घर में बार बार सांप आने का क्या कारण है? - ghar mein baar baar saamp aane ka kya kaaran hai?

कई आर ऐसा होता है की अगर घर के अंदर कभी सांप या सांप का बच्चा देखा जाए तो हम सतर्क हो जाते हैं। पर यह समझना और भी चुनौतीपूर्ण होता है कि सांप घर में कैसे घुस गया क्युकी सांप का घर में प्रवेश करना असामान्य है। कहा जाता है कि सपने में सांप का दिखना शगुन शास्त्र के अनुसार कई तरह के संकेत देता है। निवास में आने से शुभ और अशुभ दोनों प्रकार के संकेत मिलते हैं। मैंने इस विषय में अपने वास्तु विशेषज्ञ से भी बात की है इसलिए मैं आपको बता सकता हूँ की घर में सांप निकलना शुभ है या अशुभ (saap ka ghar me aana shubh ya ashubh)।

NoBroker की पेस्ट कण्ट्रोल सर्विस का विकल्प चुनें और अपने घर में किसी भी सांप या अन्य कीटों से छुटकारा पाएं।

सांप का घर में आना शुभ या शुभ (saap ka ghar me aana shubh ya ashubh)?

घर में सांप निकलना शुभ या अशुभ (ghar me saap nikalna shubh ya ashubh) है ये आप इन बातों को पढ़ के समझ सकते हैं। 

  • आपके घर में सांप निकलने का मतलब (ghar me saap nikalne ka matlab) भविष्य में आपके लिए बड़ी समृद्धि का संकेत देता है। इसके अतिरिक्त, यह पहले से अधूरी इच्छा की पूर्ति को दर्शाता है। ऐसी घटनाओं को वाणिज्य आदि के लिए भी अनुकूल माना जाता है।
  • घर में काला सांप पति-पत्नी के बंधन का एक और संकेत है। इससे पता चलता है कि दोनों में कितना प्यार है। इसके अतिरिक्त, यह एक बच्चे की डिलीवरी को दर्शाता है। वहीं घर के अंदर बैठा काला सांप किसी महत्वपूर्ण मुद्दे का संकेत है। इसमें कहा गया है कि घर में काले सांप के बच्चे का जन्म भी बेहद भाग्यशाली होता है। यह एक महत्वपूर्ण कार्य में एक महत्वपूर्ण इच्छा या सफलता की पूर्ति को दर्शाता है।
  • घर में सफेद सांप निकलने का मतलब (ghar mein snake nikalne ka matlab) भी बेहद भाग्यशाली माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि आपका सौभाग्य जल्द ही सामने आने वाला है। वैसे तो सफेद सांप को देखना काफी भाग्यशाली होता है और अगर यह घर में ही प्रवेश कर जाए तो यह बेहद महत्वपूर्ण होता है।
  • जब घर की बात आती है, तो बारिश का प्रतीक होता है जो जबरदस्त भाग्य लाएगा। साथ ही साथ यह बहुत आनंद भी प्रदान करता है। यदि घर के अंदर पीले रंग का सांप दिखाई दे तो शगुन शास्त्र में यह भविष्यवाणी की जाती है कि समृद्धि और सुंदरता में वृद्धि होगी। ऐसी घटना से अप्रत्याशित धन की प्राप्ति होती है।
  • हरे सांप के घर में प्रवेश करने पर जीवन की सभी समस्याओं का समाधान हो जाता है। भले ही वे मुद्दे पैसे, नौकरी, शादी, रिश्ते या किसी और चीज से जुड़े हों।
  • वास्तु के अनुसार यदि किसी भूमि की खुदाई के दौरान कोई जीवित सांप निकलता है तो उसे एक नकारात्मक शगुन माना जाना चाहिए। वास्तु के अनुसार यदि कोई जीवित सर्प पृथ्वी से छूट जाए तो भवन निर्माण में दुर्घटना का पता चलेगा। ऐसे में उस स्थान पर भवन निर्माण कार्य सर्प तीक्ष्ण बनने के बाद ही प्रारंभ होना चाहिए।

    मानसून के दस्तक देते ही देश के कई ईलाकों में बारिश शुरू हो गई है और बारिश के दस्तक देते ही सांप-बिच्छू जैसे जीवों के घरों में घुसने या खुलेआम नजर आने की समस्या बढ़ जाती है। लोग अक्सर सांप से बचने के लिए मार देते हैं। जो गलत है। 

    इसे भी पढ़ें – कार्यों में सफलता, व्यापार में वृद्धि एवं सभी परेशानियों से छुटकारा हेतु धारण करें पीताम्बरी नीलम 

    1. घर में काला सांप आना ?

