कौन सी अभिनेत्री सबसे अधिक बार लोकसभा के लिए चुनी गई है - kaun see abhinetree sabase adhik baar lokasabha ke lie chunee gaee hai

हिंदी न्यूज़ लोकसभा चुनावलोकसभा चुनाव 2019 : जानिए, मथुरा से बीजेपी उम्मीदवार और फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी के बारे में

बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल के नाम से मशहूर हेमा मालिनी एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर उत्तर प्रदेश की मथुर लोकसभा सीट से सियासी मैदान में हैं। वह पहले पार्टी की स्टार प्रचारक थी और अब भी हैं।...

कौन सी अभिनेत्री सबसे अधिक बार लोकसभा के लिए चुनी गई है - kaun see abhinetree sabase adhik baar lokasabha ke lie chunee gaee hai

Rajeshलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्ली।Tue, 02 Apr 2019 06:01 PM

बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल के नाम से मशहूर हेमा मालिनी एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर उत्तर प्रदेश की मथुर लोकसभा सीट से सियासी मैदान में हैं। वह पहले पार्टी की स्टार प्रचारक थी और अब भी हैं। पहली बार 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी के रूप में मथुरा से लोकसभा चुनाव लड़ीं और राष्ट्रीय लोकदल के नंबर दो के नेता जयंत चौधरी को हराकर इतिहास रच दिया। 

सक्रिय राजनीति में हेमा मालिनी साल 2004 में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हुईं और फिर पार्टी के सहयोग से राज्यसभा की सदस्य भी बनीं. 2010 में वह भारतीय जनता पार्टी की महासचिव भी बनीं।

हेमा को फिल्मों से लेकर राजनीतिक करियर बनाने के लिए कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। इनका वास्तिक नाम हेमा मालिनी चक्रवर्ती है। हेमा मालिनी का जन्म 16 अक्टूबर 1948 को तमिलनाडु में हुआ था। उनके पिता वी एस आर चक्रवर्ती और माता जयालक्ष्मी जो एक फिल्म प्रोडूसर थीं. हेमा ने अपनी पढ़ाई चेन्नई के आंध्र महिला सभा से की।

कैरियर की शुरुआत राज कपूर के साथ फ़िल्म सपनों का सौदागर से की। 1981 में इन्होंने अभिनेता धर्मेन्द्र से विवाह किया। ये अब भी फ़िल्मों में सक्रिय हैं। ये भारतीय जनता पार्टी के सहयोग से राज्यसभा की सांसद चुनी गईं थी। हेमा मालिनी वर्तमान में मथुरा (उत्तर प्रदेश) से लोकसभा की सांसद हैं। आखिरी बार साल 2017 में फिल्म 'एक थी रानी ऐसी भी' में नजर आई थीं।

हेमा मालिनी ने अपने चार दशक के सिने कैरयिर में लगभग 150 फिल्मों में काम किया। उनकी कुछ उल्लेखनीय फिल्में हैं: सीता और गीता 1972, प्रेम नगर अमीर गरीब 1974, शोले 1975, महबूबा चरस 1976, ड्रीम गर्ल किनारा 1977, त्रिशूल 1978, मीरा 1979, कुदरत नसीब क्रांति 1980, अंधा कानून रजिया सुल्तान 1983, रिहाई 1988, जमाई राजा 1990, बागबान 2003, वीर जारा 2004, आदि।

फिल्मों में कई भूमिकाएं निभाने के बाद हेमा मालिनी ने समाज सेवा के लिए राजनीति में प्रवेश किया और भारतीय जनता पार्टी के सहयोग से राज्य सभा की सदस्य बनीं। हेमा मालिनी को फिल्मों में उल्लेखनीय योगदान के लिए 1999 में फिल्मफेयर के लाइफटाइम सम्मान से भी सम्मानित की गईं।

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: जानिए, बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह के बारे में

कौन सी अभिनेत्री सबसे अधिक बार लोकसभा के लिए चुनी गई है - kaun see abhinetree sabase adhik baar lokasabha ke lie chunee gaee hai

इन खूबसूरत सांसदों को देखकर थम जाएंगी लोकसभा की धड़कनें

बीजेपी की 40, टीएमसी की नौ, कांग्रेस की छह, बीजेडी की पांच, वाईएसआर की चार, डीएमके की दो, अपना दल की एक, बीएसपी की एक, जेडीयू की एक, एलजेपी की एक, एनसीपी की एक, एनपीपी की एक, एसएडी की एक, शिवसेना की एक, टीआरएस की और दो निर्दलीय महिलाएं चुन कर लोकसभा पहुंची हैं.

