11 फरवरी को कौन सा वैलेंटाइन डे है? - 11 pharavaree ko kaun sa vailentain de hai?

Valentine Week 2022 Full List: मोहब्बत का हफ्ता यानी वेलेंटाइन्स डे (Valentine’s Day) का हफ्ता, जिसकी शुरुआत 7 फरवरी 2022 से होने जा रही है। उम्मीद है कि प्यार के इस महीने (Love Month) में आपको कोई ऐसा मिल जाए, जो कि ना सिर्फ आपको इस हफ्ते का हर दिन विश करे, बल्कि आपके साथ उसे सेलिब्रेट भी करे। Valentine’s Day Week 7 फरवरी से 14 फरवरी तक चलता है, जिसका हर दिन प्रेमियों (Lovers) के लिए बेहद खास होता है। तो यहां हम आपको बता रहे हैं वेलेंटाइन के इतिहास के साथ उसका पूरा शेड्यूल कि किस दिन कौन सा Day होता है।

कैसे हुई वेलेंटाइन्स डे की शुरुआत?

11 फरवरी को कौन सा वैलेंटाइन डे है? - 11 pharavaree ko kaun sa vailentain de hai?


इस कहानी की शुरुआत हुई 270 ईसवी से। दरअसल, उस समय रोमन साम्राज्य में क्लाउडियस गोथिकस द्वितीय नाम का एक शख्स हुआ करता था। माना जाता है कि वह प्रेम संबंधों और शादी के सख्त खिलाफ था। बंदे का मानना था कि प्रेम या फिर शादी से सैनिक लक्ष्य भूल जाते हैं और युद्ध हार जाते हैं। इसलिए उसने सैनिकों के विवाह करने पर रोक लगा दी। लेकिन उसी राज्य में एक 'वेलेंटाइन' नाम का कैथोलिक संत था, जिसने इस आदेश का विरोध किया। क्लाउडियस ने संत वेलेंटाइन को मौत के घाट उतरवा दिया। ऐसा माना जाता है कि संत वेलेंटाइन ने जिस दिन बलिदान दिया वह दिन 14 फरवरी का था। इसके बाद से इसी दिन को वेलेंटाइन डे रूप में सेलिब्रेट किया जाने लगा।

वेलेंटाइन वीक की पूरी लिस्ट-

7 फरवरी 2022- रोज डे (Rose Day)

11 फरवरी को कौन सा वैलेंटाइन डे है? - 11 pharavaree ko kaun sa vailentain de hai?


प्यार के पहले दिन की शुरुआत एक खूबसूरत गुलाब के साथ कीजिए। जी हां, वेलेंटाइन डे वीक का फर्स्ट डे, Rose Day होता है। इस दिन आप जिसे चाहते हैं उसे गुलाब दे सकते हैं।

8 फरवरी 2022- प्रपोज डे (Propose Day)

11 फरवरी को कौन सा वैलेंटाइन डे है? - 11 pharavaree ko kaun sa vailentain de hai?


अब सोचना क्या… दिन कह रहा तो कर दीजिए अपने दिल बात। बोले तो 8 फरवरी, किसी को प्रपोज करने का दिन है।

9 फरवरी 2022- चॉकलेट डे (Chocolate Day)

11 फरवरी को कौन सा वैलेंटाइन डे है? - 11 pharavaree ko kaun sa vailentain de hai?


कुछ मीठा हो जाए… जी हां, यह दिन अपने पार्टनर को चॉकलेट देने का होता है। ताकि मोहब्बत की शुरुआत मीठी-मीठी यादों के साथ हो।

10 फरवरी 2022- टेड्डी डे (Teddy Day)

11 फरवरी को कौन सा वैलेंटाइन डे है? - 11 pharavaree ko kaun sa vailentain de hai?


वेलेंटाइन वीक का चौथा दिन टेड्डी डे के नाम से जाना जाता है। इस दिन प्रेमी/प्रेमिका को क्यूट और प्यारा सा टेडी बियर गिफ्ट किया जाता है।

11 फरवरी 2022- प्रॉमिस डे (Promise Day)

11 फरवरी को कौन सा वैलेंटाइन डे है? - 11 pharavaree ko kaun sa vailentain de hai?


इस दिन अपने लव पार्टनर से कोई वादा किया जाता है, तो इस दिन अपने साथी से जरूर वादा करिएगा। वो वादा हमेशा साथ निभाने का भी हो सकता है!

12 फरवरी 2022- हग डे (Hug Day)

11 फरवरी को कौन सा वैलेंटाइन डे है? - 11 pharavaree ko kaun sa vailentain de hai?


