मांग की लोच क्या है इसके प्रकार बताइए? - maang kee loch kya hai isake prakaar bataie?

उदाहरण के लिए रबड़ को लोचदार कहते हैं, क्योंकि खींचने पर रबड़ बढ़ जाता हैं और बिना खींचे रबड़ सिकुड़ कर सामने स्थिति में आ जाता है।

लोच दो बातों पर निर्भर होती है –

  1. वस्तु का स्वभाव
  2. उस पर पड़ने वाले दबाव

यदि किसी वस्तु का स्वभाव लचीला नहीं है, तो बहुत दबाव पड़ने पर भी वस्तु कम बढ़ेगी। यही बात वस्तुओं की माँग के सम्बन्ध में है। कुछ वस्तुएँ ऐसी होती हैं कि मूल्य परिवर्तनों का उनकी माँग पर बहुत अधिक असर पड़ता है, जबकि कुछ वस्तुओं की माँग पर कम प्रभाव पड़ता है। यदि किसी वस्तु की माँग पर मूल्य के परिवर्तन का अधिक प्रभाव पड़ता है, तो उसे अर्थशास्त्र में ‘लोचदार मांग’ और यदि मांग पर मूल्य परिवर्तनों का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है, तो उसे ‘बेलोच मॉग’ कहते हैं।

Elasticity:

‘Elasticity’, means having the power to increase or decrease in an object.

मांग की लोच क्या है इसके प्रकार बताइए? - maang kee loch kya hai isake prakaar bataie?

For example, rubber is called elastic, because rubber increases when stretched and without pulling, the rubber shrinks to its original shape.

Elasticity depends on two things –

  1. Nature of the object
  2. Pressure on it

If the nature of an object is not flexible, then the object will grow less even under a lot of pressure. The same is with respect to the demand for goods. Some commodities are such that price changes have a huge impact on their demand, while some commodities have less impact on demand. If price changes have a greater effect on the demand of a commodity, it is called ‘elastic demand’ in economics and if price changes have no effect on demand, then it is called ‘inelastic demand’.

बेनहम के शब्दों में – ‘माँग की लोच के विचार का सम्बन्ध मूल्य में होने वाले छोटे से भी परिवर्तन का माँग की मात्रा पर पड़ने वाले प्रभाव से है।‘

In the words of Benham – ‘The idea of elasticity of demand is related to the effect of even small changes in price on the quantity demanded.’

माँग की लोच के प्रकार

माँग की लोच को मुख्य रूप से निम्नांकित भागों में बाँटा जा सकता है:

(अ) माँग की कीमत लोच
(ब) माँग की आय लोच
(स) मांग की आय लोच

Types of elasticity of demand

The elasticity of demand can be divided mainly into the following parts –

(A) Price Elasticity of Demand
(B) Income Elasticity of Demand
(C) Cross Elasticity of Demand

नोट : कक्षा 12वीं के पाठ्यक्रम के अनुसार इस अध्याय में हम केवल मांग की कीमत लोच का अध्ययन करेंगे।
Note: According to the class 12th syllabus in this chapter we will study only the “Price Elasticity of Demand”.

(अ) माँग की कीमत लोच

इसे सिर्फ मॉग की लोच ही कहा जाता है। किसी वस्तु की कीमत में परिवर्तन के कारण उसकी मॉग में जो परिवर्तन होता है, उसे ‘माँग की कीमत लोच’ कहते हैं ।

इसे ज्ञात करने का सूत्र इस प्रकार हैं –

मांग की लोच क्या है इसके प्रकार बताइए? - maang kee loch kya hai isake prakaar bataie?

(A) Price Elasticity of Demand (PED)

It is simply called the ‘Elasticity of Demand’. The change in the price of a commodity due to change in its price is called ‘Price Elasticity of Demand’ (PED).

The formula for finding it, as follows –

मांग की लोच क्या है इसके प्रकार बताइए? - maang kee loch kya hai isake prakaar bataie?

मांग की कीमत लोच की परिभाषाएं Definitions of PED :

मांग की कीमत लोच, कीमत में होने वाले प्रतिशत परिवर्तन तथा मांग में होने वाले प्रतिशत परिवर्तन का अनुपात है। -मार्शल

Price elasticity of demand is the ratio of percentage change in quantity demanded to percentage change in price.
-Marshal

मांग की कीमत लोच, किसी वस्तु की कीमत में होने वाले परिवर्तन की प्रतिक्रिया स्वरुप मांगी गई मात्रा पर होने वाले परिवर्तन का माप है।

-बोल्डिंग

Price elasticity of demand is the responsiveness of quantity demanded of a good to change in its price. -Boulding

मांग की कीमत लोच की श्रेणियां या कोटियां (Degree of Price Elasticity of Demand) :

अर्थशास्त्र में मांग की लोच की मात्राओं का अध्ययन पांच श्रेणियों में किया जाता है।

Quantities of elasticity of demand in economics are studied in five categories.

