लवण किसे कहते हैं यह कितने प्रकार के होते हैं? - lavan kise kahate hain yah kitane prakaar ke hote hain?

लवण सामान्यतः तीन (3)प्रकार के होते हैं, जिनके नाम निम्नलिखित हैं :

i. सामान्य लवण (Normal Salt) : वैसे लवण जिनमें विस्थापन योग्य हाइड्रोजन आयन या हाइड्रॉक्सील समूह मौजूद नहीं रहते हैं, उसे सामान्य लवण कहा जाता है।

अथवा,

जब प्रबल अम्ल, प्रबल भस्म से अभिक्रिया करते हैं तो एक-दूसरे को पूर्णतः उदासीन कर उदासीन लवण का निर्माण करते हैं, उसे ही सामान्य लवण कहा जाता है।

जैसे- NaCl, Na2SO4, CaSO4, Al2(SO4)3 आदि।

ii. अम्लीय लवण (Acidic Salt) : वे लवण जिसमें विस्थापन योग्य हाइड्रोजन आयन [H+] उपस्थित होते हैं, उसे अम्लीय लवण कहा जाता है।

जैसे-

a.) H2SO4 + NaOH → NaHSO4 + H2O

b.) H2SO4 + KOH → KHSO4 + H2O

iii. क्षारीय या भास्मिक लवण (Basic Salt) : वे लवण जिनमें विस्थापन योग्य हाइड्रोऑक्सील [OH-] आयन उपस्थित होते हैं, उसे क्षारीय लवण कहा जाता है।

जैसे - Mg(OH)Cl, Ba(OH)Cl, Ca(OH)Cl आदि। 

हेलो दोस्तो आपका प्रश्न है लवण कितने प्रकार के होते हैं प्रत्येक का एक उदाहरण दीजिए ठीक है तो यहां पर दोस्तों में जो लवण जितने भी प्रकार के वन पाए जाते हैं उन सभी के नाम लिख रहा हूं साथ ही साथ उनके दोस्तों उदाहरण भी लिख रहा हूं ठीक है तो सबसे पहले दोस्तों यहां पर मैं लिख रहा हूं द्विक लवण द्विक लवण ठीक है द्विक लवण होते हैं जिसमें जिसमें की दो जो कि दोस्तों दो लफ्जों का मिश्रण होते हैं द्विक लवण क्या है बे लॉवर्ड हैं जो कि दो लफ्जों का मिश्रण होते हैं और यहां पर दोस्तों उदाहरण के लिए मिले इसका उदाहरण लिख रहा हूं फिटकरी फिटकरी क्या है एक दुर्लभ है और इसका रसायनिक सूत्र दोस्तों के टू एस ओ फोर के टू एस ओ फोर ईयर टू एस ओ फोर का होल प्राइस al2 so4 का होल प्राइस

24 h2o 24 h2o ठीक है फिटकरी हो गया द्विक लवण है यह ठीक है दूसरे प्रकार का दोस्त और लवण हैं आप एक जटिल लवण ठीक है दूसरा यहां पर लिख रहा हूं लड़का प्रकार यह जटिल लवर जटिल लवण तो जटिल लवण को जटिल लवण में किन का उदाहरण यहां पर मैं लिख रहा हूं पोटेशियम पोटैशियम फेरोसायनाइड यह क्या है एक जटिल लवण है ठीक है पोटैशियम पोटैशियम फेरोसायनाइड फेरोसायनाइड फेरो साइनाइड पोटैशियम फेरोसायनाइड ठीक है इसका यहां पर दोस्तों रसायनिक सूत्र भी लिख रहे हैं रोटेशियम फेरोसायनाइड तक के फोन

ऐसी ही अनमोल सेक्स के 4 एसईसीएल कोल सेक्स ठीक है क्या टेलर वर्ड है जो तीसरे प्रकार का यहां पर मैं लिख रहा हूं उदासीन लवर ठीक है उदासीन लवर यह लोग ऐसे होते हैं इन का जलीय विलयन दोस्तों जो लिटमस पेपर होता है उस पर कोई भी प्रभाव नहीं डालता है ठीक है और ना तो अमली होते हैं ना ही कार्य होते हैं प्रबल अम्ल प्रबल छार के मिश्रण से बनने वाले जो लवण होते हैं उन्हें क्या कहते उदासीन लवण कहते हैं उदाहरण के लिए दोस्तों सोडियम क्लोराइड अर्थात एनएसईएल पोटेशियम क्लोराइड अर्थात के सी एल एस अभी क्या है दोनों ही उदासीन लवण हैं ठीक है चौथा 214 प्रकार यहां पर लड़का मैं लिख रहा हूं अम्लीय लवण अम्लीय लवण अम्लीय लवण कब बनते हैं दोस्तों प्रबल अम्ल और एक दुर्बल झार के मिश्रण से प्राप्त होने

