छोटी नाक वाले आदमी कैसे होते हैं? - chhotee naak vaale aadamee kaise hote hain?

छोटी नाक वाले लोग: सामुद्रिक शास्त्र के मुताबिक ऐसे लोग जिनकी नाक बहुत छोटी होती है, वे शरारती स्‍वभाव के होते हैं. ये बेपरवाह और मस्‍तमौला जिंदगी जीने वाले होते हैं. लेकिन इनकी दूरदर्शिता इन्‍हें समाज में अलग पहचान दिलाती है. आमतौर पर लोग इन्‍हें बहुत चालाक समझते हैं. 

लम्बी नाक वाले लोग: लंबी नाक वाले लोग स्‍वभाव से दृढ़ निश्चयी होते हैं. वे बहुत कम इमोशनल होते हैं और रिश्‍ते निभाने में ज्‍यादा रुचि नहीं लेते. आमतौर पर यह धार्मिक होते हैं लेकिन साथ ही वे महंगी चीजों का उपयोग करने के शौकीन भी होते हैं. 

पतली नाक वाले लोग: जिन लोगों की नाक बहुत पतली होती है उन्‍हें बहुत गुस्‍सा आता है. साथ ही ये लोग थोड़ी सी सफलता पाते ही पुराने लोगों को भूल जाते हैं. लेकिन जितनी जल्‍दी इन पर कामयाबी का भूत चढ़ता है, वैसे ही कुछ समय में उतर भी जाता है. ये लोग काफी फैशनेबल होते हैं. 

मोटी नाक वाले लोग: वहीं मोटी नाक वाले लोग हमेशा खुश रहते हैं. साथ ही दूसरों को भी खुश रखने की कोशिश करते हैं. उन्‍हें दूसरों की बातों से ज्‍यादा फर्क नहीं पड़ता है, लेकिन वे हर महफिल की जान होते हैं. 

दबी हुई नाक वाले लोग: जिन लोगों की नाम दबी हुई होती है, वे बहुत इमोशनल होते हैं. वे दूसरों का दुख नहीं देख पाते हैं. आमतौर पर इन लोगों के पास बहुत ज्‍यादा पैसा नहीं होता है. ये लोग पूजा-पाठ में बहुत भरोसा रखते हैं. 

यह भी पढ़ें: जीवन में कभी तरक्‍की नहीं कर पाते ऐसे लोग, ये काम आ जाते हैं आड़े

उठी हुई नाक वाले लोग: उठी हुई नाक वाले लोग फुर्तीले और हर काम में आगे रहने वाले होते हैं. ये लोग दूसरों पर जल्‍दी भरोसा नहीं करते हैं. इनमें लीडरशिप के गुण होते हैं. 

तोते जैसी नाक वाले लोग: तोते जैसी तीखी नाक वाले लोग स्वभाव से तेज होते हैं लेकिन दिल के साफ होते हैं. वे कामयाबी पाने के लिए खूब मेहनत करते हैं और ऊंचा मुकाम पाकर ही दम लेते हैं. ये लोग समाज की चिंता नहीं करते हैं, बल्कि वही करते हैं जो उनका मन करता है. ये लोग बागी होने से भी पीछे नहीं हटते हैं.  

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

भारत में ज्योतिष की एक पद्धति है जिसके माध्यम से हम किसी का चेहरा पढ़कर उसकी प्रकृति और व्यवहार के बारे में पता लगा सकते हैं। इस पद्धति या कला को दक्षिण भारत में 'समुथीरिका लक्षणम' और उत्तर भारत में 'सामुद्रिक विद्या' कहा जाता है।

इसके माध्यम से व्यक्ति का भविष्य भी जाना जा सकता है। इसी विद्या के अंतर्गत हमारी नाक जिसे अंग्रेजी में 'नोज' कहते हैं, का विश्लेषण भी किया जाता है।
कई लोगों की नाक लंबी, तो कई की छोटी होती है। किसी की चपटी तो किसी की गोल होती है। इसके अलावा इसमें भी किसी के चेहरे के आकार के अनुपात में बहुत बड़ी या एकदम छोटी होती है। अंत में नाक कैसी भी हो, उसका छिद्र भी देखा जाता है कि यह छिद्र गोल है या लंबा, बड़ा है या छोटा।

सभी का विश्लेषण करने के बाद ही तय होता है कि व्यक्ति की प्रकृति और उसका व्यवहार कैसा होता है। आओ जानते हैं कि आपकी नाक किस तरह की है और उसके अनुसार आपका व्यवहार कैसा है।

अगले पन्ने पर, यदि आपकी नाक एकदम सीधी है तो...

