विराट कोहली पहले क्या करते थे? - viraat kohalee pahale kya karate the?

The Run Machi के नाम से मशहूर विराट न सिर्फ मैदान में अपनी बल्लेबाजी से रिकॉर्ड तोड़ते हैं बल्कि अपने आक्रमक रवैए से अपने फैंस और विरोधी टीम पर दबदबा कायम करते है। यही नहीं विराट एक बड़ी सोशल मीडिया हस्ती है वह इकलौते ऐसे भारतीय हैं जिनके Instagram पर 200 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स है। बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ विवाह होने के बाद हाल ही में उनकी एक बेटी भी पैदा हुई है। 

Show

एक बेहतरीन बल्लेबाज होने के साथ साथ विराट ने काफी वर्षों तक भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी के पद को भी संभाला, साथ ही आईपीएल में भी RCB की लगभग एक दशक तक बतौर कप्तान अगुवाई की। आइए इस लेख में किंग ऑफ क्रिकेट यानी कि विराट कोहली की जीवनी के बारे में जानते हैं।

एमएस धोनी का जीवन परिचय

  • विराट कोहली का व्यक्तिगत जीवन [Virat Kohli Life Story in Hindi]
  • विराट कोहली का प्रारंभिक जीवन [Virat Kohli Biography in Hindi]
    • विराट कोहली की शिक्षा [Education]
    • विराट कोहली का प्रारंभिक क्रिकेट कैरियर [Career]
    • विराट कोहली का वनडे इंटरनेशनल करियर [ODI Career]
    • विराट कोहली का आईपीएल कैरियर [Virat Kohli in IPL]
    • विराट कोहली का T20 इंटरनेशनल कैरियर [Virat Kohli in T20]
    • विराट कोहली का टेस्ट करियर [Virat Kohli in Test Cricket]
    • विराट कोहली की पसंद और नापसंद
    • विराट कोहली ब्रांड एंबेसडर लिस्ट 
    • विराट कोहली को प्राप्त अवार्ड
  • विराट कोहली के अफेयर्स 
    • तमन्ना भाटिया 
    • सराह-जाने दिस 
    • संजना 
    • इजाबेल लिइट
    • विराट कोहली का विवाह [Virat Kohli Marriage]
    • विराट कोहली के रिकॉर्ड [Virat Kohli Records]
    • विराट कोहली से संबंधित विवाद
    • जर्नलिस्ट के साथ खराब व्यवहार
    • मैदान मे ऊँगली दिखना
    • बीसीसीआई के नियम का उलंघन
    • विराट कोहली की कुल संपत्ति [Virat Kohli Net Worth]
    • FAQ: 

नाम: विराट कोहली
अन्य नाम: चीकू, रन मशीन
जन्म तारीख:  5 नवम्बर 1988
जन्म स्थान: दिल्ली, इंडिया
राशि: वृश्चिक
उम्र: 34 साल
पता: डीएलएफ सिटी फेस-1, ब्लाक-सी गुडगाँव
स्कूल: विशाल भारती पब्लिक स्कूल, दिल्ली
नाम: विराट कोहली
अन्य नाम: चीकू, रन मशीन
जन्म तारीख:  5 नवम्बर 1988
जन्म स्थान: दिल्ली, इंडिया
मुख्य टीम: इंडिया
दिलचस्पी: वर्कआउट, घूमना, डांसिंग
कोच: राज कुमार शर्मा
बेटिंग स्टाइल: राईट-हैण्ड बेट्समेन
जाति:  पंजाबी
शिक्षा:  बारहवी
कुल सम्पति :40 मिलियन(लगभग)
भाषा: हिंदी , इंग्लिश
नागरिकता: इंडियन
मेरिटल स्टेट्स: मेरिड
पत्नी: अनुष्का शर्मा कोहली
रंग: गोरा
आखों का रंग: हल्का भूरा
बालों का रंग: काला
लम्बाई: 5 फीट 9 इंच
वजन: 72 किलोग्राम
भांजी: महक धींगरा
मेरिटल स्टेट्स: मेरिड

विराट कोहली का प्रारंभिक जीवन [Virat Kohli Biography in Hindi]

