सुख-शांति के लिए क्या करना चाहिए - sukh-shaanti ke lie kya karana chaahie

हर व्यक्ति की कामना होती हैं की उसके घर में सदैव सुख समृद्धि बनी रहे, घर का वातावरण स्वर्ग की तरह सकारात्मक उर्जा और प्रेम एवं एक दूसरे के सहयोग से भरा पूरा हो । वैसे भी शास्त्रों में और हमारे पूर्वजों ने घर को मंदिर की संज्ञा देते हुए कहा हैं कि जिस घर में परिवार के सभी लोग आपसी तालमेल से रहते हैं उस घर में सदैव सुख शांति बनी रहती हैं, कभी की किसी बुरी नजर नहीं लगती । लेकिन वहीं घर-परिवार का वातावरण अनुकूल नहीं हो, तब वह प्रत्येक सदस्य के जीवन को प्रभावित करता है । अगर किसी के घर में किसी कारण से सुख शांति नहीं है, नीचे दिए गए छोटे लेकिन रामबाण घरेलु उपायों को आजमा कर आप हमेंशा के लिए अपने घर में सुख-शांति बनाए रख सकते हैं ।

नई दिल्ली: दुनिया में परिवार से बढ़कर कोई सुख नहीं है. इंसान थक हारकर, परेशान होकर अपनी समस्याएं लेकर हमेशा परिवार के पास ही आता है. हर व्यक्ति यही चाहता है कि उसके घर में हमेशा सुख-शांति (Peace and prosperity in family) बनी रहे. लेकिन आपने भी यह महसूस किया होगा कि कई बार आपसी तालमेल बेहतर होने के बाद भी घर में अक्सर कलह और क्लेश (Dispute in Family) का माहौल बना रहता है. घर में रोजाना हो रहे इन झगड़ों की वजह से कई बार घर टूट भी जाते हैं. ऐसे में हम आपको कुछ बेहद आसान उपाय बता रहे हैं जिनकी मदद से आपके घर में कलह का माहौल खत्म हो जाएगा और शांति बनी रहेगी.

घर में हो रहे क्लेश दूर करने के उपाय

जिस घर में रोजाना लड़ाई-झगड़े (Fights in family), कलह-क्लेश होते हैं वहां पर लक्ष्मी का भी वास नहीं होता. इसके लिए घर का वास्तु दोष (Vastu Dosh), ग्रह दोष (Grah Dosh), शनि की कुदृष्टि जैसे कई कारण हो सकते हैं. लेकिन इन आसान उपायों की मदद से आप फिर से घर में शांति का माहौल जरूर बना सकते हैं. 

ये भी पढ़ें- इन संकेतो से पहचानें कहीं आपके घर में भी निगेटिव एनर्जी तो नहीं

1. घर का क्लेश दूर करने में कपूर आपकी मदद कर सकता है. रात में सोने से पहले किसी पीतल के बर्तन में कपूर लेकर उसे गाय के शुद्ध घी में डुबोकर जलाएं (Camphor remedy). इस उपाय से घर का क्लेश दूर होता है और घर में शांति आती है. आप चाहें तो सप्ताह में किसी एक दिन कपूर जलाकर उसका धुंआ घर में देने से भी गृह क्लेश नहीं होता और शांति बनी रहती है.

2. मंगलवार के दिन हनुमान जी के सामने पंचमुखी दीपक प्रज्जवलित करें और अष्टगंध जलाकर उसकी सुगंध पूरे घर में फैलाएं. इससे भी घर में सकारात्मक ऊर्जा (Positive energy) का संचार होता है और घर में सुख-शांति आती है.

3. कलह से निपटने में केसर का भी उपाय (Saffron remedy) आपके लिए फायदेमंद हो सकता है. इसके लिए चुटकी भर केसर को पानी में मिलाकर स्नान करें. स्नान के बाद पूजा पाठ करें और फिर केसर का तिलक लगाएं. केसर वाला दूध पीने से भी घर में शांति आती है और क्लेश नहीं होता.

ये भी पढ़ें- कई तरह के वास्तु दोष दूर करती है गौरेया, घर में हो घोंसला तो बढ़ता है सौभाग्य

4. नमक का उपाय भी घर में कलह और क्लेश दूर करने में मदद कर सकता है. इसके लिए घर में पोछा लगाने वाले पानी में थोड़ा सा नमक (Clean house with salt water) मिला दें और इसी से पूरे घर में पोछा लगाएं. ऐसा करने से घर की नकारात्मकता दूर होती है और वास्तु दोष से भी छुटकारा मिलता है.

5. जिन घरों में हमेशा कलह और क्लेश होता है वहां पर सुख-शांति के लिए महीने में एक बार सत्यनारायण की कथा (Satyanarayan ki katha) करवाएं. इससे घर में सुख समृद्धि आएगी. 

(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)

खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से आप संतुष्ट हैं?

