विश्व में हिंदू राष्ट्र कौन कौन से हैं - vishv mein hindoo raashtr kaun kaun se hain

विषयसूची

  • 1 विश्व में हिन्दू देश कितने है?
  • 2 कौन सा देश हिन्दू राष्ट्र है?
  • 3 विश्व का एकमात्र हिंदू राष्ट्र कौन सा है?
  • 4 विश्व में कितने ईसाई देश हैं?

विश्व में हिन्दू देश कितने है?

इसे सुनेंरोकेंदुनिया में 13 देश हैं हिन्दु राष्ट्र

कौन सा देश हिन्दू राष्ट्र है?

इसे सुनेंरोकेंअगर बात करे पूरी तरह से घोषित हिंदू राष्ट्र की तो नेपाल एकमात्र हिंदू राष्ट्र है। भले भारत में सबसे ज्यादा हिंदू रहते हो परन्तु भारत को धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र माना जाता है।

भारत में कौन से धर्म की जनसंख्या ज्यादा है?

इसे सुनेंरोकेंहिन्दू धर्म भारत का सबसे बड़ा और मूल धार्मिक समूह है और भारत की 79.8% जनसंख्या (96.8 करोड़) इस धर्म की अनुयाई है। भारत में वैदिक संस्कृति का उद्गम २००० से १५०० ईसा पूर्व में हुआ था।

हिन्दू राष्ट्र कैसे बन सकता है?

इसे सुनेंरोकेंआज भारत स्वतंत्र है, किन्तु हिन्दू राष्ट्र नहीं हो सकता है, क्योंकि भारत में केवल हिन्दू ही नहीं रहते हैं अन्य कई धर्मों के लोग भी रहते हैं। कई ऐसे बहुधर्मी लोगों से भरे मुस्लिम देश हैं, जहाँ इतने ही जनसंख्या बाहुल्य मुस्लिमों का है, किन्तु फिर भी वो मुस्लिम धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र हैं, जैसे इंडोनेशिया।

विश्व का एकमात्र हिंदू राष्ट्र कौन सा है?

इसे सुनेंरोकें2011 की जनगणना के अनुसार नेपाल में 81.3 प्रतिशत हिंदू हैं. विश्व के एकमात्र हिन्दू राष्ट्र रहे नेपाल को 2008 में धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र बना दिया गया.

विश्व में कितने ईसाई देश हैं?

इसे सुनेंरोकेंईसाई धर्म, एक या किसी अन्य रूप में, निम्नलिखित 15 देशों का राज्य धर्म है: अर्जेंटीना (रोमन कैथोलिक चर्च), अर्मेनिया (अर्मेनियाई अपोस्टोलिक चर्च) तुवालु (तुवालु का चर्च), टोंगा (टोंगा का फ्री वेस्लेयन चर्च) इंग्लैंड (चर्च ऑफ इंग्लैंड), ग्रीस (पूर्वी रूढ़िवादी चर्च), जॉर्जिया (पूर्वी रूढ़िवादी चर्च), कोस्टा रिका (रोमन …

भारत में हिन्दू कितने परसेंट है?

इसे सुनेंरोकेंभारत में धार्मिक समूहों की जनसंख्या साल 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में हिंदुओं की संख्या कुल 121 करोड़ आबादी का 79.8% हिस्सा है. दुनिया के 94 फ़ीसदी हिंदू भारत में रहते हैं.

इसे सुनेंरोकेंउन्होंने बताया कि विश्व के 52 से अधिक देशों में हिंदू रहते हैं। इनमें से 15 देश ऐसे हैं, जो स्वयं को हिंदू राष्ट्र घोषित करने के लिए तैयार हैं। अगर भारत की दिशा हीनता न हो और भारत के हिंदू तेजी से बढ़े तो अन्य देशों के हिंदुओं को भी बल मिलता है।

