कौन सा देश इंग्लैंड का गुलाम नहीं हुआ? - kaun sa desh inglaind ka gulaam nahin hua?

कौन सा देश कभी इंग्लैंड का गुलाम नहीं हुआ?

(A) भूटान
(B) नेपाल
(C) सऊदी अरब
(D) ईरान

कौन सा देश इंग्लैंड का गुलाम नहीं हुआ? - kaun sa desh inglaind ka gulaam nahin hua?

नेपाल देश कभी इंग्लैंड का गुलाम नहीं हुआ है। अंग्रेज़ों के साथ हुई संधियों में नेपाल को वर्ष 1814 में एक तिहाई नेपाली क्षेत्र ब्रिटिश इंडिया को देने पड़े, जो आज भारतीय राज्य हिमाचल प्रदेश, उत्तराखण्ड तथा पश्चिम बंगाल में विलय हो गये हैं। नेपाल विश्व का प्रतिशत आधार पर सबसे बड़ा हिन्दू धर्मावलम्बी राष्ट्र है। नेपाल की राजभाषा नेपाली है और नेपाल के लोगों को भी नेपाली कहा जाता है।....अगला सवाल पढ़े

Tags : नेपाल रोचक प्रश्नोत्तर

Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams

Latest Questions

कौन सा देश इंग्लैंड का गुलाम नहीं था?

इस देश का नाम नेपाल है. ब्रिटिश सल्तनत में भी नेपाल गुलाम नहीं रहा. वर्तमान में बेहद कठिन हालातों से गुजर रहा अफगानिस्तान भी उन मुल्कों में शुमार रहा है, जो कभी दूसरे देश का गुलाम नहीं रहा है. भारत के एक और पड़ोसी मुल्क चीन की बात करें तो वो भी कभी गुलाम नहीं रहा है.

इंग्लैंड ने कितने देशों को गुलाम बनाया था?

आज भी इन 15 देशों पर राज करता है ब्रिटिश राज परिवार, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा सहित कई बड़े देश हैं लिस्ट में शामिल

विश्व में गुलाम नहीं हुआ देश कौन सा है?

“नेपाल', यही वह देश है जो आज तक कभी किसी का गुलाम नहीं हुआ

नेपाल कौन से देश का गुलाम है?

वैसे नेपाल कभी किसी का गुलाम नहीं रहा। नेपाल की ब्रिटिश साम्राज्य से 1814-16 में लड़ाई हुई थी। इसमें नेपाल हारा था। ब्रिटेन और नेपाल की बीच संधि हुई।