आईपीएल में फाइनल में कौन कौन सी टीम जाएगी? - aaeepeeel mein phainal mein kaun kaun see teem jaegee?

IPL 2022 Playoffs: आईपीएल 2022 (IPL 2022) में अब लीग स्टेज का एक ही मैच बचा है. सीजन के 69 मैचों के बाद फैसला हो चुका है आखिरी किन 4 टीमों के बीच खिताबी जंग देखने को मिलेगी. आईपीएल 2022 में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली 4 टीमें गुजरात टाइटंस (GT), राजस्थान रॉयल्स (RR), लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) हैं. आइए जानते हैं प्लेऑफ के मुकाबले कब और कौन सी टीम के बीच खेले जाएंगे.

IPL 2022 का पहला क्वालीफायर

लीग स्टेज की प्वाइंट टेबल में टॉप 2 में रही टीमों के बीच आईपीएल 2022 (IPL 2022) का पहला क्वालीफायर मैच खेला जाएगा. लीग स्टेज में पहले स्थान पर गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और दूसरे स्थान पर राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम रही है. इन दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला 24 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. ये मुकाबला जीतने वाली टीम सीधा आईपीएल 2022 के फाइनल में एंट्री करेगी और हारने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने का एक और मौका मिलेगा.

IPL 2022 की दूसरी फाइनलिस्ट

लीग स्टेज की प्वाइंट टेबल में तीसरे और चौथे स्थान पर रही टीमों के बीच एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा. ये मैच लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच होगा. दोनों टीमों के बीच ये मैच 25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में ही खेला जाएगा. इस मुकाबलों को जीतने वाली टीम आईपीएल 2022 का दूसरा क्वालीफायर मैच खेलगी, जिसमें उसका मुकाबला पहला क्वालीफायर मैच हारने वाली टीम से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम होगा. वही, ये एलिमिनेटर मैच हारने वाली टीम इस सीजन से बाहर हो जाएगी.

अहमदाबाद में होगा महा मुकाबला

आईपीएल 2022 (IPL 2022) की खिताबी जंग 29 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगी. सीजन का फाइनल मैच क्वालीफायर 1 और क्वालीफायर 2 की विजेता टीमों के बीच खेला जाएगा. इन 4 टीमों में से सिर्फ राजस्थान रॉयल्स की टीम ही अभी तक आईपीएल का खिताब जीत चुकी है, वही गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स पहली बार प्लेऑफ के मुकाबले खेलेंगी.

IPL Playoff 2022: इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के लीग मैच खत्म हो चुके हैं. चार मुकाबलों के बाद इस सीजन का चैंपियन मिल जाएगा. इस सीजन या तो आईपीएल को नया विजेता मिलेगा या फिर राजस्थान इतिहास दोहराएगी. आईपीएल 2022 में प्लेऑफ के मुकाबले कोलकाता और अहमदाबाद के मैदानों पर खेले जाएंगे. क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जाएगा. तो वहीं क्वालीफायर 2 और फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर ग्रीम स्वान ने की भविष्यवाणी
दो नई टीमों गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस सीजन शानदार प्रदर्शन करते हुए प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई है. वहीं पहले सीजन की विजेता राजस्थान रॉयल्स और एक भी बार खिताब नहीं जीतने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर भी टॉप 4 में पहुंची है. हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस और संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले जाने वाले पहले प्ले-ऑफ से पहले इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर ग्रीम स्वान ने एक भविष्यवाणी की है. उन्होंने उन दो टीमों का नाम बताया जो इस सीजन का फाइनल खेलेंगी.

ये टीमें खेलेंगी फाइनल
पूर्व क्रिकेटर ने स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट लाइव पर कहा कि "राजस्थान रॉयल्स गुजरात टाइटंस के खिलाफ वह पहला गेम (क्वालीफायर 1) जीतेगी. मुझे  लगता है कि पहला और दूसरा यानी गुजरात और राजस्थान इस सीज़न में दो सर्वश्रेष्ठ टीमें हैं और वह फाइनल मुकाबला खेल सकती हैं."

गुजरात ने किया शानदार प्रदर्शन
गुजरात प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम थी. लीग स्टेज के 14 में से गुजरात ने 10 मैच जीते थे. 20 अंकों के साथ टीम पॉइंट टेबल में टॉप पर है. 14 में से 9 जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स दूसरे, 14 में से 9 जीत के साथ ही लखनऊ सुपर जायंट्स तीसरे और 14 में से 8 जीत के साथ आरसीबी चौथे स्थान पर है. आज होने वाले क्वालीफायर 1 की विजेता टीम फाइनल में प्रवेश करेगी. वहीं हारने वाली टीम का क्वालीफायर 2 में एलिमिनेटर की विजेता टीम से सामना होगा.

ये भी पढ़ें...

IND vs SA: इरफान पठान की खोज हैं उमरान मलिक, भारतीय टीम में सिलेक्शन पर मनाया जश्न, कही ये बात

ऋद्धिमान और बंगाल क्रिकेट संघ की फिर सामने आई खटास, साहा ने ईडन गार्डंस को नहीं इसे बताया अपना होम ग्राउंड

IPL 2022 Play-Off: फाइनल समेत प्लेऑफ राउंड में चार मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें दो क्वालिफायर और एक एलिमिनेटर होंगे और ये मुकाबले कोलकाता और अहमदाबाद में खेले जाएंगे.

