किस्मत चमकाने के लिए क्या करना चाहिए? - kismat chamakaane ke lie kya karana chaahie?

मुख्यपृष्ठtotkaपति की किस्मत चमकाने के यह है जबरदस्त उपाय आज से ही शुरू करें

पति की किस्मत चमकाने के यह है जबरदस्त उपाय आज से ही शुरू करें

पति की किस्मत चमकाना चाहते हैं तो हमारे साथ बने रहिए मित्रों नमस्कार हमारे वेबसाइट में आपका स्वागत है । पोती खुश है तो साथ में पत्नी भी खुशी में होंगे । अगर पति के किस्मत खराब हो जाए तो पत्नी का भी किस्मत कहां अच्छा रहता है । तो दोस्तों अगर आप के पति के किस्मत वर्तमान परिस्थिति में खराब चल रहा है तो ऐसा में चिंता की विषय है ‌‌। हर पत्नी का बात नहीं कर रहा हूं लेकिन अधिकांश पत्नी चाहते हैं कि मेरा पतिदेव का किसी तरह किस्मत चमक जाए । तो ऐसे में आप बिल्कुल चिंता मत कीजिए आपका पति देव का किस्मत जरूर चमकेगा । 

प्रिय मित्रों गुरुत्व पूर्ण बात तो यह है कि एक स्त्री के लिए सर्वप्रथम ईश्वर उनका पतिदेव ही होता है। इसलिए कहा जाता है पति परमेश्वर, अगर आप पतिदेव को भक्ति और श्रद्धा करते हैं तो ईश्वर भी आप पर सदैव कृपा बरसाएंगे । 

वर्तमान आज के इस कलयुग में अधिकांश स्त्रियों को पता नहीं है कि अपने पति के कई पापों को भी स्वयं विनाश कर सकते हैं । एक स्त्री के पास उतना क्षमता है जो कि अपने पति के गलत दिशा को बदल सकता है । प्रिय मित्रों इस विषय में आप तभी अच्छा से पता कर सकते हैं जब आप शिव पुराण के ग्रंथ पड़ेंगे । 

प्रिय मित्रों आप अपने पति को बिगड़ सकते हैं और सुधार भी सकते हैं आपके पास उतना क्षमता है । बस होना चाहिए आपके पास अंदाज और अनुभव । अगर आपके पास अनुभव है और प्रेम है तो अपने पति का गलत दिशा को रोक सकते हैं और सही दिशा में बदल सकते हैं । 

आपको यह देखना है कि आपके पति देव किस गलत दिशा में काम कर रहे हैं । अगर आपके सामने गलत दिशा नजर आ रहे हैं तो उसे रोकने की कोशिश करें । प्रिय मित्रों किसी भी इंसान का किस्मत तभी बदल सकता है जब वह सही कर्म करेंगे । सही कर्म करने वाले का किस्मत कभी भी बदल सकता है और आपको हमेशा अपने पतिदेव के गलत दिशा को रोकने का प्रयास करना होगा ।

प्रिय मित्रों आपका पति देव के किस्मत चमकाने के लिए क्या करना होगा तो चलिए विस्तार से जानते हैं ।

किस्मत चमकाने के लिए क्या करना चाहिए? - kismat chamakaane ke lie kya karana chaahie?

प्रिय मित्रों सर्वप्रथम आप आज से ही शुरू करें जब भी पतिदेव निद्रा के लिए बिस्तर पर लेट जाए तो पतिदेव के चरण के पास आकर बैठ जाएं । उसके बाद पतिदेव के दोनों चरणों का अपने दोनों हाथों से दबाना शुरू करिए, जब पतिदेव का निद्रा आ जाए तब आप भी जाकर सो जाएं । और यह कर्म आपको प्रतिदिन करना होगा । इससे आपके पतिदेव का किस्मत कभी भी चमक सकता है । क्योंकि पतिदेव के शरीर में आप के कारण नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव नहीं पड़ेंगे । पतिदेव जो भी कर्म करेंगे आने वाले समय में अच्छा ही कर्म करेंगे जिससे उनका किस्मत चमकाने में बड़ा सहायक होंगे ।

