आईपीएल में सबसे खतरनाक टीम कौन सी है 2022? - aaeepeeel mein sabase khataranaak teem kaun see hai 2022?

IPL 2022 KL Rahul Ruturaj Gaikwad Faf Du Plessis: आईपीएल 2022 का आगाज होने वाला है. इस सीजन में दो नई टीमें जुड़ी हैं. अब टू्र्नामेंट में कुल 10 टीमें खेलेंगी. अगर पिछले सीजन के रिकॉर्ड्स पर नजर डालें तो इसमें कई टीमों के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया. लेकिन पिछले सीजन में सबसे ज्यादा छक्के मारने के मामले में पंजाब किंग्स के केएल राहुल नंबर एक पर रहे थे. इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों से इस बार भी बड़ी पारियों की उम्मीद होगी.

पंजाब किंग्स के केएल राहुल ने आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा छक्के लगाए थे. उन्होंने इस सीजन के 13 मैचों में 30 छक्के जड़े थे. राहुल ने 13 पारियों में 626 रन बनाए थे. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 98 रन रहा था. राहुल अब लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए खेलेंगे. लिहाजा इस बार टीम को उनसे बड़ी पारियां की उम्मीद होगी.

पिछले सीजन में सबसे ज्यादा छक्के मारने के मामले में फाफ डुप्लेसिस दूसरे स्थान पर रहे थे. डुप्लेसिस ने 16 मैचों में 23 छक्के लगाए थे. इस दौरान उन्होंने 633 रन बनाए थे. डुप्लेसिस कई मौकों पर कमाल की पारियां खेल चुके हैं. आईपीएल 2022 में वे एक बार फिर से बड़े हिटर साबित हो सकते हैं. उनके बल्ले से छक्के-चौकों की बारिश हो सकती है.

चेन्नई सुपर किंग्स के ऋतुराज गायकवाड़ इस मामले में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे थे. गायकवाड़ ने 16 पारियों में 23 छक्के लगाए थे. गायकवाड़ टीम इंडिया का भी हिस्सा हैं. लिहाजा आईपीएल 2022 में उनसे लंबी पारी की उम्मीद की जा सकती है. गायकवाड़ ने पिछले सीजन में शतक भी जड़ा था. इस सीजन में भी वे कमाल दिखा सकते हैं.

यह भी पढ़ें : IPL 2022 में चमकने वाली है Shahrukh Khan की किस्मत, ये तीन टीमें लगा सकती हैं बड़ा दांव

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें →

हिंदी न्यूज़ क्रिकेटIPL Auction के बाद सबसे मजबूत लग रही है ये टीम, एक से बढ़कर एक हैं धुरंधर खिलाड़ी

IPL Auction 2022 के समापन के बाद लगभग हर टीम के पास 21 से ज्यादा खिलाड़ी हैं, लेकिन एक टीम सबसे मजबूत नजर आ रही है। ये टीम चेन्नई सुपर किंग्स या फिर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर या कोलकाता नाइट राइडर्स...

आईपीएल में सबसे खतरनाक टीम कौन सी है 2022? - aaeepeeel mein sabase khataranaak teem kaun see hai 2022?

Vikash Gaurलाइव हिंदुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 14 Feb 2022 03:48 PM

IPL Auction 2022 के समापन के बाद लगभग हर टीम के पास 21 से ज्यादा खिलाड़ी हैं, लेकिन एक टीम सबसे मजबूत नजर आ रही है। ये टीम चेन्नई सुपर किंग्स या फिर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर या कोलकाता नाइट राइडर्स नहीं, बल्कि राजस्थान रॉयल्स है। राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी ने आईपीएल के 15वें सीजन के लिए 24 खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है, जिनमें से 21 खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी ने आईपीएल ऑक्शन में खरीदा है, जबकि 3 खिलाड़ी टीम द्वारा रिटेन किए गए थे। 

अब बात करते हैं कि राजस्थान रॉयल्स टीम इस बार के आईपीएल में क्यों मजबूत है? अगर टीम के बल्लेबाजी विभाग पर नजर डालें तो टीम के पास कप्तान संजू सैमसन के अलावा जोस बटलर, शिमरोन हेटमायर, रासी वैन डर दुसें, डैरिल मिचेल, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, करुण नायर और ध्रुव जुरेल जैसे खिलाड़ी हैं। बता दें कि आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन के बाद भी टीम के खाते में 95 लाख रुपये पर्स के रूप में बाकी रह गए हैं।   

आईपीएल में सबसे खतरनाक टीम कौन सी है 2022? - aaeepeeel mein sabase khataranaak teem kaun see hai 2022?

