जाति प्रमाण पत्र झारखंड कैसे डाउनलोड करें? - jaati pramaan patr jhaarakhand kaise daunalod karen?

जाति प्रमाण पत्र राज्य सरकार द्वारा नागरिक को प्रदान किया गया एक आधिकारिक बयान है जो उसकी जाति की पुष्टि करता है। एक जाति प्रमाण पत्र विशेष नौकरियों के साथ नागरिकों की एक निश्चित श्रेणी के लिए सुरक्षात्मक भेदभाव सुनिश्चित करता है जैसे कि सरकारी नौकरियों, और सेवाओं में सीटों का आरक्षण।

पात्रता मापदंड

झारखंड में जाति प्रमाण पत्र के लिए पात्रता मानदंड नीचे सूचीबद्ध हैं।

  • आवेदक को आरक्षित श्रेणी से संबंधित होना चाहिए।

  • आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए। 

  • आवेदक झारखंड का रहने वाला होना चाहिए। 

  • जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु 3 वर्ष पूर्ण होनी चाहिए।

आवश्यक दस्तावेज़

झारखंड में जाति प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज नीचे दिए गए हैं।

  • आवेदक की स्व-घोषणा।

  • पहचान प्रमाण: आधार कार्ड का कोई भी। ड्राइविंग लाइसेंस। वोटर आई.डी.

  • एड्रेस प्रूफ: आधार कार्ड का कोई भी। वोटर आई.डी. ड्राइविंग लाइसेंस।

  • स्व या रक्त सापेक्ष जाति का प्रमाण। आवेदक या पिता या दादा के प्राथमिक विद्यालय रजिस्टर का उद्धरण।

ऑनलाइन आवेदन

झारखंड में जाति प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें।

  • Jharkhand Jharseva वेबसाइट पर जाएँ।

  • झारसा वेबसाइट पर रजिस्टर करने के लिए “Register Yourself” पर क्लिक करें।

जाति प्रमाण पत्र झारखंड कैसे डाउनलोड करें? - jaati pramaan patr jhaarakhand kaise daunalod karen?

  • वेबसाइट पर रजिस्टर करने के लिए अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करें।

जाति प्रमाण पत्र झारखंड कैसे डाउनलोड करें? - jaati pramaan patr jhaarakhand kaise daunalod karen?

  • Jharkhand Jharseva वेबसाइट पर लॉग इन करें।

  • ऑनलाइन सेवाओं की सूची से, "Caste Certificate" चुनें। आवश्यक विवरण जैसे,

    व्यक्तिगत विवरण।
    जाति का विवरण।
    संबंध का विवरण।
    पते का विवरण।
  • अतिरिक्त जानकारिया।

  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।

  • कैप्चा दर्ज करें।

  • आवेदन पत्र को पूरा करने के लिए "Submit" पर क्लिक करें।

  • प्रमाण पत्र की स्थिति पर नज़र रखने के लिए आपको एक स्वीकृति प्राप्त होगी।

ऑफ़लाइन आवेदन

झारखंड में जाति प्रमाण पत्र के लिए ऑफ़लाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें।

  • किसी भी केंद्र पर जाएं
    CSC (प्रज्ञा केंद्र)
    जन सुविधा केंद्र
    सरकार। स्वीकृत निजी कियोस्क
  • आवेदन पत्र भरें
  • आवश्यक दस्तावेज जमा करें।

ट्रैक की स्थिति

झारखंड में जाति प्रमाण पत्र की स्थिति को ट्रैक करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें।

  • Nagarik Seva वेबसाइट पर जाएं।

जाति प्रमाण पत्र झारखंड कैसे डाउनलोड करें? - jaati pramaan patr jhaarakhand kaise daunalod karen?

  • झारखंड में जाति प्रमाण पत्र की स्थिति को ट्रैक करने के लिए अपना पावती नंबर दर्ज करें।

  • आवेदक अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर में जाति प्रमाण पत्र की स्थिति के बारे में अधिसूचना प्राप्त करेंगे। 

जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड

झारखंड में आय प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें।

  • Nagarik Seva वेबसाइट पर जाएं।

जाति प्रमाण पत्र झारखंड कैसे डाउनलोड करें? - jaati pramaan patr jhaarakhand kaise daunalod karen?

  • अपनी अभिस्वीकृति संख्या और अभिस्वीकृति दिनांक दर्ज करें।

  • सुरक्षा कोड डाले।

  • जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए “Submit” पर क्लिक करें।

आवश्यक समय

झारखंड में जाति प्रमाण पत्र के लिए प्रसंस्करण समय 60 दिन और उससे अधिक है। आवेदन की गई श्रेणी (एससी, एसटी, ओबीसी की तरह) के आधार पर और आवेदन की प्रामाणिकता की जांच करने के लिए, प्रसंस्करण समय बदलता रहता है।

