क्या लटकने से लड़कियों की हाइट बढ़ती है? - kya latakane se ladakiyon kee hait badhatee hai?

इसे सुनेंरोकें11 से 14 बर्ष की आयु के बीच लटकने से लंबाई बढ़ सकती है क्योंकि इस उम्र में ग्रोथ प्लेट एक्टिव होती है. 11 से 14 साल की आयु में लंबाई सबसे तेज बढ़ती है इसलिए इस उम्र में शरीर को सही न्यूट्रेशन देना बहुत जरूरी है क्योंकि न्यूट्रेशन की कमी से मानव विकास हार्मोंस का बनना बंद हो जाता है जिसके कारण लंबाई रुक जाती है.

हाइट बढ़ाने के लिए कैसे लटके?

इसे सुनेंरोकेंहैंगिंग एक्‍सरसाइज हाइट बढ़ाने के लिए लटकना सबसे बेहतरीन एक्‍सरसाइज है। ये हाथों की ताकत को बढ़ाती है और शरीर के ऊपरी हिस्‍से की मांसपेशियों को उत्तेजित करती है। इससे बॉडी को टोन करने और शेप देने में भी मदद मिलती है। टोन और शेप आने से हाइट बढ़ने में भी मदद मिल सकती है।

22 साल की उम्र में हाइट कैसे बढ़ाए?

इसे सुनेंरोकेंइसलिए लम्बे होने के लिए जरुरी है की पानी अधिक पिए। हाइट बढ़ाने का घरेलू उपाय में आपकी diet का सबसे अहम योगदान होता है। दही, दूध, दालें, बींस, मूंगफली, गाजर, पालक, चुकंदर और सेब जैसे आहार खाना height increase करने में मददगार है। ऊंचाई बढ़ाने के लिए विटामिन डी भी ज़रूरी है, इससे हड्डियों के विकास मे मदद मिलती है।

पढ़ना:   BCC का मतलब क्या है?

14 साल के लड़के की हाइट कितनी होनी चाहिए?

इसे सुनेंरोकेंदो साल के मेल बच्चे की जो लंबाई है वयस्क बच्चों की लंबाई उससे दोगुनी होनी चाहिए। जबकि 18 महीने की बेबी गर्ल अगर ढ़ाई फुट की हैं तो 14-15 साल में उसकी लंबाई 5 फुट होनी चाहिए। बच्चे की हाइट के लिए जीन, माता-पिता, खान-पान, पर्यावरण की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।

कौन सा पॉइंट दबाने से हाइट बढ़ती है?

इसे सुनेंरोकेंआप अंगूठे की मिड लाइन पर भी पिट्यूटरी प्वांइट होता है, जिसे हम उंगली या फिर पेन की मदद से दबाकर लंबाई बढ़ाई सकते हैं। आपको इस प्वाइंट को एक बार में कम से कम दस दफा दबाना है। दिन में दो बार इस प्रक्रिया को दोहराने से ग्रोथ बढ़ने लगती है। स्टमक पॉइंट किसी भी व्यक्ति की लंबाई बढ़ाने का सबसे असरदार प्वांइट है।

3 इंच हाइट कैसे बढ़ाए?

या क्या-क्या उपाय करना चाहिए जिनकी मदद से आप अपने हाइट को सिर्फ 15 दिनों में 3 इंच तक बढ़ जाएं….

  1. नियमित एक्सरसाइज
  2. साइकिल चलाएं
  3. हमेशा सक्रिय रहें
  4. संतुलित आहार लें
  5. आत्मविश्वास रखें
  6. भरपूर नींद लें
  7. दवाइयों का ज्यादा इस्तेमाल नहीं करे

पढ़ना:   फिंगरप्रिंट क्यों होते हैं?

कितनी देर लटकना चाहिए?

इसे सुनेंरोकेंअगर आप लटकने वाली एक्सरसाइज करते है तो लम्बाई पर पड़े नकारात्मक प्रभाव को काफी हद तक कम कर देती है. बहुत से लोगो के मन में सवाल रहता है कितनी देर लटकना जरुरी है तो यह आपकी छमता पर निर्भर करता है आप जितने ज्यादा समय के लिए लटकोगे आपके लिए उतना ही अच्छा है.

