रामदेव जी महाराज के पुत्र का क्या नाम था? - raamadev jee mahaaraaj ke putr ka kya naam tha?

आज आपको बताने जा रहा हूं मेघवाल बाबा रामदेव जी के बारे मै। क्रान्तिकारी समाज सुधारक बाबा रामदेव मेघवाल का जन्म चैत्र...

Posted by मेघवंश का इतिहास on Tuesday, December 15, 2015

Baba Ramdev Ji Biography in Hindi: बाबा रामदेव जी (अंग्रेजीः Baba Ramdev Ji) एक महान लोकदेवता तथा समाज सुधारक थे जिन्होंने मध्य काल में व्याप्त सामाजिक बुराइयों को खत्म किया। बाबा रामदेव को रामदेव जी, रामदेव पीर, रामसा पीर इत्यादि नामों से भी जाना जाता है। उन्होने अपने क्षेत्र पोकरण मे भैरव नामक क्रूर व्यक्ति का अंत करके वहाँ के क्षेत्रीय लोगों को आतंक से मुक्त कराया। 

बाद में रामदेव जी ने इसी पोकरण को अपनी भतीजी को दहेज में दे दिया और वर्तमान जैसलमेर में रुणिचा (रामदेवरा) नामक स्थान बसाकर वहीं पर जीवित समाधि धारण की। समाज में किए गए सुधार कार्य व अपने भक्तों को दिए हुए परचों के कारण बाबाजी समाज सुधारक व लोकदेवता के रूप में प्रसिद्ध हुए।

Table of Contents

  • बाबा रामदेव जी का परिचय (Introduction to Baba Ramdev Ji)
  • राजा अजमाल जी व उनका पुत्र दुःख (Raja Ajmal Ji and his Sorrow of not having a Son)
  • समाज सुधार कार्य (Social Reform Works by Ramsa Peer)
  • बाबा रामदेव जी के पर्चे (Baba Ramdev Ji’s Pamphlets)
  • बाबा रामदेव जी की समाधि (Baba Ramdev’s Samadhi)
  • रुणिचा का मेला (Runicha Fair)
  • FAQs

बाबा रामदेव जी का परिचय (Introduction to Baba Ramdev Ji)

नामबाबा रामदेव जी (Baba Ramdev Ji)जन्मभाद्रपद शुक्ल दूज, 1409 विक्रम संवत, ऊँडूकासमेर गाँव, शिव तहसील, बाड़मेर, राजस्थान (भारत)मातामैणादेपिताअजमाल जीपत्नीनेतलदेसंताननिःसंतानभाईवीरमदेव बहिनसुगणावंशतंवरसम्प्रदाय/पंथकामड़ियाधर्महिन्दूप्रसिद्धि का कारणलोकदेवता, समाज-सुधारकमृत्यु/समाधिभाद्रपद एकादशी 1442 विक्रम संवत, रामदेवरा, जैसलमेर, राजस्थान (भारत) समाधि प्रकारजीवित समाधि

रामदेव जी महाराज के पुत्र का क्या नाम था? - raamadev jee mahaaraaj ke putr ka kya naam tha?
रामदेव जी महाराज के पुत्र का क्या नाम था? - raamadev jee mahaaraaj ke putr ka kya naam tha?

बाबा रामदेव जी का जन्म भाद्रपद की शुक्ल दूज को विक्रम संवत 1409 में राजस्थान प्रांत के बाड़मेर जिले के शिव तहसील के ऊँडूकासमेर गाँव के राजपूत परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम अजमाल जी तंवर तथा माता का नाम मैणादे था।

बाल्यकाल में इन्हें गुरु मल्लिनाथ जी से पोकरण क्षेत्र प्राप्त हुआ और पोकरण में उस समय एक प्रसिद्ध क्रूर व्यक्ति रहा करता था जिसका नाम भैरव था। बाल्यावस्था में ही रामदेव जी ने उस क्रूर भैरव का अंत कर दिया तथा वहां के क्षेत्रीय निवासियों को आतंक व भय से मुक्त किया।

