पति पत्नी को मारता है तो क्या करें? - pati patnee ko maarata hai to kya karen?

खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से आप संतुष्ट हैं?

खबर की भाषा और शीर्षक से आप संतुष्ट हैं?

खबर के प्रस्तुतिकरण से आप संतुष्ट हैं?

खबर में और अधिक सुधार की आवश्यकता है?

बेवजह का गुस्सा
कई बार पत्नी को समझ ही नहीं आता कि उनके पति को गुस्सा क्यों आता है। अक्सर अंतरग क्षणों में बेहद प्यार जताने वाले पति रोजमर्रा की जिंदगी में बेहद क्रूर हो जाते हैं। ये किसी भी पत्नी के लिए सबसे मुश्किल हालात होते हैं क्योंकि वो समझ ही नहीं पाती कि अब वो कैसे बिहेव करें और पति को कैसे डील करें क्योंकि जो इतना प्यार करता है वो इतना अलग व्यवहार कैसे कर सकता है। बल्कि यही समझ नहीं आता कि प्यार करता भी है या नहीं करता।

अपमान करना
कई बार पति ऐसा व्यवहार करते हैं जैसे उन्हें पत्नी का अपमान करके संतुष्टि मिल रही हो। खास कर अपने परिवार के सामने तो वो पत्नी को किसी गिनती में ही नहीं रखते भले ही अकेले में अपने बेडरूम में वे ये कहें कि मैं तुम्हें बहुत चाहता हूं पर ये बात उनके व्यवहार में नजर नहीं आती। पत्नी को डांटना, उनके काम में बुराई निकालना और उसे पारिवारिक निर्णयों से अलग थलग रखना या महत्वपूर्ण मामलों में उसकी राय ना लेना ये सब हिंसक व्यवहार के ही नमूने हैं क्योंकि इससे पत्नी अंदर ही अंदर टूटने लगती है। पर आप अगर अदालत में भी कहें कि आप को तलाक लेना है तो कोर्ट पूछती है कि क्या आपके पति मारते हैं, खर्चा नहीं देते। अब उपेक्षा की चोट का निशान कोई कैसे दिखाये।    

मारपीट करना
ये तो हिंसा की चरम सीमा है। एक बार जिस पति का हाथ उठ गया फिर उसका रुकना बेहद मुश्किल है। मारपीट के बाद विकल्पों की तलाश लगभग खत्म हो जाती है। कई बार ऐसा होता है कि हिंसा करने के बाद पति बेहद अफसोस जाहिर करते हैं यहां तक कि रोते भी हैं कि उनसे गलती हो गयी पर अगली बार फिर वही होता है। क्योंकि ये एक मानसिक रोग या नशे की आदत जैसा हो जाता है।

फैसला करने से पहले खुद के बारे में जरूर सोचें
अक्सर महिलायें समाजिक और पारिवारिक दवाब के चलते या इमोशनल बांडिंग के चलते ऐसे इंसान के साथ समझौता करने को राजी हो जाती हैं। ऐसा वो कई बार करती हैं तब तक, जब तक या तो वो पूरी तरह बिखर जाती हैं या आगे बढ़ने के रास्ते बिलकुल बंद हो जाते हैं। ऐसे मामलों में विशेषज्ञों का कहना है कि कोई भी फैसला करते हुए एक बार अपने बारे में जरूर सोचें। जब परिवार या समाज आपके दर्द में आपका साथ नहीं दे पा रहा, आपको बचा नहीं पा रहा तो ऐसे दवाबों में अपनी सुरक्षा को नजर अंदाज करने में कहां की समझदारी है। याद रखिए आप दृढ़ता नहीं दिखायेंगी तो यातना का ये सिलसिला बंद नहीं होगा। 

पति पत्नी को मारता है तो क्या करें? - pati patnee ko maarata hai to kya karen?

पति पत्नी को मारता है तो क्या करें? - pati patnee ko maarata hai to kya karen?

दस बातें जो हर बच्‍चे को बतानी चाहिए ताकि न हो उनका यौन शोषण

यह भी पढ़ें

बच्चे को कमजोरी ना बनायें
अक्सर औरतें दलील देती हैं कि वो जब तक इन हालात को समझतीं तब तक वे प्रेगनेंट हो चुकी थीं और अब बच्चे के जन्म के बाद वो अपने बच्चे को पिता के प्यार से वंचित करने का अपराध नहीं कर सकतीं। ये एक कमजोर दलील है, जो इंसान अच्छा पति नहीं बन सका वो अच्छा पिता कैसे बनेगा और एक लाचार मां एक मजबूत व्यक्तित्व वाले बच्चे को कैसे विकसित करेगी। दूसरी बात आज आप पति के हाथें अपमानित हो रही हैं कल आप संतान के हाथों अपमानित होगी क्योंकि आपको अपमान सहने की आदत पड़ चुकी है और आपके बच्चों को आपको अपमानित होते देखने की। विशेषज्ञ कहते हैं कि ऐसी बोदी दलीलों से खुद को ना बहलायें सिंगल मदर हमेशा लाचार मां से बेहतर विकल्प है।

मनोवैज्ञानिकों और मैरिज काउंसलर की सलाह लें
यदि आपके पति आपसे एक मौके की मांग कर रहे हैं और उसके लिए दवाब भी बना रहे हैं तो बेहतर होगा कि आप उनसे मनोवैज्ञानिक और शादी के मामलों में सलाहकार के पास चलने के लिए कहें। क्योंकि हिंसा एक मानसिक विकार है और उसका इलाज जरूरी है। शादी बचाने की जिम्मेदारी भी अकेले आप की नहीं है बल्कि दोनों की है लिहाजा उन्हें कुछ एफर्ट डालने होंगे। इसके लिए मैरिज काउंसलर से बेहतर सलाह कोई नहीं दे सकता इसलिए उससे मिलें। याद रखें कि आप किसके पास जायेंगे ये फैसला आप करें क्योंकि आपके पति अपनी कन्वीनियंस के हिसाब से अपने चुने कांसलर या मनोवैज्ञानिक को फीडबैक पहले ही दे सकते हैं।

inextlive from Relationship Desk

पति पत्नी को मारता है तो क्या करें? - pati patnee ko maarata hai to kya karen?

