जल को स्वच्छ रखने के लिए क्या क्या उपाय करेंगे? - jal ko svachchh rakhane ke lie kya kya upaay karenge?

विषयसूची

  • 1 नदी को स्वच्छ रखने के लिए आप क्या क्या प्रयास करेंगे?
  • 2 आप अपने आस पास पानी के कौन से स्रोत देखते हैं उनकी सूची बनाइए और उनका चित्र बनाइए?
  • 3 आ भारत में नदियों में होने वाले प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए क्या उपाय किए जा रहे हैं?
  • 4 नदी प्रदूषण से क्या आशय है नदियों को प्रदूषण से कैसे बचाया जा सकता है?
  • 5 नदी में गंदगी न फैले इसलिए आप क्या करोगे?

नदी को स्वच्छ रखने के लिए आप क्या क्या प्रयास करेंगे?

इसे सुनेंरोकेंनदियों को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए हमें प्लास्टिक की थैलियां, बोतल या अन्य सामग्री नदियों में या उनके किनारे नहीं फेंकना चाहिए। इससे कचरा उड़कर नदियों में चला जाता है। नदियों को साफ रखना चाहिए। नदियों में सिर्फ मिट्टी की ही मूर्तियां विसर्जित करनी चाहिए।

नदी में गंदगी ना पहले इसके लिए क्या करेंगे?

इसे सुनेंरोकेंनदी में गंदगी ना फैले इसके लिए हमें अनेक उपाय करने की आवश्यकता है। सर्वप्रथम हमें नदी में किसी भी तरह का कूड़ा करकट या अपशिष्ट नहीं डालनी चाहिए। हमें नदी में किसी भी तरह की पूजा सामग्री भी प्रभावित नहीं करनी चाहिए। इन सब चीजों के डालने से नदी प्रदूषित होती है और उसमें गंदगी बढ़ती जाती है।

नदियों को प्रदूषित होने से कैसे रोका जा सकता है?

इसे सुनेंरोकेंनदी किनारे बसे लोगों को नदी में गंदे कपड़े नहीं साफ करने चाहिए। क्योंकि गंदे व दूषित कपड़े के रोगाणु पानी में दूर-दूर तक फैलकर बीमारी फैला सकते हैं। नदी में डिटर्जेट पाउडर, साबुन का प्रयोग और जलीय जीवों के शिकार से परहेज करना चाहिए। क्योंकि नदी के जीवों जैसे मछली, कछुआ, घड़ियाल, मेढ़क आदि प्रदूषण को दूर करते हैं।

आप अपने आस पास पानी के कौन से स्रोत देखते हैं उनकी सूची बनाइए और उनका चित्र बनाइए?

इसे सुनेंरोकेंजल को आस-पास की किसी झील, नदी, हमारी जनसंख्या का एक बड़ा भाग अपने उपयोग तालाब अथवा कुँओं से लाया जाता है। जल की के लिए जल, कुँओं, नलकूपों अथवा हैंडपंपों से प्राप्त आपूर्ति पाइपों के विशेष क्रम में बिछाए जाल द्वारा की करता है। इन स्रोतों को जल कहाँ से मिलता है? जाती है।

नदियों को कैसे बचाएं?

इसे सुनेंरोकेंऊर्जा, सिंचाई और जल परिवहन के नाम पर हम नदियों के प्रवाह मार्ग में अवरोध-दर-अवरोध खड़े करने की परियोजनाएं पेश करते रहें, बाढ़-मुक्ति के नाम पर तटबंध बनाते रहें, नदी तटबंधों को एक्सप्रेस-वे में बदलते रहें, प्रवाह की तीव्रता के कारण मोड़ों पर स्वाभाविक रूप से बने आठ-आठ फुट गहरे कुंडों को खत्म कर दें, वनस्पतियों को नष्ट …

नदियों की सुरक्षा के लिए भारत में कौन कौन से कार्य किए जा रहे हैं?

इसे सुनेंरोकेंAnswer: नदियों की सुरक्षा के लिए कौन-कौन से कार्य हो रहे हैं जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्रालय तीन आयामी उद्देश्यों के साथ जल संसाधनों के प्रभावी उपयोग, समग्रता और स्थिरता के लिए काम करता है। केंद्र में नई एनडीए सरकार बनने के साथ ही जल संसाधन मंत्रालय को पुनर्गठित किया गया।

आ भारत में नदियों में होने वाले प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए क्या उपाय किए जा रहे हैं?

इसे सुनेंरोकेंबिना प्रक्रिया किए धोवन जल के निर्वहन पर प्रतिबंध लगाना। कारखाने का दूषित जल प्रक्रिया द्वारा शुद्ध करके नदी में छोड़ना। नदी तट पर पर्यटन के लिए आने वाले पर्यटकों द्वारा नदी का प्रदूषण न होने पाए, इस दृष्टि से मार्गदर्शक सूचना का बोर्ड लगाना। नदी के पानी की गंदगी और कचरा निकालकर नदी के पात्र को स्वच्छ करना इत्यादि।

भारत में नदियों में होने वाले प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए क्या उपाय किए जा रहे हैं?

