गूगल असिस्टेंट में मेरा नाम क्या है? - googal asistent mein mera naam kya hai?

Google दुनिया का सबसे पॉपुलर और जाना माना सर्च इंजन है। जिस पर हम एक ही क्लिक में बहुत सारी कुछ सेकेण्ड के तहत प्राप्त कर सकते हैं। आज कल की इस टेक्नोलॉजी वाली दुनिया में गूगल ने हम सबके जीवन में एक अहम जगह बना ली है। लेकिन दोस्तों क्या आपने कभी अपना नाम Google पर सर्च किया है। यदि हाँ तो ठीक है और यदि नहीं तो चलिए कोई बात नहीं आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की गूगल से अपना नाम कैसे पूछें? गूगल मेरा नाम क्या है ? गूगल मेरा नाम बताओ। (Google Mera Naam Kya Hai)

गूगल असिस्टेंट में मेरा नाम क्या है? - googal asistent mein mera naam kya hai?
Google Mera Naam Kya Hai

गूगल से अपना नाम जानने के लिए आपके फ़ोन में google की सबसे पॉपुलर App Google Assistant Install होनी चाहिए। यहाँ हम आपको स्टेप बाय स्टेप बता रहे हैं की आप अपने फ़ोन में गूगल असिस्टेंट मोबाइल एप्प कैसे डाउनलोड कर सकते हैं –

गूगल असिस्टेंट में मेरा नाम क्या है? - googal asistent mein mera naam kya hai?
  • Step 1: Google Assistant मोबाइल App इनस्टॉल करने के लिए आप सबसे पहले अपने फ़ोन में Google की App Service गूगल प्ले स्टोर को ओपन करें।
  • Step 2: App को ओपन करने के बाद आप Search box में जाकर टाइप करें google Assistant टाइप करने के बाद आप प्ले स्टोर एप्प के सर्च आइकॉन के ऊपर क्लिक करें।
  • Step 3: सर्च आइकॉन के ऊपर क्लिक करने के बाद आप Google असिस्टेंट एप्प के डाउनलोड पेज पर पहुँच जायेंगे।
  • Step 4: App के डाउनलोड पेज पर पहुँचने के बाद आपको पेज पर Install का बटन दिखेगा। App को अपने मोबाइल फ़ोन में डाउनलोड करने के लिए Install के बटन पर क्लिक करें।
  • Step 5: बटन पर क्लिक करने के बाद गूगल Assistant App आपके फ़ोन में सफलता पूर्वक डाउनलोड हो जायेगी। इस तरह से आप अपने फ़ोन में Google Assistant मोबाइल एप्प डाउनलोड कर पायेंगे।

Google Assistant Mobile App डाउनलोड हेतु Google Play Store लिंक:

Google Assistant से कैसे पूछें की गूगल मेरा नाम क्या है ?

दोस्तों गूगल असिस्टेंट गूगल के द्वारा विकसित किया गया एक आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस App है जो यूजर के सवालों के जवाब देने के लिए बनाया गया है पर दोस्तों गूगल से अपना नाम जानने के लिए आपको सबसे पहले अपना नाम गूगल Assistant को बताना पड़ेगा। एक बार आपके द्वारा नाम बताने पर गूगल Assistant आपका नाम अपने डाटा सेंटर के सर्वर (Server) पर सेव कर लेता है। एक बार नाम सेव हो जाने के बाद जब आप गूगल से अपना नाम पूछते हैं तो गूगल Assistant आपका नाम आपके द्वारा चुनी गई भाषा में बोलकर बता देता है। आगे आर्टिकल में यह पूरी प्रक्रिया आपको Step बाय Step बतायी है जो इस प्रकार से है –

यह भी पढ़ें : कैमरे की मदद से अनुवाद करें | गूगल ट्रांसलेट कैमरा

अपने नाम की तरह गूगल से पूछें मिलते जुलते कई अन्य तरह से प्रश्न ?

