जियो के फोन में नंबर को ब्लॉक कैसे करते हैं? - jiyo ke phon mein nambar ko blok kaise karate hain?

क्या आपको कोई बार बार कॉल करके परेशान कर रहा है और आप उस नंबर को ब्लॉक करना चाहते हैं तो में आपको बताऊंगा की जिओ फ़ोन में किसी का भी कांटेक्ट नंबर ब्लॉक कैसे करें. यदि आपको कोई अनजान व्यक्ति कॉल कर रहा है तो आपको जिओ फ़ोन में दूसरे का कांटेक्ट नंबर ब्लैकलिस्ट में कैसे डाले की जानकारी होनी चाहिए. आज की पोस्ट में हम यदि कोई नंबर ब्लॉक हो गया है तो जिओ फ़ोन में ब्लॉक नंबर को अनब्लॉक कैसे करे की भी जानकारी देंगे, बस आप हमारे साथ बनें रहें. अपने जिओ फोन में किसी की इनकमिंग कॉल कैसे ब्लॉक करें

जियो के फोन में नंबर को ब्लॉक कैसे करते हैं? - jiyo ke phon mein nambar ko blok kaise karate hain?

जिओ फ़ोन में किसी का भी कांटेक्ट नंबर ब्लॉक कैसे करें

आप कोई भी मोबाइल लें छोटा या बड़ा सभी में कॉल और कांटेक्ट को ब्लॉक करने का ऑप्शन आता है, क्योंकि अनचाहे कॉल्स और कांटेक्ट से परेशानी न हो सके. ऐसे फर्जी नंबरों को हम मोबाइल की ब्लैक लिस्ट में डालकर ब्लॉक कर देते हैं. 

यदि किसी स्मार्टफोन की बात करें तो इसमें बहुत से फीचर होते हैं किसी के कांटेक्ट नंबर को ब्लॉक करने के लिए, कुछ फीचर तो मोबाइल में इनबिल्ट आते हैं और नहीं भी हैं तो गूगल प्ले स्टोर की मदद से बहुत सी ऐसी ऐप जो इस काम को आराम से अंजाम दे देती हैं. परन्तु जियो फोन में ऐसा कोई भी फीचर नहीं आता है जिससे आप जिओ फ़ोन में दूसरे का कांटेक्ट नंबर ब्लैकलिस्ट में कैसे डाले जान सकें. 

केवल 1500 रुपये की कम कीमत में आपको सभी एंड्राइड फ़ोन के जरूरी फीचर मिल जाते हैं, जैसे अनलिमिटेड इंटरनेट, असीमित कॉल्स, व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया और वीडियो कॉल आदि. इन सब के होते हुए भी कुछ ऐसे जरूरी फीचर जिओ फ़ोन में नहीं हैं जो हर यूजर को कभी न कभी जरूरत होती है. ये फीचर हैं किसी के नंबर को ब्लॉक करने की सुविधा, कॉल रिकॉर्डिंग, हॉटस्पॉट आदि.

  • 1 साल के लिए जिओ फ़ोन में फ्री रिचार्ज कैसे करें
  • अपने रिलायंस जिओ फोन में प्ले स्टोर कैसे डाउनलोड करे

किसी मज़बूरी के चलते जिओ फ़ोन यूजर को इंटरनेट पर सर्च करना पड़ता है जिओ फ़ोन में किसी का भी कांटेक्ट नंबर ब्लॉक कैसे करें और अपने जिओ फोन में किसी की इनकमिंग कॉल कैसे ब्लॉक करें. इसी के चलते ये पोस्ट लिखी जा रही है ताकि आपको दुबारा ये सर्च न करना पड़े.

जिओ फ़ोन में किसी का भी कांटेक्ट नंबर ब्लॉक कैसे करें

1. सबसे पहले आप अपने जिओ फ़ोन को अपडेट कर लें और फोन के मेनू में जाएं और वहां पर जिओ चैट एप को ओपन करें. यदि आपके फोन में जिओ चैट एप नहीं है तो जिओ स्टोर में जाकर डाउनलोड कर इन्स्टॉल कर लें.

2. ऐप ओपन होने के बाद ऐप के दाएं हाथ तरफ नीचे की ओर के Options बटन पर क्लिक करना है.

3. ऑप्शन पर क्लिक करने पर आपको बहुत से ऑप्शन दिखेंगे, तो आपको सेटिंग पर क्लिक करना है.