जानिए किसी को किस करते समय क्‍यों बंद हो जाती हैं आंखें

यह भी पढ़ें

 

Relationship News inextlive from relationship News Desk

नई दिल्‍ली: पति-पत्‍नी में नोंक-झोंक होना आम बात है, लेकिन जब बात रोज-रोज के झगड़ों तक पहुंच जाए तो इस स्थिति को रोकना जरूरी है. वरना ये झगड़े पति-पत्‍नी के रिश्‍ते में दरार डाल देते हैं. लाल किताब और ज्‍योतिष में कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं, जो पति-पत्‍नी के झगड़ों को दूर करके उनमें प्‍यार बढ़ाते हैं. 

जीवनसाथी के साथ झगड़े रोकने के उपाय 

रोज-रोज के झगड़ों से निजात पाने के ये टोटके बेहद आसान हैं और जल्‍द असर दिखाते हैं. इसके लिए आसान पूजा, मंत्र जाप करने की जरूरत होती है.  

- शुक्रवार के दिन एक कन्‍या को भी सफेद मिठाई खिलाना जीवनसाथी के साथ रिश्‍तों को प्रगाढ़ करता है. इस उपाय की शुरुआत शुक्‍ल पक्ष के शुक्रवार से करें और कम से कम 11 शुक्रवार तक ऐसा करें. 

- यदि पति या पत्‍नी हर बात पर झगड़ा करने पर उतारु हो जाए तो वे एक-दूसरे के लिए यह उपाय करके घर में खुशहाली ला सकते हैं. इसके लिए पत्‍नी रात को सोते समय पति के सिरहाने सिंदूर रख दे और अगले दिन पति उस सिंदूर को कहीं भी गिरा दे. वहीं पत्नी अपने सिरहाने कपूर रखकर सो जाए और अगले दिन उसे जला दे. इससे कुछ ही दिन में असर दिख जाएगा. 

- घर में शिव-पार्वती की प्रसन्‍न मुद्रा में बैठी मूर्ति या फोटो के आगे रोज घी का दीपक लगाने से घर में शांति रहती है. साथ ही शिव चालीसा का पाठ करें. 

यह भी पढ़ें: कभी सोचा मकर संक्रांति पर काले तिल के लड्डू क्यों खाते हैं? इस खास चीज से है संबंध

आटे का भी उपाय आजमा सकते हैं

- गेहूं का आटा पिसवाने से पहले उसमें थोड़े से चने मिला दें. इसे सोमवार या शनिवार को पिसवा लें. हर बार आटा पिसवाते वक्‍त ऐसा ही करें, इससे पति-पत्‍नी के बीच मनमुटाव दूर हो जाता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

पति पत्नी में रोज झगड़ा हो तो क्या करना चाहिए?

जिन पति-पत्नी के बीच रोजाना झगड़े होते हैं, उन्हें घर में शिव और पार्वती की मूर्ति रखनी चाहिए। रोजाना इनकी पूजा करें और भगवान से सुखी वैवाहिक जीवन के लिए प्राथर्ना करें। इसके अलावा घर की उत्तर दीवार पर विष्णु भगवान और लक्ष्मी जी की तस्वीर लगाएं। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें प्रेम का प्रतीक माना जाता है।

पति अगर बात ना माने तो क्या करना चाहिए?

सही समय देखकर करें बात अपने पति से कहीं भी और किसी भी समय बात करना शुरू न करें। आपको उनके मूड को पहले देखना चाहिए। जब आपको वह कूल लगे तभी आपको उनसे बात करना चाहिए। आपको अपने पति के साथ बातचीत शुरू करने के लिए उपयुक्त समय और स्थान की तलाश करनी चाहिए।

पति पत्नी के रिश्ते को कैसे सुधारे ज्योतिष?

पति-पत्नी के बीच बढ़ाने के लिए हल्दी की बात साबुत गांठें लेकर उन्हें पीले या फिर हल्दी रंगे धागे में बांध लें। अब इनको हाथ में लेकर 'ॐ नमो भगवते वासुदेवाय' मंत्र का जप करें। इस माला को मंदिर में जाकर विष्णु जी को अर्पित करें। मान्यता है कि इससे दांपत्य जीवन में खुशहाली व प्रेम बढ़ता है।

अपने पति को कैसे सुधारें?

1 pati ko kabu me kaise kare..
1.1 1. पति के बातों पर ध्यान दें..
1.2 2. संकट के समय पति का साथ दें..
1.3 3. बीती हुई बातों को याद ना दिलाएं..
1.4 4. सास-ससुर की सेवा करें..
1.5 5. बजट के हिसाब से खर्च करें..
1.6 6. पति की चुगली करना बंद करें..
1.7 7. पति को अपना समय दें..
1.8 8. पति के लिए पसंदीदा भोजन बनाएं..