रामसा पीर ने किसी भी धर्म विशेष पर अपने कटाक्ष व्यंग्य प्रकट नहीं किए बल्कि उन्होंने तो सभी धर्मों को समान माना व सभी व्यक्तियों को एक ही ईश्वर की संतान बताया। जिसकी वजह से रामसापीर हिंदू होते हुए भी हर एक धर्म में पूजे गए चाहे वह मुस्लिम हो या सिख। 

रामसा पीर ने कामड़िया पंथ की स्थापना करके सभी मनुष्यों को बराबर महत्व दिया।

रामदेव जी ने पोकरण को अपनी भतीजी के दहेज में देने के बाद, उन्होंने रामदेवरा (रुणिचा) गांव बसाया जो कि वर्तमान समय में राजस्थान के जैसलमेर जिले में है।

राजा अजमाल जी व उनका पुत्र दुःख (Raja Ajmal Ji and his Sorrow of not having a Son)

बाबा रामदेव जी के पिता अजमाल जी जैसलमेर के एक राजा थे जिन्होंने मैणादे नाम की राजकुमारी से विवाह किया। अजमाल जी की दो पुत्रियां लासा व सुगना थी परंतु उन्हें कोई पुत्र की प्राप्ति नहीं हुई। तो वह द्वारका गए और वहां पर भगवान कृष्ण से पुत्र प्राप्ति के लिए मनोकामना की।

ऐसा माना जाता है कि जब अजमल जी द्वारका गए थे तो वहां पर वे कई दिनों तक भगवान कृष्ण की आराधना करते रहे पर उन्हें कृष्ण की भगवान कृष्ण की मूर्ति से कोई जवाब नहीं मिला तो क्रोधित होकर उन्होंने मूर्ति पर लड्डू फेंक दिया जिसके बाद वहां के पुजारी ने उन्हें सलाह दी कि आप गुप्त द्वारका में चले जाइए। 

तब अजमाल जी ने पानी में डूबी हुई द्वारका में जाने की ठान ली। उनके विश्वास व भक्ति को देखकर कृष्ण भगवान ने उन्हें एक वरदान दिया और कहा कि वह उनके पुत्र के रूप में जन्म लेंगे।

कुछ ही वर्षों के बाद, अजमाल जी को एक पुत्र की प्राप्ति हुई जिसका नाम वीरमदेव और अगले वर्षों में उन्हें रामदेव की प्राप्ति हुई। 

यह भी पढ़ेंः गुरु जांभेश्वर जी का जीवन परिचय

समाज सुधार कार्य (Social Reform Works by Ramsa Peer)

रामदेव जी ने सभी इंसानों को एक समान माना चाहे वह अमीर हो, गरीब हो या फिर उंच्चे परिवार से हो या निम्न परिवार से। उन्होंने विशेषकर गरीबों की बहुत मदद की। 

रामसा पीर ने सभी लोगों को मिलजुल कर रहने को कहा। 

उन्होंने समाज में व्याप्त कुरीतियों का विरोध किया। तथा लोगों को जात-पांत, छुआछूत, ऊंच-नीच जैसी चीजों से अवगत कराया तथा उनसे दूर रहने के लिए कहा।

उन्होंने सभी इंसानों को बराबर बताया व उनमें कभी भी भेदभाव नहीं किया जिसकी वजह से आज भी वह सभी धर्मों में पूजे जाते हैं और बहुत सारे लोगों के इष्ट देव भी हैं।

उनकी प्रसिद्ध भक्त डाली बाई एक मेघवाल समुदाय से थी फिर भी वह रामदेव जी की सबसे बड़ी भक्त बनी। इससे यह पता चलता है कि रामदेव जी ने जात-पात को त्याग दिया था। उस समय में छुआछूत व जात-पात बहुत ज्यादा थी फिर भी रामदेव जी ने इस तरह की छुआछूत को पूर्णतः मिटाने का संदेश दिया।

उन्होंने जाति प्रथा, मूर्ति पूजा और तीर्थ यात्रा का विरोध किया।

बाबा रामदेव जी के पर्चे (Baba Ramdev Ji’s Pamphlets)

