भारत में सबसे महंगी चीज क्या है - bhaarat mein sabase mahangee cheej kya hai

नई दिल्ली: क्या आपने कभी सोचा है कि दुनिया की सबसे महंगी चीज (Most Expensive Element) क्या हो सकती है? दुनिया की सबसे महंगी चीज (Most Expensive Element Of The Universe) की एक ग्राम की मात्रा को खरीदने में जितना पैसा (Antimatter Cost) चाहिए, उतने पैसे में दुनिया के 100 छोटे-छोटे देश आसानी से खरीदे जा सकते हैं. एंटीमैटर (Antimatter) दुनिया की सबसे बेशकीमती चीज है.

आपने कई अंग्रेजी फिल्मों में एंटीमैटर को चुराने और उसकी सुरक्षा में सुरक्षा एजेंसियों के लगने की कहानी देखी होगी. दरअसल, अंतरिक्ष यात्रा या दूसरे ग्रहों पर आने-जाने के लिए अंतरिक्ष यान में जो ईंधन पड़ता है, वो इसी एंटीमैटर (Antimatter) से बनता है. अब आप सोच रहे होंगे कि इसमें ऐसा क्या मिलाते हैं, जो अंतरिक्ष यानी दूसरे ग्रह तक पहुंच जाते हैं. चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला.

क्या है एंटीमैटर (What Is Antimatter)

एंटीमैटर दुनिया का सबसे महंगा पदार्थ (Most Expensive Element) है. इसे आम भाषा में प्रतिपदार्थ भी कहा जाता है. इसे बनाना मुश्किल ही नहीं बल्कि असंभव है. वैज्ञानिक जानकारियों के अनुसार, तमाम कोशिशों के बावजूद इसके सिर्फ 309 एटम (Atom) बनाए जा सके हैं. जनवरी 2011 में अमेरिकन एस्ट्रोनॉमिकल सोसायटी (American Astronomical Society) ने बताया कि यह थंडरस्टॉर्म क्लाउड्स (Thunderstorm Clouds) की ऊपरी लेयर में भी पाया जाता है.

वास्तव में इनकी कीमत भी इसलिए ही बहुत ज्यादा है क्योंकि ये बेहद कम समय के लिए ही पैदा किए जा सकते हैं.

कीमत सुन कर उड़ जाएंगे होश 

एंटीमैटर की कीमत (Antimatter Cost) की बात करें तो आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. अगर इसे एक ग्राम बेचा जाए तो दुनिया के 100 छोटे-छोटे देशों को खरीदा जा सकता है. इसमें पाकिस्तान (Pakistan) जैसे दो देश खरीदे जा सकते हैं. इसकी 1 ग्राम की कीमत 31 लाख 25 हजार करोड़ रुपये है. इसे दुनिया का सबसे महंगा पदार्थ माना जाता है.

नासा (NASA) की मानें तो एंटीमैटर को तैयार करने में सबसे ज्यादा रुपये भी खर्च होते हैं. इसलिए भी इसकी कीमत ज्यादा है. आंकड़ों की मानें तो 1 मिलीग्राम एंटीमैटर बनाने में 160 करोड़ रुपये लगते हैं.

यह भी पढ़ें- Universe Sound: वैज्ञानिकों को सुनाई दी ब्रह्मांड की 'आवाज', क्या यही है 'दूसरी दुनिया' का इशारा?

VIDEO

विश्व की सबसे अच्छी और पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था

जिस जगह पर एंटीमौटर का उत्पादन किया जाता है, वहां विश्व की सबसे अच्छी और पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था रखी जाती है. दुनिया में सबसे ज्यादा सुरक्षा व्यवस्था भी इसे प्रदान की जाती है. इतना ही नहीं, नासा जैसे संस्थानों में भी इसे रखने के लिए अमेरिका (America) की सबसे बेहतरीन सुरक्षा एजेंसी लगी रहती है.