पतिदेव जब भी घर से बाहर निकलता है किसी भी कार्य के लिए तो उस समय अपने चेहरे पर मुस्कुराहट बनाए रखना । पतिदेव को घर से बाहर खुशी से जानें दें उस समय कभी भी अपने मन में दुख प्रकट मत करें । बाहर जाते समय अपने चेहरे को मुस्कुराते रहना क्योंकि इसी से ही आपका पतिदेव का किस्मत बदल सकता है ।

प्रिय मित्रों आप प्रतिदिन सुबह उठकर स्नान आदि करके दुर्गा माता और भगवान शिव की पूजा अर्चना करें । भगवान शिव दुर्गा की पूजा करने के बाद पतिदेव को माथे पर सिंदूर का टीका अवश्य लगाएं । इससे पतिदेव के सकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव पड़ता है जिससे कभी भी आपका पति देव का किस्मत चमक सकता है । 

प्रिय मित्रों अगर आपका पति देव शराबी है चरसी है तो आपके लिए बड़ी संकट की बात है । मगर आपको पता नहीं है कि आपके पास भी बहुत शक्तिशाली औषध है जिससे आप अपने पतिदेव को नशा से मुक्त कर सकते हैं । और वह है आपके पास प्रेम । आप चाहेंगे तो अपने प्रेम के जरिए पतिदेव को शराब या चरसी से मुक्त कर सकते हैं । प्रिय मित्रों अगर आप अपने पतिदेव को नशा मुक्त नहीं कर पा सकते हैं तो कम से कम अपने प्रेम के जाल में उसे कंट्रोल जरूर कर सकते हैं। अगर आप अपने पतिदेव को कम से कम नशा में कंट्रोल कर सकते हैं तो आपका पति देव के किस्मत अवश्य बदल सकता है । 

प्रिय मित्रों यदि आपका पति देव के संकट हमेशा बने रहते हैं तो आप दोनों मिलकर भगवान शनि देव की मंदिर अवश्य जाएं । प्रत्येक शनिवार के दिन भगवान शनि देव के पूजा अर्चना करें । इससे आपके पतिदेव का किस्मत कभी भी बदल सकता है । और हर मंगलवार के दिन संकट मोचन हनुमान का भी पूजा कर सकते हैं जिससे आपके पतिदेव का किस्मत बदलने में मदद मिल सकता है । 

प्रिय मित्रों मुझे उम्मीद है कि हमारी यह जानकारी आपको पसंद आया होगा और भी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इसी तरह हमारे साथ बने रहेंगे आपका दिन शुभ हो ।

किस्मत चमकाने के लिए क्या करना चाहिए? - kismat chamakaane ke lie kya karana chaahie?
kismat chamkane ke totke

दोस्तों आज हम आपके लिए कुछ ऐसे अचूक और सफल kismat chamkane ke totke लेकर आए हैं जिनका अगर आप इस्तेमाल करते हैं तो यकीन मानिए आपकी सोई हुई किस्मत जाग जाएगी।

हमारे साथ कई बार ऐसा होता है कि हमारे सब काम सही चल रहे होते हैं पर अचानक से रुकावट आने शुरू हो जाती है या काम बिगड़ने लग जाते हैं और काम पूरे नहीं हो पाते, जिसकी वजह से हमें तनाव होता है और कई प्रकार की हानि भी होती है जैसे कि :-

  • नौकरी में सफलता ना मिलना.
  • अचानक से कर्ज का बोझ बढ़ जाना.
  • परीक्षा में सफलता ना मिलना.
  • शादी ब्याह मैं विलंब होना.
  • शादीशुदा जिंदगी में अड़चनें आना.
  • घर में आए दिन तनाव होना.
  • मेहनत करने के बाद भी सफलता ना मिलना.
  • घर में धन की कमी होना.