अनुष्का शर्मा के पति और भारतीय क्रिकेट टीम के हैंडसम बॉय विराट कोहली का जन्म देश की राजधानी नई दिल्ली में 5 नवंबर के दिन एक पंजाबी परिवार में पिता प्रेम कोहली और माता सरोज कोहली के घर में वर्ष 1988 में हुआ था। विराट कोहली जिस घर में पैदा हुए थे वह एक संपन्न परिवार था क्योंकि इनके पिताजी क्रिमिनल एडवोकेट थे और इनकी माताजी एक गृहणी है। 

जब विराट 3 वर्ष के हुए तभी से इन्हें सबसे पसंदीदा खिलौने के तौर पर क्रिकेट का बल्ला ही पसंद था और जैसे-जैसे इनकी उम्र बढ़ने लगी वैसे वैसे इनकी पसंद को इन्होंने अपना शौक बनाना चालू कर दिया। 

क्रिकेट में विराट की बढती दिलचस्पी और लगन को देखते हुए इनके पिताजी ने भी इनका साथ देने की इच्छा जाहिर की और फिर इनके पिताजी इन्हें रोजाना प्रैक्टिस के लिए अपने साथ ले कर के जाने लगे। हालांकि छोटी उम्र में ही दिल का दौरा पड़ने से इनके पिता की मृत्यु वर्ष 2006 में हो गई।

विराट कोहली की शिक्षा [Education]

जीवन के आरम्भिक वर्ष गुजरने के पश्चात विराट कोहली के पिताजी और माताजी के द्वारा इनका एडमिशन दिल्ली में ही मौजूद विशाल भारती पब्लिक स्कूल में करवाया गया। यहां से विराट कोहली ने अपनी प्रारंभिक एजुकेशन को ग्रहण किया। हालांकि इन्होने मुख्य तौर पर अपना ध्यान सिर्फ क्रिकेट के ऊपर ही रखा और इसी वजह से इनके पिताजी के द्वारा क्रिकेट क्लब में इनका एडमिशन सिर्फ 9 साल की उम्र में ही करवाया गया।

अन्य भारतीय विधालयों के समान ही जिस स्कूल से विराट कोहली प्रारंभिक शिक्षा हासिल कर रहे थे वहां क्रिकेट को लेकर कुछ विशेष आयोजन नहीं होता था। इसीलिए इनके पिताजी ने कोहली का नाम उस स्कूल से कटवा दिया और उसके पश्चात कोहली का दाखिला सोवियर कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पश्चिम विहार, नई दिल्ली में करवाया।

खेलों में रूचि होने की वजह से इन्होंने सिर्फ 12वीं तक की ही पढ़ाई की और सारा ध्यान इन्होंने क्रिकेट पर लगाया। कोहली ने दिल्ली क्रिकेट अकैडमी में अपने कोच राजकुमार शर्मा से क्रिकेट की बारीकियों को सीखा और उसके पश्चात अपना पहला मैच सुमित डोगरा नाम की एकेडमी में खेला।

विराट कोहली का प्रारंभिक क्रिकेट कैरियर [Career]

कोहली ने अपना पहला अंडर 15 मैच वर्ष 2002 में खेला। उसके पश्चात कोहली का चयन आगामी वर्ष 2004 में अंडर 17 की टीम में हुआ और अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस की वजह से लगातार यह लोगों की नजरों में आते गए। इस प्रकार साल 2006 में कोहली को फर्स्ट क्लास मैचों में डेब्यू करने का मौका मिला।

वहीं साल 2008 में इनका चयन अंडर-19 की टीम के लिए हुआ। अंडर 19 टीम में सिलेक्शन होने के पश्चात इन्हें अपना पहला मैच वर्ल्ड कप मलेशिया में खेलने का मौका मिला और टीम इंडिया ने इस मैच में शानदार जीत हासिल की। इसके पश्चात इन्होंने सिर्फ 19 साल की उम्र में ही श्रीलंका की टीम के खिलाफ मैच खेला। 

साल 2011 में विराट कोहली को वर्ल्ड कप की टीम में शामिल होने का मौका मिला और वर्ल्ड कप में खेले गए अधिकांश Matches में अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से उन्होंने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई और इसके बाद कुछ ही महीनों में जून 2011 में भारतीय टीम ने वेस्टनडीज का दौरा किया और कोहली ने यही से अपना पहला टेस्ट मैच खेलकर अपने करियर का आगाज किया।