4. सेटिंग पर क्लिक करेंगे तो दूसरी विंडो ओपन होगी जिसमे भी बहुत से ऑप्शन होंगे जिनमें से आपको सिक्योरिटी एंड प्राइवेसी पर क्लिक करना है.

5. अब आप Blocked Contact पर क्लिक करें.

6. अब आप नीचे देखें जंहा पर Add का ऑप्शन होगा, उस पर क्लिक कर दें.

7. अब आपको जिस भी नंबर को ब्लॉक करना है उसे Add कर दें.

नोट - ध्यान रहे कि ब्लॉक किया गया नंबर केवल जिओ चैट एप में ही रहेगा. यदि ब्लॉक नंबर आपको कॉल करता है तो आपके पास कॉल आ जाएगा.

सच्चाई यही है की अभी तक जीओ फ़ोन में ऐसा कोई भी फीचर नहीं आया है जो किसी के नंबर को ब्लॉक कर सके. अब आप बोलेंगे की ऊपर तरीका बताया है वो क्या है तो ये तरिका सिर्फ जिओ चैट एप के लिए है. यदि आप अपने जिओ फोन में किसी की इनकमिंग कॉल कैसे ब्लॉक करें करना चाहते हैं तो ये तरीका बिलकुल भी काम नहीं करेगा. 

ये भी पढ़ें - 

  • जिओ फ़ोन की सिम किसी भी स्मार्टफोन में कैसे चलाये
  • बिना एप के जिओ फ़ोन में वीडियो कॉल कैसे करे
  • जिओ फोन और सिम में Jio CallerTune कैसे सेट करे

एक बात और है कि जिओ फ़ोन किसी भी वक्त अपडेट कर नंबर ब्लॉक करने की सुविधा दे सकता है. यदि ऐसा कोई भी फ़ीचर आएगा तो में आपको सबसे पहले इन्फॉर्म कर दूंगा.

तो आज की पोस्ट में आपकी जिओ फ़ोन में किसी का भी कांटेक्ट नंबर ब्लॉक कैसे करें सर्च पूरी हो गयी होगी और इससे सम्बंधित सभी जबाब भी मिल गए होंगे. अपने जिओ फोन में किसी की इनकमिंग कॉल कैसे ब्लॉक करें की जानकारी से रिलेटेड आपको ढेरों वीडियो मिल जायेंगे इंटरनेट पर जो पक्का दावा करते हैं कि जिओ चैट एप से जिओ फ़ोन में कॉल ब्लॉक हो जाती है, पर ऊपर मैने आपको स्पष्ट कर दिया है कि जिओ चैट से केवल उसी में ही नंबर ब्लॉक होता है.

दोस्तों अगर आप एक जीयो का मोबाइल फ़ोन इस्तेमाल करते हो और उसमें आने वाले unknown calls या numbers को ब्लॉक करने का तरीक़ा तलाश रहे हो तो आजके इस पोस्ट में हम जानिंगे की आसानी से अपने किसी भी Jio Phone में नंबर ब्लॉक कैसे करें? (आसान तरीक़ा 2022) Jio phone me blacklist me number kaise dale? ya Jio phone me number blacklist kaise kare in hindi?

जियो के फोन में नंबर को ब्लॉक कैसे करते हैं? - jiyo ke phon mein nambar ko blok kaise karate hain?

अगर आप एक जिओ फोन यूजर हैं और आपके नंबर पर कोई व्यक्ति बेवजह कॉल कर आपको परेशान करने की कोशिश करता है तो आप उसका नंबर block कर सकते हैं लेकिन नहीं पता कैसे? तो Jio Phone में नंबर ब्लॉक कैसे करें? यहां आप जानेंगे।

  • Jio Phone Me Apps Download Kaise Kare
  • Jio Phone Me Games Download Kaise Kare
  • Jio Phone Mein Gaane Kaise Download Kare

एक एंड्रॉयड फोन में नंबर ब्लॉक करना ज्यादा मुश्किल काम नहीं लेकिन जियो फोन में कई बार लोगों को Contacts ब्लॉक करने का ऑप्शन नजर नहीं आता ऐसे में वे इंटरनेट पर सर्च करते हैं। जिसे देखते हुए हमने आज का यह लेख तैयार किया है इसमें हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताएंगे कि कैसे किसी भी जाने पहचाने अनजान व्यक्ति के नंबर को आप ब्लॉक कर सकते हैं।

दोस्तों इस लेख को अंत तक पूरा पढ़ें! क्योंकि यहां हम आपको जिओ फोन में नंबर ब्लॉक करने की पूरी सच्चाई बताने वाले हैं क्योंकि इंटरनेट पर काफी fake जानकारियां इस टॉपिक पर भरी हुई है तो आइए सीखना शुरू करते हैं।

अनुक्रम

  • 1 Jio Phone में नंबर ब्लॉक कैसे करें?
    • 1.1 क्या जिओ फोन में नंबर ब्लॉक किया जा सकता है?
    • 1.2 जियो फोन में कंपनी के कॉल कैसे ब्लॉक करें?