Jharkhand Caste Certificate Form Download PDF 2022 : जाति प्रमाण पत्र एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जो प्रमाणित करता है कि व्यक्ति एक विशेष समुदाय, जाति और धर्म से संबंधित है। नागरिकों को सरकार द्वारा दी जाने वाली विभिन्न प्रकार की सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए जाति प्रमाण पत्र प्राप्त करने की आवश्यकता है।

सरकारी सेवाओं और संस्थाओ में पर्याप्त प्रतिनिधित्व नहीं रखने वाले पिछड़े समुदायों और अनुसूचित जातियों और जनजातियो से सामाजिक और शैक्षिक पिछड़ेपन को दूर करने के लिए भारत संविधान मे कुछ छूट प्रदान की जाती है । उसके लिए सरकारी नौकरी और पढाई के लिए छात्राविर्ति  प्रदान करती है , इसलिए झारखण्ड सरकार Jharkhand Jati Praman Patr 2022 बनवाती है। उसकी सहायता से सरकारी नौकरी और शिक्षा में छात्रों को कुछ छूट प्रदान होती है ।

Important post:-

  • झारखण्ड विधवा पेंशन योजना फॉर्म
  • झारखण्ड मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना  
  • झारखण्ड फसल राहत योजना 2022

जाति प्रमाण पत्र को अब ऑनलाइन पोर्टल और ऑफलाइन Jharkhand Caste Certificate Application Form की सहायता से बनवा सकते है । ऑनलाइन पोर्टल सुविधा का शुभारम्भ झारखण्ड सरकार ने किया है , इसकी सहायता से अनुसूचित जातियों और जनजातियो और पिछड़े वर्ग के नागरिको को कहीं  जाना नहीं पड़ता है। वो घर बैठे जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन पोर्टल की सहायता से जाति प्रमाण पत्र बनवा सकते है । 

और अगर आप ऑफलाइन झारखंड जाति प्रमाण पत्र बनवाना चाहते है तो इसके लिए आपको Jharkhand Caste Certificate Form Download PDF को डाउनलोड करना होगा जिसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा । जिसे डाउनलोड करना मांगी गयी जानकारी को पूरा भरना होगा तथा संबंधित विभाग के कार्यलय में जमा करना होगा। इसके बाद अधिकारी द्वारा आपके आवेदन की जाँच कर आपका जाति प्रमाण पत्र जारी किया जायेगा।

Jharkhand Caste Certificate Form Download PDF 2022

Jharkhand Caste Certificate नागरिको के लिए के महत्वपूर्ण दस्तावेज , जिसकी सहायता से सरकार द्वारा दी जाने वाले सुविधाओं का लाभ उठा सकते है । भारत के संविधा न में अनसूचित जाति और जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग को 10 se 15 % का आरक्षण का प्राविधान है ।

इस  आरक्षण का लाभ उठाने के लिए अनसूचित जाति और जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग को जाति प्रमाणपत्र  बनवाना पड़ता है । इस जाति प्रमाणपत्र से अनसूचित जाति और जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग को राज्य और न केंद्र सरकार की सभी सुविधाओं का लाभ ले  सकते है!

Jharkhand Caste Certificate Form  Download 
 Article झारखंड जाति प्रमाण पत्र 
 Official Website Click Here
 PDF Form Link Download Here
जाति प्रमाण पत्र झारखंड कैसे डाउनलोड करें? - jaati pramaan patr jhaarakhand kaise daunalod karen?
 

झारखंड जति प्रमाण पत्र के लाभ ( Jharkhand Caste Certificate Benefits)

  • जति प्रमाण पत्र का लाभ  सरकारी नौकरी में आरक्षण के लिए किया जाता है
  •  SC/ST, CASTE सर्टिफिकेशन सम्बंधित लोगो के लिए जति प्रमाण पत्र बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है ।
  • इस दस्तावेज के माध्यम  से झारखण्ड के लोग राज्य सरकारी सेवाओं और स्कूल आदि में इस्तेमाल कर सकते है।
  • आरक्षित सीटों के आवेदन के लिए जाति प्रमाण पत्र आवश्यक है ।
  • आरक्षित कोटे से  केंद्र और राज्य सरकार  के द्वारा जारी की जाने वसली नौकरीओ के आवेदन के लिए  जति प्रमाण पत्र  आवश्यक है ।
  •  झारखण्ड जाति प्रमाण पत्र का उपयोग छात्रवृत्ति  प्राप्त करने में लिए भी किया जाता है

झारखंड जति प्रमाण पत्र के दस्तावेज :-

  1. आवेदक झारखंड का निवासी होना चाहिए
  2. आरक्षित वर्ग के लिए आवेदक का नाम राज्य सरकार द्वारा जारी SC/ST,OBC  सूची  में होने आवशयक है ।
  3. आवेदक का आधार कार्ड 
  4. स्वप्रमारित घोसणा पत्र 
  5. आय प्रमाण पत्र 
  6. वोटर ID 
  7. मोबाइल नम्बर 
  8. पासपोर्ट साइज फोटो

Jharkhand caste certificate के लिए आवेदन  कैसे करे?  