एक दिन रामदेव ने अपने पिता से एक खिलौने – घोड़े की मांग की। जिसके लिए उन्होंने खिलौने बनाने वाले को लकड़ी व वस्त्र दिए ताकि वह रामदेव के लिए एक घोड़ा बना कर दे। खिलौने बनाने वाले ने सारे वस्त्र को अपनी पत्नी के लिए रख लिया। उसने घोड़े को बनाकर उसके ऊपर पुराने कपड़े सिल दिए। 

जब रामसापीर उस घोड़े पर बैठे तो घोड़ा हवा में उड़ने लगा और गायब हो गया। जिसके बाद उनके पिता अजमाल जी बहुत क्रोधित हो गए और उस खिलौने वाले को जेल में डाल दिया। पर जैसे ही रामदेव जी वापस आए तो उन्होंने बताया कि खिलौने वाले ने उनके साथ छल किया है। नए वस्त्र लगाने के बजाय पुराने वस्त्र लगाए हैं। खिलौने वाले ने उनसे माफी मांगी और रामदेव जी ने क्षमा कर दिया।

एक दिन रामदेव जी के भान्जे को साँप ने काट लिया जिसके बाद वह बेहोश हो गया था। तो रामदेव जी की बहन सुगना ने उसे अपने भाई को दिखाया। रामदेव जी ने अपने भान्जे को कहा की, “देख, भाणूं थानै थारा मामोसा बुलावै।” ऐसी बात सुनकर उनका भान्जा तुरंत ठीक हो गया और अपने मामा के गले लग गया।

1 दिन रामदेव जी ने अपने एक भक्त के रखे हुए मिश्री के थैले को नमक के थैले में बदल दिया था।

इसी तरह से उन्होंने एक दिन उफनते हुए दूध को भी रोक दिया था।

रामदेव जी में असाधारण शक्तियां थी और उन्हीं शक्तियों की परखने के लिए मक्का से पांच पीर आए। रामदेव जी ने उनका स्वागत किया और उनसे प्रार्थना की कि वे उसके साथ भोजन ग्रहण करें। 

परंतु पीरों ने मना कर दिया और कहा कि वे सिर्फ अपने व्यक्तिगत पात्र में ही भोजन ग्रहण करते हैं जो कि मक्का में है। इसके बाद रामदेव जी मुस्कुराए और कहा कि देखो आपके पात्र मक्का से आ रहे हैं। उन सभी पीरों के कटोरे हवा में उड़ते हुए उनके हाथों में आकर ठहर गए। 

रामदेव की इस तरह की अद्भुत क्षमता व शक्तियों को देखकर पीरों ने उन्हें रामसापीर के नाम से पुकारा। पीर उनके व्यक्तित्व व शक्तियों से बहुत ज्यादा प्रभावित हुए और उन्होंने उन्हीं के साथ रहने की ठान ली।

बाबा रामदेव जी की समाधि (Baba Ramdev’s Samadhi)

बाबा रामदेव जी ने 33 साल की उम्र में रामदेवरा (रुणिचा) जैसलमेर, राजस्थान में भाद्रपद एकादशी विक्रम संवत् 1442 को जीवित समाधि ले ली और अपने नश्वर शरीर को त्याग दिया। 

रामसापीर की मुख्य भगत, मेघवाल परिवार की डालीबाई ने भी रामसापीर के पास ही जीवित समाधि ले ली। कुछ इतिहासकारों के मुताबिक डाली बाई ने रामसापीर से 2 दिन पहले ही समाधि ले ली थी।

रामदेव पीर व डाली बाई दोनों की समाधि रामदेवरा (रुणिचा) में है जो कि पोकरण से 10 किलोमीटर दूर है। 

रामदेवरा में ही बाबा जी के अन्य मुख्य शिष्यों की भी समाधि बनी हुई है जो उन्हीं के मंदिर से कुछ ही दूरी पर स्थित है। इसके अलावा, मक्का से जो 5 मुस्लिम पीर आए थे उन्हीं की भी समाधि यहीं पर बनी हुई है।

रुणिचा का मेला (Runicha Fair)

रुणिचे के मेले में राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, गुजरात, मध्य प्रदेश, मुंबई, दिल्ली इत्यादि क्षेत्रों से रामदेव जी के लाखों भक्त आते हैं। 