अपने नाम की तरह आप गूगल से मिलते हुए प्रश्न पूछ सकते हैं हम आपको आगे आर्टिकल में ऐसे ही बहुत सारे प्रश्न (Questions) की लिस्ट दे रहे हैं –

  • गूगल मेरे पति/पत्नी का नाम क्या है ?
  • गूगल बताओं आज के मौसम का हाल ?
  • गूगल बताओ मेरा जन्म स्थान क्या है ?
  • राजस्थान के मौसम के बारे में बताओ ?
  • गूगल मेरी डेट ऑफ़ बर्थ क्या है ?
  • गूगल मेरे दोस्त का नाम क्या है ?
  • गूगल मेरे पिता/माता जी नाम क्या है ?
  • गूगल मेरा पता क्या है ?
  • गूगल मैं कौन हूँ मेरे बारे में बताओ ?
  • गूगल मेरे भाई/बहन का नाम क्या है ?
  • गूगल मेरे दोस्त का नाम क्या है ?

Google में अपनी voice (आवाज़) कैसे सेव करें ?

गूगल में अपनी वॉइस को सेव करने के लिए आपको सबसे पहले अपने फ़ोन में गूगल Assistant App को एक्टिवेट करें। गूगल असिस्टेंट को एक्टिवेट करने के लिए आप अपने फ़ोन में माइक को ओपन कर “Ok google” को तीन बार बोलकर सेव करना होगा । आगे आर्टिकल में पूरी प्रक्रिया Step बाय स्टेप आपको बताई है जो इस प्रकार निम्नलिखित है –

Google के द्वारा अपने यूजर को दी जाने वाली Services :

जैसा की आप जानते हैं की गूगल एक बहुराष्ट्रीय अमेरिकी कम्पनी है जो अपने यूजर को विभिन्न तरह की सेवाएं (Services) प्रदान करता है। इस सर्विस के बदले में गूगल आपका डाटा अपने सर्वर पर सेव करता है। यहाँ हमने आपको लिस्ट में गूगल के द्वारा दी जाने वाली बहुत से सेवाओं के नाम और लिंक की जानकारी आपको प्रदान की है। आप लिस्ट में देख सकते हैं –

क्रम संख्या Name of Service Service link
1 यूट्यूब यहां क्लिक करें
2 गूगल फ्लाइट्स यहां क्लिक करें
3 ट्रेवल यहां क्लिक करें
4 फाइनेंस यहां क्लिक करें
5 गूगल चैट्स यहां क्लिक करें
6 गूगल असिस्टेंट यहां क्लिक करें
7 गूगल मीट यहां क्लिक करें
8 गूगल कैलेंडर यहां क्लिक करें
9 यूट्यूब म्यूजिक यहां क्लिक करें
10 गूगल जी-बोर्ड यहां क्लिक करें
11 गूगल क्लाउड प्रिंट यहां क्लिक करें
12 गूगल ट्रांसलेट यहां क्लिक करें
13 गूगल स्लाइड्स यहां क्लिक करें
14 गूगल शीट्स यहां क्लिक करें
15 गूगल डॉक्स यहां क्लिक करें
16 गूगल सर्च यहां क्लिक करें
17 यूट्यूब किड्स यहां क्लिक करें
18 वेज यहां क्लिक करें
19 यूट्यूब टीवी यहां क्लिक करें
20 गूगल फिट यहां क्लिक करें
21 गूगल न्यूज़ यहां क्लिक करें
22 गूगल पोडकाट्स यहां क्लिक करें
23 गूगल क्लासरूम यहां क्लिक करें
24 गूगल क्रोम यहां क्लिक करें
25 एंड्राइड OS यहां क्लिक करें
26 गूगल ड्राइव यहां क्लिक करें
27 गूगल अर्थ यहां क्लिक करें
28 गूगल प्ले स्टोर यहां क्लिक करें
29 गूगल मैप्स यहां क्लिक करें
30 गूगल कीप (Keep) यहां क्लिक करें

Google से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर (FAQs):

गूगल की खोज किसने की है ?