  • News18HindiLast Updated :May 28, 2019, 12:55 IST

1/ 12

कौन सी अभिनेत्री सबसे अधिक बार लोकसभा के लिए चुनी गई है - kaun see abhinetree sabase adhik baar lokasabha ke lie chunee gaee hai

भारत की 17वीं लोकसभा के गठन के लिए हुए 2019 आम चुनाव में महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. नतीजा 23 मई को आए लोकसभा चुनाव रिजल्ट में 542 सीटों में 78 सीटों पर महिलाओं ने जीत दर्ज की. लिहाजा 17वीं लोकसभा में देश की संसद में करीब 14 फीसदी भागीदारी महिलाओं की होगी. इसमें खास बात यह भी है कि 78 में से करीब 20 महिला सांसदों की उम्र 40 साल से कम है. इतना ही नहीं इस बार लोकसभा चुनाव जीतने वाली महिलाओं में 25 और 26 साल की लड़्कियां भी शामिल हैं. साथ ही अभिनय जगत व दूसरी पृष्ठभूमि से आने वाली ऐसी महिलाएं भी हैं, जिनकी खूबसूरती की मिसालें दी जाती हैं.

2/ 12

कौन सी अभिनेत्री सबसे अधिक बार लोकसभा के लिए चुनी गई है - kaun see abhinetree sabase adhik baar lokasabha ke lie chunee gaee hai

लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान ही अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती की जमकर चर्चा रही. तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर पश्चिम बंगाल की जादवपुर सीट से चुनाव लड़ रही इस 30 साल की अभिनेत्री को इस बार की सबसे खूबसूरत उम्मीदवार बताया गया. बाद में उन्होंने चुनाव जीत लिया तो उन्हें सबसे खूबसूरत सांसद बताया जा रहा है.

3/ 12

कौन सी अभिनेत्री सबसे अधिक बार लोकसभा के लिए चुनी गई है - kaun see abhinetree sabase adhik baar lokasabha ke lie chunee gaee hai

इस मामले में टीएमसी की ही दूसरी सांसद नुसरत जहां की चर्चा जोरों पर हैं. नुसरत भी फिल्म जगत से आई हैं. नुसरत की उम्र 28 साल है. नुसरत ने पश्चिम बंगाल की बशीरहाट से चुनाव जीता है. बीते कुछ दिनों सोशल मीडिया में इन दोनों अभिनेत्रियों की जमकर चर्चा हुई. लेकिन टीएमसी के अलावा दूसरी पार्टियों से चुनाव मैदान में कई बेहद खूबसूरत महिलाओं ने लोकसभा चुनाव में ताल ठोंकी और जीतकर संसद में पहुंची.

4/ 12

कौन सी अभिनेत्री सबसे अधिक बार लोकसभा के लिए चुनी गई है - kaun see abhinetree sabase adhik baar lokasabha ke lie chunee gaee hai

इनमें टीएमसी की ही महुआ मोइत्रा भी शामिल हैं. पश्चिमी बंगाल की कृष्‍णानगर सीट से टीएमसी की टिकट पर चुनाव जीती हैं. उनकी उम्र 44 साल है. असल में इस बार चुनी गई बीजेपी की 40, टीएमसी की नौ, कांग्रेस की छह, बीजेडी की पांच, वाईएसआर की चार, डीएमके की दो, अपना दल की एक, बीएसपी की एक, जेडीयू की एक, एलजेपी की एक, एनसीपी की एक, एनपीपी की एक, एसएडी की एक, शिवसेना की एक, टीआरएस की और दो निर्दलीय महिलाएं चुन कर लोकसभा पहुंची हैं.

