बैंक में नाम चेंज करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें? - baink mein naam chenj karane ke lie epleekeshan kaise likhen?

Application Letter For Name Correction In Bank Account In Hindi, bank me name change application in hindi, bank me name correction application hindi, बैंक में नाम सुधारने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें, bank passbook name change application in hindi,bank passbook me name change application in hindi

दोस्तों कई बार हम से या बैंक कर्मचारियों हमारे नाम को लिखने में गलती हो जाती है और जिसकी जानकारी हमें काफी समय बाद मिलती है. बैंक खाते या पासबुक में नाम गलत होने का हमें काफी खामयाजा भुगतान पड़ सकता है.

आज हम इस पोस्ट में आपको बैंक में नाम सुधारने की एप्लीकेशन लिखने का तरीका बतायेंगे. आप इस लेख की मदद से एप्लीकेशन लिख सकते हैं.

बैंक में email id अपडेट करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें

बैंक में नाम सुधारने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ( Application Letter For Name Correction In Bank Account In Hindi)

बैंक में नाम चेंज करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें? - baink mein naam chenj karane ke lie epleekeshan kaise likhen?
Application Letter For Name Correction In Bank Account In Hindi

बैंक में नाम सुधारने के लिए नीचे तीन सैंपल दिए गये हैं आप इन सैंपल की मदद से एप्लीकेशन लिख सकते हैं और आसानी से नाम बदल सकते हैं. इसके लिए आपको हमारी एप्लीकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा. आप एप्लीकेशन को हुबहू कॉपी कर सकते हैं. आपको केवल नाम और पर्सनल जानकारी को बदलना होगा.

एसबीआई बैंक का खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे

सैंपल 1

बैंक में नाम सुधारने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ( Application Letter For Name Correction In Bank Account In Hindi)

सेवा में,

शाखा प्रबंधक महोदय

मोहन नगर , पंजाब

विषय :- बैंक पासबुक में नाम बदलने हेतु आवेदन पत्र।

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम रोहन शर्मा है और मैं आपकी बैंक का पिछले दो वर्षों से खाताधारक हूँ। मेरा खाता संख्या (यहां पर अपना खाता संख्या लिखे) है। मेरे बैंक खाते में मेरा नाम “रोहन” है। जबकि मेरे बाकि सभी सरकारी दस्तावेज़ में मेरा नाम–“रोहन शर्मा” है। आगे कुछ समस्या नहीं आये इसके कारण मैं अपने बैंक के खाते में अपना नाम सरकारी दस्तावेज़ के अनुसार करवाना चाहता हूँ। 

बदलाव करने का विवरण

गलत नाम – रोहन

सही नाम – रोहन शर्मा

अतः मेरा आपसे निवेदन है कि आप जल्दी ही मेरे बैंक खाते में मेरा नाम मेरे सरकारी दस्तावेज़ के अनुसार करवाएं। इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा।

धन्यवाद

आपका खाताधारक

नाम – रोहन शर्मा

पता –

बैंक अकाउंट नंबर –

हस्ताक्षर –

दिनांक –

बैंक में मोबाइल नंबर बदलने की सबसे आसान एप्लीकेशन

सैंपल 2

बैंक में नाम सुधारने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ( Application Letter For Name Correction In Bank Account In Hindi)

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक

भारतीय स्टेट बैंक

महवीर कॉलोनी , पंजाब

विषय – बैंक खाते में नाम परिवर्तन हेतु आवेदन पत्र।

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम रेखा अग्रवाल है और मैं आपकी बैंक की 5 वर्षों से खाताधारक हूँ। लेकिन पिछले महीने मेरी शादी हो गई है और मेरा नाम बदल गया है। मेरे खाते में नाम रेखा अग्रवाल है और परिवर्तित नाम रेखा वर्मा है।

 पुराना नाम– रेखा अग्रवाल

परिवर्तित नाम – रेखा वर्मा

 अतः मेरा आपसे निवेदन है कि आप मेरे बैंक खाते में जल्द ही नाम परिवर्तन करवाएं। इसके लिए मैं आपकी आभारी हूँ।

धन्यवाद

भवदीय

नाम – रेखा वर्मा

खाता संख्या -**

मोबाइल नं. -**

हस्ताक्षर -**

दिनांक -**

अकाउंट होल्डर की मृत्यु के बाद खाता बंद कराने की एप्लीकेशन

सैंपल 3

बैंक में नाम सुधारने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ( Application Letter For Name Correction In Bank Account In Hindi)

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक

भारतीय स्टेट बैंक

शिव नगर ,मध्यप्रदेश

विषय – बैंक खाते में नाम परिवर्तन हेतु आवेदन पत्र।

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम (यहां पर अपना नाम लिखें) है। मैं आपके बैंक का ग्राहक हूँ मेरा आपके बैंक की शाखा में खाता है। जिसका खाता नंबर (यहां पर अपना अकाउंट नम्बर लिखें ) यह है। महोदय कारण यह की मेरा नाम आधार कार्ड और सभी अन्य महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट  (यहां पर अपना कारण बताएं) में नाम “विजय कुमार” हैं (यहां पर अपना परिवर्तित नाम लिखें) और Bank खाते में यह नाम  “विजय कुमार सिंह” है (यहां पर अपना पुराना नाम लिखें) जो की जो कि अब मैं अपना खाते में नाम बदलवना चाहता हूँ ।

अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि हमारे खाते में नाम बदलने करने की कृपा करें जिसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूंगा।

सधन्यवाद!

भवदीय

पुराना नाम :- अपना पुराना नाम लिखें

नया परिवर्तित नाम :- अपना नया नाम लिखें

आपका खाताधारक

नाम :- अपना नाम लिखे

पता :- अपना पता लिखे

बैंक अकाउंट नंबर :- अपना Account Number लिखें

हस्ताक्षर :- अपनी sign करे

दिनांक :- DD-MM-YYYY…….

जॉइंट अकाउंट खुलवाने के लिए 3 बेहतरीन एप्लीकेशन के सैंपल

बैंक में नाम चेंज कराने के लिए क्या करना पड़ेगा?

यदि आपको अपने बैंक के खाते के नाम मे कोई Change करवाना है तो आपको सर्वप्रथम अपने खाते से संबंधित बैंक में जाना होगा और वहां शाखा प्रबंधक को एक एप्लीकेशन लिखना होगा जो कि Bank me Name Change Application होगा।

नाम सुधारने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम रेखा अग्रवाल है और मैं आपकी बैंक की 5 वर्षों से खाताधारक हूँ। लेकिन पिछले महीने मेरी शादी हो गई है और मेरा नाम बदल गया है। मेरे खाते में नाम रेखा अग्रवाल है और परिवर्तित नाम रेखा वर्मा है। अतः मेरा आपसे निवेदन है कि आप मेरे बैंक खाते में जल्द ही नाम परिवर्तन करवाएं।

बैंक से पासबुक लेने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम XXXX कुमार (यहां पर अपना नाम लिखें) है। मेरा दुर्भाग्यवश Passbook खो गया है(यहां पर अपने पासबुक खोने का कारण बताएं) । अतः आपसे निवेदन है कि आप मेरे खाते पर एक नई पासबुक प्रदान करने की कृपा करें। इसके लिए मैं आपका जीवन भर आभारी रहूँगा।