गैस के लिए सबसे अच्छी गोली कौन सी है? - gais ke lie sabase achchhee golee kaun see hai?

Home Remedies For Gas आप भी गैस की परेशानी से पीड़ित हैं तो इसका देसी इलाज कीजिए। अजवाइन जीरा हींग और अदरक जैसे गर्म मसालों का सेवन करके आप भी गैस जैसी परेशानी से निजात पा सकते हैं।

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। पेट में गैस बनना खानपान की गड़बड़ी से तेजी से पनपने वाली ऐसी बीमारी है जिससे ज्यादातर लोग परेशान रहते हैं। पेट में गैस बनने के कई कारण है जैसे अत्यधिक भोजन करना, बैक्टीरिया का पेट में ज्यादा उत्पादन होना, भोजन करते समय बातें करना और भोजन को ठीक तरह से चबाकर नहीं खाना। इसके अलावा भी पेट में गैस अम्ल बनने के कारण भी बनती है। किसी को कुछ खानों से एलर्जी रहती हैं जिसकी वजह से भी पेट में गैस बनती है। शराब और तनाव भी गैस बनने का कारण हो सकता है। आप भी गैस की परेशानी से पीड़ित हैं तो इसका देसी इलाज कीजिए। प्राकृतिक रूप से गैस की परेशानी से छुटकारा पाने के लिए आप कुछ सर्वश्रेष्ठ घरेलू उपचारों का इस्तेमाल कर सकते है। आइये जानते हैं उसके बारे में

अजवाइन से करें गैस का इलाज:

पेट में गैस बनने पर अजवाइन का इस्तेमाल बेहद फायदेमंद है। यह मसाला पाचन क्रिया को दुरुस्त करके एसिडिटी से निजात दिलाता है। इसका इस्तेमाल आप दिन में दो बार गर्म पानी से कर सकते हैं।

जीरा के पानी का सेवन करें:

जीरा का पानी पीने से गैस की समस्या का उपचार किया जा सकता है। जीरा में आवश्यक तेल होते हैं जो भोजन को बेहतर पाचन करने में मदद करते है और पेट में गैस बनने से रोकते हैं। एक बड़ा चम्मच जीरा लें और इसे दो कप पानी में 10-15 मिनट के लिए उबालें। इसे ठंडा होने दें और खाने के बाद इसका सेवन करें।

हींग: 

हींग ऐसा देसी इलाज है जिसका इस्तेमाल गैस से निजात पाने में किया जा सकता है। आधा चम्मच हींग को गर्म पानी के साथ मिलाकर उसका सेवन करने से गैस की समस्या से निजात पाई जा सकती है। हींग एक एंटी-फ़्लैटुलेंट के रूप में कार्य करती है जो पेट में अतिरिक्त गैस उत्पन्न करने वाले आंत बैक्टीरिया के विकास को रोकती है।

अदरक:

आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर अदरक एक बेहतरीन औषधी है जिससे गैस का भी इलाज किया जा सकता है। एक चम्मच ताज़े अदरक को कद्दूकस करके लाइम जूस के साथ इसका सेवन खाना खाने के बाद करें। अदरक का इस्तेमाल आप चाय के साथ भी कर सकते हैं आपको गैस से निजात मिलेगी।

बेकिंग पाउडर के साथ नींबू का रस:

बेकिंग पाउडर गैस को कम करने के लिए एक सरल उपाय है। 1 चम्मच नींबू का रस और आधा चम्मच बेकिंग सोडा को एक कप पानी में घोलें। इस घोल का इस्तेमाल आप खाना खाने के बाद करें आपको गैस से निजात मिलेगी। ये मिश्रण पाचन प्रक्रिया को आसान बनाता है।

त्रिफला:

आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर त्रिफला पेट के दर्द से निपटने में काफी मददगार है। इसका आधा चम्मच उबलते पानी मे 5-10 मिनट के लिए रखें और फिर बिस्तर पर जाने से पहले इसका सेवन करें। याद रखें कि इसमें फाइबर की मात्रा अधिक होती है इसका अत्याधिक सेवन करने पर सूजन की समस्या हो सकती है। 

                Written By: Shahina Noor

Edited By: Shilpa Srivastava

गैस के लिए सबसे अच्छी गोली कौन सी है? - gais ke lie sabase achchhee golee kaun see hai?