    (Ghar Me Kala Saap Aana)

     

    उत्तर :- घर में अगर काला सांप आ जाए तो समझ
    जाएं की अब आपको जल्द ही जीवन में तरक्की मिलने वाली है आपकी कोई अधुरी इच्छा भी जल्द ही पूरी हो सकती है इस तरह से घर में काला सांप आना आपके
    लिए सभी तरह से एक बहुत ही अच्छा संकेत देता है.
    घर में काला सांप आना नौकरी में व्यापार में जल्द ही
    तरक्की के होने का संकेत करता है.

     

    घर में बार बार सांप आने का क्या कारण है? - ghar mein baar baar saamp aane ka kya kaaran hai?

     

    इस तरह से घर में काला सांप का आना आपके लिए सभी तरह से एक बहुत ही शुभ संकेत होता है. अगर किसी शादी शुदा महिला के घर में अगर सांप आता है तो इसका मतलब होता है जल्द ही उनका प्रेम संबंध और भी मजबूत होने वाला है और आपको जल्द ही संतान की प्राप्ति भी होने वाली है.
    घर में अगर काला सांप बैठा दिखाई देता है तो इसका अर्थ होता है की आपकी समस्या जल्द ही खतम होने वाली है. घर में अगर काला सांप जाते हुए दिखाई दे तो कई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है.

     

    इसे भी पढ़ें – स्फटिक की माला के 10 चमत्कारी फायदे

     

    इसे भी पढ़ें – काले जादू से रक्षा, सभी मनोकामना पूर्ति हेतु एवं जीवन में शांति हेतु धारण करें मूंगा रत्न 

     

    इसे भी पढ़ें – काले जादू से रक्षा, सभी मनोकामना पूर्ति हेतु एवं जीवन में शांति हेतु धारण करें मूंगा रत्न 

    घर में काला सांप का बच्चा देखना भी बहुत ही
    शुभ होता है इसका अर्थ यह होता है की आपके ऊपर भगवान की कृपा है. आपकी कोई अधुरी इच्छा है जो जल्द ही पूरी हो सकती है आपके आत्मविश्वास के बढ़ने का भी संकेत है कार्य क्षेत्र में आपको जल्द ही कोई बड़ी सफ़लता मिल सकती है. इस तरह से घर में काला सांप आना आपके लिए सभी तरह से एक बहुत ही शुभ संकेत देता है. घर में सांप का आना साक्षात भगवान के अवतार के आने का संकेत होता है इस तरह से आपका जीवन अब जल्द ही सुखमय होने वाला है.

    इसे भी पढ़ें – पन्ना रत्न क्या है, इसके चमत्कारी फायदे और अभिमंत्रित कहाँ से प्राप्त करें ?

     

    इसे भी पढ़ें :~ राहु, केतु और शनि ग्रह को शांत करने वाला चमत्कारी रत्न और धारण करने की विधि ?

    2 . घर में सफेद सांप आना ? (Ghar Me Safed Saap Aana)

     

    उत्तर :- घर में अगर सफेद रंग का सांप आए
    तो समझ जाएं की जल्द ही घर में धन की वर्षा होने
    वाली है. घर में सफ़ेद सांप का आना बहुत ही दुर्लभ होता है. इसका अर्थ होता है की अब आपका आने वाला दिन बहुत ही सुखमय होगा. आपकी सभी इच्छाएं जल्द ही पूरी होंगी. धन में वृद्धि होंगी इस तरह से घर में सफ़ेद सांप का
    आना बेहद ही शुभ माना जाता है.

