खाता बंद हो गया तो कैसे चालू करें? - khaata band ho gaya to kaise chaaloo karen?

Band Bank Khate Ko Chalu Kaise Karaye, बंद बैंक अकाउंट को कैसे चालू करें, Band Khata Chalu Karne Ka Application, बंद बैंक खाता चालू कैसे करें, Band Khata Kaise Chalu Kare, बंद खाता कैसे चालू करें, बंद खाता चालू करवाने के लिए एप्लीकेशन, Bank Khata Chalu Krane Ka Form, खाता चालू कैसे करें, Band Bank Khate Ko Chalu Kaise Kare Online, खाता बंद है या चालू कैसे पता करें, Bank Khata, बंद खाता पुनः सक्रिय करें SBI

Band Bank Khate Ko Chalu Kaise Karaye 2022:- दोस्तों अगर बैंक खाते में लेन-देन नही होता है तो बैंक उस बैंक खाते को बंद कर देता है लेकिन आप अपने बंद हुए बैंक खाते को दोबारा से चालू करा सकते है इसके लिए आपको बंद बैंक खाता चालू करने हेतु आवेदन फॉर्म भरके बैंक में जमा कराना पड़ता है आपको इस आर्टिकल में हम बतायेगे कि आप कि तरह से अपने बंद बैंक खाते को कैसे चालू करें.

खाता बंद हो गया तो कैसे चालू करें? - khaata band ho gaya to kaise chaaloo karen?
बंद खाता कैसे चालू करें 2022

बंद खाता कैसे चालू करें 2022 – Band Bank Khate Ko Chalu Kaise Kare

दोस्तों बहुत से ऐसे कारण होते है जिसकी वजह से हमारे बैंक खाते को बैंक बंद कर देता है जिसमे अगर हमने बचत बैंक खाता खुलवाया है और उसमे कुछ महीने तक नही सम्भालते है या अकाउंट में कुछ लेना-देना नही करते है तो इसके कारण बैंक हमारे बैंक खाते को बंद कर देता है.

लेकिन इसके बाद भी आप अपने बैंक में जाकर के अपने बंद हुए बैंक खाते को दोबारा चालू करा सकते है इसके लिए आपको बैंक में किसी भी तरह का चार्ज नही देना होता है आप आसानी से अपने बंद बैंक खाता को चालू कराने के हेतु आवेदन फॉर्म को भरके बैंक में जमा करा देना है. इसके बाद आपका बैंक खाता चालू हो जाता है.

Band Bank Khate Ko Chalu Kaise Karaye 2022 – बंद बैंक खाता सक्रिय करें

आपका किसी भी बैंक में अकाउंट हो ओपन हुआ है. और वो यदि किसी करणवश बंद हो जाता है तो आप बैंक में जाकर के दोबारा उसी अकाउंट नंबर से अपने बैंक खाते को चालू करने के लिए बैंक में आवेदन कर सकते है लेकिन आपको बैंक में अपना बंद खाता चालू करना के लिए आधार कार्ड कि आवश्यकता पड़ती है.

आपको बैंक शाखा में अपने बंद खाते को चालु कराने के लिए बैंक के अधिकारी से Band Khata Chalu Karne Ka Application Form ले लेना है इसके बाद आपको फॉर्म में मागी गई जानकारी को सही से भरना है और बैंक खाता पासबुक और आधार कार्ड कि फोटो कोप़ी फॉर्म के साथ अटेच करके बैंक में जमा करा देनी है. इसके बाद तुरंत आपका बैंक अकाउंट फिर से चालू हो जायेगा.

बंद बैंक खाता चालू कराने के बारे में

आर्टिकल इसके बारे में बंद बैंक खाता कैसे चालू करें 2022
बैंक वेबसाइट https://www.onlinesbi.com/
लाभ दोबारा अकाउंट ओपन नही करना होगा
Process ऑफलाइन
बंद खाता चालू करवाने के लिए एप्लीकेशन Band Khata Chalu Karne Ka Application
अपडेट 2022

Band Khata Chalu Karne Ka Application – बंद बैंक खाता चालू कैसे करें 2022

अगर आपका बैंक खाता बंद हो जाता है तो आपको बैंक खाता दोबारा चालू करने के लिए Band Khata Chalu Karne Ka Application कि आवश्यकता पड़ती है जिसे आप अपने बैंक के अधिकारी के पास से प्राप्त कर सकते है इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म में मागी जाने वाली जानकारी को भरना होता है.

बंद खाता चालू करवाने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म में जानकारी को भरने के बाद आपको इसके साथ आपको अपने खाते से लिंक आधार कार्ड कि प्रतिलिपि और बैंक खाता पासबुक कि फोटो कोप़ी कि आवस्यकता होतो है. इन दोनों आयडी को आवेदन फॉर्म के साथ अटेच करके बैंक में जमा करा देने के बाद आपका बंद बैंक अकाउंट चालू कर दिया जाता है.