आईपीएल में फाइनल में कौन कौन सी टीम जाएगी? - aaeepeeel mein phainal mein kaun kaun see teem jaegee?

IPL Playoff Schedule: प्लेऑफ मुकाबले 24 मई से शुरू होंगे.

Image Credit source: BCCI

57 दिन और 69 मैच के बाद आईपीएल 2022 के खिताब के लिए दावा ठोकने वाली आखिरी चार टीमों के नाम सामने आ ही गए हैं. 26 मार्च से शुरू हुए आईपीएल 2022 के लीग स्टेज के 70 में से 69वें मैच में जाकर प्लेऑफ (IPL Playoff) की तस्वीर साफ हो गई है. शनिवार 21 मई को मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स (MI vs DC) की टक्कर के बाद प्लेऑफ की चौथी टीम का नाम भी सामने आ गया. गुजरात टाइटंस, राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स का साथ देने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) भी प्लेऑफ में पहुंच गई है. अब इंतजार है उन चार मैचों का, जिससे फाइनल की दो टीमों का फैसला होगा. वो मैच कब, कहां और किसके बीच होंगे, इसकी पूरी जानकारी दी जाएगी.

10 टीमों वाले इस सीजन में गुजरात और लखनऊ ने अपनी एंट्री मारी थी और संयोग से सबसे पहले इन्हीं दोनों टीमों ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की की. हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात ने 14 मैचों में सबसे ज्यादा 20 पॉइंट्स के साथ पहला स्थान हासिल किया, जबकि लखनऊ और राजस्थान रॉयल्स ने 18-18 पॉइंट्स हासिल किए, लेकिन नेट रनरेट के कारण राजस्थान दूसरे स्थान पर पहुंची. आखिरी स्थान के लिए बैंगलोर और दिल्ली के बीच टक्कर थी, जहां मुंबई की जीत के साथ दिल्ली रेस से बाहर हो गई और बैंगलोर ने बाजी जीत ली.

ऐसा है प्लेऑफ का समीकरण और नियम

अब जब प्लेऑफ की चारों टीमों के नाम पता चल चुके हैं, तो बात आती है उनके बीच होने वाली टक्कर की. इसके लिए पहले नियम को समझना होगा. प्लेऑफ में दो क्वालिफायर और एक एलिमिनेटर मैच होता है. पहले क्वालिफायर में पॉइंट्स टेबल की पहली और दूसरे नंबर की टीमें भिड़ती हैं. इनमें से जो भी जीतेगा, वो सीधे फाइनल में पहुंचता है. वहीं तीसरे और चौथे नंबर की टीमों के बीच एलिमिनेटर मैच होता है, जिसमें हारने वाली टीम बाहर हो जाती है, जबकि जीतने वाली टीम को फाइनल के लिए एक और मैच खेलना होता है- क्वालिफायर दो. इस मुकाबले में एलिमिनेटर की विजेता की टक्कर पहले क्वालिफायर में हारने वाली टीम से होती है. यहां जो जीता, वो फाइनल की दूसरी टीम होगी.

प्लेऑफ मुकाबलों का शेड्यूल

अब बात वेन्यू की. प्लेऑफ में फाइनल समेत कुल 4 मैच होते हैं और इसमें से दो मैच, पहला क्वालिफायर और एलिमिनेटर कोलकाता में खेले जाएंगे. वहीं दूसरा क्वालिफायर और फाइनल मैच अहमदाबाद में होगा. अब आपको बताते हैं प्लेऑफ का शेड्यूल-

  1. 24 मई, पहला क्वालिफायर- गुजरात vs राजस्थान (कोलकाता)
  2. 25 मई, एलिमिनेटर- लखनऊ vs बैंगलोर (कोलकाता)
  3. 27 मई, दूसरा क्वालिफायर- एलिमिनेटर की विजेता vs पहले क्वालिफायर की हारी हुई टीम (अहमदाबाद)
  4. 29 मई, फाइनल- पहला क्वालिफायर (विजेता) vs दूसराक्वालिफायर (विजेता)

आई पी एल 2022 में फाइनल में कौन कौन पहुंचा?

गुजरात ने जीता खिताब गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर आईपीएल 2022 के खिताब पर कब्जा कर लिया.

आईपीएल फाइनल में कौन सी टीम में पहुंची?

फाइनल में भी मुंबई इंडियंस 5 विकेट से विजेता बनी. 2021 क्वालिफायर 1- चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 विकेट से जीत दर्ज की. फाइनल में भी चेन्नई सुपर किंग्स 27 रन से जीती.

फाइनल में कौन कौन सी टीम पहुंचेगी?

आईपीएल 2022 के प्लेऑफ में चार टीमें पहुंच गई हैं. लखनऊ, गुजरात, राजस्थान और बेंगलुरु के बीच चैम्पियन बनने की टक्कर है.