खबर की भाषा और शीर्षक से आप संतुष्ट हैं?

खबर के प्रस्तुतिकरण से आप संतुष्ट हैं?

खबर में और अधिक सुधार की आवश्यकता है?

Ghar Me Shanti Ke Liye Kya Karna Chahiye | ghar mein sukh shanti ke liye kya karna chahiye | ghar mein shanti rakhne /banane/upay/laane /rehne ke liye kya karna chahiye | घर में सुख शांति लाने के उपाय इन हिंदी/ बताओ/ | घर में सुख शांति लाने के उपाय बताएं | घर में सुख शांति लाने के लिए क्या उपाय करें

हम अपने इस लेख में अपने पाठको को बताने जा रहे हैं कि, अपने घर में सुख शांति के लिए क्या करना चाहिए ताकि हमारे घरो में सुख-शांति का वास हो सके और घर की उन्नति हो सकें।

घर में सुख शांति लाने के उपाय बताएं

जानिए घर में सुख शांति के लिए क्या करना चाहिए, इस लेख के माध्यम से हम आपको बताना चाहते हैं उन कुछ बेहद सरल और सहज उपायो के बारे में जिनसे आप अपने घर को सुख और शांति का मंदिर बना सकते हैं और अपने सुखी घर की नींव पर अपने उज्जवल भविष्य का महल खड़ा कर सकते हैं।

सुख-शांति के लिए क्या करना चाहिए - sukh-shaanti ke lie kya karana chaahie
सुख-शांति के लिए क्या करना चाहिए - sukh-shaanti ke lie kya karana chaahie

घर में सुख और शांति को होना घर के सदस्यो की खुशी के लिए बहोत जरुरी हैं इसलिए हम आपको कुछ विधिया बतायेगे जिनका पालन करके आप अपने घर में सुख और शांति को लाकर अपने घर का विकास कर  सकते हैं।

इसे भी पढ़े: अब सिर्फ एक Click से जानिए Aadhar Card से जुड़े सभी सवाल!

सुख औऱ शांति क्या होती हैं ?

सुख औऱ शांति हमारे जीवन के दो आधार होते हैं जिन पर हमारा पूरा वर्तमान और भविष्य निर्भर करता हैं। इस पर हमारे जीवन की उन्नति-प्रगति, समाज में हमारा स्थान, हमारी सामाजिक और आर्थिक स्थिति, हमारे सामाजिक संबंध और हमारी पूरी कार्यप्रणाली निर्भर करती हैं।

सुख और शांति के लिए आज पूरी दुनिया में हाहाकर मचा हुआ हैं पर बहोत कम लोगो को ही ये प्राप्त हैं जिसकी वजह से आज पूरी दुनिया में अराजकता का माहौल हैं।

अपने इस लेख में हम आपको बतायेंगे कि, आप किस तरह से अपने घर में सुख और शांति का पर्दापण करा सकते हैं और अपने जीवन और भविष्य को उज्जवल बना सकते हैं।

इसे भी पढ़े {New Rate} LPG Gas Price April 2020

घर में सुख और शांति के लिए करें ये उपाय अपनाएं

घर में सुख और शांति को बनाये रखने के लिए आप कर सकते हैं ये उपाय-

  1. माता-पिता का करें सम्मान और आदर

घर में माता-पिता का सम्मान और आदर करना देवताओं का आदर-सम्मान करने के बराबर हैं या उससे भी अधिक हैं। इसलिए घर में सुख और शांति बनाये रखने के लिए सदा अपने माता-पिता का सम्मान और आदर करें, उनका कहा माने और उनके द्धारा दी गई शिक्षा का पालन करें।

  1. प्रातकाल में भक्ति जरुर करें

अपने घर में सुख और शांति बनाये रखने के लिए हमे अपने आपा-धापी भरी जीवन-शैली में हर सुबह अर्थात् प्रातकाल का समय भक्ति के लिए जरुर समर्पित करें और पूरे परिवार के साथ मिलकर पूजा-अर्चना करें।

इसे भी पढ़े अब EPF से 75 प्रतिशत से कम राशि भी निकाले

  1. भूलकर भी ना रखे झाडू को खड़ा

यदि आप अपने घर में सुख और शांति बनाये रखना चाहते हैं तो भुलकर भी कभी झाड़ू को खडा मत रखना और ना ही आते-जाते उसे लांघना या उसे पैर लगाना क्योंकि इससे घर की कभी तरक्की या प्रगति नही होती हैं।

  1. कभी भी बिस्तर पर खाना ना खाये

कभी भी बिस्तर पर बैठ कर खाना ना खाये और ना ही अपने बच्चो या घर के दूसरो सदस्यो को खाने क्योंकि इससे नकारात्मक सपने आते हैं घर के सदस्यो पर बुरा प्रभाव पड़ता हैं जिससे घर की सुख औऱ शांति पर ग्रहण लगता हैं।

