प्ले स्टोर पर सबसे बड़ा ऐप कौन सा है? - ple stor par sabase bada aip kaun sa hai?

विषयसूची

  • 1 प्ले स्टोर का मालिक कौन है?
  • 2 दुकान का हिसाब कैसे लिखें?
  • 3 प्ले स्टोर से एप इनस्टॉल क्यों नहीं हो रहा?
  • 4 प्ले स्टोर कब लॉन्च हुआ?
  • 5 व्हाट्सएप ऐप कौन सा देश का है?

प्ले स्टोर का मालिक कौन है?

इसे सुनेंरोकेंसबसे पहले जवाब दिया गया: गूगल प्ले स्टोर का मालिक कौन हैं? गूगल प्लेस्टोर गूगल का ही प्रोडेक्ट है। इसका मतलब जो गूगल का मालिक है वहीं प्ले स्टोर का है ।

हिसाब रखने के लिए कौन सा ऐप चाहिए?

इसे सुनेंरोकेंगूगल प्ले स्टोर पर जाकर Splitwise एप डाउन लोड करें। एप को टैप कर के इसे ओपेन करें। होम पेज पर आपको 3 ऑप्शन्स दिखाई देंगे, इनमें Friends, Groups और Activity के टैब शामिल हैं। Friends टैब पर जाकर उस दोस्त का नाम, ईमेल या फोन नंबर इंटर करें जिसके साथ आपको हिसाब रखना हो।

दुकान का हिसाब कैसे लिखें?

इसे सुनेंरोकेंबहुत से काम होते हैं हिसाब में इसमें आप ओल्ड स्टाक, न्यू स्टाक, ग्राहक की मांग की वस्तुओं का हिसाब किताब, आपके बिजनेस में सहायक वस्तुओं का हिसाब-किताब, उधारी का हिसाब किताब, देनदारी का हिसाब-किताब, दुकान में नया सामान लाने का हिसाब किताब समेत अनेक तरह के हिसाब किताब रखने होते हैं।

दुकान का हिसाब कैसे रखे?

खाता बुक एप का कैसे करें उपयोग :

  1. इस एप को एंड्राइड और आईओएस बेस्ड स्मार्ट फोन में डाउनलोड किया जा सकता है।
  2. इनस्टॉल करने के बाद ओपन विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  3. इसके बाद मोबाइल नंबर ओटीपी का सत्यापन होगा।
  4. फिर दुकान का नाम और बिजनेस का प्रकार लिखें।
  5. फिर अपना हिसाब जोड़ें विकल्प के अंतर्गत ग्राहक का नाम लिखना होगा।

प्ले स्टोर से एप इनस्टॉल क्यों नहीं हो रहा?

इसे सुनेंरोकेंPlaystore एप्प का Clear Data और Clear Cache करें जिस भी मोबाइल में प्ले स्टोर से कोई भी एप्स डाउनलोड नहीं हो रहा है उस मोबाइल के सेटिंग में जाकर प्ले स्टोर एप्लीकेशन का Clear Data और क्लियर कैचे कर देना है।

गूगल ऐप कौन कौन से हैं?

इंडियन ऐप कौन-कौन से हैं? 17 Bhartiya App, जो आपके फोन में जरूर होने चाहिए!

  • 17 Best Indian Apps(इंडियन ऐप) You Need to have on your Mobile Phone.
  • एनजीपे (ngpay)
  • भारत का रोजगार समाचार (Employment News in India)
  • फ्रीकीएसएमएस (FreakySMS)
  • इंडिया कोड फाइंडर (India Code Finder)
  • जस्टडायल (Justdial)
  • आरटीआई इंडिया (RTI India)

प्ले स्टोर कब लॉन्च हुआ?

यह एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए आधिकारिक ऐप स्टोर के रूप में कार्य करता है, जो उपयोगकर्ताओं को एप्लीकेशन डाउनलोड करने की अनुमति देता है।…गूगल प्ले

गूगल प्ले का मुख्य पृष्ठ
मौलिक संस्करण 22 अक्टूबर 2008
प्लेटफॉर्म एंड्रॉयड आईओएस Roku वेब
विकास स्थिति सक्रीय
प्रकार डिजिटल वितरण

व्हाट्सएप कंपनी कौन से देश की है?

इसे सुनेंरोकेंWhatsapp अमेरिका देश की कंपनी है । इस ऐप को बनाने का श्रेय अमेरिका के जेन कूम ओर ब्रायन एक्टन को जाता है। लेकिन लेकिन फरवरी 2014 में फेसबुक मालिक ने 19 बिलियन अमेरिकी डॉलर में WhatsApp को खरीद लिया था जो भारतीय रुपए में गिनती करे तो इसकी कीमत लगभग ₹1.5 लाख करोड़ रुपया है जो फेसबुक की अब तक सबसे बड़ा अधिग्रहण था।

व्हाट्सएप ऐप कौन सा देश का है?

