तुलसी के पत्तों से झाइयां कैसे मिटाएं? - tulasee ke patton se jhaiyaan kaise mitaen?

Health Tips: तुलसी को एक ऐसा औषधीय पौधा माना जाता है जो शरीर से लेकर त्वचा तक की हर छोटी- मोटी परेशानियों से आपको निजात दिला सकता है. जहां एक तरफ तुलसी की पत्तियां रोजाना खाने से आपका शरीर सर्दी-जुखाम जैसे इन्फेक्शन से बचा रहता है. वहीं दूसरी तरफ इसकी पत्तियों को रोजाना चेहरे पर लगाने से आप दाग-धब्बों और स्किन पिगमेंटेशन जैसी स्किन प्रॉब्लम्स से छुटकारा पा सकते हैं. इसलिए हम आपके लिए लाए हैं तुलसी के पत्तों को यूज़ करने के वो बेजोड़ 5 तरीके जिनके इस्तेमाल से आपकी स्किन प्रॉब्लम्स हो जाएंगी टाटा-बायबाय.

पिग्मेंटेशन और इसका कारण पिग्मेंटेशन झाइयों की समस्या को कहते हैं. जिसकी वजह से चेहरा काफी बेकार दिखने लगता है. पिग्मेंटेशन की समस्या कई कारणों से होती है. लेकिन एक मेन रीज़न है शरीर में खून की कमी. जिसे दूर करने के लिए ज़्यादा से ज़्यादा फल- सब्जियों को खाना बेहद ज़रूरी है. इसके अलावा, ऐसे फूड्स जो कैल्शियम, प्रोटीन और फास्फोरस से भरपूर हों, उन्हें खाया जाए तो स्किन पिगमेंटेशन को ठीक किया जा सकता है.

तुलसी के पत्तों का इस्तेमाल - तुलसी के पत्ते और नींबू का रस आप तुलसी के पत्तों के साथ नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगा सकते हैं. - 1 चम्मच तुलसी का पेस्ट लें - इसमें आधा नींबू का रस मिलाएं - इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं - चेहरा सूखने के बाद इसे पानी से धो लें - इससे आपके चेहरे पर मौजूद डार्क सर्कल भी दूर हो जायेंगे

2. तुलसी के पत्ते और मिल्क क्रीम अगर आप चेहरे से दाग-धब्बे दूर करना चाहते हैं, तो - 1 चम्मच दूध की क्रीम लें - इसमें 1 चम्मच तुलसी का पेस्ट मिलाएं - इससे चेहरे की झाइयां कुछ ही दिनों में दूर हो सकती हैं - दाग-धब्बे मिट सकते हैं

News Reels

3. तुलसी के पत्ते और आटे का चोकर - आटे के चोकर में तुलसी का पेस्ट और 1 चम्मच दही मिलाएं - इसे रातभर पानी में छोड़ दें - सुबह इसमें कैमोमाइल टी और दालचीनी पाउडर मिलाएं - इस पेस्ट से अपने चेहरे पर स्क्रब करें - 5 मिनट तक स्क्रब करने के बाद चेहरे को अच्छे से धो लें

4. तुलसी के पत्ते और हल्दी - तुलसी के पेस्ट में 1 चुटकी हल्दी मिलाएं - इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं - सूखने के बाद चेहरे को साफ कर लें - इससे आपकी स्किन की झाइयां दूर होंगी, साथ ही चेहरे पर निखार भी आएगा

5. तुलसी के पत्ते और शहद - 1 चम्मच तुलसी का पेस्ट लें - इसमें 1 चम्मच शहद मिलाएं - इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं - करीब 15 मिनट के लिए छोड़ दें - इससे आपकी स्किन पर मौजूद दाग-धब्बे दूर हो जाएंगे.

Chanakya Niti: पति और पत्नी के रिश्ते को मजबूत बनाती हैं चाणक्य की ये बातें, जानिए आज की चाणक्य नीति

Solar Eclipse 2020: सूर्य ग्रहण 14 दिसंबर को लग रहा है, ग्रहण के वक्त न करें ये काम

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

तुलसी से आएगा आपके चेहरे पर निखार, जानिए कैसे करें इसका इस्तेमाल

News Nation Bureau | Edited By : Akanksha Tiwari | Updated on: 15 Mar 2021, 04:52:49 PM

तुलसी के पत्तों से झाइयां कैसे मिटाएं? - tulasee ke patton se jhaiyaan kaise mitaen?