Ravi Shanker

unread,

Dec 23, 2010, 6:15:07 PM12/23/10

to bharatswabhimantrust

जब लोग कहते हैं कि विश्व में केवल एक ही हिन्दू देश है तो यह पूरी तरह
गलत है यह बात केवल वे ही कह सकते हैं जो हिन्दू की परिभाषा को नहीं
जानते । इसके लिए सबसे पहले हमें यह जानना होगा कि हिन्दू की परिभाषा
क्या है ।
हिन्दुत्व की जड़ें किसी एक पैगम्बर पर टिकी न होकर सत्य, अहिंसा
सहिष्णुता, ब्रह्मचर्य , करूणा पर टिकी हैं । हिन्दू विधि के अनुसार
हिन्दू की परिभाषा नकारात्मक है परिभाषा है जो ईसाई मुसलमान व यहूदी नहीं
है वे सब हिन्दू है। इसमें आर्यसमाजी, सनातनी, जैन सिख बौद्ध इत्यादि सभी
लोग आ जाते हैं । एवं भारतीय मूल के सभी सम्प्रदाय पुर्नजन्म में विश्वास
करते हैं और मानते हैं कि व्यक्ति के कर्मों के आधार पर ही उसे अगला जन्म
मिलता है । तुलसीदास जीने लिखा है परहित सरिस धरम नहीं भाई । पर पीड़ा सम
नहीं अधमाई । अर्थात दूसरों को दुख देना सबसे बड़ा अधर्म है एवं दूसरों को
सुख देना सबसे बड़ा धर्म है । यही हिन्दू की भी परिभाषा है । कोई व्यक्ति
किसी भी भगवान को मानते हुए, एवं न मानते हुए हिन्दू बना रह सकता है ।
हिन्दू की परिभाषा को धर्म से अलग नहीं किया जा सकता । यही कारण है कि
भारत में हिन्दू की परिभाषा में सिख बौद्ध जैन आर्यसमाजी सनातनी इत्यादि
आते हैं । हिन्दू की संताने यदि इनमें से कोई भी अन्य पंथ अपना भी लेती
हैं तो उसमें कोई बुराई नहीं समझी जाती एवं इनमें रोटी बेटी का व्यवहार
सामान्य माना जाता है । एवं एक दूसरे के धार्मिक स्थलों को लेकर कोई झगड़ा
अथवा द्वेष की भावना नहीं है । सभी पंथ एक दूसरे के पूजा स्थलों पर आदर
के साथ जाते हैं । जैसे स्वर्ण मंदिर में सामान्य हिन्दू भी बड़ी संख्या
में जाते हैं तो जैन मंदिरों में भी हिन्दुओं को बड़ी आसानी से देखा जा
सकता है । जब गुरू तेग बहादुर ने कश्मीरी पंडितो के बलात धर्म परिवर्तन
के विरूद्ध अपना बलिदान दिया तो गुरू गोविन्द सिंह ने इसे तिलक व जनेउ के
लिए उन्होंने बलिदान दिया इस प्रकार कहा । इसी प्रकार हिन्दुओं ने भगवान
बुद्ध को अपना 9वां अवतार मानकर अपना भगवान मान लिया है । एवं भगवान
बुद्ध की ध्यान विधि विपश्यना को करने वाले अधिकतम लोग आज हिन्दू ही हैं
एवं बुद्ध की शरण लेने के बाद भी अपने अपने घरों में आकर अपने हिन्दू
रीतिरिवाजों को मानते हैं । इस प्रकार भारत में फैले हुए पंथों को किसी
भी प्रकार से विभक्त नहीं किया जा सकता एवं सभी मिलकर अहिंसा करूणा
मैत्री सद्भावना ब्रह्मचर्य को ही पुष्ट करते हैं ।
इसी कारण कोई व्यक्ति चाहे वह राम को माने या कृष्ण को बुद्ध को या
महावीर को अथवा गोविन्द सिंह को परंतु यदि अहिंसा, करूणा मैत्री सद्भावना
ब्रह्मचर्य, पुर्नजन्म, अस्तेय, सत्य को मानता है तो हिन्दू ही है । इसी
कारण जब पूरे विश्व में 13 देश हिन्दू देशों की श्रेणी में आएगें । इनमें
वे सब देश है जहाँ बौद्ध पंथ है । भगवान बुद्ध द्वारा अन्य किसी पंथ को
नहीं चलाया गया उनके द्वारा कहे गए समस्त साहित्य में कहीं भी बौद्ध शब्द
का प्रयोग नहीं हुआ है । उन्होंने सदैव इस धर्म कहा । भगवान बुद्ध ने
किसी भी नए सम्प्रदाय को नहीं चलाया उन्होनें केवल मनुष्य के अंदर