अंतरिक्ष के लिए है बेहद बेशकीमती 

वैज्ञानिकों का मानना है कि पृथ्वी पर धरती की बात की जाए तो एंटीमैटर किसी काम का नहीं है लेकिन अंतरिक्ष (Space) से जुड़े किसी भी काम के लिए एंटीमैटर बहुत बेशकीमती है. अंतरिक्ष में Black Hole द्वारा तारों को दो हिस्सों में चीरने की घटना में एंटीमैटर उत्पन्न होता है. बहरहाल एंटीमैटर किसी भी लिहाज से धरती और अंतरिक्ष के लिए इतना बेशकीमती है कि कोई भी इसे पाने के लिए हर संभव रकम देने को तैयार हो जाएगा.

आपको जानकर हैरानी होगी की सोना दुनिया की सबसे कीमती धातुओं में शामिल नहीं है. वैसे जब दुनिया की सबसे महंगी वस्तु की बात होती है तो आमतौर पर हीरा का नाम दिमाग में आता है. लेकिन कई चीजें हीरे और सोने से भी महंगी हैं. जिन अनमोल चीजों की बात हम कर रहे हैं उनकी कीमत का अंदाजा आप बस इसी से लगाइए कि इनकी एक ग्राम की कीमत इतनी है जिसे बेचकर 100 छोटे देशों को खरीदा जा सकता है. चलिए जानते हैं कुछ ऐसी ही चीजों के बारे में.

You will be surprised to know that gold is not included in the world's most precious metals. By the way, when it comes to the world's most expensive item, diamond usually comes to our mind. But many things are more expensive than diamonds and gold. The price of the precious things that we are talking about, is so high that at the price of one gram 100 small countries can be bought. Let's know about some of these things.

अगर आप भी भारत में मौजूद सबसे महंगी जगह और चीजों के बारे में जानना चाहते हैं तो फिर आपको इस लेख को ज़रूर पढ़ना चाहिए।  

अच्छा, आपसे कुछ सवाल है। जैसे- भारत की सबसे एक्सपेंसिव ट्रेन का क्या नाम है? दूसरा सवाल- भारत के सबसे एक्सपेंसिव मॉल क्या नाम है? तीसरा सवाल-भारत के सबसे एक्सपेंसिव होटल का क्या नाम है? और चौथा सवाल-भारत के सबसे एक्सपेंसिव रेस्टोरेंट का क्या नाम है? क्या आप इन चारों सवालों का जवाब दे सकते हैं? अगर नहीं, तो फिर आपको इस लेख को ज़रूर पढ़ना चाहिए। क्योंकि इस में हम आपको इन सभी सवालों का जवाब देने जा रहे हैं और ये भी बताने जा रहे हैं कि यहां कौन सी चीज सबसे सस्ती है। आइए जानते हैं।

भारत का एक्सपेंसिव ट्रेन    

most expensive train in india

आपने कभी न कभी ट्रेन में ज़रूर सफ़र किया होगा लेकिन क्या आप सबसे एक्सपेंसिव ट्रेन के बारे में बता सकते हैं। आपको बता दें कि सबसे एक्सपेंसिव ट्रेन महाराजा एक्सप्रेस है। अगर आप इस ट्रेन में सफ़र करते हैं तो लाखों रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं। अगर आप इस ट्रेन में 7D/6N के लिए डीलक्स केबिन बुक और सफ़र पर जाते हैं तो आपको $7,380 यानी लगभग 6 लाख रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं। अगर आप 4D/3N के लिए डीलक्स केबिन बुक करते हैं तो आपको $46,50 यानी लगभग 4 लाख रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं।

