स्मृति स्तर और समझ स्तर के शिक्षण मॉडल के सिंटैक्स में कौन सा चरण प्रमुख है? - smrti star aur samajh star ke shikshan modal ke sintaiks mein kaun sa charan pramukh hai?

Show

स्मृति स्तर और‌ बोध स्तर के शिक्षण प्रतिमान की संरचना में कौन-सा

स्मृति स्तर और समझ स्तर के शिक्षण मॉडल के सिंटैक्स में कौन सा चरण प्रमुख है? - smrti star aur samajh star ke shikshan modal ke sintaiks mein kaun sa charan pramukh hai?

|

स्मृति स्तर और‌ बोध स्तर के शिक्षण प्रतिमान की संरचना में कौन-सा वाक्य-विन्यास महत्त्वपूर्ण है?

A. <span style="">योजना</span>

Please scroll down to see the correct answer and solution guide.

Right Answer is: D

SOLUTION

शिक्षण, उत्तरोत्तर तीन स्तरों पर होता है- शिक्षण का स्मृति स्तर, शिक्षण का बोध स्तर और शिक्षण का चिंतनशील स्तर।

शिक्षकों को शिक्षार्थियों के विकास के चरण को ध्यान में रखना चाहिए ताकि वांछित शैक्षिक उद्देश्यों को प्राप्त किया जा सके।

शिक्षण-अधिगम के तीन अभिज्ञेय स्तर:

  • स्मृति स्तर: यह वहां होता है जहाँ स्मरण और अभिज्ञान की सरल प्रक्रियाओं पर बल दिया जाता है।
  • बोध स्तर: संबंध अथवा अंतर्दृष्टि के दृष्टि बोध पर बल दिया जाता है।
  • चिंतनशील स्तर: यह वहां होता है जहाँ महत्वपूर्ण चिंतन अथवा समस्या-समाधान मुख्य विषय होता है।

स्मृति स्तर और बोध स्तर के शिक्षण प्रतिमान के वाक्य-विन्यास में प्रस्तुतीकरण महत्त्वपूर्ण चरण होता है। यह सबसे महत्वपूर्ण चरण है क्योंकि यह विषय-वस्तु को प्राथमिकता देता है।

प्रस्तुतीकरण चरण में:

  • शिक्षक शिक्षार्थियों के समक्ष संवादात्मक तरीके से नए ज्ञान से परिचय कराता है।
  • शिक्षक शिक्षार्थियों के पूर्व ज्ञान को ज्ञान के एक नए समूह से जोड़ने का प्रयास करता है।
  • शिक्षक का मानना है कि जब कोई भी विषय छात्रों के सामने ठीक से प्रस्तुत किया जाता है तो छात्र, उन्हें सुसंगत तरीके से सीखते हैं।

इसलिए, यह निष्कर्ष निकाला जा सकता है कि प्रस्तुतीकरण स्तर, स्मृति स्तर और बोध स्तर के शिक्षण प्रतिमान के वाक्य-विन्यास में प्रमुख चरण होता है।

Related Questions

स्मृति स्तर और समझ स्तर के शिक्षण मॉडल के सिंटैक्स में कौन सा चरण प्रमुख है? - smrti star aur samajh star ke shikshan modal ke sintaiks mein kaun sa charan pramukh hai?
शिक्षण के विभिन्न स्तर (Different levels of Teaching) 


इस लेख को पढ़ने के बाद आप निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दे पाने में समर्थ हो सकेंगे

१. शिक्षण के विभिन्न स्तर कौन-कौन से हैं? विस्तार पूर्वक उल्लेख कीजिए।

२. शिक्षण के विभिन्न स्तरों को बताइए। स्मृति स्तर के शिक्षण की व्याख्या कीजिए।

३. शिक्षण के स्मृति, बोध तथा चिंतन स्तर की प्रमुख विशेषताओं की विवेचना कीजिए।

४. चिंतन स्तर के शिक्षण की संक्षिप्त विवेचना कीजिए।

✓✓उत्तर प्रदेश जूनियर शिक्षक भर्ती विज्ञान 2021

✓✓अत्यंत महत्वपूर्ण प्रश्न 

  • शिक्षण को एक उद्देश्य पूर्ण प्रक्रिया माना जाता है। इस प्रक्रिया का संबंध अधिगम से बहुत ही गहरा है। पाठ्यवस्तु का अपना स्वरूप होता है जिससे शिक्षण के विभिन्न उद्देश्यों को प्राप्त किया जा सके। पाठ्यवस्तु को निम्नलिखित तीन स्तर पर प्रस्तुत किया जा सकता है।