और ना जाने ऐसे कितने ही परेशानियां इंसान के जीवन में आती है जब इंसान की किस्मत इंसान का साथ नहीं देती। इंसान की जिंदगी में परेशानियों का आना स्वाभाविक बात है पर परेशानी है जब हद से बढ़ ज्यादा बढ़ जाए तब इसके भी कई कारण होते हैं जैसे कि :-

  • पित्र दोष.
  • ग्रह दोष या ग्रह बाधा.
  • किसी की बुरी नजर लगना.
  • ऊपरी हवा या तंत्र मंत्र या जादू टोना.
  • किसी की बद्दुआ श्राप या हाय लगना.
  • घर में वास्तु दोष होना.

यह भी जरूर पढ़े :- Simple Totke for love marriage.

कैसे बचे बुरी किस्मत के प्रकोप से.

ऊपर बताए गए किसी भी दोष की वजह से ही इंसान की अच्छी खासी चल रही किस्मत बदकिस्मती में बदल जाती है और इंसान अगर इसका सही समय पर सही समाधान नहीं निकालता तो यकीन मानिए वह लंबे समय तक इन परेशानियों से जूझता रहता है।

कई बार तो ऐसा भी होता है कि इंसान मन ही मन इस बात को मान लेता है कि हो सकता है उसके साथ जो कुछ भी हो रहा है उसके किस्मत में ही लिखा हो और वह उसके लिए कुछ नहीं कर सकता और वह जिंदगी भर इस श्राप को लेकर जीता रहता है।

ज्योतिष शास्त्र और तांत्रिक विद्या में कई ऐसे टोटके दिए गए हैं जिनका आप अगर ऐसी परिस्थितियों में इस्तेमाल करते हैं तो यकीन मानिए आपकी सोई हुई किस्मत भी जाग सकती है।

आज भी कई लोग ऐसे हैं जो ऐसे टोटको और मंत्रों पर विश्वास नहीं करते उनका मानना है कि यह सब काम नहीं करता पर यकीन माने आज भी गांव और देहातों में इन टोटकों का भरपूर इस्तेमाल किया जाता है ऐसी परिस्थितियों में और उन्हें इनका लाभ भी मिलता है।

तो आइए जान लेते हैं वह कौन से ऐसे अचूक kismat chamkane ke totke हैं जिनका इस्तेमाल करके आप अपनी सोई हुई किस्मत को भी जगा सकते हैं।

यह भी जरूर पढ़े :- सरल काली मिर्च के टोटके.

किस्मत चमकाने के टोटके. kismat chamkane ke totke.

अगर आपको ऐसा लगता है कि पहले आपके साथ सब कुछ सही हो रहा था और अचानक से हर काम बिगड़ने लग गए हैं और आपको किसी भी काम में सफलता नहीं मिल रही है और आपकी किस्मत भी आपका साथ नहीं दे रही है तो इस टोटके को आप जरूर आजमाएं।

इस टोटके को आप केवल शनिवार के दिन ही कर सकते हैं इसे करने के लिए सबसे पहले एक ताजा नींबू ले ले, ध्यान रहे कि नींबू एकदम ताजा, पीला और बिना किसी दाग धब्बे का होना चाहिए।

नींबू लाने के बाद रात को सोने से पहले उस नींबू को अपने सर के ऊपर से 21 बार घड़ी की दिशा की ओर वारे और उसे अपने तकिए के नीचे रख कर रात भर सोए। अगले दिन रविवार को सुबह 6:00 बजे के पहले 21 कपूर के दाने ले और उसे किसी लोहे के प्लेट के ऊपर रखे और उस कपूर के ऊपर इस निंबू को रखें और इस निंबू को जला दें।