गैस की अंग्रेजी दवा का नाम – आज के समय में पेट में गैस बनना आम बात हो गई है. लोगों की दिनचर्या बदलने से कई लोगों इस बीमारी के शिकार है. हालाँकि ये कोई खतरनाक बीमारी तो नहीं, लेकिन एसिडिटी की वजह अन्य कई बीमारियाँ होने लगती है. इसकी वजह से सीने में दर्द, उल्टियां, बीपी की प्रॉब्लम, बेचैनी, पेट दर्द आदि होने लगता है. इससे पाचन संबंधी परेशानी भी होती है. कभी-कभी ये काफी खतरनाक साबित हो सकता है.

Also Read : गैस या एसिडिटी होने पर आप भी तो नहीं खाते ये दवा?

आजका यह पोस्ट गैस की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए ही है. वैसे तो गैस की समस्या से निजात पाने के कई उपाय है. लेकिन आज के इस पोस्ट में आप लोगों को कुछ गैस की अंग्रेजी दवा का नाम बताने वाले हैं. लेकिन उससे पहले चलिए एसिडिटी होने कारण यानी पेट में गैस बनने का कारण के बारे में जानते हैं…

गैस बनने का कारण ( Reason of acidity in hindi )

दिन भर बैठे रहना
जरुरत से चाय पीना
फ़ास्टफ फ़ूड का सेवन करना
ज्यादा तला-भुना भोजन करना
चबाकर भोजन न खाना
पेट में ज्यादा बैक्टीरिया बनना
पेट में अम्ल का निर्माण होना
अत्यधिक चिंता करना
शराब पीना

पेट में गैस क्यों होता है इसके बारे में तो हम लोगों जान लिया. अब गैस के लिए कौन सी टेबलेट है या एसिडिटी की अंग्रेजी दवा का क्या नाम है, इसके बारे में जानते हैं. यहाँ कुछ दवाओं के नाम दिए जा रहे हैं जो गैस के मरीजों के द्वारा इस्तेमाल किया जाता है.

Also Read : R2 Homeopathic Medicine Uses in Hindi – उपयोग, फायदे व नुकसान

Gas O Plus Tablet
Simethicone
Aciloc
Zintac
Gas – X
Phazyme
Acidocid
Digene
Gastro RD

नोट – ऊपर बताई गयी सभी दवाएं सामान्य जानकारी के लिए दी गयी है. इन दवाओं के सेवन से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें. उनके देख रेख के बिना इन दवाओं का सेवन न करें.

गैस के लिए सबसे अच्छी टेबलेट कौन सी होती है?

नो गैस 150mg टैबलेट के सभी विकल्प.
निकोटैक 150mg टैबलेटऐबट ₹0.7/tablet12% cheaper..
रैनिटिन 150 टैबलेटटॉरेंट फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड ₹0.7/tablet12% cheaper..
हिस्टैक 150 टैबलेटसन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड ... .
रान्टिडाइन 150mg टैबलेटसिप्ला लिमिटेड ... .
ज़ाइनटैक 150mg टैबलेटग्लैक्सो स्मिथक्लाइन फार्मासूटिकल्स लि.

गैस का टेबलेट का नाम क्या है?

इसमें ओपेराजोल, हिस्टामाइटन 2 रानिटिडाइन जैसे दवाएं भी आम तौर पर दी जाती है।

पेट में बहुत ज्यादा गैस बनने पर क्या करें?

- अगर पेट में गैस फंस गई है और निकल नहीं पा रही तो इसके लिए अदरक और पुदीने का पानी काफी काम आ सकता है. सौंफ और एप्पल साइडर विनेगर भी काफी मददगार साबित होता है. - गुनगुना पानी या हर्बल टी पीने से भी आपको इस समस्या से छुटकारा मिल सकता है. - योग की कुछ मुद्राओं से भी इस समस्या से छुटाकारा पाया ज सकता है.

गैस बनने से कौन सी बीमारी होती है?

हालांकि कुछ खास स्थिति में गैस समस्या भी बन सकती है. जैसे कि गैस की वजह से पेट में तेज दर्द होना, बहुत बेचैनी या सूजन महसूस होना, दस्त या कब्ज, मितली, वजन कम हो जाना और शौच में खून जैसे लक्षण दिखने पर डॉक्टर से जरूर संपर्क करें.