श्रेष्ठ गुणों को लाने उन्हें पुष्ट करने के लिए ध्यान की पुरातन विधि
विपश्यना दी जो भारत की ध्यान विधियों में से एक है जो उनसे पहले सम्यक
सम्बुद्ध भगवान दीपंकर ने भी हजारों वर्ष पूर्व विश्व को दी थी । एवं
भगवान दीपंकर से भी पूर्व न जाने कितने सम्यंक सम्बुद्धों द्वारा यही
ध्यान की विधि विपश्यना सारे संसार को समय समय पर दी गयी ( एसा स्वयं
भगवान बुद्ध द्वारा कहा गया है । भगवान बुद्ध ने कोई नया पंथ नहीं चलाया
वरन् उन्होंने मानवीय गुणों को अपने अंदर बढ़ाने के लिए अनार्य से आर्य
बनने के लिए ध्यान की विधि विपश्यना दी जिससे करते हुए कोई भी अपने
पुराने पंथ को मानते हुए रह सकता है । परंतु विधि के लुप्त होने के बाद
विपश्यना करने वाले लोगों के वंशजो ने अपना नया पंथ बना लिया । परतुं यह
बात विशेष है कि इस ध्यान की विधि के कारण ही भारतीय संस्कृति का फैलाव
विश्व के 21 से भी अधिक देशों में हो गया एवं ११ देशों में बौद्धों की
जनसंख्या अधिकता में हैं ।
हिन्दुत्व व बौद्ध मत में समानताएं -
१- दोनों ही कर्म में पूरी तरह विश्वास रखते हैं । दोनों ही मानते हैं कि
अपने ही कर्मों के आधार पर मनुष्य को अगला जन्म मिलता है ।
2- दोनों पुर्नजन्म में विश्वास रखते हैं ।
3- दोनों में ही सभी जीवधारियों के प्रति करूणा व अहिंसा के लिए कहा गया
है ।
4- दोनों में विभिन्न प्रकार के स्वर्ग व नरक को बताया गया है ।
5- दोनों ही भारतीय हैं भगवान बुद्ध ने भी एक हिन्दू सूर्यवंशी राजा के
यहां पर जन्म लिया था इनके वंशज शाक्य कहलाते थे । स्वयं भगवान बुद्ध ने
तिपिटक में कहा है कि उनका ही पूर्व जन्म राम के रूप में हुआ था । 6-
दोनों में ही सन्यास को महत्व दिया गया है । सन्यास लेकर साधना करन को
वरीयता प्रदान की गयी है ।
7- बुद्ध धर्म में तृष्णा को सभी दुखों का मूल माना है । चार आर्य सत्य
माने गए हैं ।
- संसार में दुख है
- दुख का कारण है
- कारण है तृष्णा
- तृष्णा से मुक्ति का उपाय है आर्य अष्टांगिक मार्ग । अर्थात वह मार्ग
जो अनार्य को आर्य बना दे ।
इससे हिन्दुओं को भी कोई वैचारिक मतभेद नहीं है ।
8- दोनों में ही मोक्ष ( निर्वाण )को अंतिम लक्ष्य माना गया है एवं मोक्ष
प्राप्त करने के लिए पुरूषार्थ करने को श्रेष्ठ माना गया है ।
दोनों ही पंथों का सूक्ष्मता के साथ तुलना करने के पश्चात यह निष्कर्ष
बड़ी ही आसानी से निकलता है कि दोनों के मूल में अहिंसा, करूणा,
ब्रह्मचर्य एवं सत्य है । दोनों को एक दूसरे से अलग नहीं किया जा सकता ।
और हिन्दओं का केवल एक देश नहीं बल्कि 13 देश हैं ।
इस प्रकार हम देखते हैं विश्व की कुल जनसंख्या में भारतीय मूल के धर्मों
की संख्या 20 प्रतिशत है जो मुस्लिम से केवल एक प्रतिशत कम हैं । एवं
हिन्दुओं की कुल जनसंख्या बौद्धों को जोड़कर 130 करोड़ है। है जो मुसलमानों
से कुछ ही कम है । व हिन्दुओं के 13 देश थाईलैण्ड, कम्बोडिया म्यांमार,
भूटान, श्रीलंका, तिब्बत, लाओस वियतनाम, जापान, मकाउ, ताईवान नेपाल व
भारत हैं । इसी कारण जब लोग कहते हैं कि विश्व में केवल एक ही हिन्दू देश
है तो यह पूरी तरह गलत है यह बात केवल वे ही कह सकते हैं जो हिन्दू की
परिभाषा को नहीं जानते हैं ।