बैंक खाता बंद है या चालू कैसे पता करें? – How To Activate Your Dormant Account

दोस्तों अगर अपने कुछ महीनों से अपने बैंक खाते से कुछ लेना देना नही किया है और अपने मन में सवाल आ रहा है कि आपका बैंक खाता बंद है या चालू कैसे पता करें. तो आप आसानी से अपने बैंक अकाउंट कि जानकारी को प्राप्त कर सकते है. इसकेलिए आप अपनी बैंक शाखा के कस्टमर केयर नंबर पर सम्पर्क करके अपने मोबाइल फोन से खाता बंद है या चालू इसकी जानकारी को जान सकते है.

इसके अलावा आप आप अपने बैंक शाखा में अपनी बैंक खाता पासबुक ले जाकर के भी अपने अकाउंट कि जानकारी को प्राप्त कर सकते है. जिसमे अगर आपका बंद है तो आप बैंक में Band khata Chalu karne ka Application फॉर्म भरके अपने बंद अकाउंट को फिर से चालू कर सकते है.

Band Bank Khata Chalu Karne Ke Document – बैंक खाता चालू करवाने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • बैंक खाता पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साईज कि एक फोटो आदि दस्तावेज.

बंद बैंक खाता चालू कैसे करें 2022:-(Band Khata Chalu Kaise Kare)

  • दोस्तों आपको अपना बंद हुआ बैंक खाता चालू कराने के लिए अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाना है जिस बैंक शाखा में आपका बैंक अकाउंट है.
  • इसके बाद आपको बैंक में जाकर के अपने खाते से जुडी जानकारी को प्राप्त कर लेना है इसके बाद बैंक के अधिकारी के पास से आपको बंद बैंक खाता चालू कराने हेतु आवेदन फॉर्म लेना है.
  • इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म में मागी गई जानकारी को ही से भरनी है जैसे आपका नाम, शाखा का नाम, मोबाइल नंबर, अकाउंट नंबर और अपने हस्ताक्षर करने है.
  • लेकिन आपको अपने अकाउंट को दोबारा ओपन करने के लिए KYC करना अनिवार्य होगा जिसके लिए आपको अपने नजदीकी सीएसी सेंटर या ई-मित्र पर जाना है.
  • यहाँ से आपको अपने बैंक खाते का केवाईसी फॉर्म भरा लेना है इसके बाद आपको अपने बंद बैंक खाता चालू करने के लिए एप्लीकेशन के साथ दस्तावेज कि फोटो कोप़ी को अटेच करना है.
  • जिसमे आपकी पुरानी वाली बैंक खाता पासबुक कि और अपने आधार कार्ड कि एक-एक फोटो कोप़ी को फॉर्म के साथ में अटेच कर लेना है.
  • साथ में आपको दोनों आयडी पर अपना हस्ताक्षर भी करना है इसके बाद आपको बैंक शाखा में जाकर के भरे हूये एप्लीकेशन फॉर्म को जमा करा देना है.
  • इसके बाद आपका बंद बैंक खाता चालू हो जायेगा. और इसकी जानकारी के लिए आप अपने बैंक खाते में केश जमा या निकाल कर चेक कर सकते है.
  • तो दोस्तों आप इस तरह से अपने बंद बैंक खाते को बहुत ही आसानी से दोबारा से Reopen करा सकते है.

FAQ:-(बंद खाते के बारे में पूछे जाने वाले प्रशन)

प्रशन:- बंद बैंक खाता दोबारा चालू कैसे करें?

Ans:- आप अपनी बैंक शाखा में जाकर के बंद बैंक खाता चालू करने कि एप्लीकेशन फॉर्म को भरके साथ में आधार कार्ड और बैंक पासबुक कि फोटो कोप़ी को जमा कराके अपना बंद बैंक खाता चालू कर सकते है.

प्रशन:- बंद बैंक खाता चालू करने के लिए दस्तावेज क्या-क्या चाहिए?

Ans:- आपको अपने बंद बैंक खाते को चालू करने के लिए आधार कार्ड, बैंक खाता पासबुक, एक पासपोर्ट साईज फोरो और मोबाइल नंबर कि आवश्यकता होती है.

प्रशन:- बैंक खाता चालू है या बंद कैसे पता करें?

Ans:- मेरा बैंक खाता बंद है चालू इसकी जानकारी को आप अपने नजदीकी बैंक शाखा जिसमे आपका बैंक अकाउंट है वहा जाकर के आप बैंक अकाउंट कि जानकारी को प्राप्त कर सकते है.

