चारकोल फेस मास्क कैसे उपयोग करें? - chaarakol phes maask kaise upayog karen?

चारकोल युक्त स्किन प्रॉडक्ट से स्किन को काफी फायदा होता है। इससे त्वचा क्लीन और शाइनी बनती है। यही वजह है कि आजकल बड़े ब्रैंड्स भी अपने प्रॉडक्ट्स में चारकोल का इस्तेमाल करने लगे हैं। चारकोल किस तरह स्किन को फायदा पहुंचाता है चलिए जानते हैं।चारकोल ब्यूटी है यह !
खूबसूरती निखारने में चारकोल का यूज इन दिनों खूब किया जाने लगा है। यही वजह है कि मेकअप किट में भी इसने जगह बना ली है। क्लींजर, फेस मास्क, स्क्रब्स और यहां तक कि नहाने के साबुन में भी इंग्रीडिएंट्स के तौर पर इसका यूज खूब किया जा रहा है।

दूर करे ब्लैकहेड्स
अगर ब्लैकहेड्स की समस्या से जूझ रही हैं, तो आपको जरूरत है ब्लैकहेड्स रिमूवल स्ट्रिप की, जिसमें ऐक्टिवेटेड चारकोल हो। यह चेहरे में गहराई तक जाकर ब्लैकहेड्स को जड़ से खत्म कर देता है। यही नहीं, बेहतरीन क्लींजिंग प्रॉपर्टीज की वजह से चारकोल बेस्ड प्रोडक्ट्स चेहरे के मुहांसों को खत्म करने में मदद करते हैं। ये न सिर्फ स्किन को क्लीन करते हैं, बल्कि पोर्स को भी साफ करके त्वचा की चमक को दिन भर बनाए रखने में मदद करते हैं। इससे फेस पर गंदगी जमा नहीं हो पाती।

करता है सनस्क्रीन का काम
बदलते मौसम का सबसे सबसे ज्यादा असर पड़ता है हमारे फेस की स्किन पर। सूरज के सीधे संपर्क में आने से स्किन ड्राई और डल हो जाती है। ऐसे में चारकोल स्किन को हेल्दी बनाने के साथ ही उसे सूरज की हानिकारक किरणों के साइड इफेक्ट से भी बचाता है। अगर आप सनस्क्रीन लगाना भी भूल जाती हैं, तो आपकी स्किन को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचेगा।

पॉल्यूशन से करता है बचाव
पॉल्यूशन के साइड इफेक्ट से स्किन को बचाने में चारकोल से बेहतर कोई ऑप्शन नहीं है। एक्टिवेटेड चारकोल की खासियत होती कि वो स्किन से टॉक्सिन को खींच लेता है। ये टॉक्सिन के लिए एक मैगनेट की तरह काम करता है। हर रात सोने से पहले चारकोल बेस्ड फेशवॉश का इस्तेमाल करें और हर रोज़ पाएं फ्रेश स्किन। आप अपने चेहरे को चारकोल बेस्ड फेसवॉश से साफ करती हैं तो इससे स्किन में मौजूद गंदगी और एक्स्ट्रा ऑयल पोर्स से बाहर निकल जाते हैं और आपको साफ और हेल्दी स्किन मिलती है।

ये है एक मैगनेट की तरह
टॉक्सिन की तरह ही, गंदगी और ऑयल के लिए भी चारकोल एक मैगनेट की तरह है। जब आप अपने चेहरे को चारकोल बेस्ड फेसवॉश से धोती हैं, तो इससे आपकी स्किन में मौजूद गंदगी और ऐक्सेस ऑयल पोर्स से बाहर निकल जाता है और आपको मिलती है बिल्कुल साफ और हेल्दी स्किन।

स्किन को बनाता है फेयर
स्किन को फेयर बनाने में चारकोल क्रीम खूब काम आती है। यह स्किन को डीपली क्लीन कर उसे बनाती है स्मूद। इसमें ऐसे तत्व मिले होते हैं, जो स्किन को हेल्दी बनाते हैं। इससे स्किन में शाइनिंग भी आती है।