साल 2013 में इनके द्वारा ओडीआई में सेंचुरी बनाई गई। उसके पश्चात इन्होंने 20-20 मैच में भी धमाकेदार परफॉर्मेंस दी और साल 2014 तथा साल 2016 में इन्हें दो बार मैन ऑफ द मैच का खिताब भी प्राप्त हुआ। इतना सब मुकाम हासिल करने तक विराट कोहली सभी की नजरों में आ चुके थे और इनकी गिनती धांसू बल्लेबाज के तौर पर होने लगी थी।

विराट कोहली का वनडे इंटरनेशनल करियर [ODI Career]

वर्ष 2008 में कोहली ने श्रीलंकन टीम के विरुद्ध अपने करियर का पहला वन डे मैच खेला, बता दें उस दौर में सहवाग, गंभीर और सचीन जैसे दिग्गज खिलाडी भारतीय टीम में शामिल थे। इस वजह से कोहली ने वनडे इंटरनेशनल में छठवे स्थान पर बैटिंग करना स्टार्ट किया। और अगले वर्ष इसी टीम के खिलाफ इन्होने 107 रनों की पारी खेलकर अपने करियर की पहली सेंचुरी लगाई।

उसके बाद वर्ष 2011-12 में कॉमनवेल्थ बैंक ट्रायंगुलर सीरीज में ऑस्ट्रेलिया में फिर से श्री लंकाई टीम के विरुद्ध 86 बॉल में 133 की धुवांधार पारी खेली और टीम को जीत दिलाई। हालांकि भारत ट्राई सीरीज नहीं जीत पाया।

फिर इसी वर्ष अपनी धुआंधार परफॉर्मेंस की वजह से ही विराट कोहली का सिलेक्शन साल 2012 में एशिया कप के लिए इंडियन टीम के वाइस कैप्टन के पद के लिए हुआ। और इस प्रतियोगिता में पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए 11वीं वनडे इंटरनेशनल में इन्होंने टोटल 148 गेंद में 183 रन बनाए थे जिसमें 22 चौके और 1 छक्का शामिल था। इस मैच में भी इन्हें मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला। इस तरह कई अहम मौकों पर कोहली ने अपनी जबरदस्त बल्लेबाजी से विरोधी टीम को जबरदस्त मात देकर उनके हौंसले पस्त किये और कई वर्षो तक बतौर बल्लेबाज राज किया!

ओलंपिक (Olympics) में कितने खेल होते है ?

विराट कोहली का आईपीएल कैरियर [Virat Kohli in IPL]

वर्ष 2008 में आईपीएल के पहले सीजन में कोहली को 20 लाख रुपए की राशि में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ने खरीदा और अपने पहले आईपीएल सीजन में इन्होंने कुल 13 मैच खेले जिसमें इन्होंने 165 रन बनाए थे।

साल 2009 के आईपीएल के सीजन में इन्होंने 16 मैच खेले और 246 रन बनाए जिसमें 1 अर्धशतक भी शामिल है। इसके बाद उन्होंने आईपीएल के कई सीजन में अपनी परफॉर्मेंस दी। साल 2016 उनके करियर के शानदार वर्षो में से एक रहा। इस सीजन में उन्होंने कुल 16 मैच में 973 रन बनाये जिसमें 4 सेंचुरी और 7 हाफ सेंचुरी शामिल रही। उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन के कारण वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली ओरेंज कैप होल्डर रहे।

विराट कोहली का T20 इंटरनेशनल कैरियर [Virat Kohli in T20]

अपनी धासु परफॉर्मेंस की वजह से विराट कोहली के द्वारा T20 मैच में भी दुनिया के बेहतरीन बॉलर्स को पस्त किया। हालांकि कुछ मैच में इन्हें थोड़ी अजीब परिस्थितियों का भी सामना करना पड़ा। 

जब वेस्टइंडीज और इंडिया का मुकाबला सेमीफाइनल में हो रहा था तब विराट कोहली के द्वारा 89 रन बनाए गए थे परंतु इसके बावजूद भी भारत को उस मैच में हार का सामना करना पड़ा। हालांकि इसके पश्चात इन्होंने T20 इंटरनेशनल और T20 वर्ल्ड कप में फिर से बेहतरीन मुकाम हासिल करने में सफलता हासिल की और अच्छी परफॉर्मेंस दी।

विराट कोहली का टेस्ट करियर [Virat Kohli in Test Cricket]