रवि शंकर यादव

Mobile. 9044492606, 857418514
http://twitter.com/aajsamaj
http://aaj-samaj.blogspot.com
http://aapki-awaz.blogspot.com

Shankar Dutt Fulara

unread,

Dec 23, 2010, 8:37:58 PM12/23/10

to

बिलकुल सही विश्लेषण किया है मैं इससे सहमत हूँ बहुत विद्वता पूर्ण आलेख |


Prakriti Aarogya Kendra

unread,

Dec 24, 2010, 1:04:10 AM12/24/10

to

आपके द्वारा एक और विद्वतापूर्ण लेख..पढ़कर कृतकृत्य हुआ

--
Thanks and Regards,

Prakriti Aarogya Kendra

Specialty Store of Organic, Ayurvedic, Herbal, Natural & Swadeshi Products

Shop No. 2, Buena Vista,
Off Datta Mandir Chowk,
Near Kailas Super Market
Viman Nagar, Pune - 411014
Contact Number : 020-40038542, 9822622905, 9881308509

Website www.prakritipune.in

Rakesh Patil

unread,

Dec 24, 2010, 2:00:43 AM12/24/10

to

bhaiyo apna bharat sirf hinduokahi nahi hai.

Isame Muslim, sikh, isai aur bhi hai..

krupaya bharatko khali hundu rashtra sambodhakar kamjor mat baniye aur
banaiye. Hameto sabke sath lekar chalna hai

Rakesh Patil

Pune, Bharat


--
BE HAPPY & KEEP SMILING

dehydratedpaani

unread,

Dec 24, 2010, 3:02:36 AM12/24/10

to

mein rakesh bhai se bilkul sehmat hoon.

Sirf hindu ka hai bharat aisa bol kar kuch log Bharat Swabhiman Andolan ko hijack na karein. Mujhe toh kabhi kabhi aisa lagta hai ki congress/bjp wale Bharat Swabhiman mein ghuss gayein hai aur apna agenda idhar laa rahein hai.

Bharat Swabhiman ka agenda bhartiyon ko ekatrit/unite/ek karna hai, na hi ki ladvana.

Ravi Shanker ji,

aapke post BSA forums se humne isi liye hataye the. aap se vinamra binti hai, aise article post naa karein.

Jai Bharat.

Komal Pandey

unread,

Dec 24, 2010, 3:04:31 AM12/24/10

to

Me rakesh ji ke baat se bilkul so feeshadi sahamat hu.

dekho humari pahachaan to ye hai hai naa Unity in Diversity (Anekta me Aikata)

fir to hamko dharma wali baat nahi karni chahiye.

es desh ke sab tarah ke log rahate hai sab miljul ke es desh ko sone ki chidiya banayenge jo vishwa me anokha desh hoga.

aur ek unueq example bhi hoga vishwa ke liye.

bhaiyo apna bharat sirf hinduokahi nahi hai.

Isame Muslim, sikh, isai aur bhi hai..

krupaya bharatko khali hundu rashtra sambodhakar kamjor mat baniye aur
banaiye. Hameto sabke sath lekar chalna hai

Rakesh Patil

Pune, Bharat

On 12/23/10, Prakriti Aarogya Kendra <> wrote:
> आपके द्वारा एक और विद्वतापूर्ण लेख..पढ़कर कृतकृत्य हुआ
>
>
> 2010/12/23 Shankar Dutt Fulara <>
>
>> बिलकुल सही विश्लेषण किया है मैं इससे सहमत हूँ बहुत विद्वता पूर्ण आलेख |
>>
>> २३ दिसम्बर २०१० १२:४५ अपराह्न को, Ravi Shanker <
>> > ने लिखा:
>>
>> जब लोग कहते हैं कि विश्व में केवल एक ही हिन्दू देश है तो यह पूरी तरह
>>> गलत है यह बात केवल वे ही कह सकते हैं जो हिन्दू की परिभाषा को नहीं
>>> जानते । इसके लिए सबसे पहले हमें यह जानना होगा कि हिन्दू की परिभाषा
>>> क्या है ।