प्रशन:- बंद बैंक अकाउंट चालू कैसे करे?

Ans:- आप अपने नजदीक बैंक शाखा में जिसमे आपका अकाउंट है उस बैंक शाखा में जाकर के बंद अकाउंट चालू कराने हेतु एप्लीकेशन जमा कराके अपना बैंक अकाउंट चालू करा सकते है.

प्रशन:- Band khata Chalu Kaise Karaye?

Ans:- आपको अपना Band khata Chalu कराने के लिए अपने बैंक में जाना है बैंक में जाकर के आप बंद बैंक खाता चालू हेतु फॉर्म को भरके जमा करा देना है इसके बाद आपका बंद अकाउंट चालू कर दिया जाता है.

प्रशन:- कितने दिनों बाद बैंक खाता बंद हो जाता है?

Ans:- अगर किसी भी बैंक के अकाउंट में 2 साल से अधिक समय तक कोई लेना-देना नही होता है तो बैंक उस अकाउंट को इनऑपरेटिव घोषित करके बंद कर देता है.

प्रशन:- बंद बैंक खाता चालू करने के लिए कितना पैसा लगता है?

Ans:- आरबीआई कि गाइसलाइंस के अनुसार किसी भी बंद बैंक खाते को दोबारा चालू करने के लिए किसी भी तरह का शुल्क नही देना होता है.

प्रशन:- बंद बैंक खाता कितने दिन में चालू कर सकते है?

Ans:- आप अपने बैंक शाखा में बंद बैंक खाता चालू करने कि एप्लीकेशन जमा करा के तुरंत अपना बैंक अकाउंट दोबारा चालू करा सकते है.

प्रशन:- बन्द खाता चालू करने का एप्लिकेशन?

Ans:- आप अपनी बैंक शाखा में जाकर के बैंक के अधिकारी से बन्द खाता चालू करने का एप्लिकेशन फॉर्म को प्राप्त कर सकते है.

प्रशन:- बन्द खाता चालू करने का एप्लिकेशन फॉर्म कैसे भरें?

Ans:- आपको बन्द खाता चालू करने का एप्लिकेशन फॉर्म में अपनी शाखा का नाम, खाताधारक का नाम, बैंक खाता सख्या, पूरा पता, मोबाइल नंबर आदि जानकारी को ही सही से भरना है.

दोस्तों आपको इस आर्टिकल में बंद बैंक खाता फिर से चालू करने से समन्धित सभी प्रकार कि जानकारी को विस्तार से बताया गया है जिससे आप आसानी से अपने बंद बैंक खाते को दोबार से चालू करा सकते है अगर आपको इस आर्टिकल में दी गई जानकारी अच्छी लगी है तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.

बन्द खाता चालू कैसे करवाएं?

अपने बैंक को अनुरोध भेजें बैंक अधिकारी को आवेदन दें: आप सीधे उस बैंक की Branch में जाकर संपर्क करें और अपना Account दोबारा चालू करने के लिए Application दे सकते हैं। कस्टमर केयर की मदद लें: सभी प्रमुख बैंकों के ग्राहक सेवा (Customer Care) नंबर होते हैं। इन पर बात करके भी आप अपना खाता दोबारा चालू करवा सकते हैं।

कितने दिन बाद बैंक खाता बंद हो जाता है?

कितने दिनों बाद बैंक खाता बंद हो जाता हैं? यदि 6 महीने तक आप खाते में किसी प्रकार का लेनदेन नहीं करते तो खाता बंद तो नहीं होता पर inoperative हो जाता है जिसे पुनः चालू करवाने के लिए आपको स्वयं बैंक जाकर KYC जमा करना होगा और कुछ रुपये खाते में जमा करने होंगे फिर खाता चालू हो जाएगा।

बैंक अकाउंट क्यों बंद हो जाता है?

ऐसे होता है इनएक्टिव रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के अनुसार अगर आपका सेविंग या करंट अकाउंट में दो साल तक लेन-देन नहीं होता है तो उस खाते को इनऑपरेटिव खाते में डाल दिया जाता है. इनऑपरेटिव खाते में जाने के बाद आपका अकाउंट इनएक्टिव हो जाता है.

बैंक ऑफ बड़ौदा का बंद खाता कैसे चालू करें?

सबसे पहले आपको अपने बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक ब्रांच मैनेजर को संबोधित करते हुए अपने बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक अकाउंट को पुन:सक्रिय कराने हेतु निवेदन पत्र (Application) लिखना होगा। ( ... .
अपने बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक से केवाईसी फॉर्म लेकर, उसमें मांगी गई जरूरी डिटेल्स भरकर अपना हस्ताक्षर करें व एक पासपोर्ट साइज अपना फोटोग्राफ चिपकायें।.