साहिल कितने प्रकार के होते हैं? - saahil kitane prakaar ke hote hain?

धरातल की रचना करने वाले सभी पदार्थ शैल कहलाते हैं। अर्थात् जिन पदार्थों से भूपृष्ठ का निर्माण हुआ है, उन्हें शैल या चट्टान कहते हैं। इनमें ग्रेनाइट की भाँति कठोर तथा मिट्टी की भाँति मुलायम सभी प्रकार के तत्त्व सम्मिलित हैं। ये शैलें एक या अनेक खनिजों के मिश्रण से बनी हैं।

शैल के प्रकार (Types of Rocks)

निर्माण के आधार पर शैलों के तीन प्रकार हैं- (1) आग्नेय शैल, (2) अवसादी शैल तथा (3) कायान्तरित शैल।

1. आग्नेय शैल

ये शैलें भूपृष्ठ की प्रारम्भिक शैलें हैं। इन्हें प्राथमिक शैलें भी कहते हैं। ये शैलें पृथ्वी के आन्तरिक भाग में पिघले पदार्थों के ठण्डे होने से बनी हैं। भूपृष्ठ के नीचे अति गर्म पिघला पदार्थ भू-पर्पटी के नीचे धीरे-धीरे ठण्डा होता है तो उससे ग्रेनाइट नामक आग्नेय शैल का निर्माण होता है। ग्रेनाइट का उपयोग इमारती पत्थर के रूप में होता है। कभी-कभी गर्म पिघला पदार्थ किसी छिद्र या दरार से बाहर निकलकर भूपृष्ठ पर फैलता है तो वह बहुत जन्दी ठण्डा होकर कठोर हो जाता है। इस प्रकार सभी आग्नेय शैल को बेसाल्ट कहते हैं। यह शैल गहरे काले रंग की, कठोर तथा भारी होती है। सड़क बनाने में इसका उपयोग किया जाता है ।

2. अवसादी शैल

जल, वायु एवं हिम द्वारा बहाकर लाये गये कंकड़, पत्थरों के छोटे-छोटे कण, जीवाश्म आदि भू-भाग या समुद्रतल में परतों के रूप में जमा होते जाते हैं। इस प्रकार जमे हुए पदार्थ को ‘अवसाद’ कहा जाता है। यही अवसाद की परतें गर्मी तथा दबाव के कारण कठोर हो जाती हैं तो उन्हें अवसादी या परतदार शैल कहा जाता है। इनके निर्माण में जल की प्रमुख भूमिका होने से इन्हें जलज चट्टान भी कहते हैं। बलुआ पत्थर, चूने का पत्थर, चिकनी मिट्टी, कोयला आदि इसके उदाहरण हैं। इनमें जीव-जन्तुओं और वनस्पतियों के अवशेष भी पाये जाते हैं। पृथ्वी के ऊपरी धरातल का लगभग 80 प्रतिशत भाग अवसादी चट्टानों से ढ़का है।

3. कायान्तरित शैल

जब आग्नेय एवं अवसादी शैलों के रूप, रंग और गुण में आन्तरिक ताप तथा दबाव के कारण पूर्ण रूप से परिवर्तन हो जाता है तो उन्हें कायान्तरित या परिवर्तित शैलें कहा जाता है। इसप्रकार चूने के पत्थर से संगमरमर, बलुआ पत्थर से क्वार्ट्जाइट, चिकनी मिट्टी से स्लेट तथा कोयले से ग्रेफाइट और हीरा बनते हैं। ये शैलें अधिक कठोर तथा रवेदार होती हैं।

Related Link

  • सुदूर-पूर्व एशिया की प्रमुख वनस्पतियाँ  | Major Plants of Far-East Asia in Hindi
  • प्रादेशिक तथा क्रमबद्ध उपागम | Regional and Systematic Approach in Hindi
  • एशिया की जलवायु | Climate of Asia Continent in Hindi
  • प्राकृतिक प्रदेशों के सीमांकन के आधार | Criteria of Delimitation of Natural Regions in Hindi
  • सांस्कृतिक प्रदेश का अर्थ एंव विश्व के आधुनिक सांस्कृतिक परिमंडल | Meaning of cultural region and modern cultural circles of the world in Hindi
  • कर्मोपलक्षी एवं कार्यात्मक प्रदेशों में विभेद | Distinction between functional and functional regions in Hindi
  • आर्थिक प्रदेशों के सीमांकन के आधार एवं विशेषताएँ | Basis and features of demarcation of economic territories
  • प्रदेश की परिभाषा तथा इसके प्रकार | Definition of region and its types in Hindi

Disclaimer

Disclaimer: Sarkariguider.in does not own this book, PDF Materials Images, neither created nor scanned. We just provide the Images and PDF links already available on the internet. If any way it violates the law or has any issues then kindly mail us: [email protected]

इसे सुनेंरोकेंपृथ्वी की पर्पटी बनाने वाले किलोमीटर है। खनिज पदार्थ के किसी भी प्राकृतिक पिंड को शैल कहते हैं। शैल विभिन्न रंग, आकार एवं गठन की हो सकती हैं। मुख्य रूप से शैल तीन प्रकार की होती हैं-आग्नेय (इग्नियस) शैल, अवसादी (सेडिमेंट्री) शैल एवं कायांतरित (मेटामोरफ़िक) शैल।

शैल किसे कहते हैं और कितने प्रकार के होते हैं?