जमीन जिस पानी को सोख लेती है उसे क्या कहते हैं?

इसे सुनेंरोकेंभूजल भण्डार | Hindi Water Portal.

नदी प्रदूषण से क्या आशय है नदियों को प्रदूषण से कैसे बचाया जा सकता है?

इसे सुनेंरोकेंअनियोजित शहरीकरण के कारण नदी के किनारों पर अशोधित जल की मात्रा काफी बढ़ गई है। नदी का पानी पीने के लिए शहरों में भेजा जाता है और शहरों से सीवेज और औद्योगिक प्रदूषित पानी वापस नदी में पहुंच जाता है। ऐसे में, यह बेहद जरूरी हो गया है कि देश के सभी जलाशयों की तत्काल सफाई की जाए।

नदियां हमारे जीवन का आधार है इसलिए उनकी रक्षा करना हमारा दायित्व है इसके लिए हमें क्या क्या उपाय करने चाहिए?

इसे सुनेंरोकेंइसके लिए हमें सबसे पहले नदियों के किनारों से, नदियों के डूब के क्षेत्र से, तथा वेटलैंड से अवैध बस्तियों तथा अवैध निर्माण को हटाना होगा। जिससे नदियों को फैलने का पूरा मौका मिले। इसके साथ ही साथ देश को नदियों के शुद्ध पानी तथा बारिश के पानी को रोकने के लिए भी हमें बडे कदम उठाने होंगे।

झीलों और नदियों को प्रदूषण से बचाने के लिए हमें क्या क्या करना चाहिए?

इसे सुनेंरोकेंएसटीपी से निकलने वाले शोधित अपशिष्ट को बाग बगीचों, झीलों या उद्योगों में पुनरुपयोग करना चाहिए। एसटीपी का निर्माण तब ही करना चाहिए, जब उससे निकलने वाले शोधित जल का फिर से उपयोग करने की योजना हो।

नदी में गंदगी न फैले इसलिए आप क्या करोगे?

यमुना नदी प्रदूषण को कैसे रोके?

इसे सुनेंरोकेंयमुना नदी प्रदूषण को रोकने के उपाय – केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) द्वारा सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार ऐसी रिपोर्ट प्रस्तुत की जिसमे सीवेज के उपचार स्थापित न किए जाने वाले संयंत्र शामिल थे। उनका उद्देश्य सीवेज को नदी में प्रवाहित न किया जाना और नदी को प्रदूषण रहित करना था।

नमामि गंगे कार्यक्रम में नदी प्रदूषण को रोकने के लिए कौन से उद्देश्यों को स्थापित किया गया है स्पष्ट कीजिए?

इसे सुनेंरोकेंइसी तरह ‘नमामि गंगे’ के तहत जलवाही स्तर की वृद्धि, कटाव कम करने और नदी के पारिस्थितिकी तंत्र की स्थिति में सुधार करने के लिए 30,000 हेक्टेयर भूमि पर वन लगाये जाएंगे। वनीकरण कार्यक्रम 2016 में शुरू किया जाएगा। व्यापक स्तर पर पानी की गुणवत्ता की निगरानी के लिए 113 रियल टाइम जल गुणवत्ता निगरानी केंद्र स्थापित किये जाएंगे।

जल को स्वच्छ रखने के लिए हम क्या क्या उपाय करेंगे?

हालांकि, हम सभी को हर समय, सभी के द्वारा शौचालय और स्वच्छता प्रथाओं के निरंतर उपयोग को सुनिश्चित करने की आवश्यकता है।

पानी बचाने के लिए हम क्या क्या कर सकते हैं?

हर दिन बालों को शैम्पू करने से बच सकते हैं ... .
दांत ब्रश करते समय नल को बंद रख सकते हैं ... .
शावर, टब की जगह बाल्टी से स्नान कर सकते हैं ... .
टॉयलेट फ्लश में रेत से भरी बोतल रख सकते हैं ... .
बरसात के पानी को स्टोर कर काम में ला सकते हैं ... .
पौधों को पानी देने के लिए वाटरिंग कैन का प्रयोग ... .
वॉशिंग मशीन में एकसाथ कपड़े धो सकते हैं.

जल को शुद्ध कैसे करें?

क्लोरीनेशन (Chlorination) बलोरीनेशन के जरिये भी पानी साफ किया जाता है । विभिन्न नगरों एवं सरकारी उपक्रमों में जलापूर्ति के दौरान यह प्रक्रिया अपनाई जाती है । इससे पानी शुद्ध होने के साथ उसके रंग और सुगंध में भी परिवर्तन आ जाता है । यह पानी में मौजूद हानिकारक बैक्टीरिया को नष्ट करता है ।