माता पिता का कर्तव्य क्या है? - maata pita ka kartavy kya hai?

माता पिता का कर्तव्य

मै इस ब्लॉग के माध्यम से अपने विचार और अनुभव आप लोगो से शेयर करना चाहती हूँ । यह मेरा यहाँ पहला लेख है आप इसे पढ़ कर अपने विचार और सुझाव दे । आपके सुझाव व् विचार मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेंगे।

       माता- पिता बनना एक पति- पत्नी के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण और खुशी का और अपने आपको पुर्ण  कर देने वाला दिन होता है(हमारे भी जीवन में वो दिन 24अक्टूबर 2011 और 22 अगस्त 2016को आया जब हमारी बेटियां हमारे जिंदगी में आयी😊) 

माता पिता के लिए बच्चे कितने भी बड़े हो जायें वो हमेशा छोटे ही रहते हैं(ये बात हमेशा अपनी मम्मी के मुँह से सुन करती थी पर अब समझी😊)माता पिता का दायित्व बच्चो के कितने भी बड़े होने पर भी पूरा नही होता।

अपने बच्चों को देने के लिए सबसे अच्छी और मूल्यवान वस्तु जो होती है वह आपका प्यार भरा स्पर्श, आलिंगन, समय ,शिक्षा और संस्कार होते हैं।(ये मैंने अपनी बेटी से सीखा) इन्ही से आपका और आपके बच्चों का रिश्ता हमेशा के लिए मजबूत होता है। जब बच्चों को सही परवरिश मिलता है तो उनका आत्मविश्वास बढ़ता है और उनका व्यक्तित्व निखरता है।

आपका जीवन कितना भी व्यस्त हो अपने बच्चों के लिए समय जरूर निकालें आप चाहें तो दिन का एक समय अपने बच्चे के लिए निश्चित कर लें।यह समय सोने से पहले, स्कूल जाने के समय,लौटने पर या शाम के समय कभी भी हो सकता है, पर उस समय आप अपने बच्चे को अपना 100% दें। अपने बच्चे को सही और गलत में अंतर सिखाये जिससे की जब आप उसके पास भी नही हो तो वः स्वयं सही फैसले लें।

*यदि आपका बच्चा आपसे कुछ कहना चाहता है तो उसकी बात गंभीरता से सुने।

*कोशिश करें कि आप अपने बच्चों के महत्वपूर्ण समय में अपने व्यस्त जीवनशैली होने के बाद भी कुछ पल निकले,अपने समय को इस तरह सुनियोजित करे की आपका बच्चा हमेशा इन समयों को जीवन भर याद रखें।

*अपने बच्चों से उनकी गलतियों से सिखने में  मदद करें यदि वह कुछ गलत करते हैं तो उनको मारने या डांटने की जगह यह जानने की कोशिश करें कि उसने ऐसा क्यों किया, और उसे समझाएं की इसके क्या नुकसान है।

* बच्चे अपने माता पिता के व्यवहार को ही अनुसरण करते हैं इसलिए जरूरी है कि आप अच्छे व्यवहार करें। सबका सम्मान करें, ताकि वो भी लोगों का सम्मान कर सके।

*जिस घर में माता पिता एक दूसरे से प्यार और सम्मान करते हैं उनके बच्चों को बहुत अच्छी परिवरिश मिलती हैं।

*जरूरत पड़े तो बच्चों से प्यार के साथ सख्ती से भी पेश आयें।

आपको मेरा ब्लॉग कैसा लगा अपने सुझाव और अनुभव जरूर बांटे।

मेरा ब्लॉग पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद😊👏

डिस्क्लेमर: इस पोस्ट में व्यक्त की गई राय लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं। जरूरी नहीं कि वे विचार या राय Momspresso.com (पूर्व में mycity4kids) के विचारों को प्रतिबिंबित करते हों .कोई भी चूक या त्रुटियां लेखक की हैं और Momspresso की उसके लिए कोई दायित्व या जिम्मेदारी नहीं है ।

Published:Feb 18, 2018

  • सुरक्षा
  • पेरेंटिंग स्टाइल
  • हिन्दी

माता पिता के कर्तव्य कौन कौन से हैं?

एक अच्छी बेटी कैसे बने?.
2.1 1. अपने माता-पिता का सम्मान करें.
2.2 2. अपने माता-पिता से बहस न करें.
2.3 3. अपने माता-पिता को आहत न करें.
2.4 4. अपने माता-पिता को खुश रखे.
2.5 5. अपने जीवन में आगे बढ़ें.
2.6 6. अपने माता-पिता की सलाह लें.
2.7 7. अपना चरित्र साफ रखें.
2.8 8. लोगों का आदर करें.

बच्चों को माता पिता के प्रति क्या कर्तव्य है?

एक संतान को माँ बाप द्वारा जन्म देने के साथ ही उसे प्रेम, सुरक्षा, पालन पोषण, शिक्षा और संस्कारों के रूप में कई अमूल्य योगदान हमारे जीवन में होते हैं. बच्चें की माँ अपने स्नेह से तथा पिता जीवन में अनुशासन के भाव को जागृत करते हैं. चरित्र एवं व्यक्तित्व निर्माण का सम्पूर्ण श्रेय माता पिता को ही जाता हैं.

समाज में माता पिता की भूमिका क्या है?

माँ की ममता व स्नेह तथा पिता का अनुशासन किसी भी मनुष्य के व्यक्तित्व के निर्माण में सबसे प्रमुख भूमिका निभाता है। बच्चे को उसके जन्म से लेकर उसके पैरों पर खड़ा होने तक माँ और पिता दोनों को अनेक कठिनाइयों से गुजरना पड़ता है। इसका अनुमान बच्चों को तब होता है जब वे खुद माता-पिता बन जाते हैं।

माता पिता हमें क्या देते हैं?

माता-पिता इसके लिए वो सब कुछ प्रदान करते हैं जो हमारे विकास में सहायक होता है। और कभी-कभी उनके पास उस चीज़ के लिए पैसे भी नहीं होते जो हम चाहते हैं। लेकिन फिर भी वे व्यवस्था करते हैं और हमारे चेहरे पर मुस्कान देखने के लिए सब कुछ करते हैं। वे हमें हमारे शारीरिक विकास के लिए समय-समय पर दूध, फल और उचित भोजन देते हैं