जब कपूर के दाने और नींबू पूरी तरह से जल जाए तब इन सब सामग्रियों को किसी ऐसी गंदी जगह फेंक दे जहां बहुत ज्यादा गंदगी हो और बिना पीछे मुड़े घर वापस आ जाए। घर आने के बाद स्नान करके अपने घर में अपने इष्ट देव की पूजा करें और उनसे कामना करें कि आपने जो इस टोटके को किया है उसमें अपना आशीर्वाद प्रदान करें।

अगर आप सच्चे मन से इस टोटके को करेंगे तो यकीन मानिए आपके ऊपर जो भी ऊपरी हवा या किसी भी दोष के कारण आपकी किस्मत आपका साथ नहीं दे रही थी वह फिर से आप का साथ देने लगेगी।

यह भी जरूर पढ़े :- Jaldi shadi ke upay for girl & boy.

बुरी नजर दूर करने के टोटके

किस्मत चमकाने के लिए क्या करना चाहिए? - kismat chamakaane ke lie kya karana chaahie?
बुरी नजर दूर करने के टोटके

किसी भी इंसान को कब किसी की बुरी नजर लग जाए यह कोई नहीं कह सकता। और अगर किसी इंसान को किसी की बुरी नजर लग जाती है तो उसकी अच्छी खासी जिंदगी नर्क के समान बनने शुरू हो जाती है। अगर आपको ऐसा लगता है कि आपको या आपके परिवार में किसी को बुरी नजर लगी है तो आपको इस टोटके को अपनाना चाहिए।

इस टोटके को आप महीने के किसी भी दिन कर सकते हैं लेकिन शाम को 6:00 बजे के बाद यानी सूर्य अस्त होने के बाद ही इस टोटके को करना है।

इस टोटके को करने के लिए सबसे पहले आपको सात सुखी लाल मिर्च और 21 काली मिर्च के दाने लेने हैं और इन दोनों को किसी लाल रंग के कपड़े में रखकर उसकी एक पोटली बनानी है।

अगर आप खुद के लिए करना चाहते हैं तो इस पोटली को अपने सर के ऊपर से साथ बार वारे और अगर अन्य किसी के लिए कर रहे हैं तो उसके सर के ऊपर से घड़ी की दिशा के और 7 बार वारे। अब इस पोटली को चुपचाप ले जाकर किसी भी चौराहे पर या किसी भी मंदिर के सीढ़ियों पर रखकर वापस आ जाए।

यह ऐसा अचूक टोटका है बुरी नजर उतारने का कि एक बार आप इसे करके देखेंगे तो आप खुद महसूस करेंगे इस टोटके की शक्ति को।

काला जादू दूर करने के टोटके

किस्मत चमकाने के लिए क्या करना चाहिए? - kismat chamakaane ke lie kya karana chaahie?
काला जादू दूर करने के टोटके

टोटके का उपयोग करने से पहले आपको यह देखना होगा कि आपके ऊपर या आपके किसी प्रियजन के ऊपर काला जादू हुआ है कि भी नहीं।

इसे जानने के लिए जिसके ऊपर भी आपको महसूस हो रहा है कि काला जादू हुआ है उसे कहे कि 7 दिन तक रोज रात को सोते समय अपने सर के पास यानी सिरहाने पर एक क्लास पीने का पानी रखकर सोए और सुबह उठकर इस पानी को किसी भी पौधे में डालें इस प्रक्रिया को लगातार 7 दिन तक करें.