.               स्मृति स्तर का शिक्षण (Memory Level of Teaching)    बोध स्तर का शिक्षण (Understanding Level of Teaching)    चिंतन स्तर का शिक्षण (Reflective Level Of Teaching)

       Read More>>

१. स्मृति स्तर शिक्षण (Memory Level of Teaching)

  • स्मृति स्तर विचारहीन होता है। इसे शिक्षण की प्रारंभिक अवस्था माना जाता है। सामान्य रूप से शिक्षण का स्तर किस स्मृति स्तर का ही होता है। ऐसे विद्वान और कुशल शिक्षक बहुत कम दिखाई पड़ते हैं, जो अपने शिक्षण के स्तर को चिंतन स्तर तक पहुंचने में सफल होते हैं इस स्तर के शिक्षण में केवल तथ्यों तथा सूचनाओं के प्रस्तुतीकरण एवं रटने पर बल दिया जाता है। स्मृति स्तर के शिक्षण की क्रियाओं द्वारा पाठ्यक्रम को केबल रेटाने पर ही बल दिया जाता है। 
  • पाठ्यक्रम के तथ्यों को रटने की क्षमता का बुद्धि से कोई संबंध नहीं होता इसका कारण यह है कि रटने का कार्य तो मंद बुद्धि वाले विद्यार्थी भी कर सकते हैं। इस प्रकार स्मृति स्तर के शिक्षण में सूझबूझ का अभाव होता है। इस स्तर के शिक्षण में विद्यार्थियों के मस्तिष्क में ज्ञानात्मक स्तर पर तथ्यों एवं सूचनाओं को बाहर से बलपूर्वक ठूंसा जाता है।

  • स्मृति स्तर के शिक्षण का एक निश्चित क्रम होता है, जिसमें शिक्षक का स्थान मुख्य होता है तथा विद्यार्थी का द्वितीय। इस स्तर के शिक्षण में शिक्षक एक तानाशाह की भांति होता है जो विद्यार्थी की स्वतंत्रता तथा उनकी रुचिओं क्षमताओं, रुझानों को दबाकर सूचना थोपना चाहता है। इस प्रकार इस स्तर के शिक्षण में अध्यापक तो सक्रिय रहता है, परंतु विद्यार्थी निष्क्रिय श्रोता बना रहता है। इस प्रकार स्मृति स्तर के शिक्षण में अध्यापक और विद्यार्थी में अंत: क्रिया नहीं होती। समस्त शिक्षण का कार्य यांत्रिक ढंग से संपन्न होता रहता है। सीखी हुई पाठ्यवस्तु के मूल्यांकन के लिए निबंधात्मक तथा वस्तुनिष्ठ प्रकार की परीक्षाओं का प्रयोग किया जाता है।

  • उपरोक्त विवरण से यह स्पष्ट हो जाता है कि ऐसा शिक्षण शिक्षक प्रधान होता है। इसमें विद्यार्थी का मानसिक विकास नहीं होता। इस स्तर का शिक्षण ज्ञानात्मक पक्ष तक ही सीमित रहता है। इस स्तर के शिक्षण में अभिप्रेरणा का स्तर भी न्यूनतम होता है और सीखे हुए ज्ञान का मूल्यांकन भी परंपरागत विधि से ही किया जाता है। बोध तथा चिंतन स्तर पर शिक्षण केवल उसी समय सफल हो सकता है, जब पहले स्मृति स्तर पर शिक्षण की व्यवस्था हो चुकी हो।
  • संस्कृत, व्याकरण तथा इतिहास आदि विषयों के शिक्षण में स्मृति स्तर का शिक्षण में सफल एवं प्रभावशाली होता है। 

स्मृति स्तर के शिक्षण के लिए सुझाव(Suggestions for Memory Level of Teaching)

