भारत का सबसे अच्छा लैपटॉप कौन सा है? - bhaarat ka sabase achchha laipatop kaun sa hai?

नई दिल्ली। देश और दुनिया की जानी-मानी टेक्नोलॉजी कंपनियां मार्केट में एक से बढ़कर एक लैपटॉप की पेशकश करती रहती हैं। अगर आप कोई नया लैपटॉप खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपको मार्केट में मौजूद बेस्ट ऑप्शन की जानकारी दे रहे हैं। भारतीय बाजार में Dell 15 (2021), HP 15 (2021), Acer Aspire 5, ASUS VivoBook 14 (2020) और Lenovo IdeaPad Slim 3 (2021) बेस्ट ऑप्शन हैं। यहां हम आपको इन सभी लैपटॉप के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन से लेकर कीमत आदि की जानकारी दे रहे हैं।

बंपर डिस्काउंट ऑफर: Xiaomi के Mi Smart Band 6 पर होगी भारी बचत, बस आज भर है मौका

Dell 15 (2021)

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Dell 15 (2021) में 15.6 इंच की फुल HD LED बैकलिट एंटी ग्लेयर डिस्प्ले दी गई है, जिसकी 220 निट्स ब्राइटनेस है। यह एक लाइटवेट लैपटॉप, जिसमें बैकलिट कीबोर्ड मिलता है। आपको बता दें कि Dell 15 (2021) एक Inspiron 3511-सीरीज लैपटॉप है, जिसके साथ नेरो बैजल्स मिलती है। इस लैपटॉप में HD वेबकैम और लिफ्ट हिंज डिजाइन मिलता है। प्रोसेसर की बात करें तो यह लैपटॉप 11th-generation Intel Core i3-1115G4 प्रोसेसर पर काम करता है। स्टोरेज की बात करें तो इस लैपटॉप में 8GB DDR4 RAM और 256GB SSD स्टोरेज दी गई है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह Window 10 Home पर काम करता है। ग्राफिक्स की बात करें तो इसमें Intel UHD ग्राफिक्स दिए गए हैं। कीमत की बात की जाए तो Dell 15 (2021) की कीमत 41,990 रुपये है।

HP 15 (2021)

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो HP 15 (2021) में 15.6 इंच की फुल HD एंटी ग्लेयर डिस्प्ले दी गई है, जिसकी 220 निट्स ब्राइटनेस है। यह एक लाइटवेट लैपटॉप, जिसमें बैकलिट कीबोर्ड मिलता है। प्रोसेसर की बात करें तो यह लैपटॉप 10th-generation Intel Core i3-10110U प्रोसेसर पर काम करता है। स्टोरेज की बात करें तो इस लैपटॉप में 8GB DDR4 RAM (16GB तक बढ़ाया जा सकता है) और 512GB SSD स्टोरेज दी गई है। ग्राफिक्स की बात करें तो इसमें Intel के इंटीग्रेड UHD ग्राफिक्स दिया गया है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इस लैपटॉप में 41Wh बैटरी दी गई है। इसे Intel Turbo Boost टेक्नोलॉजी से सपोर्ट मिलता है। कीमत की बात की जाए तो HP 15 (2021) की कीमत 41,990 रुपये है।

Acer Aspire 5

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Acer Aspire 5 में 15.6 इंच की फुल HD IPS डिस्प्ले दी गई है। यह एक लाइटवेट लैपटॉप, जिसमें बैकलिट कीबोर्ड मिलता है। प्रोसेसर की बात करें तो यह लैपटॉप 11th-generation Intel Core i5-1135G7 प्रोसेसर पर काम करता है। स्टोरेज की बात करें तो इस लैपटॉप में 8GB DDR4 RAM और 1TB HDD स्टोरेज दी गई है। ग्राफिक्स की बात करें तो इसमें Intel Iris Xe ग्राफिक्स कार्ड है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इस लैपटॉप में 48Wh बैटरी दी गई है जो कि एक बार चार्ज होकर 10 घंटे तक चलती है। कीमत की बात की जाए तो Acer Aspire 5 की कीमत 44,990 रुपये है।

ASUS VivoBook 14 (2020)

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो ASUS VivoBook 14 (2020) में 14.0 इंच की फुल HD LED डिस्प्ले दी गई है। यह एक बैकलिट लैपटॉप है। डिस्प्ले में 220-निट्स ब्राइटनेस मिलती है और साथ में चिकलेट कीबोर्ड मिलता है। यह एक थिन और लाइट लैपटॉप है। प्रोसेसर की बात करें तो यह लैपटॉप 10th-generation Intel Core i5-1035G1 प्रोसेसर पर काम करता है। स्टोरेज की बात करें तो इस लैपटॉप में 8GB DDR4 RAM और 512GB SSD स्टोरेज दी गई है। ग्राफिक्स की बात करें तो इसमें Intel UHD ग्राफिक्स दिए गए हैं। बैटरी बैकअप की बात करें तो इस लैपटॉप में 37Wh बैटरी दी गई है। इसके साथ ही इसमें 2.5-इंच SATA स्लॉट मिलता है, जिससे HDD/SSD स्टोरेज अपग्रेड कर सकते हैं। कीमत की बात की जाए तो ASUS VivoBook 14 (2020) की कीमत 47,990 रुपये है।