अगर सातवें दिन या 7 दिन के बाद वह पौधा मुरझा जाता है या काला पड़ने लगता है तो समझ जाइए आप के ऊपर काला जादू हुआ है।

काले जादू दूर करने के टोटके को करने की विधि

काला जादू दूर करने के लिए गुरुवार की शाम 6:00 बजे के बाद 11 लौंग लीजिए और उन 11 लोगों को अपने मुंह के अंदर 5 से 10 मिनट के लिए रखें जब लौंग आपके मुंह के अंदर हो तब ध्यान रहे आप किसी से ना बात करें और आंख बंद करके ध्यान करें कि आपके ऊपर हुआ किसी भी प्रकार का काला जादू या किसी भी प्रकार की नकारात्मक उर्जायें है वो इस लौंग में समा जाए।

अब इस लौंग को निकाल कर अपने उपयोग किए हुए किसी भी वस्त्र के अंदर रखकर इस को अच्छे से बांध लें और इसलिए जाकर किसी बहते पानी में प्रवाह कर दें अगर आपके घर के आसपास बहते पानी का कोई स्रोत नहीं है तो किसी पीपल या बरगत के पेड़ पर ले जाकर इस पोटली को एक लोहे की कील की की मदद से ठोक दें और वही लटका दें। 24 घंटो के भीतर आप को खुद रहत महसूस होगा.

यह काफी असरदार काली किताब का टोटका है काले जादू को तोड़ने के लिए और यह काफी सरल भी है इसे हर कोई आसानी से कर सकता है।

ऊपर हमारे द्वारा बताये गए सभी टोटके अपना तुरंत परिणाम देते है और काफी शक्तिशाली भी है. अगर ऊपर बताये गए किसी भी टोटके की विधि में आपको कुछ भी टोटके की विधि समझ में न आई हो तो आप निसंकोच होकर हमसे संपर्क कर सकते है.

जय महाकाल….

  • Aarti (14)
  • Beej mantra (2)
  • Hanuman mantra (7)
  • Kala Jadu (2)
  • Safal Totke (51)
  • Shabar mantra (4)
  • Uncategorized (1)
  • Vashikaran Mantra (45)
  • Vashikaran Totke (6)
  • Vastu Tips (2)
  • ज्योतिष (14)
  • मंत्र संग्रह (23)

किस्मत साथ न दे तो क्या करना चाहिए?

अगर आपका लक साथ नहीं दे रहा तो आप रोजाना सुबह पानी में चुटकी भर हल्दी मिलाकर स्नान करें. इससे विष्णु जी और बृहस्पतिदेव की कृपा बनी रहती है जिससे आपका भाग्योदय होता है. अगर आप शाम को नहा रहे हैं तो पानी में चुटकी भर नमक मिला लें. इससे सारी नकारात्मकता दूर हो जाती है.

भाग्य को जगाने के लिए क्या करना चाहिए?

अपना भाग्य चमकाने के लिए हमेशा सूर्योदय से पूर्व उठने की आदत डालें और देर तक जगने की आदत छोड़ दें। हिंदू धर्म में सूर्योदय से पहले उठना सबसे अच्छा माना जाता है। ऐसा करने से आप अपना लक्ष्य पूरा कर सकेंगे, इससे जीवन में उन्नति होती है। साथ ही इससे आपका स्वास्थ्य भी ठीक रहता है।

किस्मत का ताला कैसे खोलें?

शनिवार सुबह उठकर स्नान आदि से निवृत्त होकर ताले को बिना खोले किसी मंदिर या देवस्थान पर रख दें। ताले को रखकर बिना कुछ बोले, बिना पलटें वापिस अपने घर आ जाए। विश्वास और श्रद्धा रखें जैसे ही कोई उस ताले को खोलेगा आपकी किस्मत का ताला भी खुल जाएगा। यह जाना-माना प्रयोग है अपनी किस्मत चमकाने के लिए इसे अवश्य आजमाएं....

सोया हुआ भाग्य कैसे जगाए?

एक उपाय : यदि आपका भाग्य सोया हुआ है तो आप बृहस्पति से संबंधित उपाय करें। जैसे पीपल की जड़ में नित्य जल चढ़ाएं। गुरुवार का व्रत रखें। नाक साफ रखें।