1) पूर्णतया लोचदार (Perfectly Elastic)

2) पूर्णतया बेलोचदार (Perfectly Inelastic)

3) इकाई लोचदार (Unitary Elastic)

4) इकाई से अधिक लोचदार (More than Unitary Elastic)

5) इकाई से कम लोचदार (Less than Unitary Elastic)

1) पूर्णतया लोचदार (Perfectly Elastic):

किसी वस्तु की पूर्णतया लोचदार मांग से अभिप्राय उस स्थिति से है जिसमें प्रचलित कीमतों पर मांग अनंत होती है। इस स्थिति में कीमत के थोड़ा सा बढ़ने पर भी मांग शून्य हो जाती है। जैसा कि तालिका तथा चित्र में दिखाया गया है।

A fully elastic demand for a commodity means a situation in which the demand is infinite at the prevailing prices. In this situation the demand becomes zero even if the price rises slightly. As shown in the table and the picture.

मांग की लोच क्या है इसके प्रकार बताइए? - maang kee loch kya hai isake prakaar bataie?

2) पूर्णतया बेलोचदार (Perfectly Inelastic):

किसी वस्तु की मांग उस समय पूर्णतया बेलोचदार होती है जब कीमत में परिवर्तन होने पर मांग में कोई परिवर्तन नहीं होता। जैसा कि तालिका और चित्र में दर्शाया गया है।

The demand for a commodity is completely inelastic when there is no change in demand when the price changes. As shown in the table and the picture.

मांग की लोच क्या है इसके प्रकार बताइए? - maang kee loch kya hai isake prakaar bataie?

3) इकाई लोचदार (Unitary Elastic):

इकाई लोचदार मांग वह स्थिति है जिसमें कीमत में परिवर्तन होने के फलस्वरूप वस्तु की मांग में इतना परिवर्तन होता है कि वस्तु पर किए जाने वाला कुल व्यय स्थिर रहता है। जैसा कि सारणी व चित्र में दर्शाया गया है।

Unit elastic demand is a situation in which a change in price results in such a change in the demand of the commodity that the total expenditure on the commodity remains constant. As shown in the table and the picture.

मांग की लोच क्या है इसके प्रकार बताइए? - maang kee loch kya hai isake prakaar bataie?

4) इकाई से अधिक लोचदार (More than Unitary Elastic):

इकाई से अधिक लोचदार मांग वह स्थिति है, जिसमें कीमत में परिवर्तन होने के फलस्वरूप वस्तु की मांग में इतना परिवर्तन होता है कि कीमत के कम होने पर उस वस्तु पर किए जाने वाला कुल व्यय बढ़ जाता है। तथा कीमत बढ़ने पर कुल व्यय कम हो जाता है। जैसा कि सारणी तथा चित्र में दर्शाया गया है।

A more elastic demand than a unit is a situation in which the demand for the commodity changes so much as the price changes that the total expenditure on that commodity increases when the price decreases. And as the price increases, the total expenditure decreases. As shown in the table and the picture.

मांग की लोच क्या है इसके प्रकार बताइए? - maang kee loch kya hai isake prakaar bataie?

5) इकाई से कम लोचदार (Less than Unitary Elastic):

यह वह स्थिति है जिसमें वस्तु की कीमत में परिवर्तन होने के कारण वस्तु की मांग में इतना परिवर्तन होता है की कीमत के कम होने पर किए जाने वाला कुल व्यय कम हो जाता है। तथा कीमत में वृद्धि होने पर कुल व्यय बढ़ जाता है। जैसा कि सारणी तथा चित्र में दर्शाया गया है।

This is the situation in which there is so much change in the demand of the commodity due to the change in the price of the commodity that the total expenditure incurred decreases when the price goes down. And as the price increases, the total expenditure increases. As shown in the table and the picture.

मांग की लोच क्या है और इसके प्रकार?

सामान्य तौर से वस्तुओं की माँग की लोच केवल तीन प्रकार की होती है- लोचदार माँग, अधिक लोचदार माँग तथा बेलोच माँग। माँग की आय लोच की प्रकृति - अधिकांश वस्तुओं की माँग की आय लोच सामान्यतः धनात्मक होती है, अर्थात् आय में वृद्धि, माँग में वृद्धि तथा आय में कमी वस्तु की माँग में कमी को जन्म देती है।

मांग कितने प्रकार के होते हैं?

मांग के प्रकार । कीमत मांग, आय मांग, तिरछी मांग और अन्य मांग

मांग की लोच से आप क्या समझते हैं?

वस्तु की आय लोच को वस्तु की मांगी गई मात्रा की आय में हुए परिवर्तन के कारण अनुक्रियाशीलता को मांग की आय लोच कहते हैं । वस्तुत: आय लोच वस्तु की मात्रा एवं कीमत के परिवर्तन की अनुक्रियाशीलता (Responsiveness) है। मान लीजिए क्रेता की आय में 10 प्रतिशत वृद्धि होने पर उसकी वस्तु की मांग में 20 प्रतिशत वृद्धि हो जाती है।

मांग की लोच क्या है मांग की लोच को मापने के किन्हीं दो तरीकों पर चर्चा करें?

(अ) मांग की लोक इकाई के बराबर जब किसी वस्तु की मांग मे ठीक उसी अनुपात मे परिवर्तन हो, जिस अनुपात मे उसके मूल्य मे परिवर्तन हुआ है, तब उस वस्तु की मांग लोच " इकाई के बारबर " कही जाती है। उदाहरणार्थ, यदि वस्तु का मूल्य दुगुना हो जाये, तब मांग आधी हो जाती है। ऐसी अवस्था मे जितना रूपया वस्तु खरीदने मे खर्च किया जाता है।