5/ 12

कौन सी अभिनेत्री सबसे अधिक बार लोकसभा के लिए चुनी गई है - kaun see abhinetree sabase adhik baar lokasabha ke lie chunee gaee hai

इसमें निर्दलीय चुनाव जीत कर आने वाली नवनीत कौर राणा भी बेहद खास हैं. उन्होंने ना केवल निर्दलीय होने के बावजूद महाराष्ट्र की अमरावती सीट पर जीत दर्ज की, बल्कि के एक सधे हुए राजनीतिज्ञ की तरह शिवसेना के उम्मीदवार अदसुल अन्नानदारो विथोबा को हराया और कांग्रेस से सपोर्ट भी हासिल कर लिया. वे पहले अभिनय जगत में सक्रिय थीं. उनकी उम्र 33 साल है.

6/ 12

कौन सी अभिनेत्री सबसे अधिक बार लोकसभा के लिए चुनी गई है - kaun see abhinetree sabase adhik baar lokasabha ke lie chunee gaee hai

भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर चुनाव जीतकर संसद पहुंचने वाली रिती पाठक भी इस सदन की खूबसूरत महिला सांसदों में से एक होंगी. उनकी उम्र 41 साल है. रिति ने एमपी की सीधी सीट से चुनाव जीता है.

7/ 12

कौन सी अभिनेत्री सबसे अधिक बार लोकसभा के लिए चुनी गई है - kaun see abhinetree sabase adhik baar lokasabha ke lie chunee gaee hai

बीजेपी की एमपी से ही विपक्षी को पस्त करने वाली सांसद हिमाद्री सिंह की अलग पहचान है. एमपी की शहडोल सीट से फतह हासिल करने वली हिमाद्री 32 साल की हैं. उनके पिता तीन विधायक और उनकी मां तीन बार सांसद और एक बार विधायक भी रह चुकी हैं. उनके पिता का नाम दलबीर सिंह और माता का नाम राजेश नंदनी सिंह है.

8/ 12

कौन सी अभिनेत्री सबसे अधिक बार लोकसभा के लिए चुनी गई है - kaun see abhinetree sabase adhik baar lokasabha ke lie chunee gaee hai

मोदी सरकार में केंद्रीय रहे गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा मुंडे की मुख्यधारा की राजनीति में यदा-कदा चर्चा रहती है. लेकिन मुंडे की दूसरी बेटी प्रीतम मुंडे बिना शोरगुल किए अपना काम करती जा रही हैं. उन्होंने महाराष्ट्र की बीड सीट पर फिर से जीत दर्ज की है. उनकी उम्र 36 साल है.

9/ 12

कौन सी अभिनेत्री सबसे अधिक बार लोकसभा के लिए चुनी गई है - kaun see abhinetree sabase adhik baar lokasabha ke lie chunee gaee hai

रक्षा खड़से या खड़से आर निखिल ने महाराष्ट्र की रावेर सीट पर जीत दर्ज की है. उनकी उम्र 31 साल है. उन्होंने बीजेपी की सीट पर चुनाव जीता है.

10/ 12

कौन सी अभिनेत्री सबसे अधिक बार लोकसभा के लिए चुनी गई है - kaun see abhinetree sabase adhik baar lokasabha ke lie chunee gaee hai

बीजेपी की ही नवनिर्वाचित सांसद पूनम मादम इस लिस्ट की अगली नाम हैं. उन्होंने गुजरात की जामनगर सीट से जीत दर्ज की है. उनकी उम्र 44 साल है.

11/ 12

कौन सी अभिनेत्री सबसे अधिक बार लोकसभा के लिए चुनी गई है - kaun see abhinetree sabase adhik baar lokasabha ke lie chunee gaee hai

इसी क्रम राजस्‍थान की राजसमंद सीट जीतने वाली राजघराने से आने वाली दिया कुमारी भी हैं. उनकी उम्र 48 साल है. वह बीजेपी की दिग्गज महिला नेताओं में से एक हैं.

12/ 12

कौन सी अभिनेत्री सबसे अधिक बार लोकसभा के लिए चुनी गई है - kaun see abhinetree sabase adhik baar lokasabha ke lie chunee gaee hai

इसी सूची में नवनिर्वाचित कांग्रेस सांसद रम्या हरिदास भी हैं. उन्होंने केरल की अलाथुर सीट पर जीत दर्ज की है. उनकी उम्र 32 साल है.

First Published: May 27, 2019, 14:05 IST