जिओ फोन में नंबर ब्लॉक करने के लिए अब तक कोई भी फीचर नहीं दिया गया है। लेकिन एक तरीका जरूर है आप जियो फोन में जियो Chat एप्लीकेशन की मदद से किसी भी नंबर को ब्लॉक कर सकते हैं तो आइए उसके लिए प्रोसेस क्या है स्टेप बाय स्टेप सीख लेते हैं।

1. सबसे पहले फोन में menu button दबाएं, और जियो chat एप्लीकेशन को ओपन करें।

जियो के फोन में नंबर को ब्लॉक कैसे करते हैं? - jiyo ke phon mein nambar ko blok kaise karate hain?

2. अब जियो चैट App की होम स्क्रीन पर आने के बाद आपको left साइड में नीचे options फीचर दिखाई देगा तो इस ऑप्शन पर जाएं।

3. इस ऑप्शंस पर आने के बाद आपको एक setting का फीचर दिखाई देगा तो आपको इस ऑप्शन पर जाना है.

जियो के फोन में नंबर को ब्लॉक कैसे करते हैं? - jiyo ke phon mein nambar ko blok kaise karate hain?
4. उसके बाद आपको कई सारे ऑप्शन दिए गए हैं जिनमें से security and privacy का ऑप्शन मिलेगा। अगर आपने सेटिंग हिंदी में की हुई है तो आपको सुरक्षा गोपनीयता का ऑप्शन पर जाना है। 

5. अब यहां आप Blocked Contacts  ऑप्शन पर चले जाएं।

6. अब आपके सामने Block किए गए नंबर की लिस्ट दिखाई देगी। अगर आपने पहले कोई भी नंबर ब्लॉक नहीं किया है तो नीचे right side में दिए Add के बटन पर क्लिक करें।

जियो के फोन में नंबर को ब्लॉक कैसे करते हैं? - jiyo ke phon mein nambar ko blok kaise karate hain?

7. अब यहां से अपनी contact list में से जिस नंबर को ब्लॉक करना चाहते हैं उस नंबर को Select कर लीजिए।

8. बस इतना करते ही वह नंबर black list में successfully चला जाएगा।

तो दोस्तों इस तरीके से आप jio phone में Calls को block कर सकते हैं और अगर आप Google, YouTube पर भी यह तरीका search करें तो यही तरीका देखने को मिलेगा।

लेकिन बता दें इस तरीके से जियो फोन में आने वाली कोई भी कॉल block नहीं होगी! क्योंकि ऐसे सिर्फ Jio Chat ऐप की कॉल को ब्लॉक किया जा सकता है। और थोड़ी सी निराशाजनक बात यह है कि की फिलहाल अभी तक जियो फोन में कोई भी फीचर नहीं आया है जिससे आप सीधे किसी भी नंबर को ब्लॉक कर सके!

  • Jio Phone Me Video Download Kaise Kare
  • Jio Phone Me Movie Download Kaise Kare

क्या जिओ फोन में नंबर ब्लॉक किया जा सकता है?

नहीं, जियो फोन में आप अपनी Contact लिस्ट में से किसी नंबर पर आने वाली कॉल को ब्लॉक नहीं कर सकते। क्योंकि फिलहाल यह  सुविधा jio phone users के लिए नहीं दी गई है।

लेकिन चूंकि जिओ फोन में समयसमय पर नएनए अपडेट्स आते रहते हैं। तो इससे भविष्य में यह उम्मीद जरूर की जा सकती है कि जरूर जियो फोन में Block Contacts का फीचर जोड़ दिया जाएगा। ताकि जिओ यूजर्स अपने फोन में आने वाली अनचाही कॉल को Block कर सकें।

और हमें लगता है यह फीचर बेहद important है इसलिए Android, iPhone या बाकी अन्य कीपैड फोन में भी यह फीचर दिया जाता है और जियो फोन में भी यह फीचर जल्द ही जियो द्वारा लाया जाएगा।

जियो फोन में कंपनी के कॉल कैसे ब्लॉक करें?

