - kya instaagraam band kar diya gaya hai?

Login करने के लिए आप अपना Instagram ID Username, Mobile Number या Email ID का इस्तेमाल कर सकते है।

कुछ यूजर को ये प्रॉब्लम आती है की जब वे Instagram की Website पर क्लिक करते है तो उन्हे सीधा इंस्टाग्राम मोबाईल ऐप पर भेज दिया जाता है, आप ऊपर वाली Login लिंक पर क्लिक करोगे तो ऐसा नहीं होगा।

स्टेप 2 – लॉगिन हो जाने के बाद फूटर मे अपने प्रोफाइल के आइकॉन पर क्लिक करे, आपके सामने Edit Profile का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करे।

क्या इंस्टाग्राम बंद कर दिया गया है? - kya instaagraam band kar diya gaya hai?

स्टेप 3 – अब अपनी प्रोफाइल को एडिट करने के लिए आपके पास सभी ऑप्शन आ जायेगे, यहा ज़्यादाकर ऑप्शन तो वही है जो आपको Instagram App मे मिलते है, थोड़ा स्क्रॉल करने पर सबसे नीचे आपको Temporarily Disable My Account का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करे।

क्या इंस्टाग्राम बंद कर दिया गया है? - kya instaagraam band kar diya gaya hai?

स्टेप 4 – इंस्टाग्राम आइडी कुछ समय के लिए बंद करने के लिए आपको इस स्टेप मे एक सवाल पूछा जाता है जहां आपको ये बताना होता है की आप ये अकाउंट क्यू Disable कर रहे हो, यहा Select के बटन पर क्लिक करने के बाद सभी ऑप्शन आपके सामने आ जायेगे, आप यहा कोई भी ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते है।

क्या इंस्टाग्राम बंद कर दिया गया है? - kya instaagraam band kar diya gaya hai?

इसके बाद नीचे वाले बॉक्स मे आपको अपनी Instagram ID का Password डालना है।

स्टेप 5 – पासवर्ड डालने के बाद Temporarily Disable Account पर क्लिक करे जिसके बाद आपका अकाउंट Disable हो जाएगा और इंस्टाग्राम पर कही भी नजर नहीं आएगा, आप जब चाहे इसे वापिस ऐक्टिव कर सकते है, इसके लिए आपको केवल लॉगिन करना है।

अपने पासवर्ड इंटर करने के बाद आपको “Temporarily Disable Account”  पर क्लिक करना है इसके बाद इंस्टाग्राम आपको दोबारा से कन्फर्म करने के लिए बोलेगा जहां आपको ओके पर प्रोसेस पूरा करना है|

विडिओ मे देखें

Instagram Account Re-enable कैसे करे

इंस्टाग्राम अकाउंट Deactivate करने के बाद जब भी आप चाहें अपने अकाउंट को Re-Enable कर सकते हैं इसके लिए आपको केवल अपने इंस्टाग्राम ऐप या फिर ब्राउज़र में लॉगइन करना है , इसके अलावा इसमे कोई टाइम लिमिट भी नहीं है मतलब की आप कितने भी समय के लिए अपने अकाउंट को बंद करके रख सकते हैं।


Instagram Account को Delete और Disable करने मे क्या अंतर है?

Instagram ID को Disable या Deactivate करने का मतलब होता है की आप इसे कुछ समय के लिए इस्तेमाल नहीं करोगे, इसके अलावा आप जब चाहे अपने अकाउंट को वापिस चालू कर सकते है, वही Delete करने का मतलब होता है की आप अपने अकाउंट हो हमेशा के लिए बंद करना चाहते है और एक बार Delete होने के बाद आप दुबारा से 30 दिन का समय बीतने के बाद उसे लॉगिन नहीं कर सकते, वो हमेशा के लिए बंद हो जाता है।


निष्कर्ष

अपने Instagram Account को Deactivate करने का कोई भी कारण हो सकता है, अकाउंट डीएक्टिवेट करने के बाद आपका अकाउंट किसी भी दूसरे इंसान के सामने नहीं आता ओर वह पूरी तरह से हाईड हो जाता है। अगर आप चाहे तो अपने अकाउंट को हमेशा के लिए Delete भी कर सकते है जिसमे आपको उसे दुबारा रिस्टोर करने का मौका नहीं मिलता।

कुछ दिनों के लिए Social Media से दूर रहने के लिए अकाउंट को Deactivate करना अच्छा ऑप्शन है, उम्मीद करता हूं कि Instagram Account Deactivate करना आपने अच्छे से सीख लिया, यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट करना ना भूले।

आपके काम की अन्य पोस्ट:-

  • Gana Download करने वाली Apps
  • Photo से Video बनाने वाली Apps
  • Online Mobile रिचार्ज कैसे करे

इंस्टाग्राम कब से बंद हो रहा है?

बंद हो जाएंगे Facebook और Instagram: META का कहना है कि वर्ष 2022 में जो नई शर्तें लागू की गई हैं उन्हें वह स्वीकार करेगा। लेकिन अगर उसे डाटा ट्रांसफर की अनुमति नहीं दी जाती है तो उसे यूरोप में अपनी Facebook, इंस्टाग्राम जैसी सर्विसेज को बंद कर देगा।

इंस्टाग्राम अकाउंट क्यों बंद हो रहे हैं?

हम आपकी कैसे मदद कर सकते हैं?

इंस्टाग्राम क्यों नहीं चल रहा है?

अगर आपको लगता है कि आपका अकाउंट गलती से बंद कर दिया गया है, तो ऐप खोलकर अपना यूज़रनेम और पासवर्ड डालें और स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करके अपील करें. अगर आपको अकाउंट बंद होने का संदेश नहीं दिखाई देता है, तो हो सकता है कि कोई लॉगिन से जुड़ी समस्या हो.

नया इंस्टाग्राम कैसे खोलें?

मोबाइल ब्राउज़र से Instagram.com: instagram.com पर जाएँ. साइन अप करें पर टैप करें, अपना ईमेल एड्रेस डालें, कोई यूज़रनेम और पासवर्ड बनाएँ या अपने Facebook अकाउंट से साइन अप करने के लिए Facebook से लॉग इन करें पर टैप करें. अगर आप ईमेल से रजिस्टर करना चाहते हैं, तो साइन अप करें पर टैप करें.