वैसे तो गले लगाने का कोई दिन नहीं होता। लेकिन दिन का नाम ही 'हग डे' है, तो अपने साथी को जादू की झप्पी देना बनता है ना।

13 फरवरी 2022- किस डे (Kiss Day)

11 फरवरी को कौन सा वैलेंटाइन डे है? - 11 pharavaree ko kaun sa vailentain de hai?


वेलेंटाइन डे से एक दिन पहले यानी 13 फरवरी को किस डे आता है। इस दिन अपने प्रेमी/प्रेमिका अपने पार्टनर को किस कर प्रेम का इजहार करते हैं।

14 फरवरी 2022- वेलेंटाइन्स डे (Valentine's Day)

11 फरवरी को कौन सा वैलेंटाइन डे है? - 11 pharavaree ko kaun sa vailentain de hai?


...और फाइनली आ गया वेलेंटाइन्स डे। इस दिन कह दीजिए साथी से अपने दिल की बात। बोले तो आई लव यू…।

Images: TOI

Valentine Week Full List For 2022

  • Rose Day: 7 February 2022
  • Propose Day: 8 February 2022
  • Chocolate Day: 9 February 2022
  • Teddy Day: 10 February 2022
  • Promise Day: 11 February 2022
  • Hug Day: 12 February 2022
  • Kiss Day: 13 February 2022
  • Valentines Day: 14 February 2022

नई दिल्ली: युवाओं के बीच वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) या लव वीक (Love Week) का काफी क्रेज देखा जाता है. 7 फरवरी 2021 को रोज डे (Rose Day 2021) के साथ शुरू हुआ प्यार का पर्व 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे (Valentine Day 2021) के साथ खत्म होगा. फरवरी के इस खास हफ्ते में हर दिन को बेहद खास और अलग तरीके से मनाया जाता है.

आज, 11 फरवरी 2021 को प्रॉमिस डे (Promise Day 2021) के तौर पर मनाया जाता है. आज के दिन प्रेमी युगल या जिस भी शख्स से आप प्यार करते हैं (परिजन/दोस्त), उनसे कुछ खास वादे करते हैं. जानिए प्रॉमिस डे (Happy Promise Day 2021) पर एक-दूसरे से क्या वादे (Love Promises) किए जा सकते हैं.

क्यों मनाते हैं प्रॉमिस डे

आमतौर पर एक-दूसरे से प्यार करने वाले लोगों को अपना प्यार सेलिब्रेट करने के लिए किसी खास दिन की जरूरत नहीं होती है. लेकिन फिर भी वैलेंटाइन वीक (Valentine Week 2021) की धूम में कोई कमी नहीं रहती है. ऐसे तो आप अपने लवर से साथ जीने-मरने और हमेशा, हर परिस्थिति में साथ रहने का वादा कर ही चुके होंगे लेकिन 11 फरवरी 2021 को प्रॉमिस डे (Promise Day 2021) के खास अवसर पर उन वादों को दोहराने में कोई हर्ज भी नहीं है.

अगर आप भी अपने पार्टनर से कोई वादा करना चाहते हैं तो यह लिस्ट (Love Promises) आपके काम आ सकती है.

यह भी पढ़ें- Teddy Bear से बयां करें अपने दिल का हाल, लेकिन खरीदने से पहले रंग का रखें खास ख्याल

अच्छी सेहत का वादा

2020 में फैली कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी ने सेहत (Health) की अहमियत अच्छी तरह से समझा दी है. इस प्रॉमिस डे पर आप अपने पार्टनर से अच्छी सेहत का वादा (Health Promises) कर सकते हैं. इस वादे का मतलब है कि अब से आप दोनों एक-दूसरे की फिजिकल (Physical Health) और मेंटल हेल्थ (Mental Health) का पूरा ख्याल रखेंगे.

कई बार लोग अपनी सेहत के प्रति लापरवाह हो जाते हैं लेकिन पार्टनर (Partner) का केयर करने का खास अंदाज किसी को भी रास आ जाएगा. एक-दूसरे से वादा करिए कि आप अपने साथ ही एक-दूसरे की फिटनेस (Fitness) और इमोशंस (Emotions) का भी पूरा ख्याल रखेंगे.