रामदेव जी का मेला प्रतिवर्ष रुणिचा में भाद्रपद की शुक्ल दूज को भरता है क्योंकि इसी दिन रामदेव जी का जन्म हुआ था।

भाद्रपद की इस दूज को रुणिचा में भक्तों की भीड़ लग जाती है। लाखों लोग रामसा पीर का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं तथा अपने व अपने परिवार के लिए शुभ मनोकामना करते हैं। उनका प्रत्येक भक्त हाथ में रामसापीर की ध्वजा लिए उनके मंदिर में दर्शन करता है।

रामसा पीर के मेले में कामड़िया पंथ के बहुत सारे लोग तेरहताली नृत्य भी करते हैं।

यहां पर सभी धर्मों के लोग आते हैं चाहे वह हिंदू हो या मुस्लिम। रामदेव जी की यह सबसे बड़ी विशेषता रही कि उन्होंने कभी भी धर्म को इतना महत्व नहीं दिया। बल्कि, मनुष्य की समानता को महत्व दिया जिसकी वजह से वह आज कई धर्मों में पूजे जाते हैं।

रुणिचा के वर्तमान मंदिर की संरचना का निर्माण 1931 में बीकानेर के महाराजा गंगा सिंह ने करवाया था। 

यह भी पढ़ेंः रामकृष्ण परमहंस का जीवन परिचय

FAQs

बाबा रामदेव जी का मेला कब भरता है?

बाबा रामदेव जी का मेला प्रति वर्ष हिंदू कैलेंडर के मुताबिक भाद्रपद शुक्ल दूज को रामदेवरा (रुणिचा) में भरता है। बाबा जी के इस मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं जो भारत के विभिन्न राज्यों से संबंध रखते हैं।

बाबा रामदेव जी की जयंती 2021 में कब है?

2021 में बाबा रामदेव जी की जयंती हिंदू कैलेंडर के अनुसार भाद्रपद शुक्ल दूज को है।

बाबा रामदेव जी के भाई व बहन कौन थी?

रामदेव जी के बड़े भाई का नाम वीरमदेव था तथा उनकी दो बहनें भी थी जिनके नाम सुगना व लासा था।

क्या रामसापीर को सभी धर्मों के लोग पूछते हैं?

रामसापीर को हिंदू-मुस्लिम व अन्य धर्मों के लोग भी पूछते हैं क्योंकि उन्होंने सांप्रदायिक सद्भाव की स्थापना की। उन्होंने अपने पंथ कमड़िया की स्थापना करके सभी इंसानों को बराबर महत्व दिया।

रामदेव जी के पुत्र कितने थे?

इनके पांच पुत्र हुए – गजराजजी, महराजजी (मेहराजजी) भींवोजी, बांकोजी और जेतोजी।

रामदेव जी के पुत्र का नाम क्या है?

' इस पर रामदेवजी ने कहा कि तुम्हारे गर्भ में पुत्र है और उसका नाम 'सादा' रखना है। रानी का संशय दूर करने के लिए रामदेवजी ने अपने पुत्र को आवाज दी।

रामदेव जी किसका पुत्र था?

माना जाता हैं कि बाबा रामदेव जी का जन्म 1409 ई में हिन्दू कैलेंडर के मुताबिक भादवे की बीज (भाद्रपद शुक्ल द्वित्या) के दिन रुणिचा के शासक अजमल जी के घर अवतार लिया था. इनकी माता का नाम मैणादे था. इनके एक बड़े भाई का नाम विरमदेव जी था. तोमर वंशीय राजपूत में जन्म लेने वाले बाबा रामदेव जी के पिता अजमल जी निसंतान थे.

बाबा रामदेव जी मेघवाल थे क्या?

डाली बाई बाबा रामदेव की सगी बहन है। बाबा रामदेव पीर के जन्म सम्बंधित मामला राजस्थान उच्च न्यायालय में गया जहा से फैसला मेघवाल समुदाय के पक्ष में हुआ। बाबा रामदेव मेघवाल है और वे सायर मेघवाल के पुत्र है।