असल में चारकोल का मतलब
कोयले से नहीं है। यहां बात एक्टीवेट चारकोल की हो रही है। यह एक लकड़ी और नारियल के शेल से बना एक बारीक पाउडर है। त्वचा के लिए चारकोल का प्रोसेस्ड फॉर्म यूज़ किया जाता है।

हफ्ते में एक दिन चारकोल फेस मास्क
एक अच्छी क्लीन्ज़िंग के लिए हर हफ्ते चारकोल फेस मास्क का इस्तेमाल करें। ऑयली स्किन वाले इसका हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करें। अगर आपकी स्किन ड्राई है, तो फेस पैक लगाएं और इसके बाद एक अच्छा मॉइश्चराइज़र लगाना न भूलें। ऑयली स्किन वाले इसे सप्ताह में दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर स्किन ड्राई है तो चारकोल फेस पैक लगाने के बाद एक अच्छा मॉयश्चराइजर लगाना न भूलें।

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

चारकोल फेस मास्क का इस्तेमाल पुरुष और महिलाएं दोनों ही कर सकते हैं। यहां हम आपके लिए 5 सबसे बेहतरीन चारकोल फेस मास्क लेकर आए हैं। इनके इस्तेमाल से आपकी स्किन को नेचुरल ग्लो मिल सकता है। साथ ही आपके डल और बेजान चेहरे में निखार आ सकता है। इन चारकोल फेस मास्क में किसी भी तरह का हानिकारक केमिकल नहीं है। ये लगभग हर तरह की स्किन के लिए सूटेबल है।इस चारकोल फेस मास्क से स्किन से जुड़ी कई प्रॉब्लम्स से छुटकारा मिल सकता है। बढ़ती उम्र के साथ चेहरे पर होने वाले दाग-धब्बे, डार्क सर्कल आदि को दूर करने के लिए आप इन Charcoal Peel Off Mask का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Beardo Activated Charcoal Peel off Mask :


इस चारकोल फेस मास्क को यूज करने से आपके चेहरे से ब्लेकहेड्स और वाइटहेड्स दूर हो सकते हैं। साथ ही ये फाइन लाइंस और डार्क सर्कल को भी कम कर सकता है। इस फेस मास्क से कांप्लेक्शन में भी सुधार आ सकता है। इससे डल और बेजान चेहरे पर चमक आ सकती। इस Charcoal Peel Off Mask के इस्तेमाल से आपकी स्किन हेल्दी, ब्राइट और स्मूद हो सकती है। GET THIS


CARBON BAE Advanced Ayurvedic Charcoal Face Mask:

चारकोल फेस मास्क कैसे उपयोग करें? - chaarakol phes maask kaise upayog karen?

इस चारकोल फेस मास्क से आपका चेहरा एकदम क्लीन और ब्राइट हो सकता है। इस डीप क्लीनिंग चारकोल फेस मास्क से आपको ब्लेकहेड्स की समस्या से छुटकारा मिल सकता है। साथ ही आपके चेहरे से टैनिंग भी दूर हो सकती है। ये फेस मास्क आपके चेहरे से धूल, मिट्टी आदि को साफ कर सकता है। इस फेस मास्क के इस्तेमाल से आपकी स्किन सॉफ्ट, स्मूद और ग्लोइंग हो सकती है। ये लगभग हर तरह की स्किन के लिए सूटेबल चारकोल फेस मास्क है। GET THIS


यह भी पढ़ें : लेटेस्ट i5 प्रोसेसर और हैवी बैटरी वाले हैं ये Laptops, करें ₹15,500 तक की बचत

The Man Company (Charcoal face sheet mask):


इस चारकोल फेस मास्क के साथ आपको फेस वॉश दिया जा रहा हैं। आपके चेहरे की देखभाल के लिए ये बहुत ही असरदार किट हो सकती है। इस नेचुरल फेस मास्क में एलोवेरा और शिया बटर है जो आपकी स्किन को हेल्दी, सॉफ्ट और स्मूद बना सकती है। इसके अलावा इस Charcoal Peel Off Mask और फेस वॉश से आपको एक्ने की समस्या से भी छुटकारा मिल सकता है। इसके अलावा ये ब्लेकहेड्स को भी रिमूव कर सकता है। GET THIS


Man Arden Charcoal Anti Pollution Kit:


यहां आपकाचारकोल फेस मास्क के साथ स्क्रब और फेस वॉश भी मिल रहा है। इस एंटी पॉल्यूशन चारकोल फेस मास्क से आपके बेजान चेहरे पर भी ग्लो आ सकता है। आपके चेहरे से ब्लैकहेड्स, गंदगी और ऑयल को दूर करने के लिए यह चारकोल फेस मास्क बेहतर हो सकता है। इसमें विटामिन C, A, E और B5 है। इससे एक्ने की समस्या भी दूर हो सकती है। ये लगभग हर तरह की स्किन के लिए फायदेमंद फेस मास्क हो सकता है। GET THIS


Hottest Ex - Ghosted | Superfood Biome Mask:


बढ़ती उमर के साथ चेहरे पर होने वाली दिक्कतों से छुटकारा पाने के लिए आप इस चारकोल फेस मास्क को ट्राय कर सकते हैं। ये फाइन लाइंस, डार्क स्पॉट्स, डार्क सर्कल, रिंकल, ब्लेकहेड्स आदि को कम करके आपके चेहरे को बेदाग और हेल्दी बना सकता है। इसमें विटामिन इ है और कई एंटीऑक्सीडेंट्स है। इस Charcoal Peel Off Mask में कोई भी हानिकारक केमिकल नहीं है। बेहतर निखार के लिए आप इस चारकोल फेस मास्क को ट्राय कर सकते हैं। GET THIS


यह भी पढ़ें : इन किफायती वाटरप्रूफ स्मार्टवॉच से बारिश में भी रखें हार्ट का ख्याल, देखें यह खास रेंज

नोट : Electronics Store से अन्य सामानों की शॉपिंग करने के लिए यहां क्लिक करें।

Disclaimer : NBT के पत्रकारों ने इस आर्टिकल को नहीं लिखा है। आर्टिकल लिखे जाने तक ये प्रोडक्ट्स Amazon पर उपलब्ध हैं।

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

चारकोल फेस मास्क कब लगाना चाहिए?

अन्य फेशियल मास्क की तरह ही, चारकोल मास्क को भी हफ्ते में एक या दो बार ही चेहरे पर लगाना चाहिए। अगर स्किन सेंसेटिव है या, चारकोल मास्क लगाने के बाद स्किन में रूखापन महसूस होता है तो, आप इसे हफ्ते में एक बार या दो हफ्ते में एक बार लगा सकते हैं। क्योंकि इस मास्क को चेहरे पर करीब 15 मिनट तक लगाकर रखना पड़ता है।

चारकोल फेस मास्क लगाने के बाद क्या करना चाहिए?

हफ्ते में एक दिन चारकोल फेस मास्क ऑयली स्किन वाले इस फेस मास्क का उपयोग हफ्ते में दो बार कर सकते हैं। वहीं, अगर आपकी स्किन रूखी है तो चारकोल फेस मास्क के फायदे से स्किन आपकी मुस्कुराए इसके लिए फेस मास्क को अप्लाई करने के बाद एक अच्छा मॉइश्चराइजर लगाना न भूलें।”

चेहरे पर चारकोल मास्क कैसे लगाएं?

अपने चेहरे पर चारकोल मास्क लगाना (Applying the Charcoal Mask to Your Face) अपने चेहरे पर चारकोल मास्क फैला लें: एक छोटे बाउल में थोड़ा सा मास्क निकाल लें। उस मिक्स्चर में एक साफ ब्रश डुबोएँ और उसे अपनी त्वचा पर एक-बराबर रूप से फैला लें। आप उसे अपने पूरे चेहरे पर या सिर्फ दाग-धब्बे वाली जगह पर भी लगा सकते हैं।

चारकोल पील ऑफ मास्क लगाने से क्या होता है?

इन चारकोल फेस मास्क में किसी भी तरह का हानिकारक केमिकल नहीं है। ये लगभग हर तरह की स्किन के लिए सूटेबल है। इस चारकोल फेस मास्क से स्किन से जुड़ी कई प्रॉब्लम्स से छुटकारा मिल सकता है। बढ़ती उम्र के साथ चेहरे पर होने वाले दाग-धब्बे, डार्क सर्कल आदि को दूर करने के लिए आप इन Charcoal Peel Off Mask का इस्तेमाल कर सकते हैं।