    इसे भी पढ़ें :- पन्ना रत्न धारण करने के फायदे और नुकसान ?

     

    इसे भी पढ़ें – कार्यों में सफलता, दांपत्य सुख एवं सभी सुखों की प्राप्ति हेतु पहनें ओपल रत्न

    3 . घर में हरा सांप आना ? (Ghar Me Hara Saap Dekhna)

    उत्तर :- घर में हरा रंग का सांप अगर आता है तो इसका मतलब होता है की अगर आपके घर में किसी भी प्रकार से परेशानी चल रहीं है. जैसे :- धन, नौकरी, स्वास्थय, प्रेम, शादी, तो सभी समस्या धीरे – धीरे जल्द ही समाप्त होने वाली है इस तरह से असल जिंदगी में अगर हरा सांप दिखाई देता है तो शत्रु के पराजित होने का सभी संकेत देता है इस तरह से घर में अगर किसी भी रंग का सांप दिखाई दे तो आपको सभी तरह से लाभ मिलने वाला है.

    इसे भी पढ़ें – सफेद पुखराज के 10 चमत्कारी फायदे –

     

    इसे भी पढ़ें – राजनीति में अपार सफलता, लक्ष्य की प्राप्ति, मान सम्मान एवं उच्च पद की प्राप्ति हेतु पहनें माणिक्य रत्न

    4. घर में पीला सांप आना ? (Ghar Me Pila Saap Aana)

     

    उत्तर :- घर में पीला सांप का आना बहुत ही शुभ माना जाता है घर में पीला सांप का आना आपके सौंदर्य के बढ़ने का संकेत होता है. आपको कहीं से धन मिलने वाला है आपके जीवन में जल्द ही किसी नए कार्य की शुरुआत होने वाली है इस तरह से घर में पीला सांप आना भी बहुत ही शुभ माना जाता है. घर में पीला सांप आना सभी तरह से जीवन में सुख समृद्धि के आने का संकेत होता हैं.

    घर में बार बार सांप आए तो क्या करें?

    घर में सांप घुस आए तो क्या करें >यदि घर में सांप घुस आए तो सभी तरफ मिट्टी तेल या फिनाइल छिड़क दें, उसकी स्मेल सूंघकर सांप खुद-ब-खुद बाहर निकल जाएगा। > एक लंबा डंडा लेकर सांप के सामने रखें, सांप उसमें चढ़ जाएगा इसके बाद उसे उठाकर बाहर निकालें और घर से दूर ले जाकर छोड़ दें। >

    घर में सांप निकलने का मतलब क्या होता है?

    घर में सांप आने के शुभ-अशुभ असर - घर में यदि काला सांप आ जाए तो यह आपको जल्‍द ही बड़ी कामयाबी मिलने का संकेत है. साथ ही यह किसी अधूरी इच्‍छा के पूरी होने का भी इशारा है. इस घटना को व्‍यापार के लिए भी शुभ माना जाता है. - घर में काले सांप का आना पति-पत्‍नी के बीच प्रेम के बढ़ने का भी संकेत है.

    बार बार सांप देखने से क्या होता है?

    इस तरह सांप का दिखाई देना होता है अशुभ ये व्यक्ति के जीवन में आने वाली परेशानियों का संकेत होता है. यदि सपने में सांप ने आपको डसा है तो यह आपके गंभीर बीमार होने का संकेत है. वहीं सपने में मरा हुआ सांप दिखाई देना राहु दोष होने का संकेत होता है, इसलिए ज्योतिष में बताए गए राहु दोष निवारण के उपाय अपनाने चाहिए.

    घर में सांप के बच्चे निकलने का मतलब क्या होता है?

    घर में सांप के बच्चे निकलने का मतलब ‌‌‌ शुभ संकेत इसका मतलब यह है कि आपका कोई ना कोई महत्वपूर्ण कार्य पूरा होने वाला है। आपकी इच्छा पूरी होने वाली है इसके बारे मे आपको पता ‌‌‌होना चाहिए और आप इस बात को अच्छी तरह से समझ सकते हैं। यही आपके लिए सही होगा ।