1 महीने में हाइट कैसे बढ़ाए?

इसे सुनेंरोकेंकैल्शियम, विटामिन की कमी- कैल्शियम की कमी के चलते बच्चों की हाइट सही उम्र तक नहीं बढ़ पाती। ऐसे में जरूरी है कि उन्हें कैल्शियम से भरपूर आहार दिया जाए। बच्चों को दूध, पनीर, बादाम, देना चाहिए , ताकि बॉडी में कैल्श्यिम की कमी को पूरा किया जा सके। बता दें कि कैल्शियम बोन के लिए सबसे जरूरी कारक माना जाता है।

20 साल के बाद हाइट कैसे बढ़ाए?

इसे सुनेंरोकेंअच्छी लंबाई के लिए स्वस्थ आहार लेना बहुत जरूरी है। अपने भोजन में कैल्शियम, विटामिन बी 12, और विटामिन डी जैसे जरूरी पोषक तत्व पर्याप्त मात्रा में शामिल करना चाहिए। इसके अलावा प्रोटीन का सेवन भी लंबाई बढ़ाने में बहुत मदद करती है।

पढ़ना:   सूरज इतना गर्म क्यों रहता है?

14 साल के बच्चे का वजन कितना होना चाहिए?

इसे सुनेंरोकें12 साल की उम्र में लड़कों का वजन 37kg और लड़कियों का वजन 38.7kg होना चाहिए। इसके बाद 13 साल की उम्र में लड़कों का वजन 40.9kg और लड़कियों 44kg होना चाहिए। वहीं 14 साल की उम्र में लड़कों का वजन 47kg और लड़कियों 48kg तक होना जरूरी है। 15-16 साल की उम्र में लड़कों का वजन 58kg और लड़कियों का 53kg तक होना जरूरी है।

अक्सर हमारे समाज में लम्बाई बढाने के लिए बच्चों को लटकने के लिए कहा जाता है पर सवाल आता है की क्या लटकने से Height बढती है? सही जवाब फैक्ट्स के साथ यहाँ आपको मिलेगा!

क्या लटकने से लड़कियों की हाइट बढ़ती है? - kya latakane se ladakiyon kee hait badhatee hai?

बच्चे का पालन पोषण करते समय उसके माता-पिता को कई तरह के टेंशन होते हैं जैसे बच्चे के शरीर का विकास सही तरह से हो रहा है या नहीं, उनकी हाइट सही से बढ़ रही है या नहीं इत्यादि। ऐसे में जिन बच्चों की हाइट नहीं बढ़ती है या दूसरे बच्चों के मुकाबले थोड़ी कम रहती है उन बच्चों के माता-पिता उनके हाइट को बढ़ाने के लिए कई सारी चीजें करते और करवाते हैं। इन्हीं सब चीजों में लटकना भी शामिल है।

क्योंकि लोगों को ऐसा लगता है कि लटकने से हमारी हाइट बढ़ती है पर लटकने से हमारी हाइट बढ़ती भी है या नहीं! इसके बारे में कोई नहीं कुछ नहीं जानते हैं। ऐसे में अगर आपके मन में भी ये डाउट है कि क्या

सीधा टॉपिक पर जाएँ

  • क्या लटकने से Height बढती है? सच या फिर झूट 
    • हाइट बढ़ाने के लिए बच्चों को लटकने की प्रैक्टिस कैसे कराएं ?
    • हाइट बढ़ाने के लिए लटकने के साथ यह चीजें कीजिए
      • अंतिम शब्द 

क्या लटकने से Height बढती है? सच या फिर झूट 

किसी भी चीज से लटकना हमारे शरीर के लिए बहुत ही अच्छी एक्सरसाइज मानी जाती है और खास करके अगर आप pull ups करते हैं तो इससे आपके शरीर को ज्यादा फायदा होता है।

क्योंकि लटकने से हमारी हाइट सच में बढ़ती है। यही वजह है कि बहुत से डॉक्टर के द्वारा माता-पिता को यह सलाह दी जाती है कि अपने बच्चे की हाइट को बढ़ाने के लिए उन्हें pull-ups करने देना चाहिए या फिर पेड़ पर चढ़ाना चाहिए।