Diwali पर फोन से बेस्ट कैमरा शॉट्स के लिए सीखें ये फोटोग्राफी टिप्स, कैप्चर होंगी स्टनिंग फोटोज

Lenovo IdeaPad Slim 3 (2021)

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Lenovo IdeaPad Slim 3 (2021) में 15.6 इंच की फुल HD LED डिस्प्ले दी गई है। यह एक बैकलिट कीबोर्ड वाला लैपटॉप है। डिस्प्ले में 250-निट्स ब्राइटनेस मिलती है। यह एक थिन और लाइट लैपटॉप है। इस लैपटॉप में HD वेबकैम, Dolby Audio सपोर्ट के साथ ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स मिलता है। प्रोसेसर की बात करें तो यह लैपटॉप 11th-generation Intel Core i5-1135G7 प्रोसेसर पर काम करता है। स्टोरेज की बात करें तो इस लैपटॉप में 8GB DDR4 RAM और 256GB SSD स्टोरेज दी गई है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इस लैपटॉप में 45Wh बैटरी दी गई है। कीमत की बात की जाए तो Lenovo IdeaPad Slim 3 (2021) की कीमत 49,990 रुपये है।
नई दिल्ली।
भारत में जिस तरह किफायती, यानी कम दाम के एंट्री लेवल और बजट स्मार्टफोन्स की डिमांड ज्यादा है, उसी तरह लोग कम दाम के लैपटॉप के बारे में जानना और खरीदना चाहते हैं। आपका बजट अगर 20 से लेकर 30 हजार रुपये के बीच है, तो आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इस रेंज के अच्छे लैपटॉप भारत में उपलब्ध हैं और आप HP, Lenovo, Asus, Acer, Avita समेत कई धांसू कंपनियों के लैपटॉप खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ें-लॉन्च हुए Panasonic के खास AC, Nanoe X टेक्नॉलजी कोरोनावायरस से लड़ने में मददगार!

आज हम आपको भारत में 25 हजार रुपये तक के रेंज के 5 सबसे अच्छे लैपटॉप के बारे में बताएंगे, जिसे खरीदना आपके लिए लाभदायक होगा और आप इन लैपटॉप के जरिये बहुत से जरूरी काम कर सकते हैं। हालांकि, इन लैपटॉप पर आप हैवी वर्क नहीं कर सकते हैं और न ही हैवी गेम अच्छी तरह खेल पाएंगे, लेकिन आप अपने ऑफिस के जरूरी काम हो या बच्चों के ऑनलाइन क्लासेस हो, ये सभी अच्छे से निपटा पाएंगे। ये टॉप 5 लैपटॉप हैं-

ये भी पढ़ें-गुड न्यूज! जल्द लॉन्च होगा Realme का सस्ता 5G मोबाइल, खास डिजाइन और पावरफुल बैटरी

भारत का सबसे अच्छा लैपटॉप कौन सा है? - bhaarat ka sabase achchha laipatop kaun sa hai?

कम दाम में अच्छे फीचर्स वाले लैपटॉप


Asus X543MA-GQ1015T Laptop
आसुस के इस लैपटॉप को आप महज 21,999 रुपये में ऐमजॉन पर खरीद सकते हैं। इस लैपटॉप में 15.6 इंच का डिस्प्ले लगा है, जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 1366x768 पिक्सल है। Windows 10 ऑपरेटिंग सिस्टम वाले इस लैपटॉप में Celeron Dual Core प्रोसेसर लगा है और कंपनी ने इसे 4 GB RAM और 1 TB हार्ड डिस्क के साथ पेश किया है। Transparent Silver कलर में पेश इस लैपटॉप में Intel UHD 600 ग्राफिक प्रोसेसर है और इसमें 3 सेल बैटरी है।

ये भी पढ़ें-TCL का धांसू ऑफर! Smart TV's पर 50 पर्सेंट तक का डिस्काउंट, देखें बेस्ट डील

Lenovo IdeaPad Slim 3i Intel Celeron N4020 Laptop
लेनोवो के इस लैपटॉप को आप ऐमजॉन पर 24,990 रुपये में खरीद सकते हैं। इस लैपटॉप का स्क्रीन साइज 15.6 इंच है और इसका रिजॉल्यूशन 1366x768 पिक्सल है। इस लैपटॉप को 4 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। इसका कीपैड अच्छा है। Intel Celeron N4020 प्रोसेसर के साथ पेश इस लैपटॉप को Windows 10 पर ऑपरेट कर सकते हैं। लेनोवो का दावा है कि इसे सिंगल चार्ज पर 5 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें-6000 से भी कम में बड़ी स्क्रीन वाला itel का नया फोन एक फरवरी को होगा लॉन्च, देखें खूबियां

भारत का सबसे अच्छा लैपटॉप कौन सा है? - bhaarat ka sabase achchha laipatop kaun sa hai?