स्मृति स्तर के शिक्षण को प्रभावशाली बनाने के लिए निम्नलिखित सुझाव दिए गए हैं:-

  • शिक्षक को चाहिए कि वह केवल ज्ञानात्मक उद्देश्य को प्राप्त करने का प्रयास करे।
  • प्रस्तुत की जाने वाली पाठ्यवस्तु सार्थक होनी चाहिए।
  • शिक्षण के सभी बिंदुओं को समग्र रूप में प्रस्तुत किया जाना चाहिए।
  • पाठ्यवस्तु को क्रमबद्ध रूप में प्रस्तुत करना चाहिए।
  • पुनर्बलन प्रणाली का प्रयोग करना चाहिए।
  • जब विद्यार्थी थके हुए हो तो शिक्षण नहीं करना चाहिए।

Read More>>

२. बोध स्तर का शिक्षणUnderstanding Level of Teaching

  • बूथ स्तर के शिक्षण के लिए पहली शर्त है - स्मृति स्तर के शिक्षण का होना। स्मृति स्तर के शिक्षण के बिना वांछित परिणाम प्राप्त करने की आशा करना मात्र कल्पना करना ही है। बोध स्तर पर विद्यार्थियों को सामान्यीकरण तथा सिद्धांत एवं तथ्यों के संबंध में बोध कराने पर बल दिया जाता है। यदि शिक्षक को अपने इस प्रयास में सफलता मिलती है तो विद्यार्थियों में नियमों को पहचानने, समझने तथा उन्हें प्रयोग करने की क्षमता विकसित हो जाती है। इन प्रयासों के परिणाम स्वरुप शिक्षण अर्थ पूर्ण हो जाता है।

बोध स्तर के शिक्षण की आलोचना (Criticism Of Teaching at Understanding Level)

मौरीसन ने बोध स्तर के शिक्षण की अगर लिखित सीमाएं तथा विशेषताएं बताई हैं :-

  • मॉरिसन के अनुसार शिक्षक की विषय वस्तु में तल्लीनता को ही विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा माना है जबकि मनोवैज्ञानिक प्रेरणा इससे कहीं अधिक प्रभावशाली सिद्ध हो सकती है।
  • बोध स्तर का शिक्षण मनोवैज्ञानिक तथा व्यवहारिक दृष्टि से प्रभावात्मक प्रतिमान माना जाता है।
  • इस शिक्षण प्रणाली की समस्या यह है कि इसमें पाठ्यवस्तु के अधिकार पर ही बल दिया जाता है मानवीय व्यवहार को ध्यान में नहीं रखा जाता।
  • बोध स्तर के शिक्षण द्वारा विद्यार्थियों को पाठ्यवस्तु का ज्ञान था के साथ बोध कराया जा सकता है।

✓✓उत्तर प्रदेश जूनियर शिक्षक भर्ती विज्ञान 2021

✓✓अत्यंत महत्वपूर्ण प्रश्न 

३. चिंतन स्तर का शिक्षण Reflective Level Of Teaching

  • चिंतन स्तर के शिक्षण में स्मृति और बोध दोनों ही स्तरों का शिक्षण शामिल होता है।इसका अर्थ यह हुआ कि यदि कक्षा में स्मृति और बूथ स्तर का शिक्षण नहीं हुआ तो वहां चिंतन स्तर का शिक्षण सफल और प्रभावशाली हो ही नहीं सकता।अतः चिंतन स्तर के शिक्षण के लिए आवश्यक है कि शिक्षण की व्यवस्था पहले समिति तथा बौद्ध स्तरों पर अवश्य हो चुकी हो। दूसरे शब्दों में चिंतन स्तर का शिक्षण समस्या केंद्रित शिक्षण होता है। इस प्रकार की परिस्थिति में कक्षा का वातावरण खुला हुआ होता है।

Read More

>>>>>>वैश्वीकरण का अर्थ। वैश्वीकरण में भौतिक विज्ञान की भूमिका 

  • इसमें शिक्षण विद्यार्थियों के सामने ऐसी समस्या उत्पन्न करता है जिससे विद्यार्थियों में इतना मानसिक तनाव पैदा हो जाता है कि वह स्वयं प्रेरित हो जाते हैं और सक्रिय होकर समस्या को सुलझाने के लिए अपनी उपकल्पना बनाकर उसका परीक्षण करना आरंभ कर देते हैं । अंत में एक ऐसा समय आता है कि समस्या सुलझ जाती है।चिंतन स्तर का शिक्षण विद्यार्थियों के बौद्धिक व्यवहार को विकसित करने के अवसर प्रदान करते हुए उनमें सृजनात्मक क्षमताएं विकसित करने में सहयोग प्रदान करता है।