पेड़ पर चढ़कर या फिर किसी रोड से लटककर बच्चों को बहुत मजा आता है। इसमें बच्चों को ना सिर्फ काफी मजा आता है बल्कि उनके शरीर की मांसपेशियों में खिंचाव होता है। जिसके वजह से उनका शरीर खुद को विकसित करता है और धीरे-धीरे लंबा होता है।

किसी चीज से लटकने से लोगों की पोस्चर भी काफी हद तक सही रहती है इसलिए भी लोगों को यह कहा जाता है कि उन्हें अपनी हाइट बढ़ाने के लिए या फिर लंबा दिखने के लिए लटकना चाहिए।

वे लोग जो हमेशा झुक कर बैठते हैं या फिर झुक कर चलते हैं उन लोगों के लिए लटकना एक काफी अच्छी एक्सरसाइज होती हैं। क्योंकि बच्चों का उठने बैठने, चलने फिरने का तरीका उनके हाइट बढ़ाने में काफी मदद करता है। पर अगर वही उनके बैठने का, चलने फिरने का ध्यान सही नहीं होगा तो उनकी हाइट नहीं बढ़ पाएगी।

तो अगर आपको लग भी रहा है कि लटकने से आपकी हाइट नहीं बढ़ रही है तब भी आप लटकिए क्योंकि इससे आप का पोस्चर सही होगा और आप लंबी नजर आएंगे।

« ताड़ासन से लम्बाई कैसे बढायें? ये आयुर्वेदिक विधि है कमाल की

हाइट बढ़ाने के लिए बच्चों को लटकने की प्रैक्टिस कैसे कराएं ?

हाइट बढ़ाने के लिए बहुत ज्यादा जरूरी है कि आपके बच्चे सही तरह से लटके क्योंकि अगर वह सही तरह से नहीं लटकेंगे तो उनके लिए लटकने वाले एक्सरसाइज करने का कोई मतलब नहीं रहेगा। हाइट बढ़ाने के लिए बच्चों को लटकाने का तरीका नीचे बताया गया है –

  1. अपने बच्चे को पाइप पर लटकाएं :लोगों का ऐसा मानना है कि हाइट बढ़ाने के लिए बच्चों को लटकाने वाली एक्सरसाइज के प्रैक्टिस सीधी सपाट दीवार पर या फिर किसी मचान पर नहीं करनी चाहिए बल्कि उन्हें लटकने वाली प्रैक्टिस किसी लोहे की रॉड में करनी चाहिए क्योंकि लोहे की रॉड में प्रैक्टिस करने से एक तो आपका हाथ जल्दी छूटेगा नहीं और दूसरा आपके हाथों की मजबूती भी बढ़ेगी।
  2. आपको बे वक्त लटकना नहीं चाहिए या फिर आप अपने बच्चे की हाइट बढ़ाने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको अपने बच्चों को भी हर वक्त नहीं लटकने देना चाहिए। आप रोज सुबह लटकने की प्रैक्टिस करनी चाहिए क्योंकि सुबह सुबह हमारा शरीर एक्टिव रहता है और हमारे शरीर में किसी भी तरह की कोई थकावट नहीं होती है।
  3. शुरू शुरू में जब आप खुद लटकते हैं या फिर अपने बच्चे को लटकने के लिए कहते हैं तो उनके लिए 5 सेकंड में लटकना बहुत मुश्किल होता है इसलिए खुद पर ज्यादा प्रेशर मत डालिए जितना हो सके उतने देर लटकिए किया और फिर धीरे-धीरे अपने लटकने के समय को बढ़ाइए।
  4. हाइट बढ़ाने के लिए किसी भी लोहे के रॉड से लटकने से पहले आपको यह देख लेना चाहिए कि बार आपके हाइट से ज्यादा लंबा ना हो क्योंकि अगर ऐसा होता है तो बार पर लटकने से आपका बैलेंस बिगड़ सकता है और आप नीचे गिर सकते हैं इतना ही नहीं आपके हाथ भी छिल सकते हैं इसीलिए आपको किसी भी चीज से लटकने से पहले हैंड ग्लव्स पहन लेना चाहिए।
  5. इस तरह से आप अपने बच्चे से लटकने की प्रैक्टिस आराम से करवा सकते हैं या फिर अगर आपको खुद अपनी हाइट बढ़ानी है तो आप खुद भी अपनी हाइट को बढ़ा सकते हैं।