यह भी पढ़ें- खास मौके पर इन Gifts से Partner को कराएं Special Feel, दिन बनेगा यादगार

साथ निभाने का वादा

जब आप किसी से प्यार करते हैं तो इसमें कोई शक नहीं है कि सुख-दुख की हर घड़ी में उसका साथ भी निभाते होंगे. इस प्रॉमिस डे (Promise Day) पर वादा करिए कि परिस्थिति कैसी भी हो, आप दोनों हमेशा एक-दूसरे का साथ निभाएंगे (Love Promises), भले ही उस समय कोई और आपके साथ न हो. कभी-कभी बस एक-दूसरे का हाथ थाम लेने भर से भी कई मुश्किलों का समाधान हो जाता है.

घूमने-फिरने का वादा

माना कि आप दोनों एक-दूसरे के साथ बहुत वक्त बिताते हैं लेकिन कभी-कभी यूंही सैर पर निकल जाना भी बहुत जरूरी होता है. इससे आप घर-ऑफिस के स्ट्रेस से दूर हो जाएंगे और एक-दूसरे के साथ क्वॉलिटी टाइम भी बिता पाएंगे. अगर कोविड काल (Covid-19) में आप बाहर जाने से घबरा रहे हों तो कुछ-कुछ दिनों के अंतर पर शहर में ही कहीं घूम-फिर (Travel Promises) लें. थोड़ा चेंज होने से रिश्ते में भी ताजगी आ जाती है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में रहते हैं तो वीकेंड में घूमें ये जगहें, मात्र 5000 रुपये होंगे खर्च

सोशल मीडिया से दूरी का वादा

कई बार कपल्स एक-दूसरे के पास होकर भी साथ नहीं होते हैं. दिन भर की थकान और दूरी के बाद दोनों अपने-अपने फोन, लैपटॉप या सोशल साइट्स (Social Sites) पर व्यस्त हो जाते हैं. इससे आपके रिश्ते में दरार आ सकती है. हर दिन का कुछ समय सिर्फ एक-दूसरे के लिए निश्चित करें. उस समय सिर्फ अपनी बातें करें और प्यार से रहें.

प्यार और सम्मान का वादा

हर कपल (Couple) को हमेशा इतना ध्यान रखना चाहिए कि कोई भी परेशानी इतनी बड़ी नहीं होती है कि वह आप दोनों को दूर कर दे. अपने दिल में एक-दूसरे के लिए प्यार और सम्मान को खत्म न होने दें. अगर कभी किसी बात पर लड़ाई हो जाए तो उसे जल्द से जल्द सुलझाने की कोशिश करें. ध्यान रखिए, किसी एक का सॉरी, थैंक यू या प्यार का इजहार रिश्ते के लिए वरदान साबित हो सकता है.

12 फरवरी को कौन सा वैलेंटाइन डे है?

11 फरवरी- प्रॉमिस डे (Promise Day 2022): वैलेंटाइन वीक का पांचवा दिन होता है प्रॉमिस डे. इस दिन लोग अपने पार्टनर से जिंदगी भर साथ रहने और हमेशा प्यार करने का वादा करते हैं. यह दिन प्यार के रिश्तों को और ज्यादा मजबूत और गहरा बनाता है. 12 फरवरी- हग डे (Hug Day 2022): वैलेंटाइन वीक का छठा दिन होता है हग डे.

11 फरवरी को क्या मनाया जाता है?

चॉकलेट डे और टेडी डे के बाद 11 फरवरी को प्रॉमिस डे मनाया जाता है और इस दिन लवर्स एक-दूसरे से प्रॉमिस करते हैं. पार्टनर से प्रॉमिस करने से रिलेशनशिप में और मजबूती आ जाती है, इसलिए कपल्स इस दिन को काफी अच्छी तरह से सेलिब्रेट करते हैं.

11 फरवरी को वैलेंटाइन डे का कौन सा दिन है?

इसी कड़ी में 11 फरवरी को प्रॉमिस डे (Promise Day) भी मनाया जाएगा. दरअसल, प्यार और आकर्षण के इस सप्ताह में प्रॉमिस डे वैलेंटाइन वीक के पांचवे दिन मनाया जाता है.

7 फरवरी से 14 फरवरी तक क्या है?

7 फरवरी 2022- रोज डे (Rose Day) ... .
8 फरवरी 2022- प्रपोज डे (Propose Day) ... .
9 फरवरी 2022- चॉकलेट डे (Chocolate Day) ... .
10 फरवरी 2022- टेड्डी डे (Teddy Day) ... .
11 फरवरी 2022- प्रॉमिस डे (Promise Day) ... .
12 फरवरी 2022- हग डे (Hug Day) ... .
13 फरवरी 2022- किस डे (Kiss Day) ... .
14 फरवरी 2022- वेलेंटाइन्स डे (Valentine's Day).