हिंदी का प्रथम समाचार पत्र कौन सा है 2? - hindee ka pratham samaachaar patr kaun sa hai 2?

भारत में यूरोपियनों के प्रवेश के साथ ही समाचार पत्रों की शुरुआत होती है। भारत में प्रिंटिंग प्रेस लाने का श्रेय पुर्तगालियों को है। गोवा में वर्ष 1557 में कुछ ईसाई पादरियों ने एक पुस्तक छापी थी, जो भारत में मुद्रित होने वाली पहली किताब थी। 1684 में ईस्ट इंडिया कंपनी ने भारत में प्रिंटिंग प्रेस की स्थापना की। लेकिन भारत का पहला समाचार पत्र निकालने का श्रेय भी जेम्स ऑगस्टस हिकी नामक एक अंग्रेज को प्राप्त है, जिसने वर्ष 1780 में ‘बंगाल गजट’ का प्रकाशन किया था। यानी भारत में समाचार पत्रों का इतिहास 232 वर्ष पुराना है। कंपनी सरकार की आलोचना के कारण ‘बंगाल गजट’ को जब्त कर लिया गया था। किसी भारतीय भाषा में प्रकाशित होने वाला पहला समाचार पत्र मासिक ‘दिग्दर्शक’ था, जो 1818 ईस्वी में प्रकाशित हुआ। लेकिन निर्विवाद रूप से भारत का सबसे पहला प्रमुख समाचार पत्र ‘संवाद कौमुदी’ था। इस साप्ताहिक पत्र का प्रकाशन 1821 में शुरू हुआ था और इसके प्रबंधक-संपादक थे प्रख्यात समाज सुधारक राजा राममोहन राय। ‘संवाद कौमुदी’ के प्रकाशन के साथ ही सबसे पहले भारतीय नवजागरण में समाचार पत्रों के महत्व को रेखांकित किया गया था।

इसे सुनेंरोकेंदेश के इस पहले अखबार को हिक्की ने कोलकाता से निकाला, इसका नाम रखा ‘बंगाल गजट’. अंग्रेजी में निकाले गए इस अखबार को ‘द कलकत्ता जनरल ऐडवरटाइजर’ और ‘हिक्कीज गजट’ के नाम से भी जाना जाता है. हिंदी के प्रथम समाचार पत्र का प्रकाशन 30 मई, सन् 1826 में कलकत्ता से एक साप्ताहिक पत्र के रूप में शुरू हुआ था.

भारत का वह कौन सा प्रथम पत्रकार था जिसने ब्रिटिश सरकार से संघर्ष किया?

इसे सुनेंरोकेंहिक्की भारत के प्रथम पत्रकार थे जिन्होंने प्रेस की स्वतंत्रता के लिये ब्रिटिश सरकार से संघर्ष किया। उत्तरी अमेरिका निवासी विलियम हुआनी ने हिक्की की परंपरा को समृद्ध किया। 1765 में प्रकाशित बंगाल जनरल जो सरकार समर्थक था 1791 में हुमानी के संपादक बन जाने के बाद सरकार की आलोचना करने लगा।

पढ़ना:   चालन ऊष्मा के अंतरण की प्रक्रिया क्या होती है?

भारत का पहला समाचार पत्र कौनसा था बंगाल गज़ट हंस सरस्वती विशाल भारत?

इसे सुनेंरोकेंसही उत्तर 1780 है। भारत का पहला समाचार पत्र हिक्की का बंगाल गजट 1780 में कलकत्ता में प्रकाशित हुआ था।

भारत का पहला समाचार पत्र कौन सा था और कब प्रकाशित हुआ था?

इसे सुनेंरोकें’हिकी बंगाल गज़ट’ का नाम उसके संस्थापक जेम्स अगस्टस हिकी के नाम पर रखा गया था. भारत के पहले समाचार पत्र की स्थापना साल 1780 में हुई थी.

भारत में समाचार पत्र का आगमन कब हुआ?

इसे सुनेंरोकेंभारत में पत्रकारिता का आरम्भ छापे की पहली मशीन भारत में 1674 में पहुंचायी गयी थी। मगर भारत का पहला अख़बार इस के 100 साल बाद, 1776 में प्रकाशित हुआ। इस का प्रकाशक ईस्ट इंडिया कंपनी का भूतपूर्व अधिकारी विलेम बॉल्ट्स था।

पत्रकारिता की शुरुआत भारत में कब हुई I * 1 Point 1783 1780 1782 1781?

इसे सुनेंरोकेंभारत में पत्रकारिता का आरम्भ छापे की पहली मशीन भारत में 1674 में पहुंचायी गयी थी। मगर भारत का पहला अख़बार इस के 100 साल बाद, 1776 में प्रकाशित हुआ।

पढ़ना:   मुंह में फुंसी होने का क्या कारण है?

भारत में हिंदी भाषा में प्रकाशित पहला समाचार पत्र कौनसा है 2 points?