इसे सुनेंरोकेंWhatsapp अमेरिका देश का हैं लेकिन इसके यूजर पूरी दुनिया में हैं। व्हाट्सएप की मालिक ‘Facebook’ कंपनी है जो एक अमेरीकन कंपनी हैं। इस कंपनी का ऑफिस मेनलो पार्क, कैलिफोर्निया में स्थित हैं। फेसबुक के संस्थापक और सीईओ Mark Zuckerberg हैं।

प्ले स्टोर पर सबसे बड़ा ऐप कौन सा है? - ple stor par sabase bada aip kaun sa hai?

  • 1/7

क्या आपको बता है इस साल सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला ऐप कौन सा है? इसको लेकर SensorTower की ओर से एक रिपोर्ट जारी की गई है. रिपोर्ट में 2021 की पहली छमाही में सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाले ऐप्स के बारे में बताया गया है. 

प्ले स्टोर पर सबसे बड़ा ऐप कौन सा है? - ple stor par sabase bada aip kaun sa hai?

  • 2/7

इस रिपोर्ट में गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर दोनों के ऐप्स के बारे में बताया गया है. यहां आपको टॉप 5 डाउनलोडेड ऐप्स के बारे में बता रहे हैं जो इस साल की पहली छमाही में सबसे ज्यादा बार डाउनलोड किए गए है. 

प्ले स्टोर पर सबसे बड़ा ऐप कौन सा है? - ple stor par sabase bada aip kaun sa hai?

  • 3/7

TikTok


TikTok को 2021 की पहली छमाही में सबसे ज्यादा बार डाउनलोड किया गया. ऐप स्टोर पर डाउनलोड के मामले में ये नंबर एक पर रहा. हालांकि प्ले स्टोर पर ये सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाले ऐप्स में नंबर दो स्थान पर रहा. ऐप को पूरी दुनिया में दोनों ही ऐप स्टोर पर डाउनलोड किया गया. इससे ये लगभग 384.6 मिलियन डाउनलोड तक पहुंच गया.

प्ले स्टोर पर सबसे बड़ा ऐप कौन सा है? - ple stor par sabase bada aip kaun sa hai?

  • 4/7

Facebook 


Facebook ग्लोबली सबसे ज्यादा बार डाउनलोड किया जाने वाला दूसरा ऐप रहा. ऐप स्टोर पर सबसे ज्यादा डाउनलोड के मामले में ये छठे स्थान पर रहा. जबकि गूगल प्ले स्टोर पर इसे सबसे ज्यादा बार डाउनलोड किया गया. 

प्ले स्टोर पर सबसे बड़ा ऐप कौन सा है? - ple stor par sabase bada aip kaun sa hai?

  • 5/7

Instagram


फेसबुक के बाद Instagram को सबसे ज्यादा इस साल की पहली छमाही में डाउनलोड किया गया. इसने अपना स्थान ऐप स्टोर और प्ले स्टोर पर बरकरार रखा. 

प्ले स्टोर पर सबसे बड़ा ऐप कौन सा है? - ple stor par sabase bada aip kaun sa hai?

  • 6/7

WhatsApp


SensorTower की रिपोर्ट के अनुसार WhatsApp पहली छमाही में सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाले ऐप्स में चौथे स्थान पर रहा. ये अपने चौथे स्थान को ऐप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर पर बनाए रखने में कामयाब रहा.

प्ले स्टोर पर सबसे बड़ा ऐप कौन सा है? - ple stor par sabase bada aip kaun sa hai?

  • 7/7

Telegram


पांचवे स्थान पर Telegram ने अपनी जगह बनाई. इसने अपना स्थान गूगल प्ले स्टोर पर मेंटेन रखा लेकिन ऐप स्टोर पर ये टॉप 10 लिस्ट में भी नहीं आ पाया. दूसरे ऐप्स जो दोनों ऐप स्टोर पर छाए रहे वो Facebook Messenger, Zoom, Snapchat, CapCut और Google Meet है.
 

प्ले स्टोर में कौन सा ऐप सबसे ज्यादा डाउनलोड होता है?

TikTok को 2021 की पहली छमाही में सबसे ज्यादा बार डाउनलोड किया गया. ऐप स्टोर पर डाउनलोड के मामले में ये नंबर एक पर रहा.

प्ले स्टोर में टोटल कितने ऐप हैं?

गूगल प्ले.

सबसे पॉपुलर ऐप कौन सा है?

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम व्हाट्सएप का है। ... .
दूसरा नाम फेसबुक मैसेंजर का है। ... .
तीसरे नंबर पर फेसबुक की स्वामित्व वाली कंपनी इंस्टाग्राम है। ... .
सोशल नेटवर्किंग एप फेसबुक चौथे नंबर पर है। ... .
पांचवे नंबर पर फेसबुक लाइट एप है। ... .
शॉपिंग एप Wish छठे नंबर पर है। ... .
सातवें नंबर पर स्नैपचैट है।.

दुनिया में सबसे ज्यादा यूज करने वाला ऐप कौन सा है?

Google Play दुनियाभर में लगभग 47 फीसदी इंटरनेट यूजर इस एप का यूज करते हैं।