  • चिंतन स्तर के शिक्षण द्वारा विद्यार्थियों के चिंतन शक्ति का विकास किया जा सकता है। चिंतन शक्ति के विकसित हो जाने से वे बड़े होने पर चिंतन तर्क तथा कल्पना द्वारा अपने जीवन से संबंधित अनेक समस्याओं को सुलझा कर सफल तथा आनंदमय जीवन व्यतीत कर सकते हैं।

  • चिंतन स्तर के शिक्षण में विद्यार्थी समस्या को सुलझाने के लिए गहन तथा गंभीर चिंतन द्वारा अपना मौलिक दृष्टिकोण बनाता है और तत्पश्चात समस्या को सरलता पूर्वक सुलझा लेता है।

चिंतन स्तर के शिक्षण की आलोचनाCriticism of Reflective Level of Teaching

हंट के अनुसार चिंतन स्तर के शिक्षण की आलोचना और विशेषताएं निम्नलिखित हैं

  • चिंतन स्तर पर शिक्षण समस्या केंद्रित होता है।
  • चिंतन स्तर का शिक्षण केवल पाठ्यक्रम पाठ्यवस्तु तथा पाठ्यपुस्तक तक ही सीमित नहीं किया जा सकता।
  • इस स्तर के शिक्षण की व्यवस्था केवल उच्च कक्षा के विद्यार्थियों के लिए ही की जा सकती है क्योंकि चिंतन स्तर के शिक्षण में आयु तथा परिपक्वता का विशेष महत्व होता है।
  • स्मृति तथा बौद्ध स्थलों की भांति चिंतन स्तर में किसी निश्चित पाठ कार्यक्रम का अनुसरण नहीं किया जा सकता।
  • इस स्तर के शिक्षण में विद्यार्थी अपने शिक्षक की खूब आलोचना कर सकते हैं।
  • इस प्रकार के शिक्षण में केवल सामूहिक वाद विवाद को ही प्रभावशाली माना जाता है।

लेख पढ़ने के लिए आप सभी का धन्यवाद। यदि आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक करें अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इस प्रकार के लेख लगातार पढ़ने के लिए हमारे चेनल शिक्षा विचार को फॉलो करें और यदि आपकी कोई शिकायत अथवा सुझाव है तो उसको कमेंट के माध्यम से हम तक पहुंचाने का कष्ट करें ताकि आने वाले लेखों में हम इन त्रुटियों को दूर कर सकें।


स्मृति स्तर और समझ स्तर के शिक्षण मॉडल के सिंटेक्स में कौन सा चरण प्रमुख है?

इसलिए, यह निष्कर्ष निकाला जा सकता है कि स्मृति स्तर और बोध स्तर के शिक्षण प्रतिमानों के वाक्य-विन्यास में प्रस्तुतीकरण स्तर एक प्रमुख चरण होता है।

शिक्षण के तीन स्तर कौन कौन से हैं?

शिक्षण के स्तर (Levels of Teaching).
चिंतन स्तर (Reflective Level).
बोध स्तर (Understanding Level).
स्मृति स्तर (Memory Level).

स्मृति स्तर के शिक्षण प्रतिमान के प्रतिपादक कौन हैं?

स्मृति स्तर शिक्षण जॉन एफ हर्बार्ट द्वारा प्रस्तावित है। स्मृति स्तर शिक्षण या सीखना सबसे कम विचारशील है। इस शिक्षण या सीखने के रूप में स्मरण, मान्यता और प्रतिधारण पर विशेष रूप से जोर दिया जाता है। निर्देशात्मक व्यवस्था ऐसी है कि शिक्षार्थी को उसके द्वारा प्रस्तुत की गई सामग्री को कम या कम करने में मदद मिलती है।

शिक्षण के कितने चरण होते हैं?

उत्तर-क्रिया अवस्था (Post-active Stage) 2. समुचित मूल्यांकन प्रविधियों का चयन। 3. छात्रों की निष्पत्तियों (उद्देश्यों की प्राप्ति) के आधार पर अनुदेशन एवं शिक्षण युक्तियों के सुधार एवं विकास और शिक्षण व्यूह-रचना में परिवर्तन पर विचार।