22 कैरेट और 18 कैरेट सोने में क्या अंतर है? - 22 kairet aur 18 kairet sone mein kya antar hai?

22 कैरेट और 18 कैरेट सोने में क्या अंतर है? - 22 kairet aur 18 kairet sone mein kya antar hai?

ऐसे समझिए कैसे तय कर सकते हैं अपने गोल्ड की कीमत

अब आप हालमार्क का निशान और नंबर देखकर आप यह ज्ञात कर सकते हैं कि आपकी ज्वैलरी में कितने फीसदी शुद्ध सोना इस्तेमाल हुआ। सोने की कीमत का निर्धारण भी उसी हिसाब से करें। जैसे 24 कैरेट सोने का रेट अखबार पर 27000 है। अब अगर आप बाजार में सोने की ज्वैलरी खरीदने जाते हैं तो मेकिंग चार्ज हटाकर आपकी ज्वैलरी की असली कीमत (27000/24)x22=24750 रुपए होगी। जबकि सुनार कई बार आपको 22 कैरेट सोना 27000 में ही देता है। यानी आप 22 कैरेट सोना 24 कैरेट सोने के दाम पर खरीद रहे हैं। इसी 18 कैरेट सोने की कीमत 27000/24X18=20250 होगी। कई बार ज्वैलर्स 18 कैरेट वाली ज्वैलरी पर 22 या 24 कैरेट के भाव लगाकर साथ में बड़े बड़े ऑफर्स का लालच देते हैं।  

प्योरिटी सर्टिफिकेट लेना न भूलें

गोल्ड खरीदते वक्त आप ऑथेंटिसिटी/प्योरिटी सर्टिफिकेट लेना न भूलें। सर्टिफिकेट में गोल्ड की कैरेट क्वॉलिटी भी जरूर चेक कर लें। साथ ही गोल्ड ज्वैलरी में लगे जेम स्टोन के लिए भी एक अलग सर्टिफिकेट जरूर लें।

लीजिए पक्की पर्ची

सिक्का या ज्वैलरी खरीदते वक्त कच्ची पर्चियां लेने का ट्रेंड है। लेकिन यह गलत है। कई बार वापसी के वक्त ज्वैलर खुद ही अपनी कच्ची पर्ची नहीं पहचानते, इसलिए पक्का बिल जरूर लें। बिल में सोने का कैरेट, शुद्धता, मेकिंग चार्ज, हॉलमार्क का जिक्र जरूर हो।

यह भी पढ़ें

चार साल के निचले स्तर पर पहुंचा सोना, 25000 से नीचे भाव

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Gold Buying Tips: त्योहार आ चुके हैं. धनतेरस और दिवाली का शुभ मौका मतलब शुभ खरीदारी. खासकर सोने-चांदी की चीजों में तेजी का दौर. प्योर गोल्ड से लेकर चांदी की ईंट तक सबकुछ बिकता है. ज्यादातर खरीदारी ज्वैलरी के रूप में होती है. लेकिन, जब वैरायटी सामने हो तो क्या खरीदें? सोने के मामले में सबसे ज्यादा ध्यान खरा सोने की पहचान और उसके कैरेट पर होता है. अगर आप भी सोना (Gold) खरीदने जा रहे हैं तो मन में सवाल जरूर आया होगा. आखिर कौन सा सोना खरीदना ज्यादा फायदेमंद और बेहतर है. बाजार में सोना कैरेट के हिसाब से बिकता है. इसका भाव भी अलग होता है. मसलन 24, 22, 18 और 14 कैरेट. कैरेट शुद्धता की पहचान है. लेकिन, 24 कैरेट की तो ज्वैलरी नहीं मिल सकती. ऐसे में समझना जरूरी है कि इन कैरेट्स में अंतर क्या होता है और कौन सा सोना खरीदना चाहिए.

24 कैरट गोल्ड की नहीं बनती ज्वैलरी

सबसे पहली बात ये कि असली सोना 24 कैरट का ही होता है, लेकिन इसके अभूषण नहीं बनते, क्‍योंकि वो बेहद मुलायम होता है. आम तौर पर आभूषणों के लिए 22 कैरट सोने का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें 91.66 फीसदी सोना होता है. इसकी शुद्धता की पहचान हॉलमार्क के जरिए होती है. हॉलमार्क पर पांच अंक होते हैं. सभी कैरट का हॉलमार्क अलग होता. मसलन 22 कैरट पर 916, 21 कैरट पर 875 और 18 पर 750 और 14 कैरेट पर 583 लिखा होता है. इससे शुद्धता में शक नहीं रहता.

क्या होता है कैरेट?