क्रिकेट के तीनों प्रारूपों के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने जब 30 दिसम्बर वर्ष 2014 को अचानक कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया तो उनके स्थान पर विराट कोहली को टेस्ट मैच में बतौर कप्तान भारतीय टीम की अगुवाई करने की जिम्मेदारी दी गई। 

उन्होंने पहली ही पारी में शानदार प्रदर्शन करते हुए 115 रन बनाए थे। इसके अलावा टेस्ट में लगातार 4 शतक जड़ने वाले यह पहले इंडियन क्रिकेटर बने। और इस तरह क्रिकेट के सभी फोर्मट्स में कोहली ने अपनी अद्भुत बल्लेबाजी की वजह से क्रिकेट में स्वयं का समस्त देशवासियों का नाम रोशन किया।

प्रारूप  कुल मैच  पारी  सेंचुरी कुल रन  उच्चतम  स्कोर  स्ट्राइक रेट 
टेस्ट  102 173 27 8074 254 55.69
वन-डे 260 251 43 12311 183 92.55
टी-20 98 90 0 3297 94 137.55
आईपीएल  223 215 5 6624 113 129.15

विराट कोहली की पसंद और नापसंद

विराट कोहली की ड्रेसिंग स्टाइल काफी अच्छी है और यही वजह है कि लड़कियां इन्हें अपना दिल देने को तैयार रहती है। खाने के तौर पर इन्हें पंजाबी खाना काफी ज्यादा पसंद है और यह अपनी फिटनेस पर भी विशेष तौर पर ध्यान देते हैं। इन्होंने अपना पर्सनल ट्रेनर भी रखा हुआ है जो इनके स्वास्थ्य से संबंधित मुद्दों की देखभाल करता है। इनकी पसंद और नापसंद की जानकारी कुछ इस प्रकार है।

पसंदीदा हीरोइन: ऐश्वर्या राय बच्चन, करीना कपूर
पसंदीदा हीरो: आमिर खान, जॉनी डिप्प
पसंदीदा खाना:  सोलमन, सुशी, लंप चोप्स
पसंदीदा  स्टेडियम:   एडेलाईड ओवल, ऑस्ट्रेलिया
पसंदीदा फिल्म:      बोर्डर, जों जीता वो ही सिकंदर
पसंदीदा क्रिकेटर:     सचिन तेंदुलकर, क्रिस गेल
पसंदीदा जर्सी नंबर:  18

विराट कोहली ब्रांड एंबेसडर लिस्ट 

डैशिंग पर्सनालिटी होने की वजह से विराट कोहली को कई कंपनियों ने अपनी कंपनी का ब्रांड एंबेसडर भी बनाया हुआ है। नीचे उन कंपनियों के नाम दिए गए हैं।

  • वाल्वोलाइन |
  • विक्स इंडिया |
  • एमआरएफ टायर्स |
  • बूस्ट एनर्जी ड्रिंक |
  • फिलिप्स इंडिया |
  • रेमिट 2 इंडिया |
  • उबर इंडिया |
  • अमेरिकन टूरिस्टर |
  • टीससोट |
  • टू यम्म |
  • रायल चेलेंजर एल्कोहल |
  • मान्यवर |
  • आडी इंडिया |
  • पुमा |

विराट कोहली को प्राप्त अवार्ड

काफी कम उम्र में ही अपनी काबिलियत के दम पर विराट कोहली ने अपनी जिंदगी में अच्छा मुकाम हासिल किया। इनके द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड की वजह से इनके नाम की चर्चा काफी अधिक होती है। अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस की वजह से इन्हें कई अवार्ड मिले हैं, जो नीचे बताए अनुसार हैं।

  • साल 2017 में इन्हें पद्मश्री अवार्ड प्राप्त हुआ था।
  • साल 2019 में इन्हें विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवार्ड मिला।
  • साल 2013 में इन्हें अर्जुन अवार्ड प्राप्त हुआ।
  • साल 2018 में इन्हें सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी अवार्ड मिला।
  • साल 2018 में विराट कोहली को मेजर ध्यान चंद्र खेल रत्न पुरस्कार मिला।
  • साल 2012 में कोहली को पीपल्स चॉइस अवॉर्ड इन इंडिया मिला।
  • साल 2017 में विराट कोहली को सीएनएन न्यूज इंडियन ऑफ द ईयर का अवार्ड मिला।