जो लवण होते हैं उसे क्या कहते अम्लीय लवण कहते हैं उदाहरण के लिए उसे nh4cl nh4cl इसको कहते अमोनियम क्लोराइड ठीक है और cuso4 अर्थात कॉपर सल्फेट यह क्या है अम्लीय लवण हैं ठीक है पांचवा दोस्तों यहां पर मैं लवण का नाम लिख रहा हूं छार लवण धारक लाभ और छार लवण क्या होता है तो उसको प्रबल छार दुर्बल अम्ल के संयोग से जो भी लवण मिलते हैं उन्हें क्या कहते हैं छार लवण कहते हैं उदाहरण के लिए na2 ca3 na2 ca3 अर्थात इसको दोस्तों कहते हैं सोडियम बाइकार्बोनेट ठीक है सोडियम कार्बोनेट कहते हैं ठीक है क्या कहते हैं उसको सोडियम कार्बोनेट na2 ca3 सोडियम कार्बोनेट इसी प्रकार 200 ch3coona यह भी क्या एक शासकीय लवण है 4 अक्टूबर है और यह स्कोर क्या कहेंगे सोडियम एसीटेट

ठीक है इसके बाद 200 छटा प्रकार यहां पर मैं लिख रहा हूं लव यू का ठीक है छा रही है लवण छारीय लवच्छा रियल अगर दोस्तों यह वल्लवण हैं जिनमें कि यह ग्रुप समूह उपस्थित होता है उदाहरण के लिए एमजी वेज का होल्ड वाइज मैग्निशियम हाइड्रोक्साइड यह क्या है दोस्तों एक छारीय लवण है एनजीओ वेज रोल्स एन जी ओ एचसीएल ठीक है एम जी ओ एच सी एल यह भी क्या दूसरे क्षारीय लवण है इसके बाद उसको साथ में फिर कार्य सामान्य लवण सामान्य लवण सामान्य लोगों को कब कैसे प्राप्त होता है सामान्य लवर जो हम लोग होते हैं प्रत्येक अम्ल में विस्थापन हाइड्रोजन उपस्थित होता है तो हाइड्रोजन परमाणु को विस्थापित कर के उसकी जगह पर कोई धातु एक परमाणु

जाता है तब जो हमें लाभ प्राप्त होते हैं उन्हें सामान्य लवर कहते हैं या सामान्य नमक ठीक है सामान्य नमक भी इसको कहा जाता है उदाहरण के लिए केसीएल एनएसीएल feso4 यह क्या है दोस्तों सामान्य लवण हैं ठीक है तो यह लवण के प्रकार मैंने आप सभी के लिखे और उनके उदाहरण भी यहां पर दोस्तों लिखें आशा करता हूं आपको समझ में आया होगा धन्यवाद

  • लवण
    • लवण के प्रकार
    • 1. सरल लवण
    • 2. द्विक लवण
    • 3. संकर लवण

अम्ल और क्षार किसे कहते हैं। इसके बारे में हम पिछले लेख में पढ़ चुके हैं प्रस्तुत लेख के अंतर्गत हम लवण किसे कहते हैं इसकी परिभाषा उदाहरण सहित समझाइए। तथा इसके प्रकार आदि के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे।

लवण

वह यौगिक जिसके रसायनिक संगठन में अम्लीय तथा क्षारीय दोनों प्रकार के मूलक पाएं जाते हैं तो उसे लवण (salt in Hindi) कहते हैं।
लवणों के कुछ सामान्य उदाहरण – सोडियम क्लोराइड (NaCl), बेरियम सल्फेट, सोडियम नाइट्रेट आदि हैं।
सोडियम क्लोराइड NaCl, अम्ल HCl तथा धारक NaOH की आपस में अभिक्रिया कराने पर बनता है।
\scriptsize \begin{array}{rcl} HCl \\ अम्ल \end{array} \scriptsize \begin{array}{rcl} NaOH \\ क्षारक \end{array} \longrightarrow \scriptsize \begin{array}{rcl} NaCl \\ लवण \end{array} \scriptsize \begin{array}{rcl} H_2O \\ जल \end{array}

पढ़ें… अम्ल और क्षार किसे कहते हैं उदाहरण सहित समझाइए, परिभाषा, रासायनिक गुण

Note – लवण को इस प्रकार भी परिभाषित किया जा सकता है। कि किसी अम्ल तथा क्षार की उदासीनीकरण अभिक्रिया के पश्चात प्राप्त आयनिक पदार्थों को लवण कहते हैं जैसे –
\scriptsize \begin{array}{rcl} NH_3 \\ क्षारक \end{array} \scriptsize \begin{array}{rcl} HCl \\ अम्ल \end{array} \longrightarrow \scriptsize \begin{array}{rcl} NH_4Cl \\ लवण \end{array}

