निम्नलिखित मिश्र वाक्यों में से कौन सा वाक्य विशेषण उपवाक्य वाला है? - nimnalikhit mishr vaakyon mein se kaun sa vaaky visheshan upavaaky vaala hai?

Which of the following sentences alloy which is adjective clause? 

निम्नलिखित मिश्र वाक्यों में से कौन-सा विशेषण उपवाक्य है ?

  • (A) मैं चाहता हूँ कि आप यही रहें
  • (B) जब मैं स्टेशन पहुँचा तभी ट्रेन आयी
  • (C) मैं कहता हूँ कि तुम भोपाल जाओ
  • (D) लखनऊ जो उत्तर प्रदेश की राजधानी है एक ऐतिहासिक नगर है

********

Answar:  (D) लखनऊ जो उत्तर प्रदेश की राजधानी है एक ऐतिहासिक नगर है

हिंदी व्याकरण ( Hindi Grammar ) श्रेणी के प्रश्न  निम्नलिखित मिश्र वाक्यों में से कौन-सा विशेषण उपवाक्य है ? का सही उत्तर  (D) लखनऊ जो उत्तर प्रदेश की राजधानी है एक ऐतिहासिक नगर है होगा।

अगर किसी प्रश्न का उत्तर गलत है तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर हमें बतायें ।

यहाँ क्लिक कर आप हमारे मोबाइल ऐप्स  डाउनलोड कर सकते है। 

निम्नलिखित मिश्र वाक्यों में से कौन सा विशेषण उपवाक्य है?

प्रश्न में दिये गये वाक्यों में ये वाक्य विशेषण उपवाक्य है... इस वाक्य में 'लखनऊ उत्तर प्रदेश की राजधानी है' प्रधान उपवाक्य है, और 'एक ऐतिहासिक नगर है' विशेषण उपवाक्य है।

विशेषण उपवाक्य क्या होता है?

जो उपवाक्य किसी दूसरे उपवाक्य में आये संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता प्रकट करता है, उसे विशेषण उपवाक्य कहते हैं। जैसे- 'वह विद्यार्थी जो कल अनुपस्थित था, बीमार है। ' (2) जो कल अनुपस्थित था – विशेषण उपवाक्य ; 'विद्यार्थी की विशेषता बतलाता है।

मिश्र वाक्य में आने वाले आश्रित उपवाक्य कितने प्रकार के होते हैं?

मिश्र वाक्य में आश्रित उपवाक्य तीन प्रकार के होते है =.
संज्ञा उपवाक्य = जिस आश्रित उपवाक्य का प्रयोग प्रधान उपवाक्य की क्रिया के कर्म या पूरक के रूप में प्रयुक्त होता है उसे संज्ञा उपवाक्य कहते है | ... .

विशेषण उपवाक्य का दूसरा नाम क्या है?

(3) क्रिया-विशेषण उपवाक्य (Adverb Clause)- जो उपवाक्य किसी क्रिया की विशेषता बतलाते हैं, उन्हें क्रिया-विशेषण उपवाक्य कहते हैं। दूसरे शब्दों में- जो गौण या आश्रित उपवाक्य मुख्य उपवाक्य की क्रिया की काल या स्थान आदि से सम्बद्ध विशेषता बताएँ, उन्हें क्रिया-विशेषण उपवाक्य कहते हैं।