विराट कोहली के अफेयर्स 

विराट कोहली हैंडसम है यही वजह है कि शादी से पहले इनके नाम कई लड़कियों के साथ जुड़े थे। आइए विराट कोहली के अफेयर जानते हैं।

तमन्ना भाटिया 

विराट कोहली का नाम साउथ और बॉलीवुड की अभिनेत्री तमन्ना भाटिया के साथ भी जुड़ चुका है। दरअसल एक एडवर्टाइजमेंट में इन दोनों ने साथ में काम किया था और इन दोनों की काफी अच्छी दोस्ती भी हो गई थी। हालांकि यह रिलेशन भी अधिक समय तक नहीं चला।

सराह-जाने दिस 

विराट कोहली का नाम मिस इंडिया रह चुकी सराह-जाने दिस के साथ भी जुड़ा हुआ था। बता दें कि यह एक बॉलीवुड एक्ट्रेस भी है। विराट कोहली और इनके बीच काफी लंबे टाइम तक रिलेशन चला था और साल 2011 में जब वर्ल्ड कप का आयोजन हुआ था तब यह विराट कोहली के साथ भी देखी गई थी। हालांकि बाद में इनका रिलेशन खत्म हो गया।

संजना 

संजना नाम की लड़की के साथ में विराट कोहली का नाम जुड़ चुका है। संजना मॉडलिंग करने का काम करती है। हालांकि जब विराट कोहली को इस बारे में पता चला तब उन्होंने कहा कि वह और संजना सिर्फ अच्छे दोस्त हैं इसके अलावा कुछ नहीं।

इजाबेल लिइट

इनका जन्म ब्राजील में हुआ था और यह ब्राजील की मॉडल और एक्ट्रेस हैं। विराट कोहली की इनके साथ मुलाकात एक बिजनेस मीटिंग के दरमियान हुई थी और इजाबेल एक बार इंडिया भी आई थी और उस दरमियान विराट कोहली और इनका मिलना काफी अधिक बढ़ गया था और इनकी खबरें भी न्यूज़ में आई थी। हालांकि बाद में इस रिलेशन के बारे में कोई खबर नहीं सामने आई।

विराट कोहली का विवाह [Virat Kohli Marriage]

साल 2017 में दिसंबर के महीने में विराट कोहली और बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने इटली में एक दूसरे को अपना जीवनसाथी बनाया। दरअसल विराट कोहली और बॉलीवुड की अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की मुलाकात साल 2013 में उस टाइम हुई थी, जब यह दोनों एक ऐड कंपनी के साथ काम कर रहे थे। पहली मुलाकात में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के बीच काफी अच्छी दोस्ती हो गई और उसके बाद समाचारों में इनकी डेटिंग की खबरें भी आने लगी।

हालांकि लंबे समय तक इन दोनों ने अपने रिलेशन पर कुछ भी बोलना ठीक नहीं समझा परंतु आखिरकार साल 2016 में इन दोनों ने अपने रिश्ते पर मुहर लगा दी और साल 2017 में इन्होंने चुनिंदा मेहमानों की उपस्थिति में इटली में हिंदू रीति रिवाज से शादी कर ली। इस प्रकार अनुष्का शर्मा, अनुष्का विराट कोहली बन गई। शादी के पश्चात इन्हें एक बेटी पैदा हुई जिसका नाम इन्होंने वामिका कोहली रखा है।

विराट कोहली के रिकॉर्ड [Virat Kohli Records]

अपने क्रिकेट के कैरियर के दरमियान विराट कोहली ने कई रिकॉर्ड बनाए हुए हैं, जिसमें से कुछ की जानकारी नीचे बताए अनुसार है।

  • साल 2011 में आयोजित वर्ल्ड कप में इन्होंने शतक बनाया।
  • सिर्फ 22 साल की उम्र में 2 ओडीआई में 100 रन बनाने वाले विराट कोहली तीसरे इंडियन क्रिकेटर बने।
  • यह पहले ऐसे इंडियन क्रिकेटर हैं जिन्होंने ओडीआई क्रिकेट में 1000, 3000, 4000 और 5000 रन बनाए।
  • तेजी के साथ ओडीआई में 7500 रन विराट कोहली के द्वारा बनाए गए।