गूगल की खोज सन 1998 में स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से कंप्यूटर साइंस पी॰एच॰डी॰ के दो छात्र लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन के द्वारा की गई थी।

दुनिया के टॉप 10 सर्च इंजन कौन से हैं ?

Google (गूगल सर्च इंजन)
Bing (बिंग सर्च इंजन)
Baidu (बाइडू सर्च इंजन)
Yahoo (याहू सर्च इंजन)
Yandex (यांडेक्स सर्च इंजन)
Ask.Com (आस्क सर्च इंजन)
Duck Duck Go (डक डक गो सर्च इंजन)
AOL.COM (ओल सर्च इंजन)
Naver (नवेर सर्च इंजन)
Excite Search Engine (एक्साइट सर्च इंजन)

गूगल की सहायक कंपनियों के नाम बताईये ?

गूगल की सहायक कंपनियों के नाम इस प्रकार से हैं –
यूट्यूब, डबलक्लिक, On2 टेक्नोलॉजीज़, गूगल वॉयस, पिकनिक (सॉफ़्टवेयर), आद्वर्क, ऐडमॉब आदि।

Google Assistant की विशेषताएं क्या है ?

गूगल असिस्टेंट की मदद से आप निम्नलिखित टास्क कर सकते हैं।
Set a Reminder
Set a Alarm
Message and Call
Notification Reading
Open Any App
Play Music
Weather Update etc.

यह भी जानें:

  • गूगल टास्क मेट एप्प क्या है ?
  • मेरे दोस्त का नाम क्या है गूगल
  • Sim Kiske Naam Par Hai? कैसे पता करे?

हेलो दोस्तों नमस्कार , दोस्तों मेरा नाम है योगेंद्र कुमार और मैं एक Web कंटेंट राइटर हूँ। मुझे ब्लॉग्गिंग , आर्टिकल राइटिंग , Editing पसंद है। मैं हमारी वेबसाइट http://hindi.nvshq.org/ के लिए आर्टिकल राइटिंग से संबंधित कार्य करता हूँ। आप हमारी वेबसाइट पर सरकारी योजनायें , सामान्य ज्ञान , रिजल्ट आदि से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। धन्यवाद।

ही गूगल असिस्टेंट मेरा नाम क्या है?

गूगल से अपना नाम जानने के लिए सबसे पहले आप गूगल असिस्टेंट खोलें और माइक पर क्लिक करे. अब बोलें की “मेरा नाम क्या है” या कीबोर्ड का इस्तेमाल करके लिखें Mera Naam Kya Hai? इसके बाद, गूगल असिस्टेंट आपका नाम बताएगा. यह सवाल पूछने पर गूगल असिस्टेंट आपको अपना नाम भी बताएगा.

असिस्टेंट कैसे चालू करें?

अपनी आवाज़ से Google Assistant को खोलना खोलें और “Assistant की सेटिंग” कहें। "सबसे ज़्यादा इस्तेमाल की जाने वाली सेटिंग" में जाकर, वॉइस मैच पर टैप करें। Ok Google की सुविधा चालू करें। अगर आपको Ok Google का विकल्प नहीं मिलता है, तो Google Assistant को चालू करें

गूगल से अपना नाम कैसे पूछे?

अपना नाम गूगल से कैसे पूछे?.
Google Assistant open करने के बाद आपको Google voice listener open हो जाएगा..
अब आपको गूगल से अपना नाम पूछना है “गूगल मेरा नाम बताओ ?”..
Google Assistant आपसे कहेगा कि आपका नाम हमारे डेटाबेस से सेव नही है..
फिर आपसे पूछेगा अगर आप अपना नाम बताओगे तब हम अपने डेटाबेस मे सेव कर लेंगे..

गूगल असिस्टेंट की आवाज किसकी है?

आवाज़ें गूगल असिस्टेंट ने अमेरिकन फीमेल आवाज़ के लिए किकी बेसेल की आवाज़ का प्रयोग करते हुए लांच किया। किकी बेसेल २०१० से गूगल वौइस् वॉयसमेल सिस्टम की भी आवाज़ रह चुकी है ।