18, 22 और 24 कैरेट सोने में अंतर समझने के लिए कैरेट क्या होता है, ये समझना जरूरी है. कैरेट एक इकाई होती है जो सोने की प्योरिटी की गणना करने के लिए इस्तेमाल होती है. जितने ज़्यादा कैरेट होते हैं, गोल्ड उतना ही प्योर होता है. ये एक सरल पैमाना है जो आपको 18, 22 और 24  कैरेट गोल्ड के बीच के अन्तर को समझता है. आइए अब समझते हैं कौनसा कैरेट कितना शुद्ध होता है

24 कैरेट खरा सोना

24 कैरेट गोल्ड को प्योर गोल्ड कहते हैं. मतलब गोल्ड के सभी 24 भाग प्योर हैं और इसमें कोई दूसरा मेटल नहीं मिलाया गया है. इसे 99.9 फीसदी शुद्ध माना जाता है. देखने में ये एकदम पीला और चमकीला नजर आएगा. ध्यान रखें सोने की शुद्धता में 24 कैरेट से खरा कुछ नहीं होता. यही वजह है कि ये महंगा होता है. 24 कैरेट काफी मुलायम होता है. इसलिए इसका इस्तेमाल ज्वैलरी बनाने में नहीं होता. इसे इलेक्ट्रॉनिक और मेडिकल उपकरणों में किया जाता है. मसलन आपके स्मार्टफोन और टीवी जैसे प्रोडक्ट्स में इसका इस्तेमाल होता है.

22 कैरेट खरा सोना

22 कैरेट सोना का सीधा मतलब है कि सोने के 24 भाग में से 22 भाग तो सोने के होंगे. लेकिन, बाकी दो भाग किसी और मेटल के मिलाए गए होंगे. ज्वैलरी बनाने में सबसे ज्यादा 22 कैरेट का ही इस्तेमाल होता है. इसकी शुद्धता का अंक 91.67 फीसदी है. मतलब बाकी 8.33 फीसदी दूसरे मेटल का इस्तेमाल होगा. दूसरे मेटल की मिलावट की वजह से ये कटोर बनता है और ज्वैलरी का आकार ले पाता है.

18 कैरेट खरा सोना

18 कैरेट सिर्फ 75 फीसदी सोना इस्तेमाल होता है. इसकी भी ज्वैलरी बनती है. लेकिन, इसमें 25 फीसदी दूसरे मेटल मिलाए जाते हैं. नग लगी ज्यादातर ज्वैलरी 18 कैरेट सोने में बनाई जाती है. रेट के मामले में भी ये 24 और 22 कैरेट से सस्ता होता है. लेकिन, इसका रंग हल्का फीका पड़ता दिखता है. ये 24 कैरेट जितना चमकीला नहीं होता. 18 कैरेट की पहचान के लिए इससे बनी ज्वैलरी पर 18KT, 18 Carat, 18K का निशान गढ़ा जाता है. 

14 कैरेट खरा सोना

14 कैरेट में सिर्फ 58.3 फीसदी सोने का इस्तेमाल होता है. बाकी इस्तेमाल दूसरी धातुओं का होता है. हालांकि, 14 कैरेट का भारत में ज्‍यादा इस्‍तेमाल नहीं होता. फिर भी इसकी बनी ज्वैलरी भी बिकती है. इसके बाद सोने की शुद्धता में 12 कैरेट में 50 फीसदी गोल्ड और 10 कैरेट में 41.7 फीसदी गोल्ड भी होता है.

सोने का भाव (Gold Price Today) पता करें

सोना-चांदी या आभूषण खरीदने से पहले सोने का रेट जरूर पता होना चाहिए. इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट https://ibjarates.com/ से स्पॉट मार्केट का रेट पता करने के बाद ही बाजार में ज्वैलरी खरीदें या बेचें. IBJA की तरफ से जारी किए गए रेट देशभर में लागू होते हैं. हालांकि, वेबसाइट पर दिए रेट पर 3 फीसदी GST अलग से लगता है. सोना बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

कौन सा सोना बेहतर है 18k या 22K?

गहनों के लिहाज से 22 कैरेट सोना सबसे उपयुक्त होता है। 22 कैरेट सोना 24 कैरेट सोने से शुद्धता के मामले में कम होता है, जहां 24 कैरेट में 99.9 फीसदी सोने की मात्रा रहती है वहीं 22 कैरेट में सिर्फ 91.6 फीसदी सोने की मात्रा रहती है। बाकी कॉपर और जिंक जैसी धातुएं होती हैं जो कि इसमें मिलायी जाती हैं।

18 कैरेट और 22 कैरेट सोने की पहचान कैसे करें?

22 कैरेट सोना 22 कैरेट सोना ज्यादातर आभूषण बनाने में प्रयोग किया जाता है। 22K सोने में, धातु का 22 भाग सोना होता है और बाकी दो में चांदी, जस्ता, निकल और अन्य मिश्र धातुएं होती हैं। ... .
18 कैरेट सोना 18 कैरेट सोने में 75 फीसद सोना होता है, जिसमें 25 अन्य धातुएं जैसे तांबा, चांदी आदि होती हैं।.

सबसे अच्छा सोना कितने कैरेट का होता है?

24, 22, 18 और 14 कैरेट गोल्‍ड: शुद्ध सोना (Pure Gold), जिसे 24 कैरेट सोने के रूप में भी जाना जाता है, यह तत्व 100% सोने (एयू) से बना है। सोने की शुद्धता को 1 कैरेट से 24 कैरेट के पैमाने पर मापा जाता है, जिसमें 24k सोने का सबसे शुद्ध रूप है।

18 कैरेट सोने में खरे सोने का प्रतिशत क्या है?

सही उत्तर 75% है। सोने का वजन ट्रॉय औंस (1 ट्रॉय औंस = 31.1034768 ग्राम) में मापा जाता है, हालांकि इसकी शुद्धता 'कैरेट' में मापी जाती है।