ऐसा कौन सा फल है जो बाजार में नहीं मिलता है - aisa kaun sa phal hai jo baajaar mein nahin milata hai

ऐसा कौन सा फल है जो बाजार में नहीं मिलता है - aisa kaun sa phal hai jo baajaar mein nahin milata hai

UPSC परीक्षा के लिए कई उम्मीदवार सालों तक तैयारी करते हैं. इसके बावजूद परीक्षा के तीनों चरणों को पहले ही प्रयास में पास कर लेना आसान नहीं होता है. अगर आप आईएएस, IAS स्तर का इंटरव्यू देना चाहते हैं तो आपकी तैयारी भी उसी लेवल की होनी चाहिए. अपने दिमाग में हर समय यह बात ध्यान में रखें कि इंटरव्यू पैनल में बैठे एक्सपर्ट आपकी तार्किक क्षमता को परखने के लिए किसी भी तरह के सवाल पूछ सकते हैं.

अक्सर यूपीएससी के इंटरव्यू में देखने को मिलता है जहां इंटरव्यूर का सवाल तो आसान होता है लेकिन अभ्यर्थी (Applicant) जवाब देने में गलती कर बैठते हैं. यूपीएससी के इंटरव्यू में जो सवाल पूछे जा सकते हैं, उनसे कुछ मिलते जुलते सवाल यहां दिए गए हैं. जिनसे आपको अंदाजा लग सकता है कि किस तरह के सवाल इंटरव्यू में पूछे जा सकते हैं.

सवाल- ऐसा कौन सा फल है जो मीठा होने के बाद भी बाजार में नहीं बिकता है?
जवाब- मेहनत का फल.
सवाल: कुकिंग लाइफ में किस तरह से मदद करता है?
जवाब: कुकिंग हमें इस बात की सीख देती है कि अगर खाने में किसी चीज की कमी हो जाए तो स्वाद बिगड़ जाता है उसी तरह अगर लाइफ में सही समय में निर्णय नहीं लिया जाए तो जिंदगी मुश्किल हो सकती है.
सवाल: हमारे देश में करप्शन क्यों ज्यादा है?
जवाब: करप्शन का सबसे बड़ा कारण है चुनाव. देश में हर समय चुनाव होते हैं कभी लोकसभा, कभी विधानसभा या फिर नगर निगम. ऐसे में पार्टी को फंड की जरूरत होती है. फंड के लिए करप्शन को बढ़ावा दिया जाता है.
सवाल- नेवी की फुल फॉर्म क्या है?
जवाब- Nautical Army Volunteers Yeoman.
सवाल- आर्मी की फुल फॉर्म बताएं?
जवाब- Alert Regular Mobility Young.
सवाल- ऐसी कौन सी जगह है, जहां नदी है पर पानी नहीं है? जंगल है पर पेड़ नहीं है? सड़क हैं पर गाड़ी नहीं है? शहर हैं मगर घर नहीं?
जवाब- मेप

चेतावनी: इस टेक्स्ट में गलतियाँ हो सकती हैं। सॉफ्टवेर के द्वारा ऑडियो को टेक्स्ट में बदला गया है। ऑडियो सुन्ना चाहिये।

कौन सा फल मीठा होने के बावजूद बाजार में नहीं बिकता है उसका आंसर होगा सब बाजार में नहीं बिकता

Romanized Version

नई दिल्ली: कहा जाता है कि किसी भी देश की ताकत उसका एडमिनिस्ट्रेशन होता है. एडमिनिस्ट्रेशन में शामिल होने वाले लोग काफी होनहार होते हैं. उनके पास लगभग हर विषम परिस्थिति का जवाब होता है. ऐसी कठिन हालातों से निपटने के लिए वे सबसे कठिन एग्जाम्स को पास कर के वहां तक पहुंचते हैं. भारत में अगर सबसे कठिन एग्जाम की बात की जाए तो UPSC का नाम टॉप पर आता है. 

3 चरणों में पास करना होता है UPSC 

संघ लोक सेवा आयोग यानी UPSC, हर साल सिविल सर्विसेज (Civil Services) की परीक्षाएं आयोजित करवाती है. यह परीक्षाएं 3 चरण में पूरी होती हैं. पहले चरण में प्रारंभिक (UPSC Pre Exam) परीक्षा होती है, दूसरे चरण में मुख्य परीक्षा (UPSC Mains Exam) होती हैं और तीसरे चरण में इंटरव्यू होता है. हर साल लाखों एस्पिरेंट्स इन UPSC के एग्जाम्स (UPSC Exam) में बैठते हैं.

काफी कठिन एग्जाम होता है UPSC!

आप इसके डिफिकल्टी लेवल का अंदाजा ऐसे लगा सकते हैं कि लाखों में से कुछ ही लोग इन परीक्षाओं को पास कर पाते हैं. सिविल्स कि परीक्षाएं अन्य परीक्षाओं के मुकाबले अधिक कठिन होती हैं. इस एग्जाम को सिर्फ एक बार पास करने से काम नहीं चलता बल्कि सभी चरणों को पार कर आगे बढ़ना होता है. कई बार ऐसा होता है कि लोग शुरुआती 2 चरण तो पास कर लेते हैं लेकिन आखिरी चरण यानी इंटरव्यू राउंड में फंस जाते हैं.