>>> हिन्दुत्व की जड़ें किसी एक पैगम्बर पर टिकी न होकर सत्य, अहिंसा

>>> सहिष्णुता, ब्रह्मचर्य , करूणा पर टिकी हैं । हिन्दू विधि के अनुसार
>>> हिन्दू की परिभाषा नकारात्मक है परिभाषा है जो ईसाई मुसलमान व यहूदी नहीं
>>> है वे सब हिन्दू है। इसमें आर्यसमाजी, सनातनी, जैन सिख बौद्ध इत्यादि सभी
>>> लोग आ जाते हैं । एवं भारतीय मूल के सभी सम्प्रदाय पुर्नजन्म में विश्वास
>>> करते हैं और मानते हैं कि व्यक्ति के कर्मों के आधार पर ही उसे अगला जन्म

>>> मिलता है । तुलसीदास जीने लिखा है परहित सरिस धरम नहीं भाई । पर पीड़ा सम
>>> नहीं अधमाई । अर्थात दूसरों को दुख देना सबसे बड़ा अधर्म है एवं दूसरों को
>>> सुख देना सबसे बड़ा धर्म है । यही हिन्दू की भी परिभाषा है । कोई व्यक्ति

>>> किसी भी भगवान को मानते हुए, एवं न मानते हुए हिन्दू बना रह सकता है ।
>>> हिन्दू की परिभाषा को धर्म से अलग नहीं किया जा सकता । यही कारण है कि
>>> भारत में हिन्दू की परिभाषा में सिख बौद्ध जैन आर्यसमाजी सनातनी इत्यादि
>>> आते हैं । हिन्दू की संताने यदि इनमें से कोई भी अन्य पंथ अपना भी लेती
>>> हैं तो उसमें कोई बुराई नहीं समझी जाती एवं इनमें रोटी बेटी का व्यवहार

>>> सामान्य माना जाता है । एवं एक दूसरे के धार्मिक स्थलों को लेकर कोई झगड़ा

>>> अथवा द्वेष की भावना नहीं है । सभी पंथ एक दूसरे के पूजा स्थलों पर आदर

>>> के साथ जाते हैं । जैसे स्वर्ण मंदिर में सामान्य हिन्दू भी बड़ी संख्या
>>> में जाते हैं तो जैन मंदिरों में भी हिन्दुओं को बड़ी आसानी से देखा जा

>>> सकता है । जब गुरू तेग बहादुर ने कश्मीरी पंडितो के बलात धर्म परिवर्तन
>>> के विरूद्ध अपना बलिदान दिया तो गुरू गोविन्द सिंह ने इसे तिलक व जनेउ के
>>> लिए उन्होंने बलिदान दिया इस प्रकार कहा । इसी प्रकार हिन्दुओं ने भगवान
>>> बुद्ध को अपना 9वां अवतार मानकर अपना भगवान मान लिया है । एवं भगवान
>>> बुद्ध की ध्यान विधि विपश्यना को करने वाले अधिकतम लोग आज हिन्दू ही हैं
>>> एवं बुद्ध की शरण लेने के बाद भी अपने अपने घरों में आकर अपने हिन्दू
>>> रीतिरिवाजों को मानते हैं । इस प्रकार भारत में फैले हुए पंथों को किसी
>>> भी प्रकार से विभक्त नहीं किया जा सकता एवं सभी मिलकर अहिंसा करूणा
>>> मैत्री सद्भावना ब्रह्मचर्य को ही पुष्ट करते हैं ।
>>> इसी कारण कोई व्यक्ति चाहे वह राम को माने या कृष्ण को बुद्ध को या
>>> महावीर को अथवा गोविन्द सिंह को परंतु यदि अहिंसा, करूणा मैत्री सद्भावना
>>> ब्रह्मचर्य, पुर्नजन्म, अस्तेय, सत्य को मानता है तो हिन्दू ही है । इसी
>>> कारण जब पूरे विश्व में 13 देश हिन्दू देशों की श्रेणी में आएगें । इनमें
>>> वे सब देश है जहाँ बौद्ध पंथ है । भगवान बुद्ध द्वारा अन्य किसी पंथ को
>>> नहीं चलाया गया उनके द्वारा कहे गए समस्त साहित्य में कहीं भी बौद्ध शब्द
>>> का प्रयोग नहीं हुआ है । उन्होंने सदैव इस धर्म कहा । भगवान बुद्ध ने
>>> किसी भी नए सम्प्रदाय को नहीं चलाया उन्होनें केवल मनुष्य के अंदर
>>> श्रेष्ठ गुणों को लाने उन्हें पुष्ट करने के लिए ध्यान की पुरातन विधि
>>> विपश्यना दी जो भारत की ध्यान विधियों में से एक है जो उनसे पहले सम्यक
>>> सम्बुद्ध भगवान दीपंकर ने भी हजारों वर्ष पूर्व विश्व को दी थी । एवं
>>> भगवान दीपंकर से भी पूर्व न जाने कितने सम्यंक सम्बुद्धों द्वारा यही
>>> ध्यान की विधि विपश्यना सारे संसार को समय समय पर दी गयी ( एसा स्वयं
>>> भगवान बुद्ध द्वारा कहा गया है । भगवान बुद्ध ने कोई नया पंथ नहीं चलाया