इसे सुनेंरोकेंबात हो रही है ‘बंगाल गज़ट’ की जिसे भारत से प्रकाशित होने वाले पहले अख़बार का दर्ज़ा प्राप्त है. बंगाल गज़ट की शुरुआत जेम्स ऑगस्टस हिक्की ने की थी.

दिग्दर्शन का प्रकाशन कहाँ से हुआ था?

इसे सुनेंरोकेंदिल्ली का “उर्दू अखबार” (1833) और मराठी का “दिग्दर्शन” (1837) हिंदी के पहले पत्र “उदंत मार्तंड” (1826) के बाद ही आए। “उदंत मार्तंड” के संपादक पंडित जुगलकिशोर थे। यह साप्ताहिक पत्र था।

Explanation : हिंदी का पहला समाचार पत्र ‘उदंत मार्तंड’ है। हिंदी के इस प्रथम समाचार पत्र का प्रकाशन 30 मई, सन् 1826 में कलकत्ता से एक साप्ताहिक पत्र के रूप में शुरू हुआ था। इसके प्रकाशक और संपादक जुगल किशोर शुक्ल थे। उन्होंने ही सन् 1826 ई. में कलकता के कोलू टोला मोहल्ले की 37 नंबर आमड़तल्ला गली से उदंत मार्तंड (Udant Martand) निकाला। हिंदी के लिए यह बड़ी ही गौरव की बात थी कि उस समय अंग्रेजी, फारसी और बांग्ला में तो अनेक पत्र निकल रहे थे, लेकिन हिंदी में एक भी पत्र नहीं था। यह पत्र हर मंगलवार पुस्तक के आकार में छपता था। इसके कुल 79 अंक ही प्रकाशित हुए। 30 मई 1826 को शुरू हुआ यह अखबार डाक दरें बहुत ज्यादा होने और पैसों की तंगी की वजह से 4 दिसंबर 1827 को यह अखबार बंद हो गया।....अगला सवाल पढ़े

Tags : सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams

Web Title : Hindi Ka Pehla Samachar Patra Kaun Sa Hai

को भारत के सबसे पहले समाचार पत्र के रूप में जाना जाता है यह समाचार प्त्रकोलकाता से प्रकाशित होता था इस की शुरूआत वर्ष 1780 में हुई थी बंगाल गज़ट अंग्रेजी भाषा में प्रकाशित किया जाता था तथा यह एक सप्ताहिक समाचार पत्र था जो कि राजनीतिक तथा सार्वजनिक समाचार प्रकाशित करता था बंगाल गज़ट को “हिक्कीज़ बंगाल गज़ट” के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि इसको प्रकाशित करने वाले व्यक्ति का नाम जेम्स हिक्की था


बंगाल गज़ट से सबंधित अन्य प्रशन:


बंगाल गज़ट कितने वर्ष तक प्रकाशित किया गया था

दो वर्ष (1780 में शुरू हुआ यह समाचार पत्र वर्ष 1782 तक ही प्रकाशित हुआ)

जेम्स हिक्की कौन हैं

जेम्स हिक्की को भारतीय पत्रकारिता का पितामह माना जाता है ब्रिटिश राज में अपना स्वंय का समाचार पत्र प्रकाशित करने का साहस रखने वाले ये उस समय के एकमात्र पत्रकार थे

बंगाल गज़ट का सबसे पहला संसकरण प्रकाशित होने की तारीख क्या थी

29 जनवरी 1780

बंगाल गज़ट को प्रकाशित करने के पीछे जेम्स हिक्की के क्या उद्देश्य थे

उस समय लोगों के पास जानकारी प्राप्त करने का कोई भी साधन नही था इस कारण लोगों को ब्रिटिश इंडिया कम्पनी की चल रही गतिविधियों से अवगत करवाना तथा लोगों को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी देना ही बंगाल गज़ट प्रकाशित करने का मुख्य उद्देश्य था

हिन्दी का पहला समाचार पत्र कौन सा है?

भारत के पहले हिंदी समाचार पत्र उदन्त मार्तंड को पहली बार साल 1826 में 30 के रोज ही प्रकाशित किया गया था.

दुनिया का सबसे पहला समाचार पत्र कौन सा है?

लगता है कि विश्व में पत्रकारिता का आरंभ सन 131 ईस्वी पूर्व रोम में हुआ था। उस साल पहला दैनिक समाचार-पत्र निकलने लगा। उस का नाम था – "Acta Diurna" (दिन की घटनाएं)। वास्तव में यह पत्थर की या धातु की पट्टी होता था जिस पर समाचार अंकित होते थे।

भारत का सबसे पहला पत्रकार कौन है?

भारत का प्रथम समाचार पत्र कौन सा था.
दो वर्ष (1780 में शुरू हुआ यह समाचार पत्र वर्ष 1782 तक ही प्रकाशित हुआ).
जेम्स हिक्की को भारतीय पत्रकारिता का पितामह माना जाता है ब्रिटिश राज में अपना स्वंय का समाचार पत्र प्रकाशित करने का साहस रखने वाले ये उस समय के एकमात्र पत्रकार थे.
29 जनवरी 1780..