जम्मू तवी एक्सप्रेस का टाइमिंग क्या है? - jammoo tavee eksapres ka taiming kya hai?

Indian Railway News: कोरोना संकट के चलते बंद की गई ट्रेनों को भारतीय रेलवे धीरे-धीरे दोबारा शुरू कर रहा है। ईस्टर्न रेलवे ने स्पेशल ट्रेन संख्या 03151/03152 कोलकाता-जम्मूतवी-कोलकाता स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन (वाया- डानकुनी) को लेकर टाइम टेबल और रूट की जानकारी दी है।

जानिए कोलकाता और जम्मू तवी के बीच ट्रेन संख्या 03151/03152 का टाइम टेबल और रूट

  • ट्रेन संख्या 03151 कोलकाता-जम्मू तवी कोलकाता से 11.45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 9.00 बजे जम्मू-तवी पहुंचेगी।  
  • ट्रेन संख्या 03152 जम्मू तवी-कोलकाता जम्मू तवी से 20.30 बजे से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 15.40 बजे कोलकाता पहुंचेगी। 

यह स्पेशल ट्रेन मार्ग में दक्षिणेश्वर, कामारकुंडू, पानागढ़, दुर्गापुर, अंडाल जंक्शन, रानीगंज, कुल्टी, बराकर, कुमारडूबी, गोमो, पारसनाथ, हजारीबाग रोड, परसाबाद, कोडरमा, पहाड़पुर, टनकुप्पा, गया जंक्शन, गुरारू, रफीगंज, अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, कुदरा, भभुआ रोड, काशी, वाराणसी, जौनपुर जंक्शन, शाहगंज जंक्शन, मालीपुर, अकबरपुर, गोसाइगंज, अयोध्या, ए एन देव नगर, फैजाबाद जंक्शन, सोहवाल, रुदौली, दरयाबाद, सफदरगंज, बाराबंकी जंक्शन, संडीला, बालामऊ जंक्शन, हरदोई, आंझी शाहाबाद (सिर्फ03152 डाउन रुकेगी) रोजा जंक्शन, शाहजहांपु, तिलहर, पीतांबरपुर, बरेली (एनआर), क्लटर बुक गंज, मिलक, रामपुर, मुरादाबाद, स्योहारा, धामपुर, नगीना, नजीबाबाद जंक्शन, मुज्जामपुर नारायण जंक्शन (सिर्फ 03152 डाउन रुकेगी), लक्सर जंक्शन, रुड़की, यमुनानगर जगाधरी, जगाधरी वर्कशॉप, अंबाला कैंट, अंबाला सिटी, राजपुरा जंक्शन, सरहिंद जंक्शन, खन्ना, लुधियाना जंक्शन, फिल्लौर जंक्शन (सिर्फ 03151 अप रुकेगी), फगवाड़ा जंक्शन, जलंधर कैंट, मुकेरीआं, पठानकोट कैंट और कठुआ स्टेशनों पर भी रुकेगी। 

आवागमन की तारीख- कोलकाता से 8 जून 2021 से अगला आदेश दिए जाने तक (प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार) तथा जम्मू तवी से- 10 जून 2021 से अगला आदेश दिए जान तक (प्रत्येक बुधवार, गुरुवार, शनिवार एवं सोमवार)।

5 जून से बुक कराएं टिकट

ट्रेन में टिकट बुकिंग की बात करें तो ट्रेन संख्या 03151 की बुकिंग दिनांक 5 जून 2021 को सुबह 8 बजे से इंटरनेट और पीआरएस के जरिए उपलब्ध होगी। उपर्युक्त ट्रेन पूरी तरह से आरक्षित ट्रेन के रुप में चलेगी, जहां जीएस एवं एसएलआरडी कोच 2 एस श्रेणी के रूप में बुक किए जाएंगे। इस स्पेशल ट्रेन के लिए नियमिलत मेल/एक्सप्रेस किराया लिया जाएगा। इस ट्रेन में तत्काल कोटा उपलब्ध होगा। साथ ही कोविड प्रोटोकॉल के तहत ट्रेन में और स्टेशनों पर मास्क पहनना अनिवार्य है। साथ ही कोविड के उचित नियमों का पालन करना अनिवार्य है। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