>>> वरन् उन्होंने मानवीय गुणों को अपने अंदर बढ़ाने के लिए अनार्य से आर्य

>>> बड़ी ही आसानी से निकलता है कि दोनों के मूल में अहिंसा, करूणा,

>>> ब्रह्मचर्य एवं सत्य है । दोनों को एक दूसरे से अलग नहीं किया जा सकता ।
>>> और हिन्दओं का केवल एक देश नहीं बल्कि 13 देश हैं ।
>>> इस प्रकार हम देखते हैं विश्व की कुल जनसंख्या में भारतीय मूल के धर्मों
>>> की संख्या 20 प्रतिशत है जो मुस्लिम से केवल एक प्रतिशत कम हैं । एवं

>>> हिन्दुओं की कुल जनसंख्या बौद्धों को जोड़कर 130 करोड़ है। है जो मुसलमानों

निशांत

unread,

Dec 24, 2010, 6:53:43 AM12/24/10

to

bahut badiya lekh hai
shandar hai

Hindu hona kisi dharma ya majhab se nahi hai...Hinduism is a way of life...Request the protesters to read the article to get the brotherhood feeling

dehydratedpaani

unread,

Dec 24, 2010, 3:14:24 PM12/24/10

to

hum apna majhab, dharma, way of life apne tak rakhein to bahut hi aacha hoga.

filhal to desh ka way of life corruption hai, aur isko sudharne ke liye ekta chahiye aur kadak kanoon vyavastha. iss mein koi 2 rahein nahi ho sakti.

hamein sirf bharat swabhiman par apni ekagrata badhani hai, na ki koi side issue par.

Ravi Shanker Yadav

unread,

Dec 24, 2010, 4:59:47 PM12/24/10

to bharatswabhimantrust

हिन्दू एक धर्म नहीं है,यह एक दर्शन है.पुरे संसार में जो भी लोग इश्वर
की सत्ता में विश्वाश करते हैं,चाहे वो सगुण हो या निर्गुण,वो हिन्दू हैं

On Dec 23, 9:14 pm, dehydratedpaani <> wrote:
> hum apna majhab, dharma, way of life apne tak rakhein to bahut hi aacha
> hoga.
>
> filhal to desh ka way of life corruption hai, aur isko sudharne ke liye ekta
> chahiye aur kadak kanoon vyavastha. iss mein koi 2 rahein nahi ho sakti.
>
> hamein sirf bharat swabhiman par apni ekagrata badhani hai, na ki koi side
> issue par.
>

> 2010/12/24 निशांत <>


>
> > bahut badiya lekh hai
> > shandar hai
>
> > Hindu hona kisi dharma ya majhab se nahi hai...Hinduism is a way of
> > life...Request the protesters to read the article to get the brotherhood
> > feeling
>

> > 2010/12/23 Komal Pandey <>


>
> >> Me rakesh ji ke baat se bilkul so feeshadi sahamat hu.
>
> >> dekho humari pahachaan to ye hai hai naa Unity in Diversity (Anekta me
> >> Aikata)
> >> fir to hamko dharma wali baat nahi karni chahiye.
>
> >> es desh ke sab tarah ke log rahate hai sab miljul ke es desh ko sone ki
> >> chidiya banayenge jo vishwa me anokha desh hoga.
>
> >> aur ek unueq example bhi hoga vishwa ke liye.
>
> >> jai bharat jai hind
>

> >> 2010/12/23 Rakesh Patil <>


>
> >>> bhaiyo apna bharat sirf hinduokahi nahi hai.
>
> >>> Isame Muslim, sikh, isai aur bhi hai..
>
> >>> krupaya bharatko khali hundu rashtra sambodhakar kamjor mat baniye aur
> >>> banaiye. Hameto sabke sath lekar chalna hai
>
> >>> Rakesh Patil
>
> >>> Pune, Bharat
>