जिओ फोन का इस्तेमाल करते हुए अगर बेवजह कंपनी के Calls आपको आते रहते हैं। तो आप इस परेशानी से मुक्त हो सकते हैं, कंपनी के किसी भी कमर्शियल कॉल को या मैसेजेस को रोकने के लिए आप DND सर्विस एक्टिवेट कर सकते हैं आइए जानते किस तरह आप कंपनी के कॉल को ब्लॉक कर सकते हैं 

जियो फोन में कंपनी के कॉल्स को पूरी तरह बंद करने के लिए आप जियो फोन के हेल्पलाइन नंबर 198 में कॉल कर सकते हैं।इस नंबर पर कॉल करने के बाद DND सर्विस एक्टिवेट करने का ऑप्शन आता है। अगर आप सही key press करते हैं, तो यह सर्विस ऑन हो जाती है।

या फिर आप जिओ के कस्टमर केयर अधिकारी से बात करके भी इस नंबर पर आने वाली कंपनी के कॉल्स को बंद करने के लिए कह सकते हैं। जिसके बाद कस्टमर केयर अधिकारी द्वारा आपके नंबर पर DND सर्विस एक्टिवेट कर दी जाएगी। और कुछ समय बाद आपके नंबर पर आने वाली सभी Call और s.m.s. पूरी तरह बंद हो जाएंगी।

तो इस तरह आप अपने जिओ सिम पर कंपनी के आने वाले फालतू के Calls से हमेशा के लिए छुटकारा पा सकते हैं। क्योंकि जब कंपनी के कॉल तथा मैसेजेस आते रहते हैं तो कई बाहर कुछ इंपॉर्टेंट काम कर रहे होते है, तो उस समय यह सबसे बड़ी परेशानी का कारण बनते हैं।

अगर आप एक स्मार्टफोन यूजर हैं तो आप My Jio ऐप की मदद से भी अपने जियो फोन में आने वाली बेवजह की कॉल्स को पूरी तरह बंद कर सकते हैं। तो साथियों आज की इस पोस्ट को पढ़ने के बाद अब आपको पता चल ही गया होगा कि जिओ फोन पर आने वाली किन Calls को Block कर सकते हैं।

तो दोस्तों आशा करते हैं की अब आपको पता चल गया होगा की Jio Phone में नंबर ब्लॉक कैसे करें? Jio phone me blacklist me number kaise dale? ya Jio phone me number blacklist kaise kare in hindi?

  • Jio Phone Me WhatsApp Kaise Chalaye
  • Top Hidden & Secret Jio Phone Tricks In Hindi

Hope की आपको Jio Phone में नंबर ब्लॉक कैसे करें? (आसान तरीक़ा 2022) का यह पोस्ट पसंद आया होगा, और हेल्पफ़ुल लगा होगा।

अगर आपके पास इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करे. और अगर पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दे.

जियो फोन में कोई भी नंबर को ब्लॉक कैसे करें?

अब आपके सामने कई सारे विकल्प आएंगे उसमे से आपको setting के ऊपर क्लिक करना है यह आपको इसी में दिखाई देगा. अब आपको security & privacy का विकल्प मिलेगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना होगा. अब आपको जिओ फोन में block content का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है.

कॉल ब्लॉक कैसे करते हैं?

अपना Phone ऐप्लिकेशन खोलें. पर टैप करें. आपको जिस नंबर को ब्लॉक करना है उससे आए किसी कॉल पर टैप करें. ब्लॉक करें / स्पैम की शिकायत करें पर टैप करें.

कीपैड फोन में नंबर ब्लॉक कैसे करें?

एचटीसी फोन में नंबर ब्लॉक कैसे करे होम स्क्रीन पर फोन आइकॉन पर क्लिक करे। कॉल हिस्ट्री में से जिस नंबर को ब्लॉक करना है उसे दबाएँ रखें। अब मेनू में ब्लॉक कांटेक्ट पर क्लिक करके ओके पर क्लिक करे।

जियो फोन में लोकेशन कैसे देखा जाता है?

Jio Phone में किसी भी Number का लोकेशन कैसे पता करे ?.
Step 1 :- Jio Phone Open करे सबसे पहले आपको अपने Jio phone Open कर लेना है.
Step 2 :- अपना Browser में जाए ... .
Step 3 :- Search करे – trace.bharatiyamobile.com. ... .
Step 4 :- Trace Mobile पर Click करे ... .
Step 5 :- किसी का भी Mobile No. ... .
Step 6 :- Location Show हो जाएगा.