यह भी पढ़ें: PM मोदी से बहस करना चाहते हैं इमरान खान, जानें पाक पीएम का क्या है प्लान

इंटरव्यू की सामना कर पाना नहीं आसान

UPSC के इंटरव्यू (UPSC Interview) में ऐसे-ऐसे उलझाने वाले प्रश्न पूछ लिए जाते हैं जिसका उत्तर देने में अभ्यर्थियों की हालत खराब हो जाती है. उम्मीदवारों के पास ऐसे प्रश्नों के उत्तर ही नहीं होते हैं. आइए आपको एक नमूना दिखाते हैं कि UPSC एस्पिरेंट को किन सवालों का सामना करना पड़ता है और कितने कठिन एग्जाम के बाद उनके कंधों पर देश को चलाने की जिम्मेदारी आती है.

यह भी पढ़ें: 'पीली साड़ी वाली' मैडम फिर आ गईं! इस बार के लुक को देख कायल हुए लोग, यहां लगी ड्यूटी

प्रश्न- घायल होने पर कौन-सा जानवर इंसानों की तरह रोने लगता है?

उत्तर- भालू जब घायल होता है तो इंसानों के जैसे रोता है.

प्रश्न- किस देश को दक्षिण का ब्रिटेन कहा जाता है?

उत्तर- न्यूजीलैंड देश को दक्षिण का ब्रिटेन कहा जाता है.

प्रश्न- इंसान बिना सोए '8 दिन' तक कैसे जीवित रह सकता है?

उत्तर- इस सवाल का जवाब थोड़ा पहेलिया है. दरअसल इस तरह के सवाल में इंटरव्यू लेने वाले लोग शब्दों पर खेलते हैं और लोग इसमें फंस जाते हैं. वैसे इस सवाल का जवाब है, इंसान दिन के बजाए रात में अपनी नींद पूरी कर ले तो वो '8 दिन' तक तो क्या कितने भी दिन तक जीवित रह सकता है. 

प्रश्न- ऐसी कौन सी चीज है जो कि महीने में सिर्फ एक बार ही आती है और अगर यह एक बार निकल जाए तो लोगों को उसके लिए महीने भर का इंतजार करना पड़ता है?

उत्तर- तारीख. कोई भी तारीख एक महीने में सिर्फ एक ही बार आती है और अगर निकल जाए तो लोगों को इसके लिए अगले महीने का इंतजार करना पड़ता है.  

प्रश्न- मुर्गी अंडा देती है और गाय दूध. इस बात का जवाब दीजिए कि वो कौन जीव है जो इन दोनों ही चीजों को दे सकता है?

उत्तर- इसका जवाब थोड़ा अलग है. दरअसल वो 'दुकानदार' है जो दोनों चीजें देता है. दुकानदार अपनी दुकान से निकालकर आपको दूध और अंडा, दोनों देता है.

सवाल- एक आधा सेब कैसा नजर आता है?

उत्तर- दूसरे आधे सेब जैसा.

प्रश्न- ऐसा कौन-सा फल है जो बाजार में खरीदने से नहीं मिलता?

उत्तर- परिश्रम का फल.

प्रश्न- एक हत्यारे को मृत्यु दंड दिया गया. तीन कमरे दिखाए गए. पहले कमरे में आग लगी हुई, दूसरे कमरे में बंदूकें रखी हुई है. वहीं, तीसरे कमरे के अंदर बाघ है जो कि तीन साल से कुछ भी नहीं खाया है. तीनों कमरे में से वह किसमें जाना पसंद करेगा?

उत्तर- वह तीसरे कमरे में जाएगा, क्योंकि तीन साल से भूखा बाघ मर चुका होगा.

LIVE TV

कौन सा फल बाजार में नहीं मिलता है?

कई फल बाजार में नहीं मिलते क्योंकि उनके कोई खरीददार नहीं हैं, जैसे ओक ( अकव्वा) का फल, सेमल का फल, कल्पवृक्ष का फल, भटकटाई का फल, कपास का फल, गिलोय का फल, अर्जुन वृक्ष का फल, मकुईया का फल इनके अलावा कुछ और भी हैं, कोई खरीददार हो तो मैं उपलब्ध करा सकता हूँ।

ऐसा कौन सा फल है जो मीठा होने के बाद भी बाजार में नहीं मिलता है?

सवाल- ऐसा कौन सा फल है जो मीठा होने के बाद भी बाजार में नहीं बिकता है? जवाब- मेहनत का फल.

ऐसा कौन सा फल है जो 2 साल में पड़ता है?

अनानास फल को पकने में पूरे 2 साल लग जाते हैं।

ऐसा कौन सा फल है जो एक ही दिन में पड़ जाता है?

ऐसा कौन सा फल है जो 1 दिन में ही पक जाता है ? चिकू एक ऐसा फल है जो जब तक पेड पर लगा रहेगा तब तक वह कच्चा रहेगा। पर उसे तोड़ के रख देने पर कुछ ही घंटों में पुरी तरह से पक जाता है।