जाति प्रमाण पत्र से राज्य के नागरिको की आधिकारीक रूप से जाति की पहचान हो जाती है । यह प्रमाण पत्र केवल अनुसूचित जातियों और जनजातियो और पिछड़े वर्ग के नागरिको को ही प्रदान किया जाता है । 

झारखण्ड के जो नागरिक झारखण्ड जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो वह  घर पर ही झारखण्ड सरकार की डिस्टीरिक की ऑफिसियल वेबसाइट पर  जा कर सकते है । भारत तेज़ी से पूर्णतया डिजिटलीकरण की ओर बढ़ रहा है इसी क्रम में सभी प्रमाण पत्रों की आवेदन प्रकिर्या को ऑनलाइन किया जाता है।

झारखण्ड के जो आवेदक अपना जाति प्रमाण पत्र बनवाना चाहते है , वो ऑनलाइन आवेदन कर सकते है वो निम्लिखित स्टेप है:

  1.  सबसे पहले आवेदक को ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा , ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज ओपन होगा ।
    जाति प्रमाण पत्र झारखंड कैसे डाउनलोड करें? - jaati pramaan patr jhaarakhand kaise daunalod karen?
  2.  होम पेज पर आपको REGISTER YOURSELF ऑप्शन होगा , उस पर क्लिक करना होगा । इसके बाद फॉर्म ओपन हो जायेगा जिसे भरना होगा ।
जाति प्रमाण पत्र झारखंड कैसे डाउनलोड करें? - jaati pramaan patr jhaarakhand kaise daunalod karen?
 
  •  सफल REGITRSATION के बाद आपको लॉगिन करना होगा । लॉगिन करने के लिए आपको होम पेज पर जाना होगा । होम पेज पर जाने के बाद लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करना होग।
  • इसके  बाद आपको लॉगिन फॉम में ईमेल और पासवर्ड और कैप्चा कोड डाल कर लॉगिन बटन पर क्लिक करना होगा ।
  •  अब आपके सामने ऑनलाइन सेवाएं की सूची दी जाएगी । इसमें आप जाति प्रमाण पत्र का चयन करे इसके बाद आवेदन फॉर्म ओपन होगा । जिसमे आपको निचे दी गयी जानकारी को भरना होगा ।
  • व्यक्तिगत विवरण 
  • जाति  का विवरण 
  • प्राधिकरण 
  • सम्बन्ध 
  • पता 
  • अन्य जानकारिया 

    6. सभी जानकारी भरने के बाद कैप्चा कोड भरे फिर सबमिट बटन पे क्लिक करे इसके बाद  आपको आवेदन क्रमांक प्राप्त होता है , जिससे आप प्रमाण पत्र की स्टेटस जांच कर सकते है

झारखण्ड  जातिप्रमाण पत्रवैधता  ( Jharkhand Caste Certificate Validity)

अगर आप ऑनलाइन  जाति  प्रमाण पत्र बनवा रहे है तो इसकी  वैधता  झारखण्ड मेंवर्ष  होती है 2 वर्ष के बाद आपको जाति  प्रमाण पत्र  रेनू करवाना होता है

निष्कर्ष :-

आज के आर्टिकल में हमने आपको Jharkhand Caste Certificate क्या होता है और इसके लिए कैसे अप्लाई करे साथ ही हमने आपको ऑफलाइन Jharkhand caste certificate form download pdf  लिंक भी दिया है जिससे आप आसानी से एक योजना के लिए apply कर सके । आपको हमारा ये आर्टिकल कैसा लगा कमेंट करे और इस आर्टिकल को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करना न भूले ।

मैं झारखंड में जाति प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड कर सकता हूं?

झारखंड जाति प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें –.
सबसे पहले आपको झारखंड सरकार की ई -डिस्ट्रिक्ट वेबसाइट पर जाना होगा।.
झारखण्ड ई -डिस्ट्रिक्ट वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें।.
वेबसाइट पर जाने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा।.
यहाँ Register Yourself या रजिस्टर कीजिये पर टिक करें।.

जाति प्रमाण पत्र कैसे चेक करें झारखण्ड?

जाति प्रमाण पत्र कैसे चेक करें Jharkhand? Ans: Jharsewa.jharkhand.gov.in वेबसाइट पर जाइए Know Status Your Application पर क्लिक कीजिये अपना रिफरेन्स नंबर डालिए और सबमिट बटन पर क्लिक कीजिये.

ऑनलाइन जाति प्रमाण पत्र कैसे निकाले up?

इसके लिए उम्मीदवार को edistrict.up.gov.in वेबसाइट को अपनी स्क्रीन पर खोलना होगा। फिर जाति प्रमाण पत्र को ऑनलाइन चेक करने के लिए जाति प्रमाण पत्र का एप्लीकेशन नंबर दर्ज करना होगा। इसके माध्यम से आप अपनी जाति प्रमाण पत्र को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

जाति प्रमाण पत्र कैसे चेक करें CG?

इसके लिए आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप के ब्राउज़र को ओपन करना है तथा उसके सर्च बार में edistrict.cgstate.gov.in या edistrict cg टाइप कर सर्च करने है।