सीता जी की आंखों में आंसू क्यों भर आए? - seeta jee kee aankhon mein aansoo kyon bhar aae?

विषयसूची

  • 1 सीता को देखकर राम की आंखों से आंसू क्यों निकल आए?
  • 2 सीता ने राम से क्या पूछा अभी कितना चलना है पर्णकुटी कहाँ बनाएँँगे कहाँँ आराम करेंगे क और ख दोनों?
  • 3 श्री राम ने सीता को विश्राम देने के लिए क्या किया?
  • 4 श्री राम जी देर तक क्या करते रहे?
  • 5 बूढ़े बांस की क्या पहचान है?
  • 6 श्रीराम ने सीता जी को विश्राम देने के लिए क्या किया?

सीता को देखकर राम की आंखों से आंसू क्यों निकल आए?

इसे सुनेंरोकेंदोनों सवैयों के प्रसंगों में अंतर स्पष्ट करें। पहले सवैये में यह बताया गया है कि जब सीता नगर से बाहर कदम रखती हैं तो कुछ दूर जाने के बाद वे काफी थक जाती हैं। उन्हें पसीना आने लगता है और होंठ सूखने लगते हैं। इस सवैये में सीता की व्याकुलता को देखकर श्रीराम की आँखों में आँसू आ जाते हैं।

सीता ने राम से क्या पूछा अभी कितना चलना है पर्णकुटी कहाँ बनाएँँगे कहाँँ आराम करेंगे क और ख दोनों?

इसे सुनेंरोकेंउत्तर 16-1: नगर के बाहर सीता जी ने दो कदम ही रखे थे कि उनके माथे पर पसीना आ गया थकान महसूस होने लगी और रामचंद्र जी से पूछने लगीं कि अभी और कितना चलना है पर्णकुटी कहॉं पर बनाएंगे। प्रश्न 16-2: ‘अब और कितनी दूर चलना है, पर्णकुटी कहाँ बनाइएगा’ किसने किससे पूछा और क्यों?

बांस को बूढ़ा कब कहा जाता है बूढ़े बॉस में कौन कौन सी विशेषता होती है अथवा राम ने थकी हुई सीता की क्या सहायता की?

इसे सुनेंरोकेंतीन साल और उससे अधिक उम्र वाले बाँस को बूढ़ा कहा जाता है। बूढ़े बाँस सख्त होते हैं और टूट भी जाते हैं। युवा बाँस मुलायम होते हैं। उसे सामान बनाने के लिए किसी भी तरह मोड़ा जा सकता है।

सीता जी पुलकित क्यों हो उठी *?

इसे सुनेंरोकेंAnswer: (d) वे धीरे-धीरे अपने पाँव से काँटे निकालने लगे। सीता पुलकित क्यों हो उठी? Answer: (a) राम का अपने प्रति स्नेह देखकर। Answer: (a) काँटा।

श्री राम ने सीता को विश्राम देने के लिए क्या किया?

इसे सुनेंरोकेंAnswer: (b) क्षण भर। श्री राम ने सीता को विश्राम देने के लिए क्या किया? Answer: (d) वे धीरे-धीरे अपने पाँव से काँटे निकालने लगे। Answer: (a) राम का अपने प्रति स्नेह देखकर।

श्री राम जी देर तक क्या करते रहे?

इसे सुनेंरोकेंकुछ समय तक श्रीराम ने आराम किए और अपने पैरों से देर तक काँटे निकालते रहे।

सीता ने राम से क्या आग्रह किया?

इसे सुनेंरोकेंउत्तर – राम ने सीता से अपने माता पिता की सेवा करने का आग्रह किया ।

सीता ने राम से क्या पूछा class 6?

इसे सुनेंरोकेंराम ने उनसे सीता के विषय में पूछा। हिरणों ने सिर उठाकर आसमान की ओर देखा और दक्षिण दिशा की ओर भाग गए। राम ने संकेत समझ लिया और सीता की खोज में दक्षिण दिशा में ही जाने का निश्चय किया। प्रश्न 6.

बूढ़े बांस की क्या पहचान है?

इसे सुनेंरोकेंबूढ़े बाँस की क्या पहचान है? तीन साल से अधिक आयु का बाँस बूढ़ा माना जाता है। बूढ़ा बाँस सख्त होता है जिसके कारण बहुत जल्दी टूट जाता है।

श्रीराम ने सीता जी को विश्राम देने के लिए क्या किया?

इसे सुनेंरोकेंAnswer: (b) क्षण भर। श्री राम ने सीता को विश्राम देने के लिए क्या किया? Answer: (d) वे धीरे-धीरे अपने पाँव से काँटे निकालने लगे।

CBSE Class 6 Hindi Bal Ram Katha Important Questions Chapter 8 - Sita Ki Khoj - Free PDF Download

Last updated date: 28th Dec 2022

Total views: 315.6k

Views today: 31.50k

Free PDF download of Important Questions with solutions for CBSE Class 6 Hindi Bal Ram Katha Chapter 8 - Sita Ki Khoj prepared by expert hindi teachers from latest edition of CBSE(NCERT) books.

Do you need help with your Homework? Are you preparing for Exams?

Study without Internet (Offline)

Download PDF

Download PDF of Important Questions for CBSE Class 6 Hindi Bal Ram Katha Chapter 8 - Sita Ki Khoj

Share this with your friends

News Nation Bureau | Edited By : Megha Jain | Updated on: 26 Jul 2022, 01:07:47 PM

सीता जी की आंखों में आंसू क्यों भर आए? - seeta jee kee aankhon mein aansoo kyon bhar aae?

Ramayn Hanuman Ji and mata sita (Photo Credit: social media)

नई दिल्ली:  

हनुमान जी (hanuman ji) ने लंका में जब प्रभु श्री राम की दी हुई अंगूठी गिराई तो, उन्होंने उसे अपने हाथों में लिया. फिर, पहचान करके विचार करने लगीं कि ऐसी अंगूठी माया से रची (ramayan story) नहीं जा सकती है. जिसके बाद श्री रघुनाथ जी तो अजेय हैं. जिन्हें हराकर कोई ये अंगूठी प्राप्त नहीं कर सकता है. इस बीच हनुमान जी बिना सामने आए अपने प्रभु का गुणगान करने लगे तो, सीता माता (sita maa) ने पूछा आप कौन हैं और सामने क्यों नहीं आते हैं. जिसके बाद जैसे ही हनुमान जी लघु रूप में माता सीता के सामने आए तो जानकी जी ने उन्हें देखते ही मुंह फेर लिया. उन्हें लगा कि इतना छोटा-सा वानर (lord hanuman) इतना बड़ा काम नहीं कर सकता है. लेकिन, जब हनुमान ने पूरी कथा सुनाई तो, सीता जी को विश्वास हो गया और उनके प्रति स्नेह का भाव जाग गया.       

यह भी पढ़े : Kitchen Vastu Tips: रसोई घर से जुड़ी इन विशेष बातों का रखें ध्यान, वरना हो सकता है आर्थिक नुकसान

माता सीता की छलक आईं आंखें -

सीता जी को जब हनुमान जी पर विश्वास हो गया तो उनकी आंखों में जल भर आया और शरीर में कुछ अजीब सी सिहरन होने लगी. उन्होंने हनुमान जी से कहा कि मैं तो विरह के सागर में डूब रही थी किंतु तुम जहाज के रूप में मेरे सामने आ गए हो. अब तुम जल्दी से छोटे भाई लक्ष्मण जी सहित सुख के धाम प्रभु श्रीराम (Manthra and kaikeyi) की कुशल मंगल के बारे में बताओ. उन्होंने कहा कि वह तो कृपा के सागर हैं फिर मेरे बारे में वह इतना निष्ठुर कैसे हो गए. मुझे क्यों भुला दिया और अभी तक सुध क्यों नहीं ली. क्या उनको फिर से देख कर हम अपनी आंखों को शीतल कर सकेंगे.  

यह भी पढ़े : Ratna For Health Issues: इन प्रभावी रत्नों को करेंगे धारण, स्वास्थ्य समस्याओं का होगा निवारण

हनुमान जी ने माता सीता को बंधाया धीरज -  

हनुमान जी ने सीता माता के दुख को समझा और धीरज बंधाते हुए कहा कि हे माता, कृपा के सागर, दूसरों पर प्रेम और करुणा बरसाने वाले श्री राम अपने छोटे भाई लक्ष्मण जी के साथ कुशल से हैं. लेकिन आपके दुख से बहुत दुखी हैं. हे माता आप अपना मन छोटा मत कीजिए क्‍योंकि उनके मन में आपके प्रति दोगुना (ramayana short story) प्रेम है.             

संबंधित लेख

First Published : 26 Jul 2022, 01:07:47 PM

For all the Latest Religion News, Dharm News, Download News Nation Android and iOS Mobile Apps.

सीता जी की आंखों में आंसू क्यों आ गए थे?

तब रावण ने अत्‍यंत क्रोध में सीता को कहा कि तुम इस तिनके को क्‍या देख रही हो। मैं तुमसे सीधा संवाद करता हूं लेकिन तुम हमेशा एक तिनका उठाकर उसे ही घूर-घूरकर देखने लगती हो। तब सीता माता के आंखों से आंसू बहने लगते हैं।

वन जाने की बात पर सीता ने राम से क्या कहा?

सीता जब गर्भवती थीं तब उन्होंने एक दिन प्रभु राम से तपोवन घूमने की इच्छा व्यक्त की। श्रीराम ने लक्ष्मण से कहा कि वे सीता को तपोवन में छोड़ आएं। लक्ष्मण ने तपोवन में पहुंचकर अत्यंत दुखी मन से सीता से कहा- 'माते, में आपको अब यहां से वापस नहीं ले जा सकता, क्योंकि यही आज्ञा है।