चेहरे के लिए तुलसी फैसपैक (Photo Credit: न्यूज नेशन)

highlights

  • तुलसी का फेसपैक चेहरे के लिए काफी अच्छा होता है
  • तुलसी में एंटी-एजिंग गुण होते हैं

नई दिल्ली:  

अगर आपके घर में तुलसी (Basil) का पौधा लगा है तो ये ना सिर्फ आपकी सेहत सुधार सकता है, साथ ही साथ आपकी स्किन को भी अच्छा कर सकता है. तुलसी केवल धार्मिक महत्व ही नहीं बल्कि आसपास की हवा और वातावरण को साफ रखने और इसके औषधीय गुणों का फायदा लेने के लिए भी लगाई जाती है. हिंदू धर्म में तुलसी के पत्तों का काफी महत्व है, तुलसी श्वास की बीमारी, मुंह के रोगों, बुखार, दमा, फेफड़ों की बीमारी, हृदय रोग और तनाव से छुटकारा तो दिलाती ही है इसके साथ ही तुलसी आपके चेहरे के निखार में भी काफी मददगार साबित हो सकती है. आज हम आपके लिए लाए हैं तुलसी से बने कुछ आसान से फेस पैक जिन्हें आप अपने घर पर ही बनाकर अपने चेहरे की रंगत बढ़ा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: बिना मेकअप ऐसे पाएं खूबसूरत आंखें, अपनाएं ये 5 Tips

झुर्रियों व झाइयों के लिए तुलसी का मास्क 

उम्र के साथ-साथ चेहरे पर झुर्रियां व झाइयों की समस्या होने लगती है. अगर आप भी इससे परेशान हैं तो आपके लिए तुलसी किसी वरदान से कम नहीं है. एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर तुलसी एंटी-एजिंग का काम करती है. किसी भी तरह की स्किन की पर ये फेस मास्क लगाया जा सकता है. इसके लिए आपको 10 तुलसी के पत्तों का साफ कर के इसका एक पेस्ट बनाना होगा इसमें 2 चम्मच दही और 1 चम्मच एलोवेरा जैल मिलाकर एक मास्क बना लें. इसके बाद चेहरे को अच्छे से धोकर इसे लगाएं. 15 मिनट के बाद पानी से धो लें.

यह भी पढ़ें: स्किन समस्याओं और पसीने की बदबू को दूर करेगा सफेद नमक

तुलसी का फेसपैक (Tulsi Face Pack)

चेहरे की त्वचा को अच्छा बनाने के लिए तुलसी का फैसपैक काफी अच्छा साबित होता है. बाजार में कई तुलसी के फेसपैक मिलते हैं मगर आप इसे आसानी से घर पर भी बना सके हैं. इसके लिए आप घर में तुलसी के कुछ पत्ते सुखा लें और इसका पाउडर बना लें. अब पैक बनाने के लिए आपको 2 चम्मच तुलसी का पाउडर, 1 चम्मच चंदन पाउडर, 1 चम्मच बेसन, चुटकी भर हल्‍दी चाहिए होगा. अब इसमें जरूरत के मुताबिक गुलाबजल मिलाएं. इस पेस्ट को चेहरे को साफ करने के बाद अच्छे से लगाएं और सूखने के बाद हल्के हाथों से मलते हुए इसे हटा दें.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. News Nation इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञों से संपर्क करें.)

संबंधित लेख

First Published : 15 Mar 2021, 02:35:18 PM

For all the Latest Lifestyle News, Others News, Download News Nation Android and iOS Mobile Apps.

तुलसी के पत्ते से झाइयां कैसे मिटाएं?

तुलसी पत्ता और नींबू चेहरे पर अगर झाइंया आने लगी हैं तो आप तुलसी के पत्तों को पीस लें और इसमें दो बूंद नींबू का रस मिला लें. अब इसे चेहरे पर लगाएं और कुछ देर तक छोड़ दें. ऐसा करने से जल्द ही आपको झाइयों से छुटकारा मिल जाएगा.

चेहरे पर तुलसी के पत्ते कैसे लगाएं?

तुलसी के फेस पैक को 10 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें, इसके बाद साफ पानी से धो लें. तुलसी में एंटी फंगल के गुण भी पाए जाते हैं, जो चेहरे से दाग धब्बों (spot) को हटाने में मदद करते हैं. इसके लिए तुलसी फेस पैक में नींबू का रस मिलाकर लगाएं, फिर देखिए कैसे आपका चेहरा दमकता है.

तुलसी का पेस्ट कैसे बनाते हैं?

फेसपैक बनाने और इस्तेमाल का तरीका 1 कप बेसन में तुलसी की 7 से 8 पत्तियों का पेस्ट डालकर अच्छी तरह से मिलाएं और थोड़ा पानी मिलाकर फेसपैक तैयार करें। फेसपैक इस्तेमाल करने के लिए चेहरे को अच्छी तरह से साफ़ करें और चेहरे पर पैक लगाएं।

तुलसी के पत्ते लगाने से क्या होता है?

धार्मिक रूप से तुलसी के पौधे को काफी पवित्र माना जाता है. घर में या फिर आंगन में तुलसी का पौधा लगाना शुभ माना जाता है. मान्यता है कि इसे घर में रखने से नकारात्मकता दूर होती है और साथ ही परिवार में सुख समृद्धि आती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि तुलसी के पौधे का जितना महत्व धार्मिक रूप से है, उतना ही आयुर्वेद में भी है.