जागरण संवाददाता, धनबाद। पूर्व मध्य रेलवे (ECR) के धनबाद रेल मंडल के बरकाकाना, टोरी और चोपन वाले हिस्से से गुजरने वाली टाटा जम्मूतवी एक्सप्रेस का रूट बदलने वाला है। रेलवे ने इसका एलान कर दिया है। टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस के साथ-साथ देशभर की कई ट्रेनों के रूट और स्टॉपेज में बदलाव किए जाएंगे। इसके साथ उन ट्रेनों को दूसरे स्टेशनों पर ठहराव भी दिया जाएगा। टाटा से जम्मूतवी जाने वाली ट्रेन अभी अंबाला कैंट, सरहिंद और साहनेवाल होकर चलती है। पर अब इस ट्रेन का रूट बदल जाएगा। टाटा जम्मूतवी एक्सप्रेस अंबाला कैंट से चंडीगढ़ और साहनेवाल होकर चलेगी। अंबाला सिटी और राजपुरा जंक्शन पर इस ट्रेन का ठहराव नहीं होगा। पर झारखंड समेत देश के कई हिस्से से चंडीगढ़ पहुंचने के लिए एक और ट्रेन मिल जाएगी। 

जम्मू तवी एक्सप्रेस का टाइमिंग क्या है? - jammoo tavee eksapres ka taiming kya hai?

जम्मू तवी एक्सप्रेस का टाइमिंग क्या है? - jammoo tavee eksapres ka taiming kya hai?

होली बाद दक्षिण भारत के तीर्थ स्थलों के लिए चलेगी 'स्वदेश दर्शन ट्रेन', यहां जानें यात्रा के लिए दिशा-निर्देश

यह भी पढ़ें

नया रूट वाया चंडीगढ़ होगा

अभी टाटा जम्मूतवी एक्सप्रेस चंडीगढ़ नहीं जाती है। नया रूट वाया चंडीगढ़ होगा। रेलवे ने रूट बदलने को लेकर अभी तिथि नहीं जारी की है। फिलहाल सिर्फ इतना ही बताया गया है कि नया टाइम टेबल प्रभावी होते ही ट्रेन का रूट बदल जाएगा। इसके साथ ही चंडीगढ़ में ठहराव भी शुरू हो जाएगा। इस ट्रेन के साथ ही कई दूसरी महत्वपूर्ण ट्रेनों के भी रूट और ठहराव में फेरबदल किया गया है। उन ट्रेनों का ठहराव और नया स्टॉपेज भी नए टाइम टेबल के प्रभावी होने पर ही लागू होगा। रेलवे का नया टाइम टेबल एक जुलाई से लागू होता है, जो इस बार नहीं हुआ है। 

जम्मू तवी एक्सप्रेस का टाइमिंग क्या है? - jammoo tavee eksapres ka taiming kya hai?

अजय पासवान हत्याकांड: पुलिस को चकमा देकर जयमंगल ने कोर्ट में किया सरेंडर, न्यायिक हिरासत में भेजा जेल

यह भी पढ़ें

एक अक्टूबर से नया टाइम-टेबल हो सकता प्रभावी

ऐसी चर्चा चल रही है कि एक अक्टूबर से रेलवे का नया टाइम टेबल प्रभावी हो सकता है। इस बार रेलवे दशकों पुरानी टाइम टेबल की परंपरा बदल भी सकती है। टाइम टेबल की मोटी किताबें इस बार शायद नहीं छपेंगी। इसके बदले में डिजिटल टाइम टेबल का प्रकाशन होगा जिससे यात्री आसानी से अपने मोबाइल पर ही रेलवे के टाइम टेबल से जुड़ा अपडेट देख सकेंगे। हालांकि अक्टूबर से नया टाइम टेबल को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

जम्मू तवी ट्रेन कितने बजे है?

18216 - जम्मू तवी दुर्ग एक्सप्रेस, सप्ताह के 1 दिन UHP (उधमपुर) से DURG (दुर्ग जंक्शन) तक चलती है। 18216 mail express ट्रेन, उधमपुर से 11:45 बजे निकलती है और 09:05 बजे दुर्ग जंक्शन पहुँचती है।

जम्मू तवी एक्सप्रेस कहाँ से कहाँ तक चलती है?

जम्मू तवी एक्सप्रेस – 13151, कोलकाता रेलवे स्टेशन (KOAA) से जम्मू तवी रेलवे स्टेशन (JAT)

जम्मू तवी एक्सप्रेस का किराया कितना है?

13151 जम्मू तवी एक्सप्रेस किराया.

जम्मू तवी एक्सप्रेस कब कब है?

13151 जम्मू तवी एक्सप्रेस रूट होम.
13151 जम्मू तवी एक्सप्रेस रूट स्टेशन आना जाना दूरी PF. कोलकता First. 11.45. 1,3. दक्षिणशेवर 12.02. 12.04. कमार्कुंदु 12.36. 12.37. बर्द्धमान जंक्शन 13.24. 13.32. पानागढ़ 14.05. 14.09. 145. दुर्गापुर 14.25. 14.27. 161. अंदल जंक्शन 14.42. 14.44. 177. रानीगंज 14.53. 14.55. 185. आसनसोल जंक्शन 15.15. 15.20. 203..