समुद्रशास्‍त्र में बताया गया है कि अगर किसी व्‍यक्ति की ‘नाक’ नीचे की ओर झुकी हुई हो तो इनका अलग सा स्‍वभाव होता है। यानी कि ये काफी मनमौजी होते हैं। इसके अलावा अगर ‘नाक’ चपटी हुई हो ऐसे व्‍यक्ति मजाकिया स्‍वभाव के होते हैं। साथ ही ये हमेशा ही हर स्थिति में दूसरों की मदद के लिए तत्‍पर रहते हैं।

कितनी बार आपने किसी का चेहरा देखकर उसके स्वभाव के बारे में अंदाजा लगाया होगा? इसमें कोई शक नहीं है कि आपने ऐसा कई बार किया होगा. शरीर की बनावट हमारे स्वभाव और हमारे व्यक्तित्व के बारे में कई राज खोलती है. आज हम आपको बताएंगे कि आपकी नाक की बनावट आपके बारे में क्या कहती है?

छोटी नाक वाले आदमी कैसे होते हैं? - chhotee naak vaale aadamee kaise hote hain?

यह इस बात की सूचना देता है कि आपका अपनी लाइफ और दूसरों को लेकर क्या नजरिया है यानी आप अपने विश्वासों और मूल्यों के प्रति कितना दृढ़ या लचीले हैं. आपके स्वभाव की क्या खामियां हैं और क्या अच्छाइयां. आइए जानते हैं...

छोटी नाक वाले आदमी कैसे होते हैं? - chhotee naak vaale aadamee kaise hote hain?

तामीर स्टडी के मुताबिक, फ्लेशी नोज बहुत कॉमन बनावट है. इसे सीबीएस न्यूज ने 'द आइंस्टाइन' नाम दिया था. इसकी बनावट बल्ब के समान गोल होती है. यह फैटी ज्यादा लगती है. आंइंस्टाइन के अलावा प्रिंस फिलिप और मार्क रफैलो की नाक की बनावट इसी कैटिगरी में आती है. ऐसी नाक वाले लोग बहुत ही बुद्धिमान और तेज दिमाग वाले होते हैं लेकिन ये प्रतिक्रिया भी बहुत जल्दी देते हैं. कई बार यही आदत इन्हें एग्रेसिव भी बना देती है. हालांकि ये बहुत ही केयरिंग पार्टनर और वफादार माने जाते हैं.

छोटी नाक वाले आदमी कैसे होते हैं? - chhotee naak vaale aadamee kaise hote hain?

नाक की ढलान सीधी और नाक का निचला हिस्सा नीचे की तरफ झुका होता है. इस तरह की नाक वाले लोग काफी उत्सुक किस्म के होते हैं. नई-नई चीजों को सीखने और एक्सप्लोर करने में इन्हें सबसे ज्यादा मजा आता है. इनका बात करने का अंदाज काफी प्रभावशाली होता है.

छोटी नाक वाले आदमी कैसे होते हैं? - chhotee naak vaale aadamee kaise hote hain?

नाक की लंबाई कम, सीधी ढलान और आगे की तरफ नुकीली बनावट- इस तरह की नाक वाले लोग काफी समझदार और बहुत ही ज्यादा प्रैक्टिकल होते हैं. इनमें वफादारी का गुण कूट-कूटकर भरा होता है. इनकी सबसे बड़ी क्वालिटी होती है कि इन्हें राज छुपाना आता है. दूसरों के भी और अपने भी. इसीलिए ऐसे लोगों पर भरोसा करना बहुत आसान होता है. ये किसी का भी भरोसा नहीं तोड़ते हैं. इसके अलावा अगर इन्हें जब तक किसी पर भरोसा नहीं हो जाता है ये तब तक किसी के सामने नहीं खुलते हैं.

छोटी नाक वाले आदमी कैसे होते हैं? - chhotee naak vaale aadamee kaise hote hain?

पक्षियों की चोंच की बनावट से इसे जोड़कर देखा जाता है. इस तरह की बनावट वाले लोग गहरी सोच वाले और सुलझे होते हैं. ये अपने नजरिए का हमेशा बचाव करते हैं और रिस्क लेने से बहुत ज्यादा डरते हैं. इनकी सबसे बड़ी क्वॉलिटी होती है इनकी त्याग की क्षमता. इनकी बुद्धिमानी और सोच इन्हें दूसरों से अलग करती है. डिप्लोमैटिक, क्रिएटिव होते हैं फिर भी खुद को दूसरों से कम करके आंकते हैं.

छोटी नाक वाले आदमी कैसे होते हैं? - chhotee naak vaale aadamee kaise hote hain?