क्रिकेटर (Cricketer) कैसे बने

विराट कोहली से संबंधित विवाद

अपने क्रिकेट कैरियर के दरमियान कई बार विराट कोहली के द्वारा कुछ ऐसी हरकतें भी की गई जिसकी वजह से यह विवादों में रहे। इसके अलावा भी इनके साथ कई विवाद जुड़े हुए हैं। आइए विराट कोहली के विवाद जानते हैं।

जर्नलिस्ट के साथ खराब व्यवहार

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के अफेयर की खबर को साल 2015 में एक पत्रकार के द्वारा अपने न्यूज़पेपर में प्रिंट किया गया था। इस बात की जानकारी जब विराट कोहली को हुई तो उन्होंने गुस्से में पत्रकार को काफी बुरी बातें बोली। हालांकि बाद में इन्हें अपने द्वारा कही गई बातों के लिए माफी भी मांगनी पड़ी। इसके अलावा इनका स्मिथ और गौतम गंभीर के साथ भी विवाद हुआ था।

मैदान मे ऊँगली दिखना

एक मैच के दरमियान जब मैच की स्टार्टिंग हो रही थी तो इन्होंने अपने हाथों की बीच की उंगली को जनता की ओर करके दिखाया था जो कि क्रिकेट के नियमों के खिलाफ माना जाता है, साथ ही अपमानजनक माना जाता है और अपनी इस हरकत की वजह से इन्हें अपने मैच का तकरीबन 50 परसेंट हिस्सा जुर्माने के तौर पर भरना पड़ा।

बीसीसीआई के नियम का उलंघन

अनुष्का शर्मा और इनके बीच रिलेशन की खबरें काफी ज्यादा प्रसिद्ध हुई थी और यही वजह है कि मैच के दरमियान ही विराट कोहली अनुष्का शर्मा से चैटिंग करते थे और यह बात भी क्रिकेट के नियमों के खिलाफ ही थी। हालांकि इस मुद्दे में इन्हें समझा-बुझाकर छोड़ दिया गया था।

विराट कोहली की कुल संपत्ति [Virat Kohli Net Worth]

विराट कोहली की कमाई अलग-अलग जरिए से होती है। इन्हें वनडे मैच के द्वारा लगभग ₹400000, T20 मैच के द्वारा ₹300000, टेस्ट मैच के द्वारा 1500000 रुपए, आईपीएल ऑक्शन के द्वारा 18 करोड़ से अधिक रुपए और रिट्रेनरशीप के तौर पर ₹70000000 से भी अधिक रुपए प्राप्त होते हैं। इस प्रकार वर्तमान के समय में विराट कोहली की संपत्ति 50 करोड़ से भी अधिक है जिसमें लगातार इजाफा होता जा रहा है।

FAQ: 

विराट कोहली कहां के रहने वाले हैं?

दिल्ली

विराट कोहली का धर्म क्या है?

हिंदू

विराट कोहली के कितने बच्चे हैं?

एक लड़की

विराट कोहली की पत्नी का नाम क्या है?

अनुष्का शर्मा 

विराट कोहली की बेटी का नाम क्या है?

वामीका कोहली

क्रिकेट के नियम और कानून

विराट कोहली बचपन में क्या करते थे?

विराट कोहली (Virat Kohli) ने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करके आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है. टी20 एशिया कप (Asia Cup 2022) से पहले उन्होंने लगभग एक महीने का ब्रेक लिया था. ऐसे में उन पर एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव था. उन्होंने टी20 टूर्नामेंट में एक शतक और 2 अर्धशतक जड़े.

विराट कोहली पहले क्या काम करते थे?

युवा और घरेलू करियर कोहली सुर्खियों में आऐ जब वे अपने पिता की मृत्यु के दिन कर्नाटक के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में दिल्ली के लिए खेल रहे थेकोहली मलेशिया में आयोजित क्रिकेट विश्व कप में विजयी भारतीय टीम के कप्तान थे

विराट कोहली का शतक कितना है?

71विराट कोहली / शतकों की संख्याnull

विराट कोहली के बारे में क्या जानती हो?

Virat Kohli vs BCCI: पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली इन दिनों एशिया कप 2022 सीजन में खेल रहे हैं. यहां उन्होंने अपने शुरुआती तीनों मैचों में दमदार प्रदर्शन किया और अपनी पुरानी खोई हुई लय वापस हासिल कर ली है.