भारत का एक्सपेंसिव होटल

most expensive hotel in india

कहा जाता है कि सबसे एक्सपेंसिव होटल रामबाग पैलेस है। यह होटल किसी और जगह नहीं बल्कि राजस्थान के जयपुर में मौजूद है। इसके बाद दूसरे नंबर पर ओबेरॉय उदयविलास (उदयपुर) और तीसरा लीला पैलेस (नई दिल्ली) में मौजूद है। कहा जाता कि रामबाग पैलेस सबसे में एक समय का भोजन करने के लिए आपके पास कम से कम दस से बारह हज़ार रुपये पास में होने चाहिए। आपको बता दें कि सबसे सस्ती चीजों में लाइम वॉटर है।

इसे भी पढ़ें: Ac से लेकर स्लीपर तक, जानें भारतीय रेलवे में कितनी तरह की होती है सीट

भारत का एक्सपेंसिव मॉल

most expensive mall in india

सबसे एक्सपेंसिव मॉल में मॉल का नाम है। जी हां, एक मॉल दिल्ली में है जिसका नाम है डीएलएफ एम्पोरियो जो साउथ दिल्ली में मौजूद है। दूसरा मॉल मुंबई में मौजूद है जिसका नाम है फीनिक्स। ऐसे में अगर आप इन मॉल में कुछ ही खाने के लिए पहुंचते हैं तो आपकी जेब पर भारी असर पड़ सकता है। कहा जाता है कि यहां कुछ चीजें अन्य मॉल से अधिक कीमत पर मिलती हैं।

इसे भी पढ़ें: क्या आपने सुना है दक्षिण भारत में स्थित इस फेमस बटरफ्लाई फॉरेस्ट के बारे में? एक बार ज़रूर बनाएं घूमने का प्लान

भारत का एक्सपेंसिव रेस्टोरेंट

most expensive restaurants in india

अगर बात करें भारत के सबसे एक्सपेंसिव रेस्टोरेंट के बारे में तो सबसे पहले नाम वासबी बाय मोरिमोतो का लिया जाता है साथ में ताजमहल पैलेस का भी नाम लिया जाता है। इसके अलावा ओरिएंट एक्सप्रेस, ताज पैलेस (नई दिल्ली) को भी सबसे एक्सपेंसिव रेस्टोरेंट माना जाता है। कहा जाता है की यहां सबसे सस्ता सूप है जो लगभग 1200 रुपये में मिलता है। ऐसे में आपका यहां जाना मतलब जेब खाली होना भी हो सकता है।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@blacktomato,remotelands)

क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?

बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

Her Zindagi

Disclaimer

आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

दुनिया का सबसे कीमती चीज क्या है?

चलिए आपको बताते हैं। हम जिस चीज की बात कर रहे हैं उसका नाम 'एंटीमेटर' (Antimatter) यानी 'प्रति पदार्थ' है। इसे दुनिया का सबसे कीमती पदार्थ माना जाता है। नासा के मुताबिक इसके एक ग्राम की कीमत करीब 90 ट्रिलियन डॉलर (करीब 63 लाख अरब रुपए) है।

इंसान की बनाई सबसे महंगी चीज क्या है?

सबसे महंगी मानव निर्मित वस्तु इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) है। इसकी अंतिम लागत $ 100 बिलियन (£ 66.7 बिलियन) होगी। यह यूनाइटेड किंगडम द्वारा स्थापित है।

भारत की सबसे महंगी चीज कौन सी है?

रोडियम दुनिया की और भारत की सबसे महंगी धातु है। यह धातु बहुत ही दुर्लभ है। यह धातु दिखने में चांदी जैसा प्रतीत होता है। लेकिन इसके चमक एक शीशे से भी ज्यादा होती है।

सोने से भी महंगी चीज क्या है?

प्लैटिनम सोने की तुलना में महंगा है और हीरे प्लैटिनम की तुलना में महंगा है। दुनिया की सबसे महंगी धातु कौन सी है और यह कहाँ पायी जाती है ? दुनिया की सबसे महंगी धातु कैलिफोर्नियम होती है । शायद यह नाम आपने पहली बार सुना होगा , क्योंकि यह दुनिया की रेयरेस्ट यानी बहुत ही कम मात्रा में पाई जाने वाली तुओं में से एक है ।