गैस के लिए कौन सी दवा खानी चाहिए? - gais ke lie kaun see dava khaanee chaahie?

गैस की अंग्रेजी दवा का नाम – आज के समय में पेट में गैस बनना आम बात हो गई है. लोगों की दिनचर्या बदलने से कई लोगों इस बीमारी के शिकार है. हालाँकि ये कोई खतरनाक बीमारी तो नहीं, लेकिन एसिडिटी की वजह अन्य कई बीमारियाँ होने लगती है. इसकी वजह से सीने में दर्द, उल्टियां, बीपी की प्रॉब्लम, बेचैनी, पेट दर्द आदि होने लगता है. इससे पाचन संबंधी परेशानी भी होती है. कभी-कभी ये काफी खतरनाक साबित हो सकता है.

Show


Also Read : गैस या एसिडिटी होने पर आप भी तो नहीं खाते ये दवा?


आजका यह पोस्ट गैस की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए ही है. वैसे तो गैस की समस्या से निजात पाने के कई उपाय है. लेकिन आज के इस पोस्ट में आप लोगों को कुछ गैस की अंग्रेजी दवा का नाम बताने वाले हैं. लेकिन उससे पहले चलिए एसिडिटी होने कारण यानी पेट में गैस बनने का कारण के बारे में जानते हैं…

गैस बनने का कारण ( Reason of acidity in hindi )


दिन भर बैठे रहना
जरुरत से चाय पीना
फ़ास्टफ फ़ूड का सेवन करना
ज्यादा तला-भुना भोजन करना
चबाकर भोजन न खाना
पेट में ज्यादा बैक्टीरिया बनना
पेट में अम्ल का निर्माण होना
अत्यधिक चिंता करना
शराब पीना

पेट में गैस क्यों होता है इसके बारे में तो हम लोगों जान लिया. अब गैस के लिए कौन सी टेबलेट है या एसिडिटी की अंग्रेजी दवा का क्या नाम है, इसके बारे में जानते हैं. यहाँ कुछ दवाओं के नाम दिए जा रहे हैं जो गैस के मरीजों के द्वारा इस्तेमाल किया जाता है.

Also Read : R2 Homeopathic Medicine Uses in Hindi – उपयोग, फायदे व नुकसान


गैस की 9 अंग्रेजी दवा का नाम ( gas ki dawa ka naam )


Gas O Plus Tablet
Simethicone
Aciloc
Zintac
Gas – X
Phazyme
Acidocid
Digene
Gastro RD

नोट – ऊपर बताई गयी सभी दवाएं सामान्य जानकारी के लिए दी गयी है. इन दवाओं के सेवन से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें. उनके देख रेख के बिना इन दवाओं का सेवन न करें.

पेट में गैस बनने पर आपको कई लक्षण महसूस हो सकते हैं। सबसे पहला लक्षण तो यही है कि आपको पेट भरा-भरा लगेगा। बार-बार डकार आएगी, पेट में गैस बनेगी, आपके पेट में दर्द, ऐंठन या गांठ जैसा महसूस होगा, आपके पेट में दबाव या सूजन महसूस होगी और सबसे आखिरी गैस की वजह से आपका पेट हल्का फैलने लगेगा।

गैस बनना कितना घातक

गैस के लिए कौन सी दवा खानी चाहिए? - gais ke lie kaun see dava khaanee chaahie?

पेट में गैस बनना एक आम समस्या है लेकिन अगर आपको हमेशा गैस की शिकायत रहती है, तो आपको डॉक्टर से बात करनी चाहिए। लगातार गैस बनना और दर्द होना कई अन्य गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का संकेत भी हो सकता है।

गैस के इन गंभीर लक्षणों को न करें नजरअंदाज

गैस के लिए कौन सी दवा खानी चाहिए? - gais ke lie kaun see dava khaanee chaahie?

अगर आपको गैस और पेट दर्द के साथ मल में खून, मल का रंग बदलना, कम या ज्यादा मल आना, वजन घटना, कब्ज या दस्त, लगातार मतली या उल्टी जैसी समस्याओं का सामना भी करना भी पड़ रहा है, तो आपको तुरंत डॉक्टर से मिलना चाहिए। इनके अलावा लंबे समय तक पेट दर्द और छाती में दर्द जैसे लक्षणों को बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें।

​खाने की ये 15 चीजें बनाती हैं ज्यादा गैस

गैस के लिए कौन सी दवा खानी चाहिए? - gais ke lie kaun see dava khaanee chaahie?

  1. फ्राइड फूड
  2. बैंगन
  3. मैदा
  4. खीरा
  5. गोभी
  6. फूलगोभी
  7. सोयाबीन
  8. दूध
  9. दाल
  10. हरी मटर
  11. मूली
  12. नट्स
  13. पेस्ट्री
  14. बियर
  15. यीस्ट

गैस क्यों बनती है

गैस के लिए कौन सी दवा खानी चाहिए? - gais ke lie kaun see dava khaanee chaahie?