25 हजार से कम में एचपी के अच्छे लैपटॉप आ जाते हैं


HP 250 G7 Laptop
पॉप्युलर कंपनी एचपी के इस लैपटॉप को आप ऐमजॉन पर 24,800 रुपये में खरीद सकते हैं। 15.6 इंच स्क्रीन साइज वाले इस लैपटॉप को 4GB RAM और 1TB हार्ड डिस्क के साथ लॉन्च किया गया है। Intel Celeron प्रोसेसर वाले इस लैपटॉप में कई और खूबियां हैं, जिन्हें देखने के बाद आप इसे खरीदने के बारे में सोच सकते हैं।

ये भी पढ़ें-जरूरी जानकारी! अपने Instagram अकाउंट को हैकर्स और फिशिंग अटैक से ऐसे बचाएं

Acer One 14 Laptop
ऐसर के इस लैपटॉप को आप ऐमजॉन पर महज 20,990 रुपये में खरीद सकते हैं। 14 इंच स्क्रीन साइज वाले इस लैपटॉप में AMD A6 Processor लगा है और कंपनी ने इसे 4GB RAM के साथ ही 1TB हार्ड डिस्क ऑप्शन में लॉन्च किया है। Windows 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले इस लैपटॉप में कई और भी खूबियां हैं, जिनकी वजह से यह 25 हजार रुपये से कम के कुछ खास लैपटॉप में अपनी जगह बनाने में कामयाब है।

ये भी पढ़ें-पिछले साल भारत में Xiaomi स्मार्टफोन्स की बिक्री सबसे ज्यादा, देखें टॉप ब्रैंड्स के हाल

भारत का सबसे अच्छा लैपटॉप कौन सा है? - bhaarat ka sabase achchha laipatop kaun sa hai?

अवीता कंपनी के लैपटॉप की खूबियां जबरदस्त


AVITA Pura NS14A6INU442-MEGYB Laptop
अवीता कंपनी के इस लैपटॉप को आप ऐमजॉन पर 24,990 रुपये में खरीद सकते हैं। इस लैपटॉप में 14 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले लगा है, जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 1920X1080 पिक्सल है। विंडोज 10 पर बेस्ड इस लैपटॉप में AMD Ryzen 3-3200 प्रोसेसर लगा है। इस लैपटॉप के साथ MS Office 365 एक साल के लिए फ्री दिया जा रहा है। अवीता के इस लैपटॉप में 4GB RAM और 256GB स्टोरेज दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इसे सिंगल चार्ज में 8 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें-iPhone 13 में होगा DSLR जैसा कैमरा, स्पेसिफिकेशंस डीटेल देखें, इस साल लॉन्चिंग

लैपटॉप की सबसे अच्छी कंपनी कौन सी है?

Acer Aspire 5 Intel Core i3 11th generation Laptop. ... .
ASUS VivoBook 14 Thin and light laptop. ... .
HP 14 Thin and light 11th Generation Laptop. ... .
Dell XPS 15 7590 Laptop. ... .
HP Envy Laptop. ... .
Lenovo Ideapad 3 Laptop. ... .
Microsoft Surface Book 2 Laptop. ... .
Dell XPS 13 7390 Laptop..

स्टूडेंट के लिए कौन सा लैपटॉप अच्छा है?

कीमत की बात की जाए तो Lenovo Ideapad 3 की कीमत 27,490 रुपये है। फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के मामले में RedmiBook 15 में 15.6 इंच की Full HD डिस्प्ले दी गई है। प्रोसेसर की बात की जाए तो यह लैपटॉप Intel i3 11th Gen पर काम करता है। स्टोरेज की बात की जाए तो इस लैपटॉप में 8GB DDR4 RAM और 256GB SSD स्टोरेज दी गई है।

सबसे अच्छा लैपटॉप कौन सा है और कितने का है?

Lenovo IdeaPad Slim 3i Intel Celeron N4020 Laptop लेनोवो के इस लैपटॉप को आप ऐमजॉन पर 24,990 रुपये में खरीद सकते हैं। इस लैपटॉप का स्क्रीन साइज 15.6 इंच है और इसका रिजॉल्यूशन 1366x768 पिक्सल है। इस लैपटॉप को 4 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। इसका कीपैड अच्छा है।

मुझे कौन सा लैपटॉप खरीदना चाहिए?

अगर आपको सस्ता लैपटॉप चाहिए तो बाजार में Micromax या iBall का लैपटॉप 10,000 में मौजूद है. लेकिन हम आपको Asus E202SA खरीदने की सलाह देंगे. ये रेड, ब्लू जैसे फंकी कलर्स में मिल जाएगा और दाम के लिहाज से भी ये अच्छा है. हालांकि 11.6 इंच का स्क्रीन साइज आपको छोटा लगेगा लेकिन इसकी क्वालिटी अच्छी है.