नाक की टिप बहुत ही नुकीली होती है. इस तरह की नाक वाले बहुत अच्छे मैनेजर होते हैं. ये बहुत ही व्यवस्थित और सक्षम होते हैं. इनके अंदर नेतृत्व करने की क्षमता होती है. इन्हें धोखे से सख्त नफरत है और अगर इनके साथ कोई धोखा करने की कोशिश करता है तो इनका पारा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है.

छोटी नाक वाले आदमी कैसे होते हैं? - chhotee naak vaale aadamee kaise hote hain?

इस तरह की बनावट (छोटी नाक) सबसे ज्यादा कॉमन होती है. लेकिन इस बनावट वाले लोग बहुत ही आसाधारण होते हैं. दृढ़निश्ची और मजबूत इच्छाशक्ति और सरल- ये इनकी क्वॉलिटीज होती हैं.  ये कई सारी गतिविधियों में भाग लेते हैं. ये बहुत ही सक्षम और ऊर्जा से भरपूर होते हैं और अपना सबसे ज्यादा समय योजनाएं बनाने में देते हैं. ये अक्सर जो चाहते हैं, उसे पाकर रहते हैं.

छोटी नाक वाले आदमी कैसे होते हैं? - chhotee naak vaale aadamee kaise hote hain?

बड़े नासिक छिद्र वाले और राउंड टिप, नाक की ढलान सीधी होती है और बनावट चपटी. ऐसी बनावट वाले लोग अपने इमोशन्स को काबू में रखते हैं. साथ ही ये दूसरों की भावनाएं पढ़ने में भी माहिर होते हैं. इनके अंदर बहुत ज्यादा धैर्य होता है लेकिन इन्हें किसी भी तरह का हस्तक्षेप पसंद नहीं होता है. ये तभी अपना आपा खोते हैं जब इनके किसी करीबी और खास को किसी भी तरह का नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जाती है. इस परिस्थिति में इनके क्रोध का सामना करना बहुत ही मुश्किल होता है.

छोटी नाक वाले आदमी कैसे होते हैं? - chhotee naak vaale aadamee kaise hote hain?

नाक की हड्डी पर छोटा सा आर्क (उभार) होता है.  बाहर की तरफ नुकीली होती है. इस तरह की नाक वाले लोग बहुत ही इमोशनल किस्म के होते हैं. ये बहुत ही जल्दी भावुक हो जाते हैं और कई बार आहत भी. लेकिन ये दूसरों के सामने कभी भी अपनी भावनाएं जाहिर नहीं होने देंगे. ये मुस्कुराते हुए सारे दर्द झेलते रहते हैं. अगर आप कभी मदद मांगेंगे तो ये सबसे पहले हाजिर होंगे. ये परोपकार और उदारता का दूसरा नाम हैं.

छोटी नाक वाले आदमी कैसे होते हैं? - chhotee naak vaale aadamee kaise hote hain?

इसे क्रुक्ड नोज कहा जाता है हालांकि नाम से विपरीत ऐसी नाक वाले साधारण और स्ट्रेटफॉरवर्ड होते हैं. इनकी नाक बाहर की तरफ निकली होती है और टिप राउंडेड होती है. ये बहुत ही अच्छे श्रोता होते हैं. ये जज करने से ज्यादा लोगों को समझने की कोशिश करते हैं. ये किसी के बारे में राय बनाने से पहले सोच-विचार करते हैं.

छोटी नाक वाले लोग कैसे होते हैं?

छोटी नाक वाले लोग: सामुद्रिक शास्त्र के मुताबिक ऐसे लोग जिनकी नाक बहुत छोटी होती है, वे शरारती स्‍वभाव के होते हैं.

चौड़ी नाक वाले कैसे होते हैं?

चौड़ी नाक वाले लोग जुनूनी और क्रिएटिव होते हैं। इनमें नेतृत्व करने की क्षमता होती है। इनका व्यक्तित्व काफी मजबूत होता है। मनुष्य के शरीर की संरचना अद्भुत है।

नाक बड़ा होने से क्या होता है?

अगर बड़ी हो 'नाक' तो समुद्रशास्‍त्र के मुताबिक यदि किसी व्‍यक्ति की 'नाक' बड़ी हो तो उनका जीवन विलासिता से भरा होता है। दूसरों शब्‍दों में कहें तो ऐसे व्‍यक्ति भोगी प्रवृत्ति के होते हैं। इनका ज्‍यादातर समय भोग-विलास में ही बीतता है।

लंबी नाक वाले आदमी कैसे होते हैं?

सीधी और लंबी नाक वाले व्यक्ति समुद्रशास्त्र में बताया गया है की कुछ लोगों की नाक सीधी और लंबी होती है, ऐसे लोगों का व्यावहार बहुत अच्छा होता है। लंबी नाक वाले लोगों का जीवन काफी अच्छा होता है।