आपके पेट में गैस मुख्य रूप से खाने या पीते समय हवा निगलने के कारण होती है। डकार आने पर पेट की अधिकांश गैस निकलती है। आपकी बड़ी आंत में गैस तब बनती है, जब बैक्टीरिया कार्बोहाइड्रेट, फाइबर, कुछ स्टार्च और कुछ शुगर को किण्वित करते हैं, जो आपकी छोटी आंत में पच नहीं पाते हैं। उस गैस का कुछ हिस्सा बैक्टीरिया भी खा लेते हैं, लेकिन जब आप अपने गुदा से गैस निकालते हैं तो बची हुई गैस निकलती है।

पेट में गैस बनाने वाली चीजें

View this post on Instagram

A post shared by Anjali Mukerjee (@anjalimukerjee)

ज्यादा गैस बनने के नुकसान

गैस के लिए कौन सी दवा खानी चाहिए? - gais ke lie kaun see dava khaanee chaahie?

ज्यादा गैस बनना अक्सर पुरानी आंतों की स्थिति का लक्षण होता है, जैसे कि डायवर्टीकुलिटिस, अल्सरेटिव कोलाइटिस या क्रोहन रोग। छोटी आंत में बैक्टीरिया बढ़ने से ज्यादा गैस, दस्त और वजन कम हो सकता है। यदि आपका पाचन तंत्र कुछ खाद्य पदार्थों को तोड़ और अवशोषित नहीं कर पाता है, तो गैस या सूजन हो सकती है। कब्ज से गैस पास करना मुश्किल हो सकता है।

Stomach Gas Home Remedies in Hindi: अगर आपको बार-बार पेट में गैस बनने की समस्या है तो ऐसे में आप कुछ घेरलू उपायों से समस्या को दूर कर सकते हैं. जानते हैं इनके बारे में...

गैस के लिए कौन सी दवा खानी चाहिए? - gais ke lie kaun see dava khaanee chaahie?

Stomach Gas Home Remedies in Hindi: यदि आप पेट में बार-बार बनने वाली गैस से परेशान हैं तो ऐसे में आपको महंगे-महंगे ट्रीटमेंट्स लेने की जरूरत नहीं हैं बल्कि कुछ चीजों के सेवन से इस समस्याओं को दूर किया जा सकता है. ऐसे में इन चीजों के बारे में पता होना जरूरी है. आज का हमारा लेख इसी विषय पर है. आज हम आपको अपने इस लेख क् माध्यम से बताएंगे कि आप पेट में बनने वाली गैस से छुटकारा पाने के लिए किन चीजों का सेवन कर सकते हैं. पढ़ते हैं आगे…

गैस से कैसे पाएं छुटकारा

  1. हर्बल टी के सेवन से भी पेट की गैस से तुरंत राहत मिल सकती है. ऐसे में आप विकल्प के रूप में पुदीना, अदरक या कैमोमाइल टी का सेवन कर सकते हैं.
  2. जीरा और सौंफ की चाय भी पेट में गैस की समस्या को दूर कर सकती है. ऐसे में आप चाय बनाकर गुनगुना करके इस समस्या से राहत पा सकते हैं.
  3. पेट की गैस से राहत चाहते हैं तो ऐसे में आप सेब के सिरके का सेवन भी कर सकते हैं. आप एक गिलास में सेब के सिरके को मिलाकर पी सकते हैं. बता दें कि सेब के सिरके के अंदर फाइबर पाया जाता है ऐसे में ये पेट से गैस निकालने में भी आपके काम आ सकता है. ज्यादा फायदा पाना चाहते हैं तो खाली पेट इसका सेवन कर सकते हैं.

इन चीजों का सेवन न करें

पेट में बनने वाली गैस खराब लाइफस्टाइल या खानपान की गलत आदतों के कारण हो सकती है. ऐसे में आप धूम्रपान का सेवन न करें. इससे अलग आप अपनी डाइट से एल्कोहल को भी निकाल दें. गैस होने पर च्यूइंगम का सेवन न करें.

नोट – यदि आप पेट में बनने वाली गैस से परेशान हैं और ऊपर बताई गई चीजों से परेशानी हो रही है तो ऐसे में यहां दी गई चीजों का सेवन करने से पहले एक बार एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें हेल्थ समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

गैस की सबसे अच्छी टेबलेट कौन सी होती है?

नो गैस 150mg टैबलेट एक ऐसी दवा है जो आपके पेट में बनने वाले एसिड की मात्रा को कम करती है. इसका उपयोग हार्ट बर्न, अपच और पेट में बहुत अधिक एसिड के कारण होने वाले अन्य लक्षणों के इलाज और रोकथाम के लिए किया जाता है.

गैस का टेबलेट का क्या नाम है?

इसमें ओपेराजोल, हिस्टामाइटन 2 रानिटिडाइन जैसे दवाएं भी आम तौर पर दी जाती है।

पेट की गैस को जड़ से खत्म करने के लिए क्या करें?

अजवाइन, काला नमक का चूर्ण बनाकर लें पेट की गैस से राहत पाने के लिए जीरा, अजवाइन, काला नमक और हिंग के पाउडर से तैयार मिश्रण का सेवन करें। आप मात्र 2 ग्राम चूर्ण को पानी के साथ दिन में 2 बार लें। ऐसा करने से आपको पेट की गैस को बाहर निकालने में बहुत आराम मिलता है।

गैस के लिए सबसे अच्छी सिरप कौन सी है?

गैस्ट्रिक जेल सिरप एक कॉम्बिनेशन दवा है जिसका इस्तेमाल एसिडिटी , पेट के अल्सर और सीने में जलन के इलाज के लिए किया जाता है.