हालांकि, टीम का ऑलराउंडरों का डिपार्टमेंट थोड़ा कमजोर है, क्योंकि राजस्थान रॉयल्स के पास रियान पराग, अनुनय सिंह, शुभम गढ़वाल और जेम्स नीशम हैं। इनमें से रियान पराग और जेम्स नीशम के प्लेइंग इलेवन में बने रहने के चांस ज्यादा हैं। ऐसे में ये विभाग टीम को ज्यादा परेशान नहीं करेगा। वहीं गेंदबाजी विभाग में टीम के पास ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, केसी करियप्पा, नवदीप सैनी, ओबेड मैकॉय, कुलदीप सेन, तेजस बरोका, कुलदिप यादव, नैथन कुल्टर नाइल और आर अश्विन जैसे खिलाड़ी हैं। इस तरह टीम इस बार के आईपीएल के लिए सबसे मजूबत टीम है। 

राजस्थान रॉयल्स की टीम

बल्लेबाज- संजू सैमसन, जोस बटलर, शिमरोन हेटमायर, रासी वैन डर दुसें, डैरिल मिचेल, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, करुण नायर और ध्रुव जुरेल

ऑलराउंडर - रियान पराग, अनुनय सिंह, शुभम गढ़वाल और जेम्स नीशम

गेंदबाज - ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, केसी करियप्पा, नवदीप सैनी, ओबेड मैकॉय, कुलदीप सेन, तेजस बरोका, कुलदिप यादव, नैथन कुल्टर नाइल और आर अश्विन

आईपीएल में सबसे खतरनाक टीम कौन सी है 2022? - aaeepeeel mein sabase khataranaak teem kaun see hai 2022?

आईपीएल इतिहास में मुंबई ने सबसे ज्यादा मैच जीते हैं

खास बातें

  • आईपीएल की शुरुआत 26 मार्च से
  • सबसे ज्यादा मैच मुंबई इंडियंस ने जीता
  • चेन्नई की जीत प्रतिशत सबसे अच्छा

नई दिल्ली:

आईपीएल 2022(IPL 2022) की शुरुआत की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है.  ऐसे में फैंस के बीच भी अपनी अपनी टीमों को लेकर आंकडों का खेल शुरू हो चुका है. ये बातें आम हो चली हैं कि कौन सी टीम ने कितने मैच जीते हैं कौन सी किस टीम से अच्छी है, तो चलिए हम आपको इस खबर में बताते हैं आज तक आईपीएल इतिहास में कौन सी टीम का विनिंग प्रतिशत सबसे अच्छा रहा है. 

यह भी पढ़ें

यह पढ़ें- PAK vs AUS: स्टार्क का कहर, फवाद आलम को 'मिस्ट्री गेंद' पर मारा बोल्ड, आउट होते ही PAK बल्लेबाज बोला- समझ नहीं आया- Video

अगर हम गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स (Gujarat Titans and Lucknow Super Giants) को छोड़ दें तो अभी तक 13 टीमें आईपीएल में खेल चुकी हैं. इन 13 टीमों में से सबसे ज्यादा मैच जीतने की जब बात होती है तो सबसे उपर नाम आता है मुंबई इंडियंस का. मुंबई इंडियंस (MI) ने आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा 217 मैच खेले हैं. इस 217 मैचों में मुंबई ने 125 मैचों में जीत हासिल की है जबकि 88 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. मुंबई का जीत प्रतिशत 58.52 का रहा है, लेकिन जब जीत प्रतिशत की बात आती है तो कहानी कुछ और ही है. 

आईपीएल में अगर टॉप पांच टीमों की बात करें तो..
 


                   टीम                    मैच खेले       जीते         हारे       जीत प्रतिशत

  • चेन्नई सुपर किंग्स            195               117         76            60.56
  • मुंबई इंडियंस                 217               125         88           58.52       
  • कोलकाता नाइट राइडर्स   209              107         98            52.15
  • सनराइजर्स हैदराबाद       138                68          66            50. 72
  • राजस्थान  रॉयल्स           175                 84          86            49.42

इस तरह अगर हम जीत प्रतिशत की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स का नाम सबसे ऊपर है. इस बार आईपीएल में दो नई टीमें खेलने जा रही हैं. लखनऊ  सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस. अब देखना होगा इन दो नई टीमों के आने से कुछ पुरानी टीमों की बादशाहत खत्म होती है या फिर माही और रोहित की टीमों के सामने अभी ये टीमें हल्की साबित होंगी. 

IPL के हर मैच में ले सकेंगे 8 बार DRS, इन नियमों में हुए बदलाव  

2022 में सबसे खतरनाक टीम कौन सी है?

कोरॉना सुपर किंग्स ।।

आईपीएल में सबसे अच्छी टीम कौन सी है?

Mumbai Indians IPL 2022: मुकेश अंबानी की मालिकाना हक वाली मुंबई इंडियंस आईपीएल-2022 की सबसे मूल्यवान टीम है। फोर्ब्स के अनुसार, उसकी वैल्यू लगभग 10 हजार करोड़ रुपये है, जबकि इस लिस्ट में चेन्नई सुपर किंग्स दूसरे और कोलकाता नाइटराइडर्स तीसरे नंबर पर है।

आईपीएल का सबसे खतरनाक ऑलराउंडर कौन है?

वो कोई और नहीं बल्कि टीम के सबसे खतरनाक ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) हैं. आईपीएल 2022 के लिए पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने लियाम लिविंगस्टोन को 11 करोड़ 50 लाख रुपए में खरीदकर अपनी टीम से जोड़ा है. लियाम लिविंगस्टोन की इतनी बड़ी कीमत ही इस बात की गवाह है कि वो टी20 में कैसा खेल दिखाते हैं.

आईपीएल की सबसे मजबूत टीम कौन सी है?

आईपीएल में सबसे ज्यादा प्रसिद्ध टीम चेन्नई सुपर किंग है क्योंकि उस टीम के कप्तान एक बहुत ही बुद्धिमान खिलाड़ी है जिनका नाम महेंद्र सिंह धोनी है। वह पूरे विश्व के लोकप्रिय खिलाड़ियों में से एक है।