> >>> On 12/23/10, Prakriti Aarogya Kendra <> wrote:
> >>> > आपके द्वारा एक और विद्वतापूर्ण लेख..पढ़कर कृतकृत्य हुआ
>

> >>> > 2010/12/23 Shankar Dutt Fulara <>


>
> >>> >> बिलकुल सही विश्लेषण किया है मैं इससे सहमत हूँ बहुत विद्वता पूर्ण आलेख
> >>> |
>
> >>> >> २३ दिसम्बर २०१० १२:४५ अपराह्न को, Ravi Shanker <

> >>> >> > ने लिखा:

> ...
>
> read more »

dehydratedpaani _

unread,

Dec 24, 2010, 5:16:29 PM12/24/10

to

yeh aapka ka manana hai. kripiya aap ke pass rakhein.

vishwa mein jitne bhi isware ki satta mein manane wale ho ya na ho (atheist), unka dharm sirf manavata hai. hindu, muslim, sikh, isayi, vagaira baad mein.

Jai Bharat.

Manzoor Khan Pathan

unread,

Dec 24, 2010, 5:31:10 PM12/24/10

to

साथियों ,

ये  क्या  विषय  लेकर  बैठ  गए  है  हम  लोग . कृपया  इसे  बंद  करें  और  भारत  स्वाभिमान  आन्दोलन  से  सम्बंधित   विचारों  को  राष्ट्रहित   में  प्रचार  करे . अगर   इन्टरनेट  का  उपयोग  हो  रहा  है  तो  कुछ  तथ्य  और  लेख  की  खोजबीन  करके  लोगों  की  ईमेल   ID पर  फॉरवर्ड  करे या अगर मोबाइल नंबर उपलब्ध है तो फ्री SMS सुविधा प्रदान करने वाली वेबसाइट का उपयोग करके हम SMS कर सकते है .

भारत  स्वाभिमान  हमारा  लक्ष्य  है. 

Warm  Regards

Manzoor Khan Pathan

Contact  Numbers  :   92528-84207

क्या आप रुपये 280 लाख करोड़ प्राप्त करना चाहते हो? यदि हाँ तो रोजाना रात 8 .00 बजे से 9 .00 बजे तक आस्था चेंनल और रात 9 .00 बजे से 10 .00 बजे तक संस्कार चेनल देखिये

Do you want Rs. 280 Lakh Karod? If yes, see AASTHA Channel at night from 08-00 PM to 9.00 PM and SANSKAR Channel from 9.00 PM to 10.00 PM

---- 

Abhishek Mittal

unread,

Dec 24, 2010, 5:44:07 PM12/24/10

to

Greetings to all,

I completely agree with Mr. Manzoor. We are not here to talk about religion n all. We are here to discuss about "BHARAT" and BHARAT is not a legacy to any of the religion and all of us will have to join our hands to make it as glorious as It ever happened and to make it positioned at the World's most powerful country.

JAI BHARAT
ABHSIHEK MITTAL
RAIPUR.

विश्व में कुल कितने हिंदू राष्ट्र है?

इसी परिभाषा के अनुसार संपूर्ण विश्व में 13 हिंदू राष्ट्र है, जहां बौद्ध, जैन और सिख धर्म के साथ हिंदू धर्म है।

हिंदू राष्ट्र घोषित कौन सा देश है?

विश्व का एकमात्र हिंदू राष्ट्र कौन सा देश है? नेपाल विश्व का एकमात्र हिन्दु राष्ट्र है ।

विश्व का एकमात्र हिंदू राष्ट्र कौन सा था?

विश्व के एकमात्र हिन्दू राष्ट्र रहे नेपाल को 2008 में धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र बना दिया गया. दुनिया में कम्युनिस्टों का राज वाला नेपाल छठा देश बन गया.

अमेरिका में हिंदुओं की संख्या कितनी है?

अमेरिका में हिंदुओं की आबादी वर्ष 2022 के आंकड़ों के अनुसार अमेरिका में हिंदुओं की मौजूदा आबादी 32 लाख से अधिक है। यहां बसे ज्यादातर हिंदू भारतीय हैं। इसके बाद श्रीलंका और पाकिस्तान से भी कुछ हिंदू यहां आकर बसे हैं। वहीं अमेरिका की कुल जनसंख्या 33 करोड़ के आसपास है।