चेक बुक में चेक नंबर कौन सा होता है? - chek buk mein chek nambar kaun sa hota hai?

Show

चेक नंबर

चेक बुक में चेक नंबर कौन सा होता है? - chek buk mein chek nambar kaun sa hota hai?

चेक नंबर 6 डिजिट का होता है. यह आपके चेक बुक की रनिंग सीरीज का नंबर होता है. किसी भी तरह के रिकॉर्ड के लिए सबसे पहले चेक नंबर ही देखा जाता है. अगर आप किसी को चेक इश्यू कर रहे हैं तो सबसे जरूरी चेक नंबर ही है.

MICR कोड

चेक बुक में चेक नंबर कौन सा होता है? - chek buk mein chek nambar kaun sa hota hai?

इसका मतलब होता है मैग्नेटिक इंक कैरेक्टर रिकॉग्निशन (MICR). यह नंबर बैंक को उस ब्रांच का पता लगाने में मदद करता है, जिससे चेक इश्यू किया गया है. चेक के इस कोड को एक खास चेक रीडिंग मशीन पढ़ती है. यह 9 अंकों का एक नंबर होता है, जो चेक के लिए बेहद जरूरी होता है. यह नंबर तीन अलग-अलग भागों में बांटा जाता है.

सिटी कोड

चेक बुक में चेक नंबर कौन सा होता है? - chek buk mein chek nambar kaun sa hota hai?

MICR कोड के पहले तीन डिजिट सिटी कोड होते हैं. यह आपके शहर के पिन कोड के पहले तीन डिजिट के ही होते हैं. इस नंबर को देखकर आप पता लगा सकते हैं कि किस शहर से आपका चेक आया है.

बैंक कोड

चेक बुक में चेक नंबर कौन सा होता है? - chek buk mein chek nambar kaun sa hota hai?

MICR कोड के अगले तीन अंक उस बैंक की जन्म कुंडली खोलते हैं, जो हर बैंक का एक यूनीक कोड होता है. इस कोड से आप बैंक का पता लगा सकते हैं. उदाहरण के तौर पर ICICI बैंक का कोड होता है 229, HDFC का 240.

ब्रांच कोड

चेक बुक में चेक नंबर कौन सा होता है? - chek buk mein chek nambar kaun sa hota hai?

MICR कोड के आखिरी तीन डिजिट ब्रांच कोड होते हैं. हर बैंक का अपना अलग ब्रांच कोड होता है. यह कोड बैंक से जुड़े हर ट्रांजैक्शन में इस कोड का प्रयोग किया जाता है.  

बैंक अकाउंट नंबर

चेक बुक में चेक नंबर कौन सा होता है? - chek buk mein chek nambar kaun sa hota hai?

आपके चेक में मौजूद एक और खास नंबर होता है, जिस पर शायद आपका ध्यान गया हो. यह होता है आपका बैंक अकाउंट नंबर. यह नई चेक बुक्स में होता है. अगर आपका ध्यान पुरानी चेक बुक पर जाएगा, जो कोर बैंकिंग सॉल्यूशन से पहले प्रिंट की गई थीं, उसमें यह नंबर नहीं होता है.

ट्रांजेक्शन आईडी

चेक बुक में चेक नंबर कौन सा होता है? - chek buk mein chek nambar kaun sa hota hai?

आपके चेक के नीचे छपे नंबरों में से अंतिम दो अंक आपकी ट्रांजेक्शन आईडी दिखाते हैं. 29, 30 और 31 एट पार चेक को दर्शाते हैं और  09, 10 और 11 लोकल चेक को दर्शाते हैं.

चेक बुक में चेक नंबर क्या होता है?

चेक में नीचे की तरफ लिखे हुए नंबरों में पहला हिस्सा चेक नंबर बताता है। ये चेक नंबर कुल 6 नंबर का होता है। चेकबुक में कुल चेक की संख्या के हिसाब से ये चेक नंबर बैंक द्वारा प्रिंट किए जाते हैं। - दूसरा हिस्‍सा एमआईसीआर कोड बताता है।

चेक पर क्या क्या लिखा होता है?

चॅक लिखने वाला व्यक्ति, जिसे निर्माता कहते हैं, उसका आम तौर पर एक जमा खाता होता है (एक "मांग खाता"), जहां उसका धन जमा होता है। चॅककर्ता, चॅक पर धनराशि, दिनांक और आदाता सहित कई विवरण लिखता है और यह आदेश देते हुए हस्ताक्षर करता है कि उल्लिखित धनराशि को इस व्यक्ति या कंपनी को उनके बैंक द्वारा भुगतान किया जाए.

बैंक में चेक कैसे लगाया जाता है?

Check Kaise Jama Kiya Jata Hai –.
सबसे पहले आपको डेट भरनी है। ... .
इसके बाद आपको यहां अपने बैंक शाखा का नाम लिखना है।.
अभी यहां पर आपको अपने बैंक अकाउंट की संख्या लिखनी है।.
यहां पर आपको जिस व्यक्ति के नाम से बैंक अकाउंट है। ... .
अब यहां पर आपको जितनी धनराशि का चेक है।.

चेक बुक क्या है in Hindi?

चेक बुक सभी बैंको द्वारा जारी किए जाने वाला एक प्रकार का ऐसा कागज़ात है जो कई पेज से बना बुक होता है जिसके प्रत्येक पेज पर बैंक से जुड़ी कोड के साथ अन्य चीजे जैसे की नाम, रूपए, हस्ताक्षर करने की आप्शन होता है चेक बुक मे उपस्थित प्रत्येक पेज चेक कहलाता है चेक कागज से बना जरूर होता है मगर जिसतरह से खास पेपर से बना रूपए ...