इसे सुनेंरोकेंउत्पत्ति के आधार पर शैल के तीन प्रकार होते है। आग्नेय शैल। अवसादी शैल। कायान्तरित शैल

शैल कितने प्रकार के होते हैं शैलों के प्रकार उनकी विशेषताएं लिखिए?

इसे सुनेंरोकेंउत्तर :-एक से अधिक खनिजों से मिलकर शैलों का निर्माण होता है। शैले तीन प्रकार की होती है। इनके तीन वर्गीकरण निम्नलिखित है :- (1) यांत्रिक रूप से निर्मित :- जैसे बालुकाश्म, चूना प्रस्तर शैल आदि। (2) कार्बनिक रूप से निर्मित :- खड़िया, कोयला।

शैल क्या है तीन प्रकार के शैलों के नाम लिखिए?

(घ) शैल, जिसमें जीवाश्म होते हैं।

  • अवसादी शैल
  • कायांतरित शैल
  • आग्नेय शैल

पढ़ना:   लोक प्रशासन के महत्व क्या है?

कायांतरित शैल क्या है इन के प्रकार एवं निर्माण की पद्धति का वर्णन करें?

इसे सुनेंरोकेंकायांतरित शैल – जो शैलें ताप अथवा दाब या फिर दोनों के कारण बनती हैं, वे कायांतरित शैल कहलाती हैं। ताप तथा दाब मूल शैल की विशेषताओं को नए खनिजों का निर्माण करके बदल देते हैं। कायांतरित शैल के प्रमुख उदाहरण स्लेट, संगमरमर, हीरा, शिस्ट आदि हैं।

पृथ्वी पर खनिज कौन सी चट्टान में पाए जाते हैं?

इसे सुनेंरोकेंलौह अयस्क, मेगनीज, अभ्रक,बांकसाइट, चूना पत्थर, डोलोमाइट इत्यादि

निम्न में से कौन सा चट्टानों प्रमुख प्रकार नहीं है?

इसे सुनेंरोकेंआग्नेय चट्टान (Igneous Rock) आग से बनी चट्टानें यानी ज्वालामुखी से निकले लावा, मैग्मा एवं धूल के कणों के ठंड़ा होने पर जो चट्टाने बनती है वे आग्नेय चट्टाने कहलाती है। इन्हें प्राथमिक या मातृ शैल भी कहा जाता है। इनमें परते एवं जीवाश्म नहीं पाये जाते ।

पारितंत्र क्या है class 7?

इसे सुनेंरोकेंAnswers : – परितंत्र वह तंत्र जिसमें समस्त जीवधारी आपस में एक-दूसरे के साथ तथा पर्यावरण के उन भौतिक एवं रासायनिक कारकों के साथ परस्पर क्रिया करते हैं जिसमें वे निवास करते हैं ये सब ऊर्जा और पदार्थ के स्थानांतरण द्वारा संबध्द है

पढ़ना:   सोने को कैसे चेक किया जाता है?

शैल से आप क्या समझते है?

इसे सुनेंरोकेंपृथ्वी की ऊपरी परत या भू-पटल (क्रस्ट) में मिलने वाले पदार्थ चाहे वे ग्रेनाइट तथा बालुका पत्थर की भांति कठोर प्रकृति के हो या चाक या रेत की भांति कोमल; चाक एवं लाइमस्टोन की भांति प्रवेश्य हों या स्लेट की भांति अप्रवेश्य हों, चट्टान अथवा शैल (रॉक) कहे जाते हैं।

शैल किसे कहते हैं शैल कितने प्रकार के होते हैं?

मुख्य रूप से शैल तीन प्रकार की होती हैं - आग्नेय ( इग्नियस ) शैल, अवसादी (सेडिमेंट्री) शैल एवं कायांतरित ( मेटामोरफ़िक ) शैल। द्रवित मैग्मा ठंडा होकर ठोस हो जाता है। इस प्रकार बने शैल को आग्नेय शैल कहते हैं। इन्हें प्राथमिक शैल भी कहते हैं

शैले कितने प्रकार के होते हैं?

उत्पत्ति के आधार पर शैल के तीन प्रकार होते है। आग्नेय शैल। अवसादी शैल। कायान्तरित शैल।

शैल क्या है तीन प्रकार के शैलों के नाम लिखो?

शैल के प्रकार.
आग्नेय शैल।.
अवसादी शैल।.
कायान्तरित शैल।.

आग्नेय शैल कितने प्रकार के होते हैं?

Solution : आग्नेय शैल दो प्रकार की होती हैं। ये हैं (1) अन्तर्भेदी आग्नेय शैल और (2) बहिर्भेदी आग्नेय शैल