  1. व्यवस्थित तरीके से रखे जूते-चप्पल

घर में आने वाले सदस्यो को हम कितना संभाल कर रखते हैं ठीक उसी तरह से हमें इन सदस्यो के साथ घर में आने वाले जूते-चप्पलो को भी व्यवस्थित करके रखना चाहिए। जूते-चप्पलों को इधर-उधर फेंककर या फिर उल्टा-पुल्टा रखने से घर में सुख-शांति का नाश होता हैं और घर में कलेश का प्रवेश होता हैं।

Corona Relief Fund: सभी लाभार्थी को 2,000 रुपये की अतिरिक्त सहायता

  1. पूजा-अर्चना के लिए तय करें उचित समय

घर में सुख-शांति के लिए बेहद जरुरी हैं कि, घर में पूजा-अर्चना के लिए सुबह 6 से 8 बजे का समय तय करें और साथ ही पूजा धरती पर आसन बिछा करे करें। पूजा के समय के समय आपका मुहं उत्तर या पूर्व दिशा में होगा चाहिए तभी पूजा सफल होती हैं।

  1. भोजन की पहली रोटी रखे गाय के लिए

घर में सुख और शांति इस बात पर भी निर्भर करती हैं कि, आप अपने भोजन से पहली रोटी गाय के लिए रखते हैं या फिर नहीं। इसलिए सदैव अपने भोजन की पहली रोटी गाय के लिए जरुर रखे और ना सिर्फ रखे बल्कि गाय को अपने हाथो से खिलाए।

  1. जल भरा कलश जरुर रखे घर में

घर में सुख और शांति के लिए देवताओ को प्यासा बिलकुल ना रखे बल्कि घर के पूजा घर में शीतल जल से भरा एक कलश जरुर रखें ताकि देवता प्रसन्न हो और उनकी प्रसन्नता पर ही आपके घर की सुख-शांति की वृद्धि होगी।

जानिए कोरोना वायरस के लक्षण, बचाव

  1. बडो का आदर-सम्मान करें

घर में सुख और शांति के लिए अपने घर के बड़े सदस्यो का आदर-सम्मान जरुर करे क्योंकि घर के असली देवता ये ही होते हैं और इनके आर्शीवाद से ही घर में सुख और शांति आती हैं।

  • बड़ो से परामर्श जरुर लें

किसी भी नये काम में ये घर से जुडे या बाहर से जुडे हर काम में अपने बड़े-बुजुर्गो का परामर्श जरुर लें जिससे आपका सही मार्गदर्शन होगा और आपके घर में सुख-शांति का वास होगा।

अन्त, उपरोक्त विधियों के द्धारा का पालन करने पर आपके घर में सदा सुख और शांति बनी रहेगी और घर के सदस्यो के चेहरो पर सदा हंसी और खुशी रहेगी।

घर में सुख शांति के लिए किसकी पूजा करनी चाहिए?

शास्त्रों में तुलसी को पूजनीय और देवी के समान बताया गया है। इसके लगाने से घर में सुख-शांति का वास होता है और वास्तुदोष भी ठीक रहता है।

घर में खुशहाली लाने के लिए क्या करें?

* घर के मुख्य द्वार पर काले घोड़े की नाल, दुर्गा यंत्र, त्रिशक्ति, अंदर व बाहर की ओर गणपति अथवा दक्षिणमुखी द्वार पर हनुमानजी की तस्वीर अथवा भैरव यंत्र लगाकर लाभ लिया जा सकता है। इनको लगाने से ऊपरी हवा से बचा जा सकता है। * सीढ़ी के नीचे बैठकर कोई भी कार्य न करें। * किसी भी द्वार पर अवरोध नहीं होना चाहिए।

घर में कौन सी चीज रखने से बरकत होती है?

इन 6 चीजों का दर्शन बहुत ही शुभ फलदायी, घर में रखने से होती है....
1/7. 6 चीजें जो आपके घर को खुशियों से भर देती हैं ... .
2/7. मोर पंख ... .
3/7. पारद शिवलिंग ... .
4/7. श्रीयंत्र ... .
ऐसी और तस्वीरें देखेंडाउनलोड ऐप.
5/7. दक्षिणावर्ती शंख ... .
6/7. तुलसी ... .
7/7. नृत्य गणपति.

सुख शांति का पौधा कौन सा होता है?

वास्तुशास्त्र और फेंगशुई में घर में सुख-शांति और धन-संपदा के लिए पेड़-पौधों को विशेष स्थान दिया गया है। प्लांट 'क्रासूला' भी इसका एक उदाहरण है। इसके बारे में मान्यता है कि इसे घर में लगाने से रुपए-पैसे की आमदनी बढ़ जाती है और तनाव से मुक्ति के साथ मानसिक शांति भी मिलती है। इसे जेड प्लांट भी कहा जाता है।