लवण के प्रकार

लवण तीन प्रकार के होते हैं
1. सरल लवण
2. द्विक लवण
3. संकर लवण

1. सरल लवण

किसी अम्ल की क्षारक से अभिक्रिया कराने पर जो लवण बनते हैं। उन्हें सरल लवण कहते हैं। यह तीन प्रकार के होते हैं।
(i) सामान्य लवण
(ii) अम्लीय लवण
(iii) क्षारीय लवण

(i) सामान्य लवण – वह लवण जिनके विस्थापनीय H+ या OH– नहीं होते हैं। उन्हें सामान्य लवण कहते हैं।
जैसे – NaCl, KNO3, Na3PO4 आदि।

(ii) अम्लीय लवण – वह लवण जिनमें एक या अधिक विस्थापनीय H+ होते हैं। तो उन्हें अम्लीय लवण कहते हैं।
जैसे NaHSO4, NaHCO3, NaHS आदि।

(iii) क्षारीय लवण – वह लवण जिनमें एक या अधिक विस्थापनीय OH– होते हैं। तो उन्हें अम्लीय लवण कहते हैं।
जैसे – Zn(OH)Cl, Mg(OH)Cl, Fe(OH)2Cl आदि।

2. द्विक लवण

वह लवण जो दो सरल लवणों के जलीय विलयन के वष्पीकरण से प्राप्त होता है। तो उन्हें द्विक लवण कहते हैं। इन लवणों का अस्तित्व केवल ठोस अवस्था में ही होता है। विलयन में नहीं। द्विक लवण में सरल लवणों का अनुपात निश्चित होता है।
उदाहरण – पोटाश एलम (फिटकिरी) [K2SO4·Al2(SO4)3·24H2O] तथा फेरस अमोनियम सल्फेट [FeSO4·(NH4)2·6H2O] आदि द्विक लवण के उदाहरण हैं।

3. संकर लवण

वह लवण जिनमें आयन अथवा उदासीन अणु किसी धात्वीय धनायन के साथ उपसहसंयोजन बंद बनाते हैं तो उन्हें संकर लवण कहते हैं। यह लवण जल में वियोजित होकर संकर आयन देते हैं तथा संकर लवणों का अस्तित्व ठोस तथा विलयन दोनों अवस्थाओं में होता है।
उदाहरण – पोटैशियम फेरोसायनाइड K2[Fe(CN)6], टेट्राऐम्मीन कॉपर II सल्फेट [Cu(NH3)4]SO4 तथा सोडियम अर्जेंटोसायनाइड Na[Ag(CN)2] आदि संकर लवण के उदाहरण हैं।

Note – यह लेख खासकर कक्षा 11 के छात्रों के लिए तैयार किया गया है। अगर आपको कोई परेशानी है तो आप हमें कमेंट के ईमेल के माध्यम से बता सकते हैं।


लवण किसे कहते हैं यह कितने प्रकार के होते हैं प्रत्येक को उदाहरण देकर स्पष्ट कीजिए?

लवण के प्रकार: उदाहरण: यौगिक जैसे KCl, NaCl, FeS04, Na2S04, FeCl2 आदि सामान्य लवण हैं। जाहिर है एक सामान्य लवण के परमाणु में प्रतिस्थापित योग्य H- अणु शामिल नहीं है। क्षारीय लवण (Basic Salt): क्षारीय लवण जो अपने परमाणु में 02 - या OH- समूह रखते है उसे क्षारीय लवण कहा जाता है। उदाहरण: यौगिकें जैसे Mg (OH) Cl, [Mg(OH) 2।

लवण किसे कहते हैं और यह कितने प्रकार के होते हैं?

लवण (Salt) वह यौगिक है जो किसी अम्ल के एक, या अधिक हाइड्रोजन परमाणु को किसी क्षारक के एक, या अधिक धनायन से प्रतिस्थापित करने पर बनता है। खानेवाला नमक एक प्रमुख लवण है। रसायनत: यह नमक सोडियम और क्लोरीन का सोडियम क्लोराइड नामक यौगिक है।

लवण कितने किलोमीटर है?

यह रायपुर से 85 किमी तथा बिलासपुर से लगभग ६० किमी की दूरी पर स्थित है। यहां से रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, जान्जगीर-चांपा, गिधौरी, भाटापारा, सिमगा, महासमुंद, जगदलपुर के लिये सीधी बस सेवा उपलब्ध है।

अम्ल क्षार एवं लवण में क्या अंतर है?

अम्ल धातु ऑक्साइड के साथ अभिक्रिया करके लवण और जल देते है । धातु ऑक्साइड अम्ल के साथ अभिक्रिया कर लवण और जल बनाते है । अतः ये क्षारीय प्रवृत्ति के होते है । क्षारों के साथ अधात्विक ऑक्साइड अभिक्रिया करके लवण और जल बनाते है अतः ये अम्लीय प्रवृत्ति के होते है ।