« 20 साल के बाद हाइट कैसे बढ़ाए? अपनाएं ये कारगर तरीके

हाइट बढ़ाने के लिए लटकने के साथ यह चीजें कीजिए

जैसा कि हमने आपको बताया कि लटकने से बहुत हद तक हमारी हाइट बढ़ती है पर लटकने से आपकी हाइट तब बनेगी जब आप लटकने के साथ साथ दूसरी चीजें करेंगे जैसे –

हर सुबह लटकने के साथ आपको 7 से 8 घंटे की अच्छी नींद लेनी होगी क्योंकि सोना हमारे शारीरिक विकास के लिए बहुत जरूरी माना जाता है और अगर हमारी नींद पूरी नहीं होती है तो हमारे शरीर का विकास भी सही से नहीं होता है।

अगर आप सिर्फ लटकते रहेंगे और यह सोचेंगे कि आपकी हाइट बढ़ जाएगी तो भी इस से कुछ नहीं होगा क्योंकि हाइट बढ़ाने के लिए आपको अच्छे से खाना खाना पड़ेगा।

अगर आपकी उम्र ज्यादा है और अब आप अपनी हाइट कम करना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि लटककर हाइट बढ़ाने से पहले आपको नशीली चीजों और धूम्रपान जैसी चीजों को छोड़ना होगा क्योंकि आप इन चीजों का सेवन करते हुए अपनी हाइट को नहीं बढ़ा सकते हैं।

« Running से हाइट कैसे बढ़ाएं? सिर्फ 15 दिनों में

अंतिम शब्द 

तो साथियों इस पोस्ट को पढने के बाद आपको क्या लटकने से Height बढती है? इस बात की जानकारी मिल गयी होगी, क्या आपको यह पोस्ट पसंद आया है अगर अहन तो इसे शेयर करना न भूलें!

लटकने से कितने दिन में हाइट बढ़ती है?

जैसा की हम जानते है की लटकना सीधे तौर पर आपकी हाइट नहीं बढ़ाती क्योंकि हमारे शरीर में होने वाली ज्यादातर गतिविधियों के लिए जीन्स जिम्मेदार होते है जैसे की बालों का लंबा होना या झड़ना, आँखो का रंग, त्वचा का रंग, आपके शरीर की लंबाई, आदि। जो की आपको आपके माता पिता से मिल सकते है, हर बार ऐसा हो ये जरूरी नहीं।

लड़कियों की लंबाई कितनी उम्र तक बढ़ती है?

बहुत सी लड़कियां 14 से 15 साल की उम्र तक अपनी एडल्ट हाइट तक पहुंच जाती है. हो सकता है कि कुछ लड़कियां कम उम्र ही अपनी एडल्ट हाइट तक पहुंच जाए, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपकी बेटी या किसी भी लड़की के पीरियड्स कब शुरू हो रहे हैं.

क्या यह सच है कि लटकने से हाइट बढ़ती है?

हाइट बढ़ाने के लिए प्रतिदिन लटकने वाले व्यायाम ज़रूर करें क्योंकि यह आपकी लंबाई को बढ़ाने में सहायक होते हैं। इससे आपकी पीठ की मसल्स को ताक़त मिलती है और रीढ़ की हड्डी के कम्प्रेशन में भी कमी आती है। इससे रीढ़ सीधी रहती है और लंबाई भी बढ़ती है। शरीर की ग्रोथ के लिए सबसे जरूरी हेल्दी डाइट होती है।

लड़कियों की लम्बाई कैसे बढ़ाये?

इन बातों का रखें खास ख्याल.
सही डाइट फॉलो करें कई बार सही डाइट न लेने पर भी आपकी परेशानी बढ़ सकती है। ... .
योगासन का अभ्यास करे योगासन का अभ्यास करने से आप अपनी फिजिकल एक्टिविटी बढ़ाकर भी हाइट ग्रोथ अच्छी कर सकते हैं। ... .
इन चीजों का न करें सेवन ... .